UP Ration Card 2024 ऑनलाइन आवेदन करें | फॉर्म डाउनलोड | Online UP Ration Card Kaise Banaye

UP Ration Card 2024 Online Apply In Hindi – उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के गरीब परिवारों के लिए UP Ration Card 2024 योजना का संचालन कर रही है। जिसके अंतर्गत खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा प्रदेश के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को हर महीने सस्ती दर पर राशन उपलब्ध कराती है। राशन के अंतर्गत तेल,  चीनी, डाल, गेहूं और चावल बाजार दर से कम दर पर उपलब्ध कराया जाता है। प्रदेश के गरीब परिवारों को राशन वितरित करने के लिए राशन कार्ड जारी किया जाता है। यह एक ऐसा कार्ड होता है। जिसका उपयोग करके कोई भी गरीब परिवार सरकारी राशन की दुकानों से राशन प्राप्त कर सकता है।

राशन कार्ड कम दर पर राशन प्राप्त करने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं में भी काफी उपयोगी साबित होता है। राशन कार्ड का अक्सर सरकारी कार्यों में उपयोग किया जाता है। इसलिए प्रदेश के गरीब परिवारों को अपना राशन कार्ड बनवाना काफी जरूरी है। यदि आप भी अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं। तो आज हम यहां पर आपको UP Ration Card 2024 के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। जिसका उपयोग करके आप बड़ी ही आसानी से अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं।

UP Ration Card 2020 online aavedan kaise kare

UP Ration Card Kya Hota Hai? What is UP Ration Card?

जैसा किया है आपको ऊपर बताया जा चुका है कि राशन कार्ड एक ऐसा कार्ड है, जिसकी सहायता से प्रदेश की गरीब परिवारों को सरकार द्वारा कम रेट पर राशन जैसे तेल, शक्कर,दाल, गेहूं और चावल प्रदान किया जाता है। राशन कार्ड का उपयोग ना केवल सरकारी राशन की दुकानों से कम रेट में राशन प्राप्त करने के लिए किया जाता है। बल्कि सरकारी योजनाओं में परिवार के पहचान पत्र के रुप में भी राशन कार्ड का का भी उपयोग किया जाता है। इसके अतिरिक्त कई सरकारी ऐसी योजनाएं हैं जिनका लाभ आप राशन कार्ड होने पर ही प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए प्रदेश के गरीब परिवार को अपना UP Ration Card 2024 बनवाना काफी आवश्यक हो गया है। यदि आप का अभी तक राशन कार्ड नहीं बना है। तो आप को भी अपना राशन कार्ड बनवा लेना चाहिए।

योजना राशन कार्ड योजना
विभाग खाद्य आपूर्ति वभाग
राज्य उत्तर प्रदेश
प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/

यूपी राशन कार्ड 2024 आवेदन करने के लिए पात्रता  मापदंड – Eligibility criteria for applying UP Ration Card 2024

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे UP Ration Card योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ पात्रता मापदंड को फॉलो करना होगा। जो इस प्रकार हैं –

  • आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता और उसके परिवार के सदस्यों के पास आधार कार्ड होना भी आवश्यक है।
  • आपका परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता दो पहिया तीन पहिया चार पहिया वाहन का मालिक नहीं होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता या परिवार का कोई सदस्य किसी सरकारी पद पर कार्यरत नहीं होना चाहिए।

यूपी राशन कार्ड 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents required for UP Ration Card 2024

यदि कि आपका राशन कार्ड नहीं है, और आप UP Ration Card 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको नीचे बताए गए कुछ आवश्यक दस्तावेजों राशन कार्ड आवेदन करते समय आवश्यकता पड़ेगी –

  • परिवार के सभी व्यक्तियों के आधार कार्ड की कॉपी।
  • गैस कनेक्शन की कॉपी।
  • बैंक अकाउंट की कॉपी।
  • वोटर ID कार्ड (परिवार के मुखिया का)
  • परिवार के मुखिया की फोटो

यूपी राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें? How to apply for UP Ration Card 2024

यदि आप उत्तर प्रदेश द्वारा चलाई जा रही UP Ration Card योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आप नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट fcs.up.nic.in पर जाना होगा। आप चाहें तो यहां क्लिक करके भी डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते है।
  • विभाग की वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको राशन कार्ड फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
  • फार्म डाउनलोड करने के पश्चात आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक सही-सही भरना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के साथ साथ आपको ऊपर बताये गए आवश्यक दस्तावेजों को साथ में संलग्न करना होगा।
  • पूरी तरह सही सही भरा हुआ आवेदन फार्म आपको अपने तहसील के खाद्य एवं रसद विभाग में जमा करना होगा।
  • यहां फार्म जमा करने के पश्चात आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। और फिर आपका राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

सम्पर्क करने का विवरण

मुख्यालय का पता

आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग उ० प्र०,
द्वितीय तल, जवाहर भवन, लखनऊ (उ० प्र०), 226001

टोल फ्री नंबर: 1967
Toll Free Number टोल फ्री नंबर: 1800 1800 150

नोट – पहले राशन कार्ड के लिए आप घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे। लेकिन अब प्रदेश सरकार ने यह कार्य जन सुविधा केंद्रों और विभाग के ऑफिसियल केंद्र तक सीमित कर दिया है। इसलिए अब आप अपने आप UP Ration Card के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको अपने किसी नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर जाना होगा। या फिर आपको अपना ऊपर बताये गए तरीके से सही सही फॉर्म भर के अपने तहसील के खाद्य एवं रसद विभाग में जमा करना होगा। जहां से आपको राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

यूपी राशन कार्ड सवाल जबाब

यूपी राशन कार्ड क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार अपने प्रदेश में निवास करने वाले गरीब परिवारों की सहायता के लिए बहुत से दस्तावेज जारी किये जाते है जिनमें से राशन कार्ड एक मुख्य है जिसका उपयोग करके कार्ड धारक परिवार हर महीने सस्ते दामों पर खाद्य पदार्थों की खरीदारी कर सकता है।

उत्तर प्रदेश खाद्य विभाग द्वारा विशेष रूप से कितने प्रकार के राशन कार्ड जारी किये जाते है?

उत्तर प्रदेश खाद्य विभाग द्वार विशेष रूप तीन प्रकार इ राशन कार्ड जारी किये जाते है। 1. एपीएल 2. बीपीएल 3. AAY

क्या राशन कार्ड को ऑनलाइन माध्यम से बनवाया जा सकता है?

जी हाँ! राशन कार्ड को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करके बनवाया जा सकता है। ऑनलाइन राशन को बनवाने के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में ऊपर लेख में विस्तार से बताया गया है।

उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर क्या है?

1800 – 1800 – 150 उत्तर प्रदेश खाद्य विभाग का हेल्प लाइन नंबर है।

यूपी राशन कार्ड को खाद्य विभाग द्वारा कितने समय में जारी कर दिया जाता है?

यूपी राशन को खाद्य विभाग द्वारा आवेदन करने के बाद 15 दिन के अंदर जारी कर दिया जाता है।

तो दोस्तों यह थी  UP Ration Card ऑनलाइन आवेदन करे | फॉर्म डाउनलोड | Online Ration Card Kaise Banaye के बारे में थोड़ी आवश्यक जानकारी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। साथ ही यदि आप का किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द आपके सवालों का जवाब देंगे।| धन्यवाद।|

ration card ka online form kaise bhare, up ration card online kaise kare, ration card online form ration card online apply 2024, online ration card kaise banaye, यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन, उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन, यूपी ऑनलाइन राशन कार्ड फॉर्म, उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन, ration card online complaint, ration card ke liye apply kaise kare, fcs.up.nic.in ration card list।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (38)

  1. ME DONO PERO SE VIKLANG HU ..MIJHE MAKAN KI ZAROORT HE AAP SE HAT JOD KE VINTI HE SIR MENE BAHUT BAR AAP KO AAWEDAN PATTRA LIKH H ..MUJHE AAM AADMI PARTI SE BAHUT HI UMIT H KE VO MUJHE MAKAN DILA DE GE … ME AUR MERI MAA AUR ME APNA JEEVN BITA SAKE.. ME UP SE HU …MUJHE DEHLI ME HI MAKAN DE,9837118547.. MERI AAWAZ AAJ TAK KISE NE NAHI SUNI SIR AP MERI AAWAZ SUNO

    प्रतिक्रिया
  2. सर मेरा आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है तो हम इसके लिए अप्लाई भी कर चुके हैं लेकिन नहीं बन पा रहा है कम से कम हमने 10 15 बार ट्राई किया मेरा आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है हमको आधार कार्ड चाहिए और राशन कार्ड

    प्रतिक्रिया
  3. मैंने राशनकार्ड ऑनलाइन करवाया है। ऑनलाइन की रशीद खाद्य रशद विभाग वाले जमा नहीं कर रहे है।कहते है अब राशनकार्ड नहीं बनेंगे।उपाय बताएं पिं कोड २६१२०१

    प्रतिक्रिया
  4. यूपी उत्तर प्रदेश विकासखंड हरैया सतघरवा जनपद बलरामपुर ग्राम कुमारन पुरवा पंचायत वीरपुर JODDHI prasad prajapati प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment