यूपी जन्म प्रमाण पत्र 2024 ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म – UP Birth Certificate

यूपी जन्म प्रमाण पत्र 2024 ऑनलाइन आवेदन – आजकल Birth Certificate काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। स्कूल कॉलेज से लेकर सरकारी योजनाओं तक सभी जगह बर्थ सर्टिफिकेट मांगा जाता है। सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही बहुत सी योजनाओं में बर्थ सर्टिफिकेट होने पर ही लाभ प्राप्त किया जा सकता है। दिन प्रतिदिन जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य होता जा रहा है। क्योंकि जन्म प्रमाण पत्र किसी के जन्म की तारीख और तथ्य को प्रमाणित करने वाला प्रमाण पत्र होता है। बर्थ सर्टिफिकेट की उपयोगिता को देखते हुए भारत सरकार ने भी नागरिकों की सुविधाएं बढ़ा दी हैं। कोई भी नागरिक घर बैठे UP Birth Certificate के लिए आवेदन कर सकता है।

Contents show

यूपी जन्म प्रमाण पत्र 2024 ऑनलाइन आवेदन – Uttar Pradesh Birth Certificate Online

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने भी ऑनलाइन के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र और विवाह प्रमाण पत्र जारी करना काफी समय से शुरू कर दिया है। कोई भी नागरिक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ही UP Birth Certificate के लिए आवेदन कर सकता है। नवजात शिशु के माता पिता को जन्म प्रमाण पत्र के लिए बच्चे के जन्म से 21 दिनों के अंदर ही आवेदन करना होता है।

यूपी जन्म प्रमाण पत्र 2020 ऑनलाइन आवेदन। एप्लीकेशन फॉर्म - UP Birth Certificate

राज्य सरकार भी पंजीकरण की तारीख से 7 से 30 दिनों के भीतर बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र जारी कर देती है। यदि किसी कारणवश बच्चे के माता-पिता जन्म प्रमाण पत्र के लिए 21 दिनों के भीतर आवेदन नहीं कर पाते हैं। तो उन्हें पंजीकरण शुल्क देना होता है।

UP Birth Certificate के लिए बच्चे के माता पिता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से UP Birth Certificate कैसे बनवा सकते हैं। इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। जिसका उपयोग करके आप बड़ी आसानी से अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।

UP Birth Certificate Online Details in Hindi

योजना का नाम यूपी जन्म प्रमाण पत्र
किसके द्वारा शुरू की गयीयूपी सरकार द्वारा
लाभार्थीप्रदेश के नागरिक
विभागयूपी ई साथी
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://e-nagarsewaup.gov.in

Documents required for UP birth certificate

जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने से पहले आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। यह आवश्यक दस्तावेज कुछ इस प्रकार हैं –

  • आधार कार्ड
  • वोटर ID कार्ड
  • अस्पताल प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट साइज की फोटो

यह भी जानें –

यूपी जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? How to apply for UP Birth Certificate online?

जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिनका उपयोग करके आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन ही घर बैठे UP Birth Certificate के लिए आवेदन कर सकेंगे।

यूपी जन्म प्रमाण पत्र 2020 ऑनलाइन आवेदन। एप्लीकेशन फॉर्म - UP Birth Certificate
  • वेबसाइट पर पहुंचकर आपको साइड बार में उपलब्ध  Birth Certificate ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात आपके सामने ओपन होने वाले ऑप्शन में से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
UP Birth Certificate ke liye apply kaise kare
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के पश्चात आप से पूछी गई सारी जानकारी को सावधानी पूर्वक भरना होगा।
UP Birth Certificate ke liye apply kaise kare
  • इससे आपका एक ID और पासवर्ड जनरेट होगा। आपके मोबाइल नंबर पर भी इसके लिए एक मैसेज आ जाएगा।
  • इसके पश्चात आपको अपने लॉगिन ID की सहायता से अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा। और उसके पश्चात जन्म प्रमाण पत्र पर क्लिक करना होगा।
  • जन्म प्रमाण पत्र पर क्लिक करने के पश्चात यहां पर पूँछी गई सारी जानकारी सावधानीपूर्वक भरना होगा। और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा और इसकी कन्फर्मेशन डिटेल आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी भेज दी जाएगी।

यह भी जानें –

यूपी जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? How to apply for UP Birth Certificate offline?

आप चाहे तो ऑफलाइन भी UP Birth Certificate के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए हर शाम से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • आवेदनकर्ता को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के लिए नगर निगम सेवा केंद्र में जाना होगा।
  • नगर निगम आपरेटर आवेदकों द्वारा बताई गई सारी जानकारी पंजीकरण फार्म पर भरना होगा।
  • उसके पश्चात नगर निगम में आवेदन फार्म जमा करना होगा। आपके मोबाइल नंबर पर इसके लिए मैसेज भी भेज दिया जाएगा।

यह भी जानें –

अस्पताल से यूपी जन्म प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें – How to get UP Birth Certificate from the hospital

आप चाहे तो जिस अस्पताल में आपके बच्चे का जन्म हुआ है। वहां से भी बर्थ सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए आसान से टिप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आवेदनकर्ता को उस हॉस्पिटल में जाना होगा। जहां बच्चे का जन्म हुआ है।
  • अस्पताल आपरेटर से जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन फार्म लेकर जरूरी दस्तावेज के साथ आवेदन फार्म भरकर जमा करना होगा।
  • आवेदन फार्म जमा करने के पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर sms के माध्यम से कंफर्मेशन मैसेज भेज दिया जाएगा।

यह भी जानें –

यूपी जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें? How to download UP Birth Certificate online?

सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने के पश्चात आपको बर्थ सर्टिफिकेट डाउनलोड करके उसे प्रिंट करना होता है। अपने UP Birth Certificate को प्रिंट करने के लिए आप नीचे बताए गए आसान से टिप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको UP Birth Certificate की ऑफिसियल साइट https://e-nagarsewaup.gov.in पर जाना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।
  • वेबसाइट पर पहुंचकर बर्थ सर्टिफिकेट पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात आपको डाउनलोड जन्म प्रमाण पत्र पर क्लिक करना होगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपसे आपकी आवेदन संख्या की जानकारी मांगी जाएगी। जिसे आप को भरना होगा।
UP Birth Certificate ke liye apply kaise kare
  • आवेदन संख्या करने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप सब्मिट का बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपका जन्म प्रमाण पत्र ओपन होकर आ जाएगा। और फिर आपको इसे डाउनलोड करके प्रिंट करना होगा।

यूपी जन्म प्रमाण पत्र सवाल जबाब

यूपी जन्म प्रमाण पत्र क्या है?

यूपी जन्म प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से जारी किया जाने वाला दस्तावेज है जो कि विशेष रूप से नवजात शिशु के लिए जारी किया जाता है। जिसमें शिशु के जन्म का समय, तिथि आदि लिखित रूप में दर्ज होती है।

यूपी जन्म प्रमाण पत्र को आवेदन करने के कितने दिन के बाद विभाग द्वारा जारी कर दिया जाता है?

अगर आप जन्म प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए आवेदन करते है तो आपको बता दें कि विभाग द्वारा आवेदन करने के 7 से 30 दिन के अंदर जारी कर दिया जाता है।

इस प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए हमें किसी शुल्क का भुगतान करना होगा?

जी नहीं! अगर आप जन्म के 21 दिन के अंदर जन्म प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए आवेदन करते है तो आपको किसी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। लेकिन अगर शिशु के जन्म के 21 दिन के बाद आवेदन करते है तो आपको शुल्क का भुगतान करना होगा।

यूपी जन्म प्रमाण पत्र को ऑनलाइन आवेदन करके बनयावा जा सकता है?

अगर आप यूपी जन्म प्रमाण पत्र को बनवाना चाहते है तो ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करके बनवा सकते है जिसके बारे में ऊपर विस्तार से बताया गया है।

यूपी जन्म प्रमाण पत्र को कौन से विभाग द्वारा जारी किया जाता है?

ये प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग द्वार जारी किया जाता है।

तो दोस्तों याद थी यूपी जन्म प्रमाण पत्र 2024 ऑनलाइन आवेदन। एप्लीकेशन फॉर्म – UP Birth Certificate के बारे में थोड़ी सी आवश्यक जानकारी। यदि आपको उत्तर प्रदेश जन्‍म प्रमाणपत्र , उत्तर प्रदेश जन्‍म प्रमाणपत्र ऑनलाइन , UP Birth Certificate की जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों के जवाब देंगें।। धन्यवाद।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (56)

  1. Sir please mujhe bataiye ki hum (mathura) Uttar Pradesh gramin area Village ke rahne wale hai lekin mere 2 ladko ka birth Agra ke hospital me hua hai to ek 8 year old hai dusra 5 year old hai
    Birth certificate Kahan se banega
    Us samay main ban nahi paya tha na hi registration hua tha kya hospital walon ke pass to nahi hoga ? hospital wale automatically registration karate hai kya?
    Please help me

    प्रतिक्रिया
  2. सर मेरी लड़की का जन्म 4, नवंबर 2019 को हुआ था कानपुर नगर में होसपिटल में,
    हम रहने वाले कानपुर देहात के है, उसका जन्म प्रमाण पत्र कहा से बनेगा।

    प्रतिक्रिया
  3. सर मेरा जन्म तिथि 11/12/2002 है जो मेरे हाई स्कूल के मार्क सीट में भी हैं और मेरे आधार में 11/12/2002 गलती से हो गया है चुकी मै जन्म तिथि एक बार चेंज करा चुका और जब अब चेंज करा रहा हूं तो रिजेक्ट हो जा रहा हैं, लखनऊ रीजनिंग ऑफिस गए तो ओ सर कह रहे थे की ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र से होगा,सर मैं समझ नहीं पा रहा हू की ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनेगा

    प्रतिक्रिया
  4. सर मैं ग़ाज़ीपुर यूपी का रहने वाला हूँ मेरी एक बच्ची का जन्म वाराणसी में और एक का जन्म मिर्ज़ापुर में हुआ है।किस साइट से ऑनलाइन हो रहा है।सीएससी पर सम्पर्क करने पर बताया जा रहा है कि अभी नही बन रहा है।कृपया जानकारी दें।

    प्रतिक्रिया
  5. Sir meri Mammi Ka Janm Prayagraj UP me 1954 me ghar par hua tha. aur yah ghar unke dada ka 1939 ka hai ,jo 1994 me khandhar hokar gir gaya tha.meri mammi ke dadi-dada ,ma-bap ki mratyu ho chuki hai .mere nana ke mratyu 1957 me ho gayee thee jiska death certificate ,usi samay ka municipal Corporation ke dwara jaari kiya gaya hai .
    mammi kisi prakar ki koi shiksha nahi mil pane ke karan wah illiterate hai .aur 1983 me shadi ke bad Satna madhya pradesh me aakar rahne lagi. Aur yahan ki unki sabhi ID jaise aadhar card votar card,aur anya dastavej hai lekin sabhi me birth-date galat likhi huyee hai. mammi ke ek bade bhai allahabad me rahte hai .jab unse poochha to unhone kaha ki mere paas unka yaha(allahabad) ka koi record nahi hai.yaha tak ki pita sabit karne ke lie bhi koi record nahi hai.

    is paristhiti me birth-certificate kaise banwaya jay.
    krapya upay batane ka kasht kare .

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment