[आवेदन करें] Up Scholarship Form Online 2024 कैसे भरे? UP Scholarship Registration In Hindi

उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के ऐसे विद्यार्थी जिन की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है। स्कॉलरशिप प्रदान करती है। Up Scholarship की सहायता से आर्थिक रुप से कमजोर विद्यार्थी आसानी से अपना अध्ययन जारी रख सकते हैं। परीक्षाएं खत्म होने के बाद अब नया सत्र शुरू हो चुका हैं। इसी के साथ ही Up Scholarship फॉर्म भी ऑनलाइन भरे जाने लगे हैं। ऐसे में यदि आप भी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो यहां पर बताए जा रहे हैं आसान से तरीके का उपयोग करके आप Up Scholarship Form Online भर सकते हैं। और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सहायता राशि को प्राप्त कर सकते हैं।

आप इस आर्टिकल के माध्यम से UP Scholarship Scheme 2024 क्या है? UP Scholarship 2024 फॉर्म कैसे भरें? UP Scholarship 2024 Application Form कैसे भरतें हैं? और ऑनलाइन UP Scholarship Yojana 2024 में अप्लाई करने के लिए आपको कौन कौन से डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी आदि की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप प्राप्त करेगें।

महत्वपूर्ण तिथियांUp Scholarship रजिस्ट्रेशन 20-07-2024 से शुरू है। और अलग अलग कक्षाओं की लास्ट डेटअलग अलग हैं।

UP Scholarship Registration In Hindi

नोट – बहुत से लोग पूछ रहे हैं कि उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप ऑनलाइन अप्लाई करने की डेट बढ़ेगी या नहीं। तो आप सभी ये मान के चलिए डेट बढ़ने वाली नही है। जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर दीजिए।

क्र.म.कक्षाएं आवेदन करने की लास्ट डेट
1.Pre Matric Class 9-1023-08-2022
2.Post-Matric Inter Class 11-1220-07-2022
3.Post-Matric Other than Inter 20-07-2022
4.Post-Matric OutSide State 20-07-2022
5.Official Websitescholarship.up.nic.in
Contents show

Scholarship में मिलने वाली धनराशी –

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही Up Scholarship योजना में पात्र छात्र छात्राओं निम्न धनराशी प्रदान की जाती है –

[आवेदन करें] Up Scholarship Form Online कैसे भरे? UP Scholarship Registration In Hindi

स्कॉलरशिप फॉर्म भरने में कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?

स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए आपको नियम चीजों की आवश्यकता होगी –

  1. प्रॉपर इंटरनेट कनेक्शन
  2. एक सिस्टम
  3. अच्छी इंटरनेट की जानकारी
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र
  6. पिछली कक्षा की मार्कशीट
  7. हाईस्कूल की मार्कशीट
  8. फीस रसीद
  9. बोर्ड अथवा यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रेशन नंबर

Up Scholarship Form Online 2024 कैसे भरें?

ऑनलाइन यूपी Up Scholarship भरना थोड़ा कठिन है। लेकिन यदि आप सावधानीपूर्वक इस फॉर्म को भरते हैं। तो आप आसानी से अपना फॉर्म फिलअप कर सकते हैं। इस फार्म को भरने के लिए आपको 6 स्टेप्स से गुजरना पड़ेगा। जिसमे से आपको 3 स्टेप्स पुरे करने होतें हैं। इसके आगे के स्टेप्स विभाग द्वारा पुरे किये जाते हैं। जिनके बारे में यहां पर विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है –

नोट – यदि आप अपने आप फॉर्म न भर पायें। तो किसी नजदीकी शॉप से फॉर्म ऑनलाइन भरवा सकतें हैं। कृपया गलत – सलत फॉर्म भरने की कोशिश न करें। अन्यथा बाद में आपको परेशानी हो सकती है। साथ ही हो सकता है , आप को स्कालरशिप मिल भी न पाए। इसलिए सावधानी बरतें।

[आवेदन करें] Up Scholarship Form Online कैसे भरे? UP Scholarship Registration In Hindi
  1. रजिस्ट्रेशन करना –
  2. रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉग इन करके अपना पूरा बायोडाटा फिलअप करना और फिर फॉर्म सबमिट करना।
  3. फॉर्म सम्मिट करने के बाद फाइनल प्रिंट आउट निकाल कर कॉलेज में जमा करना। और स्कूल या संस्था द्वारा आपके फॉर्म को वेरीफाई करना।
  4. आपके फॉर्म की स्क्रूटिनी की जाती है।
  5. इस स्टेप में आपके योग्यता और फॉर्म की जाँच डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर समिति द्वारा की जाती है।
  6. और लास्ट में सारी प्रोसेस सफलता पूर्वक पूरी होने पर आपके अकाउंट में पैसे जमा कर दिए जाते हैं।

यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म ऑनलाइन 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करना [Registering for UP Scholarship Form Online 2024] –

यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की प्रक्रिया में सबसे पहला चरण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है। सबसे पहले आपको पोर्टल पर जाकर हाई स्कूल अथवा आठवीं की मार्कशीट के अनुसार अपने आप को रजिस्टर करके एक अकाउंट बनाना होगा। जिसके पश्चात ही आप ऑनलाइन यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर पाएंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई जा रही है जिसके अनुसार आप अपना अकाउंट रजिस्टर कर सकते हैं –

Total Time: 35 minutes

यूपी स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं –

फर्स्ट स्टेप सबसे पहले आपको Up Scholarship की ऑफिसियल वेबसाइट scholarship.up.nic.in पर जाना होगा। आप यहां पर क्लिक करके भी डायरेक्ट इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।
[आवेदन करें] Up Scholarship Form Online 2020-21 कैसे भरे? UP Scholarship Registration In Hindi

Student Option पर क्लिक करें –

वेबसाइट पर जाने के बाद Student Option पर क्लिक करें। इसके ड्राप डाउन मेनू में से आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है। अब आप अपने कास्ट के आधार पर फार्म को सेलेक्ट करें। यहां पर तीन कैटेगरी आपको मिलेंगी – 1. SC ST जर्नल, 2. OBC और 3. माइनॉरिटी कैटेगरी
Up Scholarship

रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे –

अब आपके सामने नीचे दिखाए गए इमेज की तरह एक फॉर्म खुलकर आएगा। इससे आप पूरी सावधानी पूर्वक भरे। आप इस फॉर्म को भरने के लिए अपनी हाई स्कूल मार्कशीट का उपयोग करें। साथ ही आप इस फॉर्म में जो पासवर्ड डाल रहे हैं। उसे अच्छी तरह से कही लिख कर रख ले।
Up Scholarship

फार्म सबमिट करें –

फार्म भरने के बाद आप सबमित पर क्लीक करे। समित होने के बाद आपका रजिस्ट्रेशनहो जायेगा। साथ ही निचे दिखाई गई इमेज की तरह फॉर्म ओपन होगा। आप इसे प्रिंट कर ले या स्क्रीन शॉट लेकर सेव कर ले अथवा रजिस्ट्रेशन नंबर लिख कर रख ले।
उत्तर प्रदेश स्कालरशिप फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे

Up Scholarship Form Online 2024 साईट पर लॉग इन करके अपना पूरा बायोडाटा फिलअप करना –

सेकंड स्टेप फार्म रजिस्ट्रेशन करने के बाद अब आपको अपने अकाउंट में लॉगिन करके फार्म भरना है। इसके लिए सबसे पहले अपने यूजर नेम और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करें।

यहां लोगिन करने के बाद आपको नीचे दिखाए गई इमेज की तरह फॉर्म खुल कर आएगा। इसमें आप अपने हिसाब से सेलेक्ट करें।

उत्तर प्रदेश स्कालरशिप फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे
  • जैसे यदि आप पहली बार रजिस्ट्रेशन करने जा रहे हैं। तो नवीन पर और यदि आपको पहले से रजिस्ट्रेशन है तो नवीनीकरण पर क्लिक करें।
  • आप कक्षा 10 या इससे पहले कक्षाओं में है तो पूर्व दशम
  • 10 से ऊपर की कक्षाओं के लिए दशमोत्तर और
  • बीटीसी के लिए बीटीसी पर टिक करें।
  • इसके पश्चात आप अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या भरें। दूसरे कॉलम में अपनी जन्म तिथि भरें।
  • अब आप अपना पासवर्ड डालें। और इसके पश्चात आपको नीचे ऑप्शन में कैप्चा कोड भरकर सबमिट कर दें।
  • समिट करने के बाद आप अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाएंगे। अब यहां पर आप को बारी-बारी से सभी स्टेट्स को फॉलो करना है।
UP Scholarship Registration In Hindi

आपका पहला और दूसरा स्टेट पूरा हो चुका है। अब आप को छात्रवृति हेतु आवेदन पत्र भरना होगा। आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी सावधानी पूर्वक भरें। कोई गलती नहीं करें। सबमिट करने से पहले एक बार सब डिटेल्स चेक कर लें।

आप फॉर्म प्रिंट करके भी अपनी पूरी डिटेल्स चेक कर सकतें हैं।

3 . आवेदन पत्र भरने के बाद आपको अपनी फोटो अपलोड करनी होगी।

उत्तर प्रदेश स्कालरशिप फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे

4. फोटो अपलोड करने के बाद यदि आपकी आवेदन पत्र में कोई संशोधन करना है। तो आप इसे संशोधित कर सकते हैं।

5. संशोधन करने के बाद आप अपनी दी हुई सारी जानकारी को चेक करने के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल कर चेक कर सकते हैं।

6. आवेदन पत्र प्रिंट आउट करके इसे पूरी सावधानी पूर्वक जांच करने के पश्चात आपको इसे फाइनल सबमिट करना होगा।

Up Scholarship Form Online 2024 फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर कॉलेज में जमा करना –

जब आप अपना आवेदन पत्र पूरी तरह से जांच करके सबमिट कर देंगे। तो आप अपने अकाउंट में 3 दिनों के पश्चात लॉगिन करके संस्था में जमा करने के लिए आवेदन पत्र प्रिंट कर सकते हैं।

लास्ट स्टेप में आपको संस्था में जमा करने के लिए प्रिंट किए हुए आवेदन में जरूरी दस्तावेज लगाने के पश्चात इसे आप अपने स्कूल में जमा कर दें। साथ ही स्कूल से रसीद जरुर प्राप्त कर लें।

जिसके बाद आपकी पूरी डिटेल्स चेक करने के बाद आपकी स्कूल और संस्था इसे समाज कल्याण विभाग के लिए फॉरवर्ड कर देगा।

यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए छात्रों के लिए दिशा निर्देश

  1. यदि छात्रों द्वारा दी गई जानकारी संदेह में आती है, तो उन्हें संस्था के माध्यम से ऑनलाइन साक्ष्य के साथ संदेह का कारण साबित करना होगा।
  2. आवेदक की ओर से जानकारी सही ढंग से दर्ज नहीं की गई है, तो सुधार की एकमात्र जिम्मेदारी आवेदक की होगी। इसका परिणाम फॉर्म को अमान्य कर दिया जाएगा।
  3. यदि इस परिदृश्य में छात्र द्वारा आवेदन पत्र पर अन्य छात्र का विवरण प्रदान किया जाता है तो संस्थान नियमों के अनुसार स्कूल और छात्र दोनों पर लागू दंडात्मक कार्रवाई करेगा।
  4. आवेदन पत्र छात्र द्वारा स्वयं शिक्षा संस्थान को सौंपा जाना चाहिए। आवेदक को आवेदन पत्र जमा करने के लिए किसी और को नहीं देना चाहिए।
  5. स्कूल में आवेदन पत्र जमा करने के बाद पावती रसीद प्राप्त करना महत्वपूर्ण है।
  6. आपके द्वारा दर्ज किया गया पासवर्ड या फॉर्म में दर्ज कोई अन्य डेटा किसी अन्य व्यक्ति को न दें।
  7. सुनिश्चित करें कि आप दिन के अंत से पहले आवेदन भर दें।
  8. आपके शैक्षणिक संस्थान में जमा करने के लिए फाइनल सबमिट करने से पहले जमा नहीं किया गया माना जाएगा।
  9. आवेदन की स्थिति लॉग इन करने के बाद छात्र देख सकते हैं।
  10. आवेदन करते समय, आवेदकों को अपना खुद का ईमेल पता और अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जो उन्होंने अपने आधार नंबर से प्राप्त किया है।
  11. यदि छात्र को एक वर्ष के भीतर धन प्राप्त नहीं होता है, तो उन्हें फिर से अनुदान के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे में छात्र को नवीनीकरण कराना होता है।
  12. आप आवेदन करने से पहले अपने संस्थान से नॉन रिफंडेबल वार्षिक शुल्क पता कर ले।
  13. आवेदन पत्र सबमिट करने के 3 दिनों के बाद फाइनल प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
  14. यदि आवेदक द्वारा अपने आवेदन पत्र में कोई गलती की जाती है तो तीन दिन के बाद आवेदन में संशोधन किया जा सकता है।
  15. सभी छात्रों से कहा जाता है कि वे स्वयं आवेदन पत्र भरें।
  16. यदि छात्र किसी ऑनलाइन कैफे या संस्थान के माध्यम से आवेदन कर रहा है तो इस मामले में आपके द्वारा सभी विवरण दर्ज करने के बाद, इसे कम से कम एक बार सत्यापित जरूर कर ले।
  17. जब आप अपने बैंक खाते का विवरण भरते हैं तो ध्यान रखें कि आपका बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए।
  18. आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपके द्वारा प्रदान किया गया खाता चालू है और इसमें कम से कम एक निश्चित शेष राशि है।
  19. आधार संख्या को प्रमाणित करने और फिर आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करने के बाद छात्र द्वारा आवेदन पत्र की ऑनलाइन टेंपरेरी लॉककिंग कर सकते हैं।
  20. आधार कार्ड, मार्कशीट और सर्टिफिकेट की जानकारी अलग-अलग नहीं होनी चाहिए।

