UP Viklang Pension Yojana List Kaise Dekhe – यूपी विकलांग पेंशन योजना लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें

UP Viklang Pension Yojana List Check Process in Hindi : उत्‍तर प्रदेश में राज्‍य के विकलांग व्‍यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान किये जाने के उद्देश्य से पेंशन योजना का संचालन किया जा रहा है।

इस योजना के तहत 40% या उससे ज्‍यादा प्रत्‍यक्ष दिव्‍यांग, मानसिक मंदबुद्धि के शिकार अथवा श्रवण बाधित व्‍यक्तियों को प्रतिमाह 500 रूपये की दर से Viklang Pension दी जाती है।

How to Check Viklang Pension Yojana List in Hindi

इस साल कोरोना संकट के चलते प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन की चुनौती का सामना कर चुके विकलांग व्‍यक्तियों को 3 माह की अग्रिम पेंशन लाभार्थियों के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करना शुरू कर दी है।

आपको अब तक अपनी यूपी विकलांग पेंशन योजना 2024 के तहत पेंशन ट्रांसफर हुई है अथवा नहीं इसके लिये आप UP Viklang Pension Yojana List Check कर सकते हैं।

Viklang Pension Yojana List ऑनलाइन चेक करने का पूरा प्रोसेस आपको नीचे Step by Step बताया जा रहा है, कृप्‍या इस पोस्‍ट को अंत तक पढ़ें। ताकि आपको लिस्‍ट चेक करते समय किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Contents show

UP Viklang Pension Yojana New Highlights 2024

यूपी विकलांग पेंशन योजना 2024 के तहत यूपी सरकार ने एक बड़ा फैसला करते हुये Viklang Pension Yojana की धनराशि को बढ़ा कर 500 रूपये प्रतिमाह कर दिया है।

राज्‍य के ग्रामीण इलाके में रहने वाले ऐसे विकलांग व्‍यक्ति जिनके परिवार की वार्षिक आय 46080 है उन्‍हें इस योजना लाभ प्रदान किया जाता है। वहीं शहरी इलाकों में रहने वाले विकलांग व्‍यक्तियों के परिवारों की वार्षिक की सीमा 56460 रूपये निर्धारित है।

UP Viklang Pension Yojana List कैसे देखें? विकलांग पेंशन लिस्‍ट उत्‍तर प्रदेश 2024 ऐसे चेक करें

How to Check Viklang Pension Yojana List : दोस्‍तों, यदि आप अपने परिवार के किसी विकलांग सदस्‍य का नाम UP Viklang Pension Beneficiary List में चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको एकीकृत सामाजिक पेंशन योजना के वेब पोर्टल https://sspy-up.gov.in/ पर जाना होगा।

आप ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही एकीकृत सामाजिक पेंशन योजना के वेब पोर्टल के होम पेज पर पहुंज जाते हैं।

  • यहां आपको Menu Bar में दिव्‍यांग एवं कुष्‍ठावस्‍था पेंशन का एक विकल्‍प नजर आयेगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
  • आपके द्धारा क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होता है। इस पेज पर पेंशनर सूची उत्‍तरप्रदेश का Option दिखाई पड़ता है।
Viklang Pension Yojana List Check Process in Hindi

  • आपको जिस वर्ष की यूपी विकलांग पेंशन सूची चेक करनी है, आप उस वर्ष वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • जैसे हम यहां पेंशनर सूची 2020-21 पर क्लिक कर रहे हैं।
  • Next Page पर आपको जिला वार सूची दिखाई पड़ती है। यहां सभी जिलों के नाम क्रम से दिखाई पड़ते हैं। अब आप जिस जिले में निवास करते हैं, उस जिले के नाम पर क्लिक करें।
District Wise Pension List UP
  • जैसे हम यहां अलीगढ़ पर क्लिक कर रहे हैं।
  • क्लिक करते ही हम जनपद अलीगढ़ के दिव्‍यांग पेंशन – ग्रामीण क्षेत्र – विकास खंड वार सारांश पेज पर पहुंच जाते हैं।
  • यहां अलीगढ़ जिले के सभी विकासखंडों के नाम दिखाई पड़ते हैं।
  • अब आपका संबंध जिस विकास खंड से है, आप उस विकास खंड के नाम पर क्लिक करें।
Vikas Khand Wise List

  • जैसे हम यहां अतरौली पर क्लिक कर रहे हैं।
  • अतरौली पर क्लिक करते ही हम ग्राम पंचायत वार सारांश के पेज पर पहुंज जाते हैं
  • अब आपका संबंध जिस ग्राम पंचायत से है, आप पर पर क्लिक करें।
Gram Panchayat Wise List
  • जैसे हम यहां आलम पुर कायस्‍थ पर क्लिक कर रहे हैं।
  • Next Page पर आपको आलम पुर कायस्‍थ ग्राम पंचायत के 2 गांवों के नाम दिखाई पड़ते हैं तथा दिव्‍यांग पेंशन Q1, Q2, Q3 के विकल्‍प दिखाई पड़ते हैं।

 

Gram Name Wise List

  • अब आप जिस तिमाही की UP Viklang Pension Yojana List में नाम चेक करना चाहते हैं, उस सेक्‍शन में दिखाई पड़ रही लाभार्थी संख्‍या के लिंक पर क्लिक करें।
  • हम यहां आलम पुर कायस्‍थ के पहली तिमाही की लाभार्थी संख्‍या के लिंक पर क्लिक कर रहे हैं।
Village Wise List

इतना करते ही हमें विकलांग पेशन योजना यूपी के तहत पेंशन पाने वाले तीनों व्‍यक्तियों के नाम दिखाई पड़ने लगते हैं, साथ ही यह भी दिखाई पड़ता है कि उक्‍त तिमाही में उनके बैंक खाते में पेंशन की कितनी रकम ट्रांसफर की गयी है।

उत्‍तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं?

How to Apply for UP Viklang Pension Yojana in Hindi 2024 : यदि आपके घर में भी कोई ऐसा विकलांग सदस्‍य है, जिसकी विकलांगता नियमों के तहत 40% से अधिक है, तो आप उसके लिये अथवा स्‍वयं के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप एकीकृत सामाजिक पेंशन योजना के होम पेज पर पहुंच जाते हैं। यहां आप दिव्‍यांग एंव कुष्‍ठावस्‍था पेंशन योजना के विकल्‍प पर क्लिक करें।

Apply For UP Viklang Pension Yojana List

  • अगले पेज पर आपको Apply Now का एक विकल्‍प नजर आयेगा। आप इस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आप Next Page पर पहुंच जाते हैं। यहां आपको New Entry Form का एक विकल्‍प दिखाई पड़ेगा। आप इस पर क्लिक करें।
  • अब आप UP Viklang Pension Yojana Online Application Form पर पहुंच जाते हैं। अब आपको इस फार्म को ऑनलाइन भरना है।
Pension Application Form

अपना Viklang Pension Yojana List Status कैसे चेक करें?

How to check viklang pension beneficiary list status online : यदि आपने विकलांग पेंशन योजना यूपी में ऑनलाइन आवेदन किया है तो आप अपने आवेदन पत्र से संबंधित वर्तमान स्‍टेटस चेक कर सकते हैं।

  • इसके लिये आपको होम पेज पर दिखाई पड़ रहे आवेदन की स्थिति जांचें के विकल्‍प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही अगले पेज पर आपको ‘’आवेदन की स्थिति जानने हेतु लॉगिन करें’’ के विकल्‍प पर क्लिक करना है।
Check Your Status Here
  • यदि आप इस वेबसाइट पर पंजीकृत हैं तो लॉगिन करें, अन्‍यथा रजिस्‍टर बटन पर क्लिक करके खुद को पंजीकृत करने की कार्रवाही पूरी करें।
  • लॉगिन करने के बाद नये पेज पर आपको आवेदन संख्‍या भरने को बोला जाएगा। आप यहां पावती में दर्ज संख्‍या को Fill करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही Viklang Pension Yojana List Status खुल कर सामने आ जाता है।

उत्‍तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना सूची 2024 के संबंध में अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

उत्‍तर प्रदेश में विकलांग पेंशन योजना के तहत माहवार कितनी धनराशि प्रदान की जाती है?

उत्‍तर प्रदेश में विकलांग पेंशन योजना 500 रूपये प्रतिमाह की दर से धनराशि प्रदान की जाती है।

क्‍या गरीब कल्‍याण योजना के तहत को‍रोना काल में अतिरिक्‍त विकलांग पेंशन दी गयी है?

जी हां, कोरोना काल में 3 माह की अग्रमि पेंशन धनराशि बैंक खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है।

विकलांग पेंशन योजना लिस्‍ट चेक करने का आसान तरीका क्‍या है?

दिव्‍यांग पेंशन लिस्‍ट चेक करने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप अपनी पेंशन लिस्‍ट को एकीकृत सामाजिक पेंशन के वेब पोर्टल पर जाकर स्‍वयं चेक करें।

हमें ऑनलाइन आवेदन करना नहीं आता, ऐसे में आवेदन कैसे करें?

यदि आपको मोबाइल अथवा लैपटॉप का अच्‍छा ज्ञान नहीं है, तथा इस कारण आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर के नजदीक स्थित किसी CSC सेंटर पर जाकर अपना फार्म ऑनलाइन भर कर सबमिट करा सकते हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट UP Viklang Pension Yojana List Kaise Dekhe यदि आप Viklang Pension Yojana List Beneficiary Status Online Check से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment