आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। यूपी गवर्नमेंट द्वारा जारी किए जाने वाले यूपी शासनादेश के बारे में जानकारी। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं। कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया जा रहे यूपी शासनादेश को आप घर बैठे ऑनलाइन ही अपने मोबाइल से कैसे देख सकते हैं। और उन्हें कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। यूपी सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले यूपी शासनादेश की जानकारी आप प्रतिदिन प्राप्त कर सकते हैं। और उन्हें डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित भी रख सकते हैं। यूपी सरकार द्वारा जारी किए जा रहे यूपी शासनादेश को आप ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं? और उन्हें कैसे डाउनलोड कर सकते हैं? इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना होगा।
यूपी शासनादेश क्या है? What is UP Shasanadesh Online?
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं। कि आज आधुनिक युग में लगभग सभी कार्य डिजिटल कर दिया गया है। केंद्र सरकार देश में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए लगातार एक के बाद एक कदम उठा रही है। आज भारत सरकार भी अपने सभी विभाग के कार्यों को भी लगभग ऑनलाइन कर दिया है। आज आप घर बैठे ही किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही आप घर बैठकर बैठे विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने भी एवं सभी कार्यों को ऑनलाइन कर दिया है। आज आप प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए जा रहे यूपी शासनादेश को भी घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन ही देख सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम काफी सराहनीय है। संबंधित विभागों के यूपी शासनादेश को ऑनलाइन करने से फर्जी कार्यों को काफी हद तक रोका जा सकता है। और सरकारी कार्यों में पारदर्शिता लाया जा सकता है। इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी विभाग के यूपी शासनादेश को ऑनलाइन कर दिया है। ताकि प्रदेश के नागरिकों को घर बैठे सभी कार्यों का विवरण प्राप्त हो सके। और लोगों में जागरूकता हो सके।
यूपी शासनादेश ऑनलाइन – shasanadesh.up.nic.in
यहां बताए जा रहे आसान से स्टेप्स का उपयोग करके आप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया जा रहा है। लगभग सभी विभाग जैसे – शिक्षा के क्षेत्र में बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, प्रशासनिक शासन आदेश जैसे – सामान्य प्रशासन, सचिवालय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन विभाग, वेतन व पेंशन विभाग, समाज कल्याण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, खाद्य एवं रसद विभागों के लिए जारी किए जा रहे यूपी शासनादेश को आप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप पुराने जारी किए गए यूपी शासनादेश की भी प्रति को प्राप्त कर सकते हैं।
- [आवेदन] एक परिवार नौकरी योजना क्या है? Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2024 In Hindi
- Digital Gujarat Shishyavrutti Scholarship Yojana के लिए आवेदन कैसे करे?
- Putri Vivah Anudan Yojna उत्तर प्रदेश ऑनलाइन आवेदन। फॉर्म डाउनलोड करे
- Rajasthan Berojgari Bhatta ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
- (मुखिया की मृत्यु) Rastriya Parivarik Labh Yojana। ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म स्थिति
यूपी शासनादेश 2024 कैसे देखें और डाउनलोड करें? How to Check and download UP Shasanadesh Online 2024?
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए जा रहे यूपी शासनादेश को आप नीचे बताए जा रहे हैं। आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। और उनकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- यूपी शासनादेश देखने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश शासनादेश की ऑफिसियल वेबसाइट https://shasanadesh.up.nic.in/ पर जाना होगा। आप चाहें तो यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट भी जा सकतें हैं। (वेबसाइट पर जाने से पहले पूरी जानकारी पढ़ लें )
- वेबसाइट पर आपको शासनादेश खोजें और नीचे नवीनतम अपलोडेड शासनादेश मिलेगें। यदि आप किसी नए जरी हुए शासनादेश को देखना चाहतें हैं। नीचे देख सकतें हैं। लेकिन यदि आप किसी अन्य विभाग का शासनादेश पहले जारी हुए शासनादेश को देखना चाहतें हैं, तो शासनादेश खोजें फॉर्म भरें।
- फॉर्म में आपको पहले विभाग फिर अनुभाग और फिर श्रेणी को सेलेक्ट करना होगा। साथ ही आप शासनादेश तिथि (वैकल्पिक), शासनादेश संख्या (वैकल्पिक), खोज शब्द समूह आदि भी भर सकतें हैं।
- सारी जानकारी भरने के बाद आपको नीचे दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में भरें। और फिर खोजें बटन पर क्लीक करना करें। जैसे ही आप खोजें बटन पर क्लीक करेंगें। आपके सामने आपके द्वारा खोजे गए विभाग के सभी जारी किये गए शासनादेश दिखाई देंगें।
शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन 2024 –
- अब आप संबंधित विभाग के द्वारा जारी किए गए सभी शासनादेश की सूची प्राप्त करेंगे। आप इनमे से जिसे भी डाउनलोड करना चाहते हैं। उसके सबसे लास्ट में शासनादेश देखें पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकेंगे।
- आपको PDF फाइल में यूपी शासनादेश की प्रति प्रदान की जाएगी। आजकल लगभग सभी मोबाइलों में PDF व्यूअर दिया गया है। लेकिन फिर भी यदि आप के मोबाइल में PDF व्यूअर नहीं है। और डाउनलोड की गई फाइल अन सपोर्टेड का एरर दे रही है। तो आपको इस फाइल को ओपन करने के लिए Play Store से किसी PDF व्यूअर को डाउनलोड करना होगा। आप उसकी मदद से इसे ओपन कर सकते हैं।ज्यादा जानकारी के लिए आप ये पढ़े – PDF FILE मोबाइल में कैसे ओपन करे? FULL INFORMATION
दोस्तों इस तरह से आप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए जा रहे सभी विभागों के यूपी शासनादेश को अपने मोबाइल का के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन ही देख सकते हैं। और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपको यूपी शासनादेश ऑनलाइन देखें और डाउनलोड करें? शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन 2022 की जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे ।। धन्यवाद ।।
Amazing Website keep up the good work as we need this type of info for us, Thank You so much for sharing
thanks
मैं अमित कुमार श्रीवास्तव ग्राम भक्ति बरकत नगर ब्लॉक गोसाईगंज जिला लखनऊ से हूं सर मयंक सहज जन सेवा केंद्र चला रहा हूं अतः श्रीमान जी से निवेदन है यह में सारी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी हिंदी पीर है हम आपसे सविनय निवेदन करते हैं हम अपने काम में सच्ची और
I had linked with this website since 2017. but i am not receiving shashnadesh since couple of month on my E mail address. So Please solve my problems.
”shasanadesh.up.nic.in” Thish site can’t be reached since last few month. Please help.
But Old Version is good.
Kuch problem chal rhi hai server me
This sight is not open sins last few month
Sever me problem hai . Jald hi sahi ho jaye yahi ummid karte hai.
8535088805
”shasanadesh.up.nic.in” Thish site can’t be reached since last few month. Please help.