हमारा देश लगातार डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रहा है। भारत सरकार द्वारा लगभग सभी कार्यों को ऑनलाइन किया जा रहा है। जिन कामों के लिए अब तक ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे। बड़ी बड़ी लाइनों में लगना पड़ता था। और अपना बहुमूल्य समय नष्ट करना पड़ता था। वही काम अब आप घर बैठे अपने मोबाइल, लैपटॉप अथवा पी सी से मिनटों में कर सकते हैं। डिजिटलीकरण की ओर एक कदम और आगे बढ़ते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी ऐज सर्टिफिकेट की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन कर दिया है। इससे प्रदेश के नागरिकों को काफी राहत मिलने वाली हैं।
अब प्रदेश के ऐसे नागरिक जिन्हें आय प्रमाण की आवश्यकता है। उन्हें किसी सरकारी ऑफिस के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी। वह घर बैठे ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर स्वयं ही आयु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के कुछ समय पश्चात उन्हें प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा। और फिर वह अपने प्रमाणपत्र का जहां भी उपयोग करना चाहते हैं। वहां उपयोग करके सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
यदि आप भी यूपी ऐज सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं। कि आप उत्तर प्रदेश से यूपी ऐज सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं? आयु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? और आप ऑनलाइन आयु प्रमाण पत्र के लिए कैसे फॉर्म भर सकते हैं? इन सभी जानकारियों को प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना होगा। हम यहां पर आपको पूरी जानकारी प्रदान कर रहें हैं।
आयु प्रमाण पत्र क्या होता है? What is an age certificate?
यूपी ऐज सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले हमें यह जानना बेहद आवश्यक है। की आयु प्रमाण पत्र आखिर क्या होता है। यूपी ऐज सर्टिफिकेट एक ऐसा वैद्य सरकारी दस्तावेज है। जो की सीएमओ द्वारा जारी किया जाता है। Age Certificate (आयु प्रमाण पत्र) आपके उम्र को प्रमाणित करने वाला चिकित्सक द्वारा जारी प्रमाण पत्र होता है। या प्रमाण पत्र स्कूल द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट से अधिक विश्वसनीय होता है। और इसे सभी सरकारी कार्यों में प्राथमिकता प्रदान की जाती है।
यूपी ऐज सर्टिफिकेट ना होने के कारण आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अक्सर देखा गया है कि सरकार द्वारा चलाई जाने वाली कई सरकारी योजनाओं में यूपी ऐज सर्टिफिकेट को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना पड़ता है। ऐसे ही यदि आप के माता-पिता ने वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदन किया है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके माता-पिता को अनिवार्य रूप से आयु प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना है। लेकिन वृद्ध नागरिकों के पास जन्म प्रमाण पत्र अथवा स्कूल द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र आदि भी नहीं होते हैं।
इसलिए उन्हें समाज कल्याण द्वारा पेंशन आवेदन फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाता है। ऐसी स्थिति में आपको यूपी ऐज सर्टिफिकेट की बेहद आवश्यकता पड़ती है। ऐसे ही कई अन्य सरकारी योजनाएं हैं। जिनका लाभ प्राप्त करने के लिए आप को अनिवार्य रूप से यूपी ऐज सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना पड़ता है।
ऑनलाइन यूपी ऐज सर्टिफिकेट में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगें
- Login/register
- Click on Issuance of Age Certificate
- Fill Details of the application form and click on the Save button.
- Receive the id and click on the ok button.
- Click on Submit New
- Application/View submitted application status button
- Click on print form button to print the form
- All Done.
इसे भी पढ़े
- [आवेदन करें] Up Scholarship Form Online 2021 कैसे भरे? पूरी जानकारी
- [नई सूचि] UP Ration Card List New 2020 कैसे देखें? पात्र गृहस्थी, अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल
- [शिकायत पंजीकरण] Uttar Pradesh Anti Corruption Portal ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण कैसे करें?
- देखें और डाउनलोड करें UP Shasanadesh। उत्तर प्रदेश शासनादेश
- Live Train Running Status Real Time में कैसे ट्रैक करे?
ऑनलाइन यूपी ऐज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कैसे करे? How to apply for Uttar Pradesh age certificate online?
यदि आपको किसी कारणवश आयु प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। और आप ऑनलाइन यूपी ऐज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो यहां पर बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप ऑनलाइन यूपी ऐज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- ऑनलाइन यूपी ऐज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://up-health.in/en/ पर जाना होगा। आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।
- ऑनलाइन आयु प्रमाण पत्र में आवेदन करने के लिए आपको Issuance of Age Certificate बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप इस Issuance of Age Certificate बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
- यहाँ यदि आपका इस पोर्टल पर पहले से अकाउंट है। तो अपने यूजर नेम और पासवर्ड डालकर अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं। और यदि आपका इस पोर्टल पर अभी अकाउंट नहीं है। आपने For New Registration बटन पर क्लिक करें।
- जैसे ही For New Registration बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
- यहां पर पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भरकर आप अपना अकाउंट क्रिएट करें।
- यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर भी वेरीफाई करना होगा। वेरीफाई करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा। जिससे आपको यहां दिए गए बॉक्स में भरकर आप अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर पाएंगे।
- और फिर वापस अपने यूज़रनेम पासवर्ड को डालकर अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
- अकाउंट में लॉग इन करने के पश्चात आप नीचे दिखाई गई इमेज की तरह Issuance of Age Certificate के फार्म पर क्लिक करें।
यूपी ऐज सर्टिफिकेट फॉर्म ऑनलाइन भरें –
- जैसे ही आपको Issuance of Age Certificate फॉर्म पर क्लिक करेंगे। विभाग द्वारा कुछ निर्धारित नियम और शर्तें आपको बताई जाएंगी। जिन्हें पढ़कर नीचे चेक बॉक्स में चेक करके प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप प्रोसीड बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने यूपी ऐज सर्टिफिकेट का ऑनलाइन फॉर्म ओपन होकर आएगा।
- यहां पर पूछी गई सभी जानकारी को सही सही भरें। और आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी अपलोड करें।
- सभी जानकारी भरने के पश्चात SAVE बटन पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप SAVE बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक Preview Application Form ओपन होकर आएगा। यहां पर आप अपनी जानकारी को एक बार फिर से चेक कर लें। और सब कुछ सही होने के समिट बटन पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे। आपका आवेदन फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
- और आपको एक रजिस्ट्रेशन स्लिप भी प्रदान की जाएगी। इस स्लिप को आप प्रिंट अथवा सेव करके करके सुरक्षित रख सकते हैं। जो आपके आगे काम आएगी।
- कुछ समय पश्चात विभाग द्वारा आप का Age Certificate जारी कर दिया जाएगा। जिससे आप वापस इस पोर्टल पर लॉग इन करके प्रिंट कर सकते हैं। और आप अपने किसी भी कार्य में इसका उपयोग कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी कि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों के लिए ऑनलाइन यूपी ऐज सर्टिफिकेट में आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में आवश्यक जानकारी। यदि आपको यूपी ऐज सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? UP Age Certificate In Hindi जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।
Online hi nahi ho raha hai sab bharji bana rakhkhe hai
क्या 29 की age मे bhi birth ceetificate बन जयेगा
आपको जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट से Permision लेनी होगी उसके बाद बन जायेगा.
Ha ban jayega.
Bhai age certificate me index nom..our order date me kya fill krna hota hai
Order no aur inbox Wale column Mai kya bharna hai please bataiye
form ke ander order no kya hai aur ye kese prapt kiya ja sakta hai
Ye From Online nahi ho raha hain?
aapko kya error aa rha hai bataye.