UPI क्या है ? UPI Payment का उपयोग कैसे करें ? What Is UPI In Hindi

UPI Payment के बारे में आप सभी लोगों ने कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा। आप में से कई सारे ऐसे लोग होंगे जो UPI Payment का उपयोग भी कर भी कर रहे होंगे। कैशलैस इकोनामी की स्थापना करने के लिए भारत सरकार UPI Payment की शुरुआत की थी। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने और देश को डिजिटल इंडिया की तरफ अग्रसर करने के लिए UPI Payment जैसे कई कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं। UPI Payment उपयोग करने पर केंद्र सरकार सरकार द्वारा कैशबैक ऑफर भी प्रदान किया जाता है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कैशलैस इकोनामी की तरफ बढ़े। और 30 को डिजिटल इंडिया बनाने में सहयोग प्रदान करें।

आजकल लगभग सभी Payment सिस्टम में आपको UPI Payment का ऑप्शन जरूर मिल जाएगा। UPI Payment एक बेहद सिक्योर ऑप्शन है। और UPI Payment ट्रांजैक्शन करने से आपकी बैंक डीटेल्स अथवा एटीएम या क्रेडिट कार्ड डीटेल्स किसी के साथ शेयर नहीं होती है। जिससे यह बेहद सिक्योर ट्रांजैक्शन करने में समर्थ है।

यूपीआई पेमेंट क्या है? UPI Payment आप कैसे कर सकते हैं। यूपीआई पिन क्या है, उपि पिन क्या होता है, भीम उपि क्या है, उपि पिन कैसे बनाये, और इसके लिए आपको क्या-क्या चीजों की आवश्यकता होगी। इन सभी सवालों का जवाब प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना होगा। हम आपको यहां पर पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

Contents show

UPI क्या है? What Is UPI In Hindi –

हाल में ही देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए देश में 1000 और 500 के पुराने नोटों को बंद कर दिया था। भारत के इकोनामी में सबसे ज्यादा हिस्सा 500 और 1000 के नोटों का ही था। अब नोटों का चलन बंद करने देने से आम नागरिकों को थोड़ी सी परेशानी होना जाहिर सी बात है। इसके साथ ही भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के लिए तो यह सबसे ज्यादा ही परेशानी वाली बात हुई। लेकिन आम नागरिकों को कोई परेशानी ना हो इसलिए केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए एक बेहद सिक्योर Payment ऑप्शन की व्यवस्था की गई। कैशलैस इकोनामी और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को बढ़ावा करने के लिए UPI Payment की स्थापना की गई।

UPI क्या है? UPI Payment का उपयोग कैसे करें? What Is UPI In Hindi

UPI का पूरा नाम Unified Payments Interface है। जिसकी मदद से आप कहीं भी कभी भी किसी भी समय अपने बैंक अकाउंट से कोई भी Payment कर सकते हैं। साथ ही आप किसी भी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में भी आसानी से पैसे भेज सकते सकते हैं। UPI Payment का उपयोग करके किए गए ट्रांजैक्शन काफी सिक्योर होता है। साथ ही ही सरकार द्वारा कैशलैस इकोनामी इकोनामी की स्थापना करने के लिए UPI का उपयोग करने वाले नागरिकों को कैशबैक ऑफर भी प्रदान किया जाता है। समय-समय पर विभिन्न प्रकार के ट्रांजैक्शन में आपको कुछ न कुछ कैशबैक मिल जाता है।

UPI Payment App कैसे उपयोग करें? How To Use UPI-

UPI Payment App का उपयोग करना काफी आसान है। सामान्य जानकारी का उपयोग कर UPI Payment कर सकते हैं। UPI Payment का उपयोग करने के लिए यह जरूरी नहीं कि आप UPI एप्प का ही उपयोग करें। आजकल लगभग सभी वॉलेट जैसे – पेटीएम, गूगल तेज, फोन पे और भीम इसके साथ ही सभी प्रकार के बैंकिंग बैंक के ऐप में भी UPI इनबिल्ट है। आप किसी भी एप का उपयोग करके UPI Payment का सेटअप कर सकते हैं।

मेरे हिसाब से आपको Google Pay  एप के माध्यम से UPI का उपयोग करना चाहिए। क्योंकि Google Pay के माध्यम से UPI का उपयोग करना बेहद आसान है। और काफी सिक्योर भी है। इसके साथ ही समय-समय पर आपको विभिन्न ट्रांजैक्शन करने पर कैशबैक ऑफर भी मिलता रहता है। स्टेप बाय स्टेप UPI आईडी का सेट अप करने की पूरी जानकारी आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

UPI कैसे काम करता है? How does UPI work?

UPI Payment, IMPS के आधार पर काम करता है। IMPS आप अन्य नेट बैंकिंग अप्प के द्वारा भी उपयोग कर सकते हैं। IMPS एक ऐसी सर्विस है जो कि आपको 24*7 उपलब्ध है। अर्थात आप किसी भी दिन इसका उपयोग कर सकते हैं। फिर चाहे वह दिन छुट्टी का ही क्यों ना हो। आप आसानी से पैसों का लेनदेन UPI के माध्यम से कर सकते हैं।

अब आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आ रहा होगा। कि आप IMPS का उपयोग करके अन्य नेट बैंकिंग ऐप्स अथवा नेट बैंकिंग के द्वारा भी उपयोग कर सकते हैं। तो फिर UPI का उपयोग करने से आपको क्या फायदा होगा। UPI का उपयोग करने से करने से करने से आपको क्या फायदा होगा। या आप नीचे दिए गए उदाहरण से समझ सकते सकते हैं –

अन्य IMPS एप्स अथवा नेट बैंकिंग से UPI कैसे अलग है? How is UPI different from other IMPS apps or net banking?

मान लीजिए आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार को अचानक पैसों की जरूरत पड़ गई। और आपको उस दोस्त को जल्द से जल्द पैसे भेजना है। अब पैसे भेजने के लिए यदि आप इंटरनेट बैंकिंग अथवा अन्य किसी एप्स में IMPS के माध्यम से भेजते हैं। तो आपको सबसे पहले उस एप्स अथवा इंटरनेट बैंकिंग में लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा। इसके पश्चात आपको उस व्यक्ति को बेनिफिशियरी में ऐड करना होगा। जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं।

बेनिफिशियरी में ऐड करने के लिए उस व्यक्ति की आपको सभी बैंक डीटेल्स जैसे अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, ब्रांच का नाम, किस नाम से अकाउंट खुला है, आदि की जरूरत पड़ेगी। इन सभी डिटेल्स को भरने के पश्चात के पश्चात जब आप बेनेफिशरी में ऐड करेंगे। तो बैंक द्वारा वेरीफाई करने में भी कुछ समय जरूर लगेगा।

लेकिन यदि आप UPI के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को पैसे भेजते हैं। तो आप 1 मिनट से भी कम समय में पैसे भेज सकते हैं। UPI के माध्यम से पैसे भेजने के लिए आपको किसी भी प्रकार की बैंकिंग डीटेल्स की जरूरत नहीं पड़ती है। आपको सिर्फ सामने वाले व्यक्ति का UPI आईडी लेना होता है। और उस आईडी पर आप तुरंत पैसे भेज सकते हैं। इसमें आपको किसी भी प्रकार के बेनिफिशियरी को ऐड करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

UPI से पैसे भेजने की कितनी लिमिट है? What is the limit to send money from UPI?

भारत सरकार द्वारा UPI के माध्यम से पैसे भेजने की लिमिट भी निर्धारित की गई है। UPI के माध्यम से कोई भी नागरिक एक ट्रांजैक्शन में ₹100000 से अधिक पैसे नहीं भेज सकता है। एक लाख से अधिक रुपए भेजने के लिए आपको कई ट्रांजैक्शन के माध्यम से पैसे भेजने होंगे।

कौन-कौन से बैंक में UPI की सुविधा उपलब्ध है? Which banks have the facility of UPI?

UPI की सुविधा भारत में लगभग सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में उपलब्ध है। UPI enabled बैंकों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है –

  1. Andhra Bank
  2. Axis Bank
  3. Bank Of Maharashtra
  4. Canara Bank
  5. Catholic Syrian Bank
  6. DCB Bank
  7. Karnataka Bank
  8. Union Bank Of India
  9. United Bank Of India
  10. Vijaya Bank
  11. Punjab National Bank
  12. Oriental Bank Of Commerce
  13. TJSB
  14. Federal Bank
  15. ICICI Bank
  16. UCO Bank
  17. South Indian Bank
  18. HDFC Bank
  19. State Bank Of India
  20. Standard Chartered Bank India
  21. Allahabad Bank
  22. RBL Bank
  23. IDFC Bank
  24. Kotak Mahindra Bank

यह भी जानें –

UPI Payment का उपयोग करने के फायदे – Benefits of using UPI Payment

UPI Payment App का उपयोग करने  के बहुत से फायदे हैं। कुछ फायदे हम आपको नीचे बता रहे हैं –

  • यूपीआई एप का उपयोग करने का सबसे बड़ा फायदा यह है। कि आपको  ट्रांजैक्शन करने का कोई चार्ज नहीं लिया जाता है। आप कितने भी पैसे बिना किसी चार्ज के ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • UPI से आप रियल टाइम टाइम में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • यूपीआई का उपयोग आप किसी भी दिन कर सकते हैं। फिर चाहे वह छुट्टी का दिन ही क्यों ना हो।
  • UPI से पैसे भेजने के लिए आपको  Payment रिसीवर के बैंक डीटेल्स अथवा पर्सनल इंफॉर्मेशन की जरूरत नहीं होती है।
  • यूपीआई काफी सिक्योर है। और इसका उपयोग करने के लिए आपको अपने बैंक इनफार्मेशन किसी के साथ शेयर नहीं करनी पड़ती है। इससे हैकिंग की संभावना बिल्कुल नहीं बचती है।
  • UPI के माध्यम से क्लाइंट अपने बिल भी सेंड कर सकते हैं। और Payment भी कर सकते हैं।
  • आप एक ही UPI एप में कई सारे बैंक को ऐड कर सकते हैं। इससे आपको अलग-अलग बैंक के अलग-अलग अप्प इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

यह भी जानें –

UPI से जरूर जरूर संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल –

यूपीआई क्या है? What is UPI?

UPI का फुल फॉर्म Unified Payments Interface है। और यह रियल टाइम में पैसे ट्रांसफर करता है। इस ऐप का का निर्माण एनपीसीआई के द्वारा किया गया है। और यहां IMPS पर आधारित Payment है।

कौन से ऐप में UPI का उपयोग करना चाहिए –

UPI की सुविधा आपको बहुत से टाइप में मिल जाती है। आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी ऐप में UPI का उपयोग कर सकते हैं। UPI का उपयोग आप पेटीएम, भीम एप, फोन पे, गूगल तेज आदि के माध्यम से कर सकते हैं।

यदि किसी यूज़र का UPI ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है। और उसके बैंक अकाउंट से पैसे से पैसे बैंक अकाउंट से पैसे से पैसे कट जाते हैं। तो उसे क्या करना चाहिए –

यदि किसी यूज़र के बैंक अकाउंट से पैसे कट जाते हैं। लेकिन उसका ट्रांजैक्शन fail हो जाता है। तो ऐसी स्थिति में उसके बैंक अकाउंट में 1 घंटे के अंदर पैसे वापस जमा कर दिए जाते हैं। यदि 1 घंटे के अंदर पैसे वापस जमा ना किए जाएं। तो यूजर को कस्टमर केयर से संपर्क करना चाहिए।

UPI के माध्यम से आप ज्यादा से ज्यादा कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं –

UPI के माध्यम से कोई भी यूजर एक समय में ₹100000 तक का ट्रांसफर कर सकता है। ₹100000 से अधिक पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको कई ट्रांजैक्शन के द्वारा ट्रांसफर करना पड़ेगा।

यदि आपको कोई कंप्लेंट करनी है। तो आप कहां कर सकते हैं –

UPI से संबंधित किसी प्रकार की कंप्लेंट करने के लिए आपको UPI एप में ही ऑप्शन दिया रहता है। वहां पर आप कंप्लेंट कर सकते हैं।

क्या आप UPI के माध्यम से छुट्टी के दिनों में भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं –

UPI के माध्यम से आप कभी भी कहीं भी 24*7 पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आप छुट्टी के दिनों में भी आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

दोस्तों यह थी UPI क्या है? और UPI का आप उपयोग कैसे कर सकते हैं? के बारे में आवश्यक जानकारी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी। हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। साथ ही यदि आपका किसी प्रकार का सवाल हो तो। नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (12)

Leave a Comment