[सरल तरीका] उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? UP Shadi Anudan Online Registration

Uttar Pradesh Vivah Anudaan Yojana In Hindi – उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन | शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश | Shaadi Anudaan Yojana Uttar Pradesh | यूपी विवाह अनुदान योजना | शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश | विवाह हेतु अनुदान उत्तर प्रदेश शासन | यूपी विवाह अनुदान योजना | कन्या विवाह योजना up | मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना | विवाह हेतु अनुदान उत्तर प्रदेश शासन | कन्या विवाह योजना UP |उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन | Uttar Pradesh Vivah Anudaan Yojana | मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना |

उत्तर प्रदेश सरकार देश के आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी के लिए अनुदान प्रदान कर रही है। प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश शादी अनुदान नामक योजना  का संचालन कर रही है। इस योजना को प्रदेश के गरीब बेटियों की शादी में वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए संचालित की जा रही है। शादी अनुदान के साथ ही इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को चिकित्सा सहायता भी प्रदान किया जाता है।

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना

पहले इस योजना का नाम शादी- बीमारी योजना रखा गया था। लेकिन सन 2014-15 के बजट में कुछ योजनाओं के साथ इस योजना को भी बंद कर दिया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के गरीब परिवार की बेटियों की शादी को प्रोत्साहन करना और आर्थिक मदद करना है। आज आप इस आर्टिकल के माध्यम से shadi anudan, shadi anudan online, शादी अनुदान, यूपी शादी अनुदान, shadi anudan online form, शादी अनुदान राशि 2024, shadi anudan up, शादी अनुदान योजना up, शादी अनुदान फार्म pdf obc, sadi anudan list 2024, shadi anudan online registration के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे |

योजना का नाम शादी अनुदान
राज्य उत्तर प्रदेश
लाभार्थी राज्य के गरीब नागरिक
लाभविवाह अनुदान
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना क्या है –

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश के आर्थिक रुप से कमजोर परिवार की लड़कियों के लिए शादी अनुदान योजना का संचालन कर रहे हैं। जिसके अंतर्गत प्रदेश की आर्थिक रुप से कमजोर परिवार की लड़कियों को शादी में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

Shaadi Anudaan Yojana Uttar Pradesh का संचालन प्रदेश सरकार कर रही है। प्रदेश सरकार इस योजना को प्रदेश को सभी नागरिकों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। इस योजना को जारी करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि लाभार्थियों का को मिलने वाले पैसे डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में जमा किए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना के लिए पात्रता –

शादी अनुदान योजना में आवेदन करने के लिए प्रदेश सरकार ने कुछ आवश्यक योग्यताएं भी रखी है। जिनका पालन करने वाले व्यक्ति इस योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह योग्यताएं/ पात्रता निम्न प्रकार है-

  • उत्तर प्रदेश विवाह योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्रों में 46080 और शहरी क्षेत्रों में 56460 से नीचे होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को प्रदान किया जाएगा। योजना के अंतर्गत SC, ST, OBC, अल्पसंख्यक और सामान्य जाति के सभी नागरिकों को लाभ प्राप्त होगा।

UP Shadi Anudan Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज –

Shaadi Anudaan Yojana Uttar Pradesh में आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जिनका विवरण निम्न प्रकार है –

  • आवेदक के पास आधार कार्ड अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
  • सामान्य जाति को छोड़कर सभी आवेदनकर्ता के पास जाति प्रमाण पत्र भी आवश्यक रूप से होना चाहिए।
  • सभी आवेदन कर्ता के पास आय प्रमाण पत्र भी आवश्यक रूप से होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पासपोर्ट साइज की फोटो भी होनी चाहिए।
  • आवेदन करता  के पास बेटी के आयु का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास शादी का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के पास आवश्यक रूप से बैंक खाता भी होनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना मैं आवेदन करने के लिए आपको यहां पर बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिससे आप बड़ी आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.shadianudan.upsdc.gov.in/ पर जाना होगा। आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना
  • इस वेबसाइट पर पहुंचकर आपको अपनी जाति और वर्ग के अनुसार  आवेदन पंजीकरण पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा । यहां पर आपके सामने एक फार्म ओपन होगा। जिसमें आपको आवश्यक जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर, वार्षिक आय, बैंक खाता विवरण, शादी की तिथि आदि भरना होगा।
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना
  • सभी विवरण को भरने के पश्चात एक बार आपको फिर से सभी जानकारी चेक करने करना होगा। उसके पश्चात समिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका फार्म सबमिट हो जाएगा। और आपको एक रजिस्ट्रेशन स्लिप भी प्राप्त होगी। इस स्लिप को आपको सुरक्षित रखना होगा। क्योंकि जब भी आप अपने आवेदन की स्थिति को चेक करना चाहेंगे। तो इसके जरिए आप चेक कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना से जुड़े सवाल जबाब

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना क्या हैं?

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना राज्य की गरीब बेटियों की शादी के लिए शुरू की गई एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत राज्य की गरीब बेटियों की शादी के लिए सरकार की तरफ से कुछ अनुदान राशि प्रदान की जाएगी।

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना का उद्देश्य क्या हैं?

प्रदेश में काफी ऐसे गरीब परिवार रहते हैं जो अपनी बेटी की शादी करने में असक्षम है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना की शुरूआत किया था। ताकि इस योजना के अंतर्गत दी गई राशि का उपयोग करके राज्य के गरीब परिवार की बेटियों की शादी धूमधाम से की जा सकेम

क्या राज्य की सभी लड़कियाँ उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना का लाभ उठा सकती हैं?

इस योजना का लाभ शिवराज की ऐसी गरीब परिवार की बेटियों के लिए दिया जाएगा। जो अपना जीवन यापन गरीबी रेखा में या फिर गरीबी रेखा से नीचे कर रहे हैं और अपनी बेटी की शादी करने में सक्षम है।

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना में आवेदन कैसे करें?

उत्तर प्रदेश शादी विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत राज्य के पात्र परिवार के सदस्य अपनी बेटी की शादी के लिए अनुदान राशि प्राप्त करने के लिए इस योजना से संबंधित वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना के अंतर्गत अनुदान राशि कैसे मिलेगी?

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना में वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने के बाद अब फॉर्म की जांच कर इस योजना से जुड़ी अनुदान राशि बेटी के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

इस तरह से आप उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना  के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आपको विवाह अनुदान लिस्ट 2021, up shadi anudan, shadi anudan 2021, shadi anudan yojana, sadi anudan online form, shadi anudan registration, शादी अनुदान आवेदन की स्थिति, shadi anudan list 2024 जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। ताकि उंहें भी लाभ प्राप्त हो सके। साथ ही यदि आपको कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (94)

  1. Sir m bht garib ghr s hu ye sabhi log shadi s pehle form bhar hi NH rhe hai sbka kehna h shadi panjikaran lgega av shadi ko meri bs 1 mahina reh gya h … Please koi help kr skta h to bta dijiye m kese kya kru. Or mjhe or bhi koi upaye ho jisse shadi k time paise aa jay to bhy mehrbani hogi papa mere thele m kam krte h mummy ghr m. Rehti h please koi help kr skta h to mjhe m call kr k kr d m bht preshan hu

    प्रतिक्रिया
  2. मैने अपनी बहन की शादी के बाद 30 मार्च2019 को फॉर्म डाला था, लेकिन पैसा अब तक नही मिला है।जब समाज कल्याण विभाग से संपर्क किया गया तो वे बोल रहे हैकि लखनऊ से आपका फ़ाइल पास होकर नही आया है। जब आएगा तो आइयेगा।उसको काम करने की लिए पैसा देने को भी कहे लेकिन वह मना कर दिया और बोला कि जब वहां से आ जायेगा तब पैसा दीजियेगा। कुशीनगर जिले से

    प्रतिक्रिया
    • कैंसिल होने का कारन आपको जरुर बताया गया होगा. उसे देखें. यदि आप समझते हैं की जो कारन बता कर आपकी फाइल रिजेक्ट की गई है वो सही नही है तो आप अपने जिले के समाज कल्याण विभाग में जाकर समन्धित अधिकारी से मिलें और उन्हें अपनी समस्या बताकर एप्लीकेशन दें साथ में हो सके तो वो प्रूफ भी ऐड करें जो जिसके द्वारा आप साबित कर सकें की जो कारन बता कर आपकी फाइल रिजेक्ट की गई है वो सही नही है.

      प्रतिक्रिया
  3. Sir mere papa ka naam mere adhar card or sare documents pr zafar hussain h .lekin mere papa k sare documents pr pappu hai to apply krne m koi prblm to ni hogi .file reject to ni hogi ..or income certificate kis name se bnega pappu ya zafar …ye prblm mujhse hi ho gyi Thi mere papa ke 2 name the isliy .meri shadi 1,november ki h

    प्रतिक्रिया
    • हेल्लो ,
      अभी शायद साईट पर वर्क चल रहा है ये विभाग की ऑफिसियल साईट है यहाँ पर चेक करते रहे जैसे ही फिर से चलती है आप अप्लाई कर सकतें है | इसके साथ ही आप डायरेक्ट जिला समाज कल्याण विभाग में जाकर भी आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं |

      प्रतिक्रिया

Leave a Comment