राज्य के बाहर पढ़ने वाले उत्तर प्रदेश के मूल निवासी छात्रों और छात्राओं के लिए निर्देश

  • राज्य से बाहर के संस्थानों को छात्रवृत्ति के लिए पोर्टल रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।
  • संस्था के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए, निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र की एक प्रति सभी रिकॉर्ड के साथ dd.dir3.sw@dirsamajkalyan.in पर भेजनी होगी।
  • सार्वजनिक और सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र जो राज्य के योजना के लिए पात्र होंगे।
  • इसके अलावा एससी/एसटी के साथ-साथ अन्य राज्यों में अध्ययनरत सामान्य वर्ग के छात्र इस योजना का लाभ लेने के पात्र हैं।
  • राज्य के बाहर पढ़ने वाले छात्र, और उन छात्रों के आवेदन सामान्य श्रेणी के तहत मान्य हैं, लेकिन केवल तभी जब वे उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा आरक्षित श्रेणी में नहीं आते हैं।
  • आय सीमा या अन्य कारणों से मुफ्त में प्रवेश पाने वाले छात्र इस योजना के लाभों के लिए पात्र नहीं हैं।
  • जिन छात्रों को किसी अन्य छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त होता है, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।
  • यह अनिवार्य है कि सभी छात्र छात्रों का नवीनीकरण करते समय अपना आधार नंबर और साथ ही अपना नामांकन नंबर दर्ज करें।
  • राज्य के बाहर स्थित सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के लिए मास्टर डेटाबेस का हिस्सा होना आवश्यक है। आप निर्धारित समय सीमा के भीतर छात्रवृत्ति के लिए वेबसाइट पर आवश्यक लॉगिन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • समय सीमा की समाप्ति तिथि के बाद मास्टर डेटाबेस में संस्थाओं को शामिल करने के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाता है।
  • जिन छात्रों को प्रवेश कोटा या प्रबंधन के साथ उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश दिया गया है, वे छात्रवृत्ति के लिए योग्य नहीं हैं।
  • केवल आवेदक एससी / एसटी या सामान्य श्रेणी के छात्र हैं जो संस्थान से डेटाबेस मास्टर में शामिल हैं, आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
  • संस्थान को आवेदनों की पुष्टि और अग्रेषित करना अनिवार्य है।
  • साथ ही संस्था की पुष्टि के बाद जिस जिले में छात्र रहता है, उस जिले के जिला समाज कल्याण अधिकारी के लिए सभी दस्तावेजों के साथ एक हार्ड कॉपी भी उपलब्ध कराना आवश्यक होगा।
  • अध्ययन संस्थान को छात्रवृत्ति के लिए पोर्टल पर अपनी फीस का विवरण देना अनिवार्य होगा।
  • केवल नॉन रिफंडेबल सिल्की वापस किया जाएगा। फीस में हॉस्टल फीस, मेश फीस या कॉशन मनी शामिल नहीं है।
  • इस योजना के तहत केवल उन्हीं संस्थानों के छात्र आवेदन करने के पात्र हैं जो मास्टर डेटाबेस में शामिल हैं।
  • संस्थानों द्वारा छात्र को आवेदन पत्र प्राप्त करने के बाद, उन्हें एक स्लिप प्रदान करना होगा।

Up Scholarship Form Online helpline contact details – स्कॉलरशिप फॉर्म ऑनलाइन हेल्पलाइन संपर्क डिटेल्स

Help Line Toll-Free Numbers – 18001805131 (Backward Class Welfare),

And 18001805229 fot Minority Welfare

यूपी स्कालरशिप से जुड़े सवाल –

यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म कब से भरे जायेंगे?

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप फॉर्म 30 जुलाई 2022 से भरना शुरू हो चुके हैं। आप जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं।

स्कॉलरशिप ऑनलाइन कब तक होगा? स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की लास्ट डेट कब तक है?

अलग-अलग कक्षाओं की स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की लास्ट अलग-अलग डेट है। आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की ऑफिशल वेबसाइट कौन सी है?

स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की ऑफिशियल वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ है।

स्कॉलरशिप फॉर्म भरने में कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?

स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए आपको हाईस्कूल की मार्कशीट, पिछले कक्षा की मार्कशीट, आय, जात, निवास प्रमाण पत्र, फीस जमा करने की रसीद एंव एक पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ती है।

क्या घर से यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म भर सकते हैं?

आप चाहे तो आप घर से ऑनलाइन स्कॉलरशिप फॉर्म भर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको एक सिस्टम, प्रॉपर इंटरनेट कनेक्शन एवं अच्छे इंटरनेट की जानकारी की आवश्यकता होगी। क्योंकि यदि फार्म में कुछ भी गलत होगा, तो आपका स्कॉलरशिप नहीं आएगा।

2024 की छात्रवृत्ति कब आएगी?

यूपी स्कॉलरशिप 2024 इस साल दिसंबर 2024 तक आ जाएगी।

दोस्तों इस तरह से आप [आवेदन करें] Up Scholarship Form Online 2024 कैसे भरे? UP Scholarship Registration In Hindi का फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है। और Up Scholarship से आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते है। आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल है। तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।। धन्यवाद ।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (1,563)

  1. सर मैंने अभी फाइनल प्रिंट सबमिट नहीं किया है फिर भी मेरे फार्म में संशोधन नहीं हो पा रहा यह कब तक प्रॉब्लम सही हो जाएगी सर अगर आपके पास ऐसा कोई नंबर हो जो स्कॉलरशिप अधिकारी से बात हो सके हम लगाते है सर जो नंबर हम लगाते हैं उसको उठाते नहीं हैं

    प्रतिक्रिया
  2. सर मेरा फार्म अपडेट नहीं हो रहा है और सर जब अपडेट करता हूं तो उस पर लिखकर आ जाता नॉट एप्लीकेशन अपडेट सर मुझे उसमें चेंज करने के लिए क्या करना होगा

    प्रतिक्रिया
    • प्री मैट्रिक कक्षा 10 और कक्षा 10 से पहले जैसे 8,9,10 वाले छात्र होतें हैं |और पोस्ट मैट्रिक कक्षा 10 के बाद के छात्र जैसे 11,12 पोस्ट मैट्रिक अदर देन इंटर मिडीएट जो बीए बी एस सी आदि की छात्र होतें हैं |

      प्रतिक्रिया
  3. Sar mera scholarship class 11 me rajistetion karate samay date of birth 01/01/2001 dal diya gaya lekin class 12 me renul krane par 01/01/2001 aa raha hai lekin mere aadhar kard me 01/01/2003 hai jab aadhar verify karane par date of birth galat bata raha hai sar kya kare 5 din ka samay hai sar kuchh bataye jab mai tool free namber pe kal karata hu to phone lagata hi nahi hai

    प्रतिक्रिया
    • यदि आपने फाइनल समिट कर चुके हैं तो आप अभी संसोधन नही कर सकतें है ११ अक्टूबर से २० अक्टूबर के बीच में आप संसोधन कर पाएंगे | ये डेट कम ज्यादा भी हो सकती है ऑफिसियल साईट पर चेक करते रहें |

      प्रतिक्रिया
  4. Hello sir, mai btc 3rd sem ka student hu mera renewal hua hai abhi संसोधन की डेट ati thi maine sansodhan me btc 2nd sem ka marks, percantage, total kuch v nhi bhara aur गत वर्ष परीक्षा मे result not declared likha hai jabki 1st sem ka promote nd 2nd ka result aa gaya hai pr knowladge na hone se nhi bhar paya hu bs mera regestretion no 2nd sem ka bhara hu to koi dikkat h kya sir, kya mera scholarship ayega. Plz reply me sir????

    प्रतिक्रिया
  5. Sir mera btc ka scholarship 2018-19 ka rasistation nahi ho pa raha hai.kyonki sir hamane 2017-18 me M.A. frist year Me admission liya tha aur scholarship bhi le chuka hun es sal hamne M.A. ko chhod kar btc ka admission le liya hai. aur 2018-19 me btc ki scholarship ka rasistation nahi ho pa raha hai jabki btc sanstha dusare sthan ki hai.kya sir mai btc ki scholarship nahi le paunga.
    Sir, please help me.

    प्रतिक्रिया
  6. Dear Sir,
    Meine final print our nikala hai college me submit karne ke liye usme ek option hai ke yadi do class ke bich me gaip hai to shapatpatr dena hoga to mera gaip inter aur graduation ke bich ek saal hai aur graduation 2013 me final kiya tha aur BTC me admission 2018 me liya hai tab sir shapatpatra kis period ka banwana padega please reply soon.
    Shahid khan

    प्रतिक्रिया
  7. sir , mera 2017-18 me scholarship nahi aya jiski details is prakar hai
    आवेदन पत्र की स्थिति
    LEVEL STATUS DATE
    1.Registartion Completed 10/09/2017
    2.Final Submission Completed 27/09/2017
    3.Status At Institution Level Forwarded 27/11/2017
    4.Account Verification Status Verified By BANK –
    5.Scrutiny Result Suspect
    6.Verification by District Welfare Officer Verified/ Recommended By District Scholarship Committee 09/03/2018 14:43:40
    Remark of DWO: CORRECT
    Current Status Obtain Percentage Not As Per Norms
    *Note : Last updated Status on 31/05/2018 . Status Message has been displayed as per Direction of Concerned Department
    *Disclaimer: Every effort has been made to ensure accuracy of data on this website.However these need to be verified by the concerned departments. NIC will not responsible for any decision or claim that is based on displayed data.
    sir, iska matlab kya hai scholarship ayengi ki nahi, please reply

    प्रतिक्रिया
    • टोटल 900 में से लिखना है, शिक्षण संस्थान नाम में अपने कॉलेज का नाम लिखना है बोर्ड /यूनिवर्सिटी के नाम में यूनिवर्सिटी का नाम लिखना है

      प्रतिक्रिया
  8. कृपया ये बतायें की मेरा बैंक में दूसरे नाम से एकाउंट है और अंकपत्रों में दूसरा नाम है तो क्या मैं अपना बैंक वाला नाम उपयुक्त कालम में भर दूं

    प्रतिक्रिया
    • मुझे इसके बारे में कंफ़र्म नहीं पता है | वैसे आपका नाम और बैंक में नाम एक ही होना चाहिए | प्रयास कीजिये की आप एक नया अकाउंट उसी नाम से ओपन करवा ले और यदि अकाउंट न ओपन हो पाए तब आप इसी अकाउंट से फॉर्म भर दे | हा लेकिन यदि इसी अकाउंट का उपयोग करके फॉर्म भरना तो जहाँ पर बैंक अकाउंट में नाम पूछा जाता है | वहां पर वही नाम लिखे जो बैंक अकाउंट में हों |

      प्रतिक्रिया
  9. सर मेरा स्कॉलरशिप क्लास 11 में जन्म तिथि 01/01/2001 भरकर आनलाईन किया गया था क्लास 12में रेनुवल करने पर 01/01/2001 आ रहा है लेकिन मेरे आधार कार्ड में 01/01/2003 है तो सर नए रजिस्टेसन करने पर 01/01/2001 आ रहा है और आधार भेरिफाई करने पर गलत जन्म तिथि बता रहा है तो क्या करे सर

    प्रतिक्रिया
  10. Sir main b.ed second year ka student hun.maine 2017-18 mein schlorship ke liye apply kiya tha.galti se online wale ne year me 1 ki jagah 2 fill kar diya. Samaj kalyan vibhag ne data not matched dikhakar reject kar diya.is baar 2018-19 mein mera second year ka renewal nahi ho pa raha h. Puchne par bata rahe h ab kuch nahi ho sakta. Kya main fresh apply kar sakta hun.please help me.

    प्रतिक्रिया
  11. sir mene vartman satr me pravesh ki tithi ko 5 /09/2020 daaldia par mene apni fees 04/09/2020 ko submit ki thi. Mere me adhar validation aur janch hetu avedan print karen tak ke steps pure ho chuke he aur green tick aa gaya he par final submit nahi kia he.Ab me wo date update karne ki koshish kar raha hoo to some error occured aa raha he adhar update karne ke baad se.Par agar koi aur detail edit kar rha hoo to update ho ja raha he.

    प्रतिक्रिया
  12. Sir Namaste,
    Sir Mera HIGH SCHOOL me name ke aage kumari hai, aur next sare documents me Surname hai,
    Aur Adhar card me bi Surname hai,
    Secholarship form fill kiya to Adhar varification me name wrong bta raha h,
    Sir kya Adhar edit karwana padega
    ??
    If yes to baki saare documents me to Surname hai, uska kya hoga,
    ??
    HIGH SCHOOL ki jaha par entery karni hai waha par kumari ki jagah Surname likh sakte h kya, ??
    Sir pls guide me????????????

    प्रतिक्रिया
  13. स्कॉलरशिप का स्कूल में फॉर्म सबमिट करने के लिए जो डॉक्यूमेंट जमा होते हैं सेकंड सेमेस्टर की मार्कशीट से काम चल जाएगा या फर्स्ट सेमेस्टर का भी जमा करना होगा ।

    प्रतिक्रिया
    • वेबसाइट पर काफी ज्यादा लोड लगता है। जिसके कारण वेबसाइट सही से ब्राउज़र में लोड नहीं हो पाती हैं। आप कई बार ट्राई करें। हो सके तो आप रात्रि में 11:00 बजे के बाद ट्राई करें। तो आपको फार्म भरने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। इसके साथ ही अदर दैन इंटर के अंतर्गत आप तभी स्कॉलरशिप फॉर्म भर सकते हैं जब आप ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या न कोई कोर्स कर रहे हो।

      प्रतिक्रिया
  14. Hlo sir, mene up scholarship ka form fill kar liya hai aur saari details fill karke kacha print nikal kr college dikha diya hai, pr us form m kuch correction karna Hoga pr jaise hi m correction karta hun apni educational details to wo error dikha raha hai, shanshodhan nahi ho pa raha aur abhi final submit nahi kia h, mujhe kya dubara registration karna hoga? Please sir help karo last date 21/10/21 hai

    प्रतिक्रिया
    • दूसरा रजिस्ट्रेशन के लिए आप ट्राई करके देख लीजिये. फॉर्म एडिट नही हो रहा है इसके २ कारन हो सकतें हैं एक तो आपका इन्टरनेट स्लो होगा या सर्वर पर ज्यादा लोड होगा. आप रात में ट्राई कीजिये ज्यादा अच्छा रहेगा.

      प्रतिक्रिया
      • सर फार्म एडिट नही हो रहा जबकि फाइनल नही किया था और जब दूसरा रजिस्ट्रेशन किया तो फार्म सबमिट किया तो फाइनल प्रिंट में जानकारी ब्लैंक आ रही है और लिखकर आ रहा है due for renewl सरसर फार्म एडिट नही हो रहा

        प्रतिक्रिया
    • हेल्लो अश्वनी
      आपको कॉलेज से नॉन रेफडएबल फीस के बारे में पता करें और उसी को यहाँ पर भरना है | ये जो फीस आप बता रहे हैं , ये हर कॉलेज की अपनी सुविधा अनुसार कम ज्यादा होती है | लेकिन सरकार द्वारा जो कॉलेज को छात्रों से फीस लेना निर्धारित किया गया है | वही आपको यहाँ भरना है | इसमें कोई गलती न करें नहीं तो आपका स्कॉलर नहीं आएगा |

      प्रतिक्रिया
  15. स्कॉलरशिप फॉर्म मेन रिन्यूअल मेन शैक्षणिक विवरण main कोर्स सेलेक्ट नहीं हो पा रहा जिसके करन मैं फॉर्म नहीं भर पा रहा हूं इसके लिए मैं क्या करूं?

    Diwaker prajapati
    LLB(Hons )
    Lucknow

    प्रतिक्रिया
    • app niche SESSION 2018-19 TIME TABLE vale section me dekhe aapko ye likha milega.
      संदेहास्पद डेटा को प्रदर्शित व त्रुटियों को छात्र/छात्राओं द्वारा ठीक किया जाना 11 Oct 2018 to 20 Oct 2018
      त्रुटियों को ठीक करके आनलाईन आवेदन पत्र शिक्षण संस्थान में जमा किया जाना Till 23 Oct 2018

      प्रतिक्रिया
  16. सर एक इनकम certificate se main aur Meri sister form bhre the ,ab status men “duplicate income no ” dikh rha , University men application देने के बाद भी ,क्या किया जा सकता है अब ,कोई उपाय है ,या एप्लीकेशन देने पे स्कॉलरशिप आ जाएगी

    प्रतिक्रिया
    • हर कॉलेज की अलग अलग फीस होती है नॉन रेफेंड़ेबल फीस बहुत कम होती है उसमे कॉलेज वाले अपने सभी खर्चे मिलकर फीस लेते हैं इस लिए कॉलेज से नॉन रेफेन्दबल फीस पता कीजिये उसे ही भरना है |

      प्रतिक्रिया
  17. सर मेरे फार्म में संशोधन नहीं हो पा रहा है जब संशोधन करते हैं नॉट अपडेट एप्लीकेशन ट्राई अगेन लिखकर आ रहा है सर कई दिन हो गए लेकिन नहीं हो पा रहा

    प्रतिक्रिया
    • ऑनलाइन प्रिंट किया गया फॉर्म , मार्कशीट , आय , जाति , निवास प्रमाण पत्र की कॉपी , साथ में फीस स्लिप , और अन्य दस्तावेज जो कॉलेज द्वारा बताये गए हो उनकी कॉपी जमा करनी होगी ,

      प्रतिक्रिया
    • यदि फाइनल सबमिट नहीं किया है तो अभी एडिट क्र दो यदि कर दिया है, तो अभी कुछ टाइम बाद फिर से फॉर्म एडिट करने का मौका मिलेगा तब एडिट कर देना. नाम सही से मैच नहीं करेगा तो स्कालरशिप रोकी जा सकती है.

      प्रतिक्रिया
    • hello amit
      aap website pr jayaiye aur apne reaccount me login kariye ydi aapko apna password nahi pta to vaha pr uplabdh forget password link pr cklik kare fir se naya password banaiye . aur apne account me login karke sari details sahi sahi bhariye. ha login krte vakt upr renewal option pr tik karke login kare. vaise site bahut slow chal rhi hai . aur ydi aapko sahi jakari na ho to kisi shop se form fill up karvaye

      प्रतिक्रिया
    • कोई भी दिक्कत नहीं है बल्कि ये सही है यदि किसी कारण वश आपका फॉर्म रिजेक्ट होता है तो आप समय रहते उसे सही करा सकतें हैं वैसे बाद में पता चलता है तब आप कुछ नहीं कर पायेगें |

      प्रतिक्रिया
  18. सर मैं जनरल कैटेगरी में आता हूं क्या ज
    नरल कास्ट वालो की स्कोलरशिप आती है

    और सर स्कोलरशिप फॉर्म में आय प्रमाण पत्र मांग रहा है और मेरे पिता जी का देहांत 2 साल पहले हो चुका है मैं क्या करूँ

    प्रतिक्रिया
  19. Sir,
    Mai U.P B.ED IInd year ka student hu. Abhe B.ED 1st year ka exam june-2018 mai diya h aur abhe result bhe nahe aaiya. B.ED IInd year ka scholarship form renewal kaise karna h aur form fill kaise karna h please batiye. Kya B.ED I st year ka result nahe aane per bhe scholarship form fill kar sakte h ya nahe.
    Form fill karne ke last date 31.08.2018 h. Kya date extend bhe ho sakete h kya.
    Please advice urgently.
    Name: Govind Singh
    Mob: 9837335747

    प्रतिक्रिया
    • आपको रिजल्ट आने से पहले ही स्कालरशिप के लिए आवेदन करना होगा | आप कॉलेज से संपर्क करें | वहाँ बताई डिटेल्स का उपयोग करके फॉर्म भरें | लास्ट डेट शायद बढ़ेगी लेकिन डेट निकल जाने के बाद में आप आवेदन नहीं कर पायेंगें .

      प्रतिक्रिया
  20. सर मैने 2017-2018 में एम काम प्रथम वर्ष पूरा किया ओर उस वर्ष की स्कॉलरशिप भी ली। सत्र 2018-2019 में मैंने एम काम सेकंड ईयर छोड़ दिया और बीटीसी में admision ले लिया। अब मैं स्कॉलरशिप का फॉर्म कैसे भरूँ। फ्रेश ले नही रह है और रिन्यूअल एम काम का करना नही है। उचित सलाह दे। 9935907083 पर व्हात्सप्प हो सके तो वहां भी दें

    प्रतिक्रिया
  21. सर मेरा स्कालरसिप फार्म सबमीट हो गया है जिसमें फार्म मे मेरे आई एफ सी कोड, बैंक का नाम, ब्रांच का म गलत हो गया है फार्म संस्था मे अभी जमा नहीहै तो क्या करे सर

    प्रतिक्रिया
    • यदि आपका 12वीं का स्कॉलरशिप पोर्टल पर पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ और आपने स्कॉलरशिप प्राप्त की है या आपका स्कॉलरशिप नहीं आया है फिर भी आपको नया रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है आपको अपना फॉर्म रिन्यूअल करने की जरूरत है इसलिए आप रहने वाला ऑप्शन के द्वारा लॉगइन आईडी का उपयोग करके अपने अकाउंट में लॉगइन कीजिए।

      प्रतिक्रिया
  22. Sir isme mujhe janana hai jo online form bhara jata hai uske bad jaachh k liye check karvaya jata hai us form k photo copy me shekshanik sambandhit vivran wali line me jaha fees show kiya jata hai usline me mujhe janana hai 35(i) anumodit varshik non refundable aniwarya shulk wali line me hamare sir kahe the total fees me 300 minus karke dikhana hai to sir is line me 300 dikha sakte hai aur air other line me 35(iii) varshik non refundable shulk me se chhatra dvara online avedan k samay tak shikshan sanstha me jama kiya shulk gaya shulk ki danrashi (rupees me) is line me kya dikhana hai sir dono receipt ka total 7108 fees hai aur aur non refundable 300 hai vidhyalay k anusar.

    प्रतिक्रिया
    • Non refendable fees pure sal ki fees hoti hai aap collage me kitni bar me jama krte hai isase koi mtlb nahi hai. Aap college jaye aur vaha se non refendable fees punch kar bhare . Vo 300 kam krne ko bol rhe hai . To bhi aap unse puch le ki sir aap kam krke bata dijiye kitna hua. Ydi glt hi gaya to aapko scholarship milna mushkil ho jayega

      प्रतिक्रिया
  23. Hello Sir,
    मैं इंटरमीडिएट क्लास का रिन्यूअल कर रहा हूं। जिसमे मुझे नए caste और income certificate fill करना है लेकिन सर old certificate ही show कर रहा है नए certificate ko kaise fill करें
    Please solve my problem

    प्रतिक्रिया
  24. सर मेरा फॉर्म रिमूवल था सर उसमें केवल फीस गलत हो तो हो गई है संशोधन नहीं हो रहा है नॉट एप्लीकेशन ट्राई अगेन लिख आ रहा है जबकि सर हमने अभी फाइनल प्रिंट सबमिट नहीं की है सर नया फार्म फ्रेश कर दें तो कोई दिक्कत तो नहीं होगी

    प्रतिक्रिया
  25. Sir maine 2017-18 me 11th ke liye postmatric fresh me registration kiaya tha wo scholership aa gayi aor 12th me galti se maine postmatric fresh me regstration kar diya but submit nahi hua fir mai renual kar raha hu to jaise mai fill karke submit karata hu mujhe msg. Deta hai “you are alredy regsterd seasion 2018-19. Login to complete your form.” Eske liye kya kar sakte hai ?
    plz reply to tell me.

    प्रतिक्रिया
  26. Hello sir maine (BA part-2 2017) me Scholarship ke Form me (Mother Name- Mudrika Soni ) sahi nam likhkar Online Kiya Tha .Aur Result me (Mother Name- Mudrikassoni ) Hai. Lekin Scholarship Paya Tha. Ab main (BA part-3 2018) me Admission Liya Hai. Aur (BA part-3 2018) ka Scholarship Online Karna hai. to Scholarship ke form me (Mother Name-_______ ) Kya likh de. (BA part-2 2017 ka Registration hai). Pealse btaye.

    प्रतिक्रिया
    • हा आप उसी रिन्यूअल फॉर्म को वापस भर सकतें हैं लेकिन ध्यान रखें जल्द से जल्द फॉर्म फिल करें लास्ट में सर्वर पर ज्यादा लोड हो जाता है जिससे आपको फॉर्म भरने में दिक्कत होगी | और हाँ यदि आपको फॉर्म भरना न आता हो कृपया गलत सलत फॉर्म न भरना किसी प्रोफेशनल व्यक्ति से फिल करवाएं |

      प्रतिक्रिया
    • यदि आप भूतपूर्व छात्र है और एक बार स्कॉलरशिप उस क्लास में पा चुके है तो आप दुबारा उस क्लास में स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई नही कर सकते हैं

      प्रतिक्रिया
    • आपके पास और कोई रास्ता नहीं है जब कॉलेज ने फोर्वोर्ड ही नहीं किया है . जरुर आपके फॉर्म में कोई गलती रही होगी जिसके कारण कॉलेज ने फॉर्म नहीं भेजा आपको कॉलेज से सम्पर्क करना चाहिए |

      प्रतिक्रिया
  27. Sir Mai Rajesh Kumar rajak distick araria post kursail village baluwa se hu Mai 10 we ke exam 2018mai bahut kathin se pass ki hu sir Mera schoolarship abhi tak Nahi Aaya hai jisase mughe aage ki parahi Mai bahut dikat hai sir mai aap se anurodh karta hu ki Mera schoolar ship dene ki kirpa ke iske liye Mai Aapka abhari Bana rahunga Aapka aghya Kari student Rajesh Kumar rajak school name janta high school chakai hat roll no 1800292 roll cord 12502

    प्रतिक्रिया
  28. Sir Mai B A first year ka form bhara hउ
    . क्या व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश कक्षा-12 के अंको/मेरिट के अाधार पर हुअा है (यदि हॉ तो इंटरमीडिएट का प्राप्तांक व पूर्णांक )
    बी ए में एडमिशन मेरिट के आधार पर नहीं हुआ है तो नो पर सेलेक्ट करना ह या यस पे

    Option number 14 me पाठ्यक्रम की पाठ्यक्रम की पात्रता में कौन सा कक्षा सेलेक्ट करे 10या 12
    Please help sir

    प्रतिक्रिया
    • बी ए में पाठ्यक्रम की पात्रता – 12th
      बी ए में एडमिशन मेरिट – यस पे
      व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश – ये अलग अलग पाठ्यक्रम के लिए अलग अलग होता है . जैसे आईटीआई में प्रवेश मेरिट पर नहीं होता

      प्रतिक्रिया
  29. sir mai ITI Fiter ka student hu maine apna scholarship form bhar diya hai lekin jo vidhyalaya kramank vidhyalaya dwara diya jata hai wah nahi mila hai bolte hai abhi delhi se nahi aya hai jab ayega tab milega kya aisa hota hai. aur kya abhi tak is vidhyalaya ka koi scholarship form final submit nahi hua hoga. please sir jankari de.

    vidhyalaya- maa kamla devi sri pitambara vidhya pith babapurwa bakshi ka talab lucknow.

    प्रतिक्रिया
    • अब आपका फॉर्म अभी सही नहीं हो सकता आप फाइनल प्रिंट आउट निकलवा ले और सभी डॉक्यूमेंट के साथ कॉलेज में जमा कर दें | साथ ही विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर ध्यान देते रहें जल्द ही फॉर्म संसोधन करने की डेट आएगी | आप दिए गए उस टाइम में फॉर्म का संसोधन कर पायेंगें |

      प्रतिक्रिया
  30. सर क्या बैंक खाता केवल उत्तर प्रदेश का ही होना चाहिए? मैं जौनपुर,उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ और अध्ययन भी जौनपुर में कर रहा हूँ पर बैंक खाता पश्चिम बंगाल का है. कृपया समाधान करें.

    प्रतिक्रिया
  31. Hlo sir, mene up scholarship ka form fill kia h pr final submit nahi kiya, usse pehle mene apna form college me dikhaya aur usme mujhe shanshodhan krna h pr jaise hi me shanshodhan k liye jaati hun login karke to error dikha raha h, mujhe please ye bataiye ki kya me dubara registration karu ya phir website k thik hone k wait karu last date 21/10/2021

    प्रतिक्रिया
    • यदि आपने फाइनल सबमिट नहीं किया था तो दोबारा रजिस्ट्रेशन हो सकता है और यदि आपने फाइनल सबमिट कर दिया या फिर आपका रिन्यूअल फॉर्म है तो आप दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकती हैं आपको अपना यही फार्म एडिट करना होगा एडिट करने के लिए आप लेट नाइट का समय देखें क्योंकि लेट नाइट स्कॉलरशिप पोर्टल पर कम यूजर एक्टिव होते हैं जिससे वेबसाइट में कोई प्रॉब्लम नहीं आती है ।

      प्रतिक्रिया
  32. Hlo sir m nikhil upadhyay..sir maine 2016 me AU se b.sc me addmission liya tha bt 2017 me maine 2nd yr ka scholarship ka frm bhara tha jisses mera paisa aaya tha 2018 me ..bt sir m ab b.sc chod diya hu ku ki mera medical collage me admission ho gya h…bt sir m yaha se means iss bar 2018 me new registation kr rha hu to mera b.sc wala registation aa rha h..kya m scholarship ka frm nii bhar skta hu..mera b.sc ka session 2019 me end hoga…help kigye ..mujhe suggest kigye ap olz

    प्रतिक्रिया
    • नया रजिस्ट्रेशन नहीं होगा और पुराने रजिस्ट्रेशन पर आप कंटिन्यू नहीं कर सकते | आप कॉलेज से संपर्क कीजिये , और कोई उपाय नहीं दिख रहा , हाँ आप न्यू रजिस्ट्रेशन बोर्ड के नाम में अदर सेलेक्ट करके कर सकतें हैं , लेकिन बाद में आपको कोई प्रॉब्लम आएगी या नहीं इसका पता नहीं

      प्रतिक्रिया
  33. Very gud evening sir…..sir mne sare formalities complete k v hai form k but mne vo form n nikala tha Jo 3din m nikalte hai ab print kree hai to Ara hai k last date ended……mne sare documents upload kiye v hai digilocker par bhi and mere last k do option p green tick n Ara hai but vha p scrutiny result b matched Likha …..m kase documents submit kru …… without form

    प्रतिक्रिया
  34. हैलो सर मैं बीए- तृतीय वर्ष 2018 में हूँ॥ मैं BA-3 वर्ष 2018 Scholarship का फार्म Online करना है,उसमें-शैक्षणिक विवरण में-
    1-पाठ्यक्रम का ब्रांच-_____ 2-पाठ्यक्रम का प्रकार-__ 3-कक्षा का वर्ष एवं अवधि-____ 4-पाठ्यक्रम की पात्रता-____
    गत वर्ष का विवरण में-
    गत वर्ष का पूर्णांक,प्राप्तांक — 1200/677 या 600/369 क्या होगा
    और क्या पिछले वर्ष की धनराशि, माता पिता का आधार नम्बर लिखा जाता है| कृपया हमें बतायें|

    प्रतिक्रिया
    • 1-पाठ्यक्रम का ब्रांच- आप क्या कर रहे है BA,Bsc,BCOM
      2-पाठ्यक्रम का प्रकार- स्ववित्तपोषित
      3-कक्षा का वर्ष एवं अवधि जो आप स्टडी क्र रहे है वो कितने वर्ष का है , और आप किस वर्ष में है , जैसे BA 3 साल का है , और आप किस में है BA 1,BA2, या BA3
      4-पाठ्यक्रम की पात्रता- आपका एडमिशन किस आधार पर हुआ है , 10TH या 12TH , BA,Bsc,BCOM जैसे पाठ्यक्रम में 12 के आधार पर प्रवेश होता है |
      5- गत वर्ष का पूर्णांक,प्राप्तांक में आपको 600/369 भरना है |

      प्रतिक्रिया
  35. Sir,hum bhu ke student h humne last year DAV kanpur se Ma previous kiya tha tb humne waha schoolarship ke liye apply kiya tha or aayi bhi lakin phir humne MA ko break kar diya or B.H.U me addmission le liya ab jb hum schoolarship ka form fill kar rahe h to renewal ka hi optaion dikha raha h new registration nhi ho raha h ab kya kare samjh me nhi aa rha h

    प्रतिक्रिया
  36. श्रीमान जी मैंने अपना रिनिवल फॉर्म को भरा उसके बाद उसमे संशोधन करना चाहता हूँ लेकिन संशोधन नहीं हो रहा है, जबकि मैंने अभी फ़ाइनल सबमिट नहीं किया है. बार-बार नो योर अपटूडेट एप्लीकेशन, ट्राई अगेन. लिख रहा है.
    – मंजीत

    प्रतिक्रिया
  37. सर मेरी स्कालरशिप आवेदन फाईनल सबमीट हो गया है जो कि हमने फार्म अभी संस्था मे जमा नही कि है परन्तु मेरे आवेदन मे आई एफ सी कोंड , बैंक नाम, ब्रांच नाम गलत हो गया है सर उसके लिये क्या करे हम प्लिज बताये

    प्रतिक्रिया
  38. sir हम B.A. की स्कॉलरशिप फॉर्म भरना चाहते है तो हम किस वेबसाइट से B.A. स्कॉलरशिप फॉर्म को ओपन करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ?
    Please sir वेबसाइट को जरूर message करना …………

    प्रतिक्रिया
    • आप पर जाकर जैसे उपर बताया गया वैसे भर सकतें हैं | लेकिन ध्यान रखें यदि आपको ज्यादा जानकारी नहीं है तो अपने आप फॉर्म भरने की कोशिश न करें किसी प्रोफेशनल व्यक्ति से फॉर्म भरवाएं क्योंकि बाद में फॉर्म सही करना बहुत मुश्किल है |

      प्रतिक्रिया
  39. Sir mai MCA Second year ka student hu. First year me scholarship aayi thi. Is baar registration nhi ho pa rha h, register krne par ye likh k aa rha h : आप का रजिस्ट्रेशन नं० सत्र 2020-21 के अनुसार नहीं है या आप नवीनीकरण के पात्र नहीं हैं
    Sir please help.

    प्रतिक्रिया
  40. सर हमने रजिस्टेसन करके लॉग इन कर रहा हु तो वेबसाइट नहीं खुल रहा है कमिंग सन लिख के आ रहा है
    तो साईं क्या करे आप कमेंट करके जरुर बताइए सर

    प्रतिक्रिया
  41. सर मै कल से इंटर और बी ए का नवीन एवं नवीनीकरण पूरी रात से लेकर आज शाम तक अप्लाई कर रहा हु पर हो नहीं रहा है बस जब रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्म तिथि सब कुछ फिल करता हु तो ओपन हो जाता है उसके बाद संशोधन या कुछ भी करता हु तो somthing errror करके आता है/ सर मेरा खुद का दुकान है और जयादा फॉर्म इकट्ठा हो गया है तो सर कुछ बताइए क्या करे बहुत परेशान हु plzzzzz sir

    प्रतिक्रिया
  42. सर, मैंने स्कॉलरशिप फ़ॉर्म भरते हुए मेरे आधार कार्ड में नाम अपडेट करना तो हमने update auth. के लिए request भेजी है तो आधार के लिए उसे please wait until verify show हो रहा है 20 दिन से ज्यादा हो गए अभी तक हम अपने आधार वेरिफिकेशन नही कर पाए है ना ही otp के लिए कॉलम आ रहा है ।

    प्रतिक्रिया
  43. क्या ये जरूरी है कि जिस जिले मे कालेज है वही का बैंक खाता होना चाहिए वरना पैसा न आए शायद
    मेरे इस प्रश्न का जवाब जल्द ही दिया जाए

    प्रतिक्रिया
  44. स्कॉलरशिप का स्कूल में फॉर्म सबमिट करने के लिए बीटीसी में जो डॉक्यूमेंट जमा होते हैं सेकंड सेमेस्टर की मार्कशीट से काम चल जाएगा या फर्स्ट सेमेस्टर का भी जमा करना होगा ।

    प्रतिक्रिया
    • हेलो ,
      यदि आप इस वर्ष भोपाल से स्टडी कर रहे हैं तो आप up से फॉर्म नही भर सकते हैं लेकिन यदि आप भोपाल में केवल स्टडी कर रहे हैं और आपका एड्मिसन यहां up में किसी कॉलेज में है तो आप कर सकतें हैं

      प्रतिक्रिया
    • जिस समय आपके फॉर्म की स्क्रूटनी होगी उस समय यदि ये सर्टिफिकेट सही होगा तो मिलेगा नहीं तो रिजेक्ट हो जायेगा | वैसे आप अभी नया के लिए अप्लाई कर सकतीं है और 11 से 20 अक्तूबर के बिच में फॉर्म में इसका नंबर चेंज क्र सकतीं हैं |

      प्रतिक्रिया
          • sir, ek confusion hai ki 11 se 20 mein correction karne ke baad hi forum cllg men jama karwana hai kya ?? aur is baar forum mein new point add kiya hai about income tax return file..mere papa sumbit karte hai..but zyada ka nahi ..to kya forum sumbit karo ya nahi ??

          • वैसे त्रुटियों को ठीक करके आनलाईन आवेदन पत्र शिक्षण संस्थान में जमा किया जाना 23 Oct 2018 तक है | आप २३ अक्तूबर के पहले कभी भी जमा कर सकती हैं . आवेदन पत्र के साथ में आपको आय , जाति , निवास , आधार कार्ड , गत वर्ष की मार्कशीट , फीस स्लिप , बैंक पासबुक की कॉपी साथ में जमा करनी होगी |

  45. सर मेरी सभी भरी हुई जानकारियां ठीक हैं फार्म को केवल रिन्यूवल कर रहे हैं उसमें फीस गलत हो गई है उसी को ठीक करना है लेकिन नॉट एप्लीकेशन टाइप इन लिखकर आ रहा

    प्रतिक्रिया
    • यदि आपने फाइनल सबमिट कर दिया है । तो आप अब फॉर्म एडिट नही कर सकते । आप फॉर्म कॉलेज में जमा करने वाला प्रिंट कर लीजिए और कॉलेज में सभी डॉक्यूमेंट लगाकर जमा कर दीजिए। और वेबसाइट पर ध्यान देते रहना फॉर्म भरने की डेट खत्म होने के बाद एक बार फिर फॉर्म एडिट करने की डेट आएगी तब आप एडिट कर पाएंगे ।

      प्रतिक्रिया
    • आपका फॉर्म कॉलेज के द्वारा ही रूट नहीं करते समय रिजेक्ट कर दिया जाएगा। आपको यह जानकारी अपडेट करने की आवश्यकता है. जब तक आप यह जानकारी अपडेट नहीं करेंगे तब तक आपका स्कॉलरशिप नहीं आएगा। एक बार आप कॉलेज से संपर्क कर सकते हैं ।

      प्रतिक्रिया

Leave a Comment