Used Vehicle Ke liye Loan Kaise Le? पुराने वाहन के लिए लोन कैसे मिलेगा? पूरी जानकारी |

Used Vehicle Ke liye Loan Kaise Le – दोस्तों में यदि आप पुराने वाहन / Used Vehicle खरीदना चाहते हैं। लेकिन आपके पास पर्याप्त धनराशि नहीं है। तो आपको मायूस होना पड़ जाता है। क्योंकि Old Used Car और Bike के लिए आप Loan भी नहीं प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप कोई नया वाहन लेते हैं। तो आप आसानी से इसके लिए Loan प्राप्त कर सकते हैं। और जिसे बाद में आप किस्तों के माध्यम से चुका सकते हैं। लेकिन पुराने वाहन / Used Vehicle के लिए आपको कैश पेमेंट ही करना पड़ता है। यहां पर आपको इस तरह की कोई सुविधा प्राप्त नहीं होती है।

Used Vehicle Ke liye Loan Kaise Le? पुराने वाहन के लिए लोन कैसे मिलेगा? पूरी जानकारी।

लेकिन अब बहुत सी ऐसी बैंक और फाइनेंस कंपनियां है। जो पुराने वाहन / Used Vehicle को भी के लिए भी Loan प्रदान करने लगी हैं। यदि आप कोई पुराने वाहन / Used Vehicle खरीदना चाहते हैं। तो आप Old Used Car और Bike के लिए भी Loan प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आप बात करने वाले हैं। कि आप पुराने वाहन / Used Vehicle के लिए Loan कैसे प्राप्त कर सकते हैं। Used Vehicle Ke liye Loan Kaise Le? पुराने वाहन / Used Vehicle Loan कैसे ले सकते हैं।

Contents show

वाहन Loan क्या है? Used Vehicle Ke liye Loan Kaise Le –

दोस्तों वाहन Loan क्या है। यह तो आपको पता ही होगा। जब भी हम कोई वाहन खरीदने के लिए Loan लेते हैं। तो उसे वहान Loan कहा जाता है। बहुत सी बैंक और फाइनेंस कंपनियों द्वारा आप किसी भी वाहन के लिए Loan प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप कोई नया वाहन खरीदते हैं। तो आपके पास हजारों ऑप्शन होते हैं। जहां से आप का Loan प्राप्त कर सकते हैं। डीलर के यहां पर बहुत सी फाइनेंस कंपनियों के एजेंट को मिल जाएंगे। जो आपको 1 घंटे में Loan फाइनेंस करके दे देते हैं। आप कम से कम 20% डाउन पेमेंट जमा करके वाहन घर ले आते हैं।

लेकिन जब भी आप कोई पुराने वाहन / Used Vehicle खरीदते हैं। तब आपको सारा पैसा कैश पेमेंट करना होता है। क्योंकि यहां पर कोई भी डीलर नहीं है। आप किसी व्यक्ति के पास से वाहन खरीद रहे होते हैं। इसके साथ ही कोई भी कंपनी पुराने वाहन / Used Vehicle के लिए Loan प्रदान नहीं करती है। लेकिन अब कुछ बैंक और फाइनेंस कंपनियां पुराने वाहन / Used Vehicle खरीदने के लिए Loan प्रदान करने लगी है।

इन सभी कंपनियों में सबसे आसानी से आप महिंद्रा फाइनेंस से पुराने वाहन / Used Vehicle के लिए Loan प्राप्त कर सकते हैं। Used Vehicle Ke liye Loan Kaise Le? महिंद्रा फाइनेंस कंपनी आपको पुराने वाहन / Used Vehicle खरीदने के लिए Loan प्रदान करती है। महिंद्रा फाइनेंस कंपनी द्वारा आप कम समय में सस्ते ब्याज दर पर पुराने वाहन / Used Vehicle के लिए Loan प्राप्त कर सकते हैं।

Used Vehicle Ke liye Loan Kaise Le? Used Vehicle खरीदने के लिए आवश्यक योग्यता  –

महिंद्रा फाइनेंस कंपनी द्वारा पुराने वाहन / Used Vehicle के लिए Loan प्राप्त करने के लिए किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है। इसके लिए एक सेकेंड हैंड वाहन खरीदने का इच्छुक व्यक्ति होना चाहिए। और वह सेकंड हैंड वाहन के लिए Loan प्राप्त करने का इच्छुक भी होना चाहिए।

Used Vehicle Ke liye Loan Kaise Le? Used Vehicle के लिए Loan प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज –

पुराने वाहन / Used Vehicle के लिए Loan प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

  • पते का प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पानी का बिल, टेलीफोन का बिल आदि।
  • आय का प्रमाण पत्र
  • पहचान का प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।

Used Old Vehicle Ke liye Loan Kaise Le? इसकी विशेषताएं –

महिंद्रा फाइनेंस कंपनी द्वारा प्रदान किए जाने वाले पुराने वाहन / Used Vehicle के लिए लोगों की प्रमुख विशेषताएं कुछ इस प्रकार हैं।

  • आप किसी भी used vehicle के लिए Loan प्राप्त कर सकते हैं। महिंद्रा फाइनेंस कंपनी द्वारा 10 वर्ष तक पुराने वाहन / Used Vehicle के लिए Loan प्राप्त किया जा सकता है।
  • महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के द्वारा अन्य असुरक्षित Loan की तुलना में कम ब्याज दर पर Loan प्रदान किया जाता है।
  • महिंद्रा फाइनेंस कंपनी द्वारा आपको ज्यादा से ज्यादा फैसिलिटी प्रदान की जाती है।
  • इस फाइनेंस कंपनी द्वारा आप कम समय में ही Loan प्राप्त कर सकते हैं।

Used Vehicle Ke liye Loan Kaise Le? Old Used Car और Bike लोन कैसे मिलेगा –

यदि आप कोई पुराने वाहन / Used Vehicle खरीदना चाहते हैं। और उसके लिए Loan प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।

  • महेंद्र फाइनेंस कंपनी द्वारा आप कम समय में आसानी से पुराने वाहन / Used Vehicle के लिए Loan प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।
  • वेबसाइट पर पहुंचकर आपको ऑनलाइन आवेदन विकल्प पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप ऑनलाइन विकल्प पर क्लिक करेंगे। आपसे उत्पाद का प्रकार चुनने के लिए कहा जाएगा।
  • आप जिस प्रकार का Loan चाहते हैं। जैसे कार Loan, कमर्शियल व्हीकल Loan आदि में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा।
  • जैसे ही आप सेलेक्ट करेंगे। आपके सामने एक फार्म ओपन होकर आएगा।
Used Vehicle Ke liye Loan Kaise Le? पुराने वाहन के लिए लोन कैसे मिलेगा? पूरी जानकारी।
  • यहां पर आपको कुछ अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे आपका नाम, आप की डेट ऑफ बर्थ, आपका राज्य आपकी मेल id, आपका मोबाइल नंबर, आपका फोन नंबर आदि को भरना होगा। और फिर समिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप समझ बटन पर क्लिक करेंगे। कुछ समय बाद कंपनी का एक व्यक्ति आपसे संपर्क करेगा।
  • जिसके पश्चात आपको Loan प्रदान कर दिया जाएगा।

Used Vehicle Ke liye Loan Kaise Le? Used Vehicle के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें –

यदि आप महिंद्रा फाइनेंस कंपनी द्वारा पुरानी वाहन को खरीदने के लिए Loan प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप ऑफलाइन भी आवेदन करके Loan प्राप्त कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले महिंद्रा फाइनेंस कंपनी की किसी नजदीकी शाखा में अपने सभी आवश्यक दस्तावेज कलेक्ट कर के विजिट करना होगा। Used Vehicle Ke liye Loan Kaise Le? शाखा में पहुंचकर आप कंपनी के एंप्लॉय से Loan के बारे में बातचीत करनी होगी। और फिर आवेदन फार्म भरकर जमा करना होगा। जिसके पश्चात Loan प्रदान कर दिया जाएगा।

कुछ महत्वपूर्ण सवाल –

Used Vehicle Ke liye Loan Kaise Le? Loan प्राप्त करने के लिए महिंद्रा फाइनेंस कंपनी से कैसे संपर्क किया जा सकता है?

यदि आप किसी पुराने वाहन / Used Vehicle को खरीदने के लिए Loan प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप अपने नजदीकी किसी महिंद्रा फाइनेंस कंपनी की शाखा से संपर्क कर सकते हैं। आप चाहे तो ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

Used Vehicle Ke liye Loan Kaise Le? Loan प्राप्त करने के लिए योग्यता मापदंड क्या है –

महिंद्रा फाइनेंस कंपनी द्वारा Loan प्राप्त करने की योग्यता व्यक्ति की उत्पाद पर निर्भर करता है। किस व्यक्ति को Loan देना है। और किस व्यक्ति को Loan नहीं देना है। या कंपनी द्वारा ही निर्धारित किया जाता है।

Old Used Car और Bike लोन कैसे लें? आप कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितना Loan प्राप्त कर सकतें हैं –

आप महिंद्रा फाइनेंस कंपनी द्वारा कम से कम कितना नया ज्यादा से ज्यादा कितना Loan प्राप्त कर सकते हैं। यह वाहन की उम्र और स्थिति एवं आप की भुगतान करने की क्षमता पर निर्भर करता है।

कितने वर्ष उनके लिए आप Loan प्राप्त कर सकते हैं –

आप महिंद्रा फाइनेंस कंपनी द्वारा आप कम से कम 1 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 5 वर्ष के लिए Loan प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही वाहन की उम्र का भी Loan की अवधि पर प्रभाव पड़ता है।

Used Vehicle Ke liye Loan Kaise Le? आपको कितने समय में Loan प्राप्त होगा –

महिंद्रा फाइनेंस कंपनी काफी तेजी से काम करती है। आपके Loan लेने का आवेदन मिलते ही कंपनी द्वारा कार्य शुरू किया कर दिया जाता है। आज भारत में महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के 700 से अधिक शाखाएं हो चुकी हैं। जहां से आप बड़ी आसानी से Loan कर सकते हैं।

Old Used Car और Bike लोन लेने के लिए महिंद्रा फाइनेंस कंपनी का कांटेक्ट डिटेल्स –

यदि आपको किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए। तो आप नीचे दिए गए कांटेक्ट डिटेल का उपयोग करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा फायनांशियल सर्विसेज़ लिमिटेड चौथा माला,

महिन्द्रा टॉवर्स, डॉ.जी.एम. भोंसले मार्ग,
पी.के. कुर्णे चौक, वरली
मुम्बई – 400 018
टेलीफोन नंबर:- 022 – 6652 6000

तो दोस्तों यह थी महिंद्रा फाइनेंस कम्पनी द्वारा Used Vehicle Ke liye Loan Kaise Le? पुराने वाहन / Used Vehicle के लिए Loan कैसे मिलेगा ? के बारे में जानकारी।  यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें। और यदि आपका किसी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें। हम जल्द ही आपके सवालों के जवाब देगें ।। धन्यवाद।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]