आधार कार्ड एड्रेस चेंज कैसे करें? बिना दस्तावेजों के आधार में अपना पता अपडेट करें

|| आधार कार्ड एड्रेस चेंज कैसे करें? व आधार अपडेट कैसे करें? How to change address on aadhar card? How to update aadhar? आधार कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज करें ऑनलाइन, आधार कार्ड में एड्रेस कितनी बार चेंज कर सकते हैं, आधार कार्ड एड्रेस चेंज स्टेटस, कैसे पता प्रमाण के बिना आधार कार्ड में पता बदलने के लिए ||

यह हम सभी जानते हैं कि आधार कार्ड (aadhar card) भारतीय नागरिक (indian citizen) के रूप में हमारी पहचान (identify) एवं पते (address) का पुख्ता सुबूत (solid proof) है। कई बार ऐसा होता है कि ट्रांसफर (transfer) की वजह से या अपना घर बना लेने के बाद हमारा पता बदल जाता है।

ऐसे में हमें आधार कार्ड में भी अपने पते (address) को बदलवाने (change) यानी उसे अपडेट (update) कराने की आवश्यकता होती है। बहुत से लोग आधार कार्ड में पता अपडेट कराना चाहते हैं, लेकिन वे इसकी प्रक्रिया (process) से वाकिफ नहीं होते।

ऐसे ही लोगों के लिए आज हम यह पोस्ट लेकर हाजिर हुए हैं। इसमें हम आपको बताएंगे कि आधार कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज करते हैं? आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

आधार कार्ड क्या होता है? (What is aadhar card?)

मित्रों, आधार कार्ड aadhar (card) में एड्रेस चेंज/अपडेट (address change/update) कराने की प्रक्रिया (process) के बारे में बताने से पूर्व यह जानना आवश्यक है कि आखिर आधार क्या है? (What is aadhar) इसका क्या इस्तेमाल है? (What is it’s use?) आपको बता दें कि आधार कार्ड (aadhar card) भारत सरकार की ओर से भारत के नागरिकों (citizens) को जारी किए जाने वाला पहचान पत्र (identity card) है। यह एक 12 अंकों की विशिष्ट संख्या यानी यूनिक नंबर (unique number) है।

इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूनिक आईडेंटिफिशन अथारिटी आफ इंडिया (unique identification authority of India) यानी यूआईडीएआई (UIDAI) जारी करती है। यह पूरे भारत में पहचान एवं पते के तौर पर मान्य है।

हालांकि इसे नागरिकता का प्रमाण पत्र (certificate of citizenship) नहीं माना जाता। आप अपना आधार कार्ड आधार की आफिशियल वेबसाइट (official website) https://uidai.gov.in/ से भी डाउनलोड (download) कर सकते हैं।

आधार कार्ड एड्रेस चेंज कैसे करें? बिना दस्तावेजों के आधार में अपना पता अपडेट करें

आधार कार्ड में पता बदलवाने की क्या आवश्यकता होती है? (Why it is needed to change address in aadhar card?)

अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आधार कार्ड में पता बदलवाने की आवश्यकता क्यों होती है? (Why it is needed to change address in aadhar card?) दोस्तों, यह तो हम आपको बता ही चुके हैं कि आधार कार्ड आपके पते का भी प्रमाण होता है।

यदि आपको किसी परीक्षा का आवेदन करना है, गैस सिलेंडर लेना है, बैंक से लोन लेना है अथवा इसी प्रकार का कोई कार्य करना है तो उसमें आपको एड्रेस प्रूफ की जरूरत होती है।

आपके दस्तावेज आपके सही पते पर पहुंचे, इसके लिए आपको घर बदलने, ट्रांसफर आदि की स्थिति में अपने आधार कार्ड पर अपना एड्रेंस चेज/अपडेट (address change/update) कराना ही होगा।

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए? (What documents are required to change/update the address on another card?)

साथियों, अब आपको बताते हैं कि आपको आधार कार्ड में अपना एड्रेस चेंज/अपडेट कराने के लिए किन दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी। मित्रों, आपको बता दें कि यूआईडीआई (uidai) ने 45 दस्तावेजों को निवास का पता बदलवाने के लिए मान्य करार दिया है।

आप इनमें से कोई भी एक दस्तावेज बतौर एड्रेस प्रूफ (address proof) अपलोड (upload) कर सकते हैं। इनकी सूची (list) इस प्रकार से है-

  • वोटर आईडी। (voter ID)
  • पासपोर्ट। (passport)
  • पैन कार्ड। (PAN card)
  • राशन कार्ड/पीडीएस फोटो कार्ड। (ration card/PDS photo card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस। (driving licence)
  • गवर्नमेंट फोटो आईडी। (government photo id)
  • नरेगा जाॅब कार्ड। (NREGA job card)
  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा जारी फोटो आईडी। (photo id issued by recognised society)
  • आर्म्स लाइसेंस। (arms license)
  • पेंशन फोटो कार्ड। (pension photo card)
  • फोटो बैंक एटीएम कार्ड। (photo bank ATM card)
  • बैंक स्टेटमेंट/पासबुक। (bank statement/passbook)
  • स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड। (freedom fighter photo card)
  • किसान फोटो पासबुक। (kisan photo passbook)
  • पोस्टल डिपार्टमेंट की जोर से जारी एड्रेस कार्ड। (address card issued by postal department)
  • तहसीलदार द्वारा जारी किया गया पहचान प्रमाण पत्र। (id certificate issued by tehsildar)
  • दिव्यांग आईडी प्रूफ। (disable id proof)
  • सांसद, विधायक अथवा नगर निगम पार्षद द्वारा जारी फोटो प्रमाण पत्र। (Photo id issued by mp, mla, corporater)
  • फोटो लगा एससी/एसटी सर्टिफिकेट (sc/St photo certificate)
  • सीजीएचएस, ईसीएचएस फोटो कार्ड। (CGHS/ECHS photo id)
  • राशन कार्ड (ration card)
  • बिजली का बिल, जो तीन माह से अधिक पुराना न हो। (electricity bill, not more than three months old)
  • टेलीफोन का लैंड लाइन बिल अधिकतम तीन माह पुराना। (telephone landline bill not more than three months old)
  • पानी का बिल, जो तीन माह से अधिक पुराना न हो। (Water bill not more than three months old)
  • प्राॅपर्टी टैक्स की रसीद, यह एक वर्ष से पुरानी नहीं होनी चाहिए। (receipt of property tax not more than one year old)
  • क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट, अधिकतम तीन माह पुराना। (Credit card statement, maximum three months old)
  • इंश्योरेंस पालिसी। (insurance policy)

दोस्तों, आपको जानकारी दे दें कि सरकार (government) की ओर से आधार कार्ड (aadhar card) में एड्रेस चेंज/अपडेट (address change/update) कराने की सुविधा आधार कार्ड केंद्र (aadhar card center) में जाकर करवाने के साथ ही घर बैठे भी दी गई है।

आनलाइन आधार कार्ड एड्रेस चेंज कैसे करें? [How to change aadhar card address online?]

आप आनलाइन (online) भी अपने आधार कार्ड में एड्रेस चेंज/अपडेट (address change/update) करा सकते हैं। अब हम पहले आपको बताएंगे कि आप आधार कार्ड में अपना एड्रेस आनलाइन (address online) कैसे अपडेट (update) कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया (process) इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आपको आधार की आफिशियल वेबसाइट (official website) https://uidai.gov.in/ है।
  • यहां होम पेज (home page) पर आपको अपडेट आधार (update aadhar) के विकल्प में (update your demographic data online) का आप्शन (option) मिलेगा। आपको इस पर क्लिक (click) करना होगा।
  • अब आपके सामने आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (aadhar self service update portal) खुल जाएगा।
आनलाइन आधार कार्ड एड्रेस चेंज कैसे करें? [How to change aadhar card address online?]
  • यहां आपको लागिन (login) का आप्शन मिलेगा। आपको इस पर क्लिक कर देना है।
आनलाइन आधार कार्ड एड्रेस चेंज कैसे करें? [How to change aadhar card address online?]
  • अब आपके एक पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपनी 12 अंकों की आधार कार्ड संख्या (aadhar card number) एवं कैप्चा कोड (captcha code) भरना होगा।
  • इसके बाद सेंड ओटीपी (send OTP) के आप्शन (option) पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (registered mobile number) पर एक ओटीपी (OTP) आएगा। इसे बाक्स में दर्ज कर लाॅगिन (login) करें।
  • अब आपको एड्रेस अपडेट (address update) के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
आनलाइन आधार कार्ड एड्रेस चेंज कैसे करें? [How to change aadhar card address online?]
  • सामने आए बाक्स (box) में आपको आपके नए पते (new address) की जानकारी भरनी है।
  • इसके बाद एड्रेस प्रूफ (address proof) पर क्लिक करना है और संबंधित दस्तावेज (related documents) की कापी (copy) अपलोड (upload) करनी है।
आनलाइन आधार कार्ड एड्रेस चेंज कैसे करें? [How to change aadhar card address online?]
  • अब आपके मोबाइल पर एप्लिकेशन वेरिफकेशन नंबर (application verification number) आ जाएगा। इसे भविष्य के संदर्भ (future reference) के लिए सुरक्षित रख लें।
आनलाइन आधार कार्ड एड्रेस चेंज कैसे करें? [How to change aadhar card address online?]
  • इस प्रकार पते में बदलाव कराने के लिए आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
  • कुछ दिन बाद अपडेटेड आधार कार्ड (updated aadhar card) डाक द्वारा आपके पते पर भेज दिया जाएगा।

आफलाइन आधार कार्ड एड्रेस चेंज कैसे करें?

मित्रों, अब आपको जानकारी देंगे कि आप अपने एड्रेस में आफलाइन चेंज (offline address change) कैसे कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले अपने नजदीकी आधार केंद्र में जाएं।
  • यहां आधार कार्ड में बदलाव करने के लिए एक फार्म (form) मिलेगा।
  • आपको इस फार्म में दी गई सारी जानकारी सही सही भरनी होगी।
  • अब आपसे वेरिफिकेशन (verification) के लिए दस्तावेज मांगे जाएंगे, जिनकी फोटो कापी आपने फार्म के साथ लगाई है।
  • इस प्रकार की आपकी आधार कार्ड को अपडेट कराने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • अपडेटेड आधार कार्ड को आपके पते पर भेज दिया जाता है।

आधार कार्ड के लाभ क्या क्या हैं? (What are the benefits of aadhar card?)

मित्रों, आपको किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना हो, बैंक में खाता खुलवाना हो या कोई और कार्य करना हो, आप से आपका आधार कार्ड मांगा जाता है। हमने अभी आपको बताया कि यह 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या (unique identification number) होती है, जो व्यक्ति की पहचान निर्धारित करती है। अब हम आपको बतांएगे कि आधार कार्ड के क्या क्या लाभ हैं-

  • इसका सबसे पहला लाभ तो यही है कि इसके जरिए विशिष्ट पहचान निर्धारित होती हैं, क्योंकि कोई भी व्यक्ति दोहरी पहचान संख्या नहीं रख सकता।
  • आधार कार्ड पर व्यक्ति की फोटो के साथ ही उसका पता भी उल्लिखित होता है। ऐसे में यह व्यक्ति की फोटो आईडी (photo id) के साथ ही उसके पते के प्रमाण (proof of address) के तौर पर भी काम करता है।
  • किसी योजना का लाभार्थी (beneficiary) होने की स्थिति में उसकी पहचान के लिए आधार देश में कहीं से भी सेंट्रल यूनिक आईडेंटिफिकेशन डाटा बेस (central unique identification data base) से संपर्क कर सकता है।
  • इन दिनों प्रत्येक लाभार्थी का बैंक खाता (bank account) उनके आधार से लिंक (link) कराया जाता है, ताकि डायरेक्ट बैनिफिट ट्रांसफर (direct benefit transfer) यानी डीबीटी (DBT) हो सके और धांधली की गुंजाइश न रहे।

आप आधार पीवीसी कार्ड भी आर्डर कर सकते हैं (you can also order aadhar pvc card)

मित्रों, आधार कार्ड (aadhar card) को पहले प्रिंट कर उसका लेमिनेशन कराकर रखा जाता था। लेकिन अब पीवीसी कार्ड (PVC card) तक मौजूद है। आपको बता दें कि पीवीसी (PVC) का अर्थ पाॅलीविनाइल क्लोराइड (polyvinyl chloride) होता है। यह थर्मोप्लास्टिक (Thermoplastic) होता है। इससे बने कार्ड का लाभ यह है कि यह पानी पड़ने से खराब नहीं होता। यह साइज में थोड़ा छोटा होता है तो आपके पर्स में आसानी से समा जाता है।

इसके अतिरिक्त यह अधिक सुरक्षित होता है, क्योंकि इसमें डिजिटल रूप से साइन किया (digitally signed) सुरक्षित क्यूआर कोड (QR code) होता है। इसके अतिरिक्त इसमें फोटो एवं डेमोग्राफिक डिटेल (photo and demographic details) में भी कई सेफ्टी फीचर (safety features) होते हैं।

दोस्तों, आपको बता दें कि पीवीसी आधार कार्ड (PVC aadhar card) के लिए अप्लाई (apply) करना बेहद आसान है। आप यूआईडीएआई (uidai) की वेबसाइट (website) पर जाकर आधार पीवीसी कार्ड के लिए आनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल अपनी आधार कार्ड संख्या एवं ओटीपी (aadhar card number and OTP t) की आवश्यकता होती है।

इसे भरकर आप कार्ड आर्डर (card order) कर सकता है। आपको मामूली सा 50 रुपये शुल्क (fee) चुकाना पड़ता है। पीवीसी कार्ड (PVC card) बनने के बाद डाक से (by post) आपके पते पर भेज दिया जाता है। आप इस बीच अपने पीवीसी कार्ड आवेदन का स्टेटस (application status) भी चेक कर सकते हैं।

आधार कार्ड क्या है?

आधार कार्ड भारत सरकार की ओर से भारतीय नागरिकों को जारी किया जाता है। यह उनकी पहचान एवं पते का प्रमाण है।

आधार कार्ड विशिष्ट पहचान संख्या कितने अंकों की होती है?

आधार कार्ड विशिष्ट पहचान संख्या 12 अंकों की होती है।

आधार कार्ड की आफिशियल वेबसाइट क्या है?

आधार कार्ड की आफिशियल वेबसाइट का एड्रेस https://uidai.gov.in/ है।

आधार कार्ड पर दिए गए एड्रेस को कैसे चेंज/अपडेट किया जा सकता है?

आधार पर दिए गए एड्रेस को आनलाइन एवं आफलाइन दोनों तरीकों से चेंज/अपडेट किया जा सकता है। इसकी प्रक्रिया हमने आपको ऊपर पोस्ट में बता दी है। आप वहां से पढ़ सकते हैं।

आधार कार्ड पर एड्रेस चेंज कराने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?

आधार कार्ड पर एड्रेस चेंज कराने के लिए सरकार ने 45 दस्तावेजों को मान्यता दी है। इसकी सूची हमने ऊपर पोस्ट में दी है। आप वहां से देख सकते हैं।

दोस्तों, हमने आपको इस पोस्ट (post) में आधार कार्ड एड्रेस चेंज कैसे करें? बिना दस्तावेजों के आधार में अपना पता अपडेट करें संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आप इसी प्रकार की जानकारीपरक और भी पोस्ट हमसे चाहते हैं तो उसके लिए हमें नीचे दिए गए कमेंट बाक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके बता सकते हैं। आपकी प्रतिक्रियाओं का हमें इंतजार है। ।।धन्यवाद।।

—————————–

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment