Uttarakhand Bhulekh Khasra Khatauni घर बैठे ऑनलाइन देखें | Uttarakhand Khasra Khatauni jamabandi online in Hindi

Uttarakhand Khasra Khatauni in Hindi – uttarakhand land record khata khatauni , उत्तराखंड खसरा खतौनी , उत्तराखंड भू अभिलेख , uttarakhand dev bhoomi land record , Uttarakhand Bhulekh Khasra Khatauni , खसरा खतौनी उत्तराखंड , उत्तराखंड खतौनी , देवभूमि उत्तराखंड खतौनी , देवभूमि खाता खतौनी , उत्तराखंड खाता खतौनी , देवभूमि उत्तराखंड खाता खतौनी , भूलेख उत्तराखंड , भू नक्शा उत्तराखंड , देवभूमि खाता खतौनी |

उत्तराखंड प्रदेश ने अपने प्रदेश के नागरिकों की समस्याओं का समाधान करते हुए एक नया पोर्टल लॉन्च किया है | जिसका उपयोग करके अब कोई भी नागरिक घर बैठे ऑनलाइन ही Uttarakhand Bhulekh Khasra Khatauni संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकता है | इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को घर बैठे सुविधाएं प्रदान करना है | ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े | आज हम आपको इस आजकल के माध्यम से बताने वाले हैं | कि आप अपने घर बैठे जमीन संबंधी जमाबंदी Uttarakhand Bhulekh Khasra Khatauni कैसे देख सकते हैं |

Uttarakhand Bhulekh Khasra Khatauni kaise dekhe

Bhulekh Khasra Khatauni क्या होता है –

Uttarakhand Bhulekh Khasra Khatauni जमाबंदी के बारे में जानने से पहले जान लेते हैं | कि भूलेख क्या होता है | बात करें भूलेख की तो भूलेख का शाब्दिक अर्थ भू +लेख होता है | जिसमें भू का अर्थ पृथ्वी (जमीन) का लेख का अर्थ विवरण इस तरह से भूलेख का शाब्दिक अर्थ जमीन संबंधी विवरण से है | भूलेख के माध्यम से आप अपने जमीन संबंधी सारे विवरण को पता कर सकते हैं | और जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग कर सकते हैं |

पहले जहां Bhulekh Khasra Khatauni जमाबंदी निकलवाने के लिए पटवारी के चक्कर काटने पड़ते थे | अब सरकार ने काफी सुविधा उपलब्ध करा दी है | अब किसी नागरिक को किसी पटवारी या ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे | अब कोई भी नागरिक घर बैठे अपने मोबाइल लेपटॉप या PC का उपयोग करके अपने जमीन संबंधी खाता खतौनी खसरा जमाबंदी देख सकता है | और उसका उपयोग कर सकता है | इसके लिए प्रदेश सरकार ने एक अलग से पोर्टल लॉन्च किया है | इस पोर्टल का उपयोग करके कोई भी नागरिक पूरी जानकारी प्राप्त कर सकता है | और इस विवरण को प्रिंट भी कर सकता है |

नाम उत्तराखंड भूलेख खसरा खतौनी
राज्य उत्तराखंड
लाभार्थी उत्तराखंड राज्य के नागरिक
लाभ भूलेख खसरा खतौनी
उद्देश्य जमीन के होने वाले अवैध कब्जे और धोखाधड़ी को कम करना
प्रक्रिया ऑनलाइन

Uttarakhand Bhulekh Khasra Khatauni पोर्टल के लाभ –

एक पुरानी कहावत है की लड़ाई 3 बातों पर होती है | जर, जमीन और जोरू | इस तरह पुरानी कहावत के अनुसार भी जमीन काफी महत्वपूर्ण वस्तु है | आज के जमाने में जमीन के (दाम रेट) काफी बढ़ते जा रहे हैं | इसलिए सभी को अपने जमीन का विवरण पूरी तरह से सही रखना चाहिए | Uttarakhand Bhulekh Khasra Khatauni पोर्टल के लाभ कुछ इस प्रकार हैं –

  • अब किसी नागरिक को किसी पटवारी या किसी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे | कोई भी नागरिक घर बैठे ही अपने भूलेख संबंधी डाटा प्राप्त कर सकता है |
  • इस पोर्टल का उपयोग करके कोई भी व्यक्ति अपना खाता नंबर खसरा नंबर या अपना नाम डाल कर आसानी से अपने भूलेख संबंधी विवरण को देख सकता है |
  • पोर्टल का सबसे बड़ा लाभ यह है, कि अब नागरिकों का फालतू समय बर्बाद नहीं होगा | इससे समय की काफी बचत होगी |
  • इस योजना पोर्टल से देश को डिजिटिलाइज करने में काफी प्रोत्साहन मिलेगा |

Uttarakhand Bhulekh Khasra Khatauni ऑनलाइन कैसे देंखे –

यदि आपको Uttarakhand Bhulekh Khasra Khatauni ऑनलाइन घर बैठे देखना चाहते हैं | तो आप नीचे बताए गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके देख सकते हैं | और जरूरत पड़ने पर प्रिंट कर के अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं |

  • सबसे पहले आपको Uttarakhand Bhulekh Khasra Khatauni की ऑफिसियल वेबसाइट devbhoomi.uk.gov.in/ पर जाना होगा | आप चाहें तो यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट भी वेबसाइट पर जा सकतें हैं |
  • अब आप उत्तरा खंड की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुच जायेंगे  | जैसा की आपको नीचे पेज इमेज में दिखाई दे रहा है |
Bhulekh Khasra Khatauni kaise dekhe
  • वेबसाइट पर पहुंचकर आपको साइड बार में उपलब्ध ड्रॉप डाउन मेनू में से अपने जिले का नाम का चयन करना होगा | जिले का नाम सलेक्ट करने के पश्चात आपको अपनी तहसील के नाम का चयन करना होगा | और फिर नीचे उपलब्ध ओके बटन पर क्लिक करना होगा |
Bhulekh Khasra Khatauni kaise dekhe

Uttarakhand Khasra Khatauni jamabandi online in Hindi –

  • जैसे ही आप ओके बटन क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा | इस नए पेज पर आपको कुछ ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे | जिनमें से आपको “उद्धरण खतौनी खाते की नकल“ का चयन करना होगा |
  • जैसे ही आप उद्धरण खतौनी खाते की नकल पर क्लिक करेंगे | आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • जिसमें आपको अपने गांव के नाम का और फिर नीचे अपