UPI LITE क्या है? | गूगल पे पर UPI LITE के जरिए बगैर PIN के लेन-देन कैसे करें?

UPI LITE क्या है? | गूगल पे पर UPI LITE के जरिए बगैर PIN के लेन-देन कैसे करें? | What is UPI LITE? How to make transaction on Google Pay using UPI LITE without PIN? ||

इन दिनों लोग अपनी जेब में कैश रखना पसंद नहीं करते। वे ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पेमेंट को तरजीह देते हैं। जहां तक कि यदि उन्हें ₹10 रुपए का भी सामान खरीदना हो तो वे मोबाइल फोन ही बाहर निकालते हैं। इसी तरह के छोटे-मोटे लेन-देन की बड़ी संख्या को देखते हुए आरबीआई द्वारा कुछ समय पूर्व UPI LITE को लॉन्च किया गया था। अब Google pay द्वारा भी इस फीचर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

UPI LITE क्या है? इसकी शुरुआत कब हुई? गूगल पे पर UPI LITE के जरिए बगैर PIN के लेनदेन कैसे करें? जैसे आपके दिमाग में उठने वाले तमाम सवालों के जवाब आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए देंगे। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

UPI LITE क्या है? (What is UPI LITE?)

दोस्तों, आपको बता दें कि UPI LITE भी UPI की ही भांति एक डिजिटल पेमेंट सर्विस (digital payment service) है। मूल रूप से यह एक प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (prepaid payment instrument) यानी पीपीआई (ppi) या मोबाइल वॉलेट (mobile wallet) होता है, जहां से आप पेमेंट यानी भुगतान कर सकते हैं।

UPI LITE क्या है गूगल पे पर UPI LITE के जरिए बगैर PIN के लेन-देन कैसे करें

ठीक वैसे ही, जैसे आप किसी सामान का भुगतान अपनी जेब में रखे पर्स से कर देते हैं। दोस्तों,अब आप सोचेंगे कि इस मोबाइल वॉलेट में पैसे कहां से आएंगे? तो आपको जानकारी दे दें कि इसमें आपको अपने बैंक अकाउंट से पैसे डालने होंगे। ट्रांजेक्शन के बाद पैसे ग्राहक के बैंक खाते की जगह इस वॉलेट से कटते हैं।

UPI LITE की ट्रांजेक्शन लिमिट क्या है? (What is the transaction limit of UPI LITE?)

मित्रों, आपको बता दें कि गूगल पे पर इस UPI LITE फीचर (feature) का इस्तेमाल करके यूजर (user) एक बार में बगैर UPI पिन (PIN) दर्ज किए ₹200 का तुरंत भुगतान (payment) कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यूजर (user) को इसमें दिन में दो बार 2-2 हजार रुपए लोड किए जाने की सुविधा होगी। यानी दिन में कुल 4000/- स्टोर किए जा सकेंगे।

UPI LITE कब शुरू हुआ था? इसे किसने डिजाइन किया है? When did UPI LITE start? Who has designed it?)

साथियों, आपको जानकारी दे दें कि UPI LITE सितंबर, 2022 में शुरू हुआ था। इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India) यानी एनपीसीआई (NPCI) द्वारा डिजाइन (design) किया गया है तथा आरबीआई द्वारा जारी किया गया है।

आपको बता दें दोस्तों कि शुरुआत में एनपीसीआई का यह UPI LITE केवल 8 बैंकों- केनरा बैंक (Canara Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इंडियन बैंक (Indian Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (kotak Mahindra Bank), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (union bank of india) एवं उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (utkarsh small finance bank) के साथ शुरू हुआ था।

अब किस प्लेटफॉर्म द्वारा UPI LITE के फीचर को लॉन्च किया गया है? (Now which platform has launched UPI LITE feature?)

मित्रों, यह तो आप जानते ही होंगे कि पेटीएम (PayTm )एवं फोन-पे (phone pe ) पहले ही UPI-Lite के जरिए लेन-देन की सुविधा दे रहे हैं। अब गूगल पे (Google pay) द्वारा भी भारत में UPI Lite फीचर को लॉन्च कर दिया गया है। यह तो हम आपको बता ही चुके हैं कि इस फीचर के जरिए यूजर्स को एक बार में 200/- रुपए तक का भुगतान बिना UPI पिन डाले करने की सुविधा मिलेगी।

UPI LITE से यूजर्स को क्या लाभ होगा? (What benefit the users will get through UPI LITE?)

दोस्तों, यहां आपको जानकारी दे दें कि UPI आपके बैंक खाते (bank account) से अवश्य जुड़ा होता है, लेकिन रियल टाइम (Real Time) में यानी वास्तविक समय में यह बैंकिंग सिस्टम (banking system) पर निर्भर नहीं है। ऐसे में Google pay में UPI LITE feature से उन लोगों को फायदा होगा, जो बाजार में स्नैक्स खरीदने से लेकर घर जाने के कैब पेमेंट जैसे अपने छोटे-छोटे भुगतान के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं। एक नजर में UPI LITE से यूजर्स को होने वाले लाभ इस प्रकार से हैं-

  • इसके जरिए यूजर बिना पिन डाले पेमेंट कर पाएंगे। ऐसे में पिन याद रखने के झंझट से छुटकारा मिलेगा।
  • भुगतान के लिए पिन डालने की आवश्यकता न रहने से भुगतान तेजी से होगा।
  • इसके अतिरिक्त यदि यूजर का इंटरनेट स्लो (internet slow) है तो भी पेमेंट फंसने की गुंजाइश न के बराबर रह जाएगी।
  • इसमें फ्रॉड होने की गुंजाइश कम हो जाती है, क्योंकि इसमें एक लिमिट तक ही पेमेंट का ऑप्शन होता है।
  • बैंक ट्रांजेक्शन की डेली लिमिट की चिंता करने की आवश्यकता नहीं रह जाती।

UPI LITE जैसा फीचर लाए जाने की आवश्यकता क्यों पड़ी? (Why it was needed to bring a feature like UPI LITE?)

दोस्तों, यह तो आप जानते ही हैं कि हमारे देश की सरकार डिजिटल पेमेंट (digital payment) पर अच्छा खासा जोर दे रही है। इसे डिजिटल इंडिया मूवमेंट (digital India movement) भी कहा जा रहा है लगभग प्रत्येक व्यक्ति इन दिनों वजह कैश (cash) के डिजिटल पेमेंट करना ज्यादा बेहतर समझ रहा है।

इनमें रोज होने वाले लाखों ऐसे भुगतान शामिल हैं, जो ₹200 से कम के हैं। ऐसे ही लोगों की सुविधा के लिए आरबीआई को UPI LITE जैसी डिजिटल पेमेंट सर्विस (digital payment service) लाने की जरूरत पड़ी, ताकि उनके लिए भुगतान प्रक्रिया (payment process) आसान हो सके।

वर्तमान में हमारे देश के कितने बैंक UPI LITE को सपोर्ट करते हैं? (How many banks of our country support UPI LITE?)

दोस्तों, आपको बता दें कि Google pay द्वारा UPI LITE feature के लिए NPCI एवं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के साथ पार्टनरशिप (partnership) की गई है। माना जा रहा है कि इस पार्टनरशिप से UPI की पहुंच बढ़ेगी। UPI LITE लाने के पीछे गूगल पे (Google pay) का मकसद यूजर्स के भुगतान संबंधी अनुभवों को बेहतर बनाना भी है। यदि भारत की बात करें तो फिलहाल हमारे देश के 15 बैंक UPI LITE को सपोर्ट (support) कर रहे हैं। इनके नाम इस प्रकार से हैं-

  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)।
  • केनरा बैंक (Canara Bank)।
  • कॉस्मॉस बैंक (Cosmos Bank)।
  • सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryodaya Small Finance Bank)।
  • यूको बैंक (UCO Bank)।
  • पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sindh Bank)।
  • इंडसइंड बैंक (Induslnd Bank)।
  • केरल ग्रामीण बैंक (Kerala Gramin Bank)।
  • कर्नाटक ग्रामीण बैंक (Karnataka Gramin Bank)।
  • इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank)।
  • राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (The Rajasthan State Co-Operative Bank Limited)।
  • पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)।
  • एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank)।
  • फेडरल बैंक (Federal Bank)।
  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक। (Paytm Payments Bank)।

गूगल पे पर UPI LITE के जरिए बिना PIN के लेन-देन कैसे करें? (How to make transaction on Google Pay without PIN through UPI LITE ?)

मित्रों, आइए अब आपको बताते हैं कि आप गूगल पे पर UPI LITE के जरिए बिना PIN के लेन-देन कैसे कर सकते हैं? इसकी प्रक्रिया (process) इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आपको अपनी गूगल-पे (Google pay) के प्रोफाइल सेक्शन (profile section) में जाना होगा।
  • यहां आपको UPI लाइट (UPI LITE) का ऑप्शन (option) दिखाई देगा।
  • आपको इस option पर क्लिक (click) करके कन्टीन्यू (continue) पर टैप करना होगा।
  • अब यदि आपका बैंक उन 15 बैंकों की लिस्ट में है, जो UPI लाइट को सपोर्ट करते हैं तो अपने बैंक को यहां जोड़ लें।
  • अब आप बैंक अकाउंट से UPI लाइट में 2 हजार रुपए तक की राशि जोड़ सकते हैं।
  • ऐसा आप दिन में दो बार कर सकेंगे। यानी आप इसमें अधिकतम 4 हजार रुपए तक की राशि जोड़ सकते हैं।
  • अब जब भी आपको UPI लाइट के जरिए लेन-देन करना हो तो Pay PIN Free के option पर टैप कर दें।

UPI LITE क्या है?

UPI LITE एक डिजिटल पेमेंट सर्विस है।

हाल ही में किस बड़ी कंपनी द्वारा UPI LITE फीचर को लॉन्च किया गया है?

हाल ही में गूगल पे द्वारा भारत में UPI LITE फीचर को लॉन्च किया गया है।

UPI LITE से यूजर्स को क्या सुविधा मिलेगी?

इससे यूजर्स बगैर PIN डाले ट्रांजेक्शन करने में सक्षम होंगे।

गूगल पे पर UPI LITE के जरिए बगैर पिन कितना भुगतान हो सकेगा?

UPI LITE के जरिए बगैर पिन डाले ₹200 का त्वरित भुगतान हो सकेगा।

गूगल पे पर UPI LITE के जरिए बगैर पिन भुगतान की क्या प्रक्रिया है?

इसकी पूरी प्रक्रिया हमने आपको ऊपर पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताई है। आप वहां से देख सकते हैं।

यूपीआई के मुख्य लाभ क्या क्या है?

छोटी राशि के तेज एवं बगैर पिन भुगतान के साथ ही इसके कई लाभ हैं, जिनकी जानकारी हमने आपको ऊपर पोस्ट में दी है।

UPI LITE को देश में वर्तमान में कितने बैंक सपोर्ट कर रहे हैं?

इस फीचर को वर्तमान में देश के 15 बैंक सपोर्ट कर रहे हैं।

इस पोस्ट (post) में हमने आपको बताया कि UPI LITE क्या है? गूगल पे पर UPI LITE के जरिए बगैर PIN के लेनदेन कैसे करें। उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि इस पोस्ट के संबंध में आपका कोई सवाल अथवा सुझाव है तो उसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके हमें भेज सकते हैं। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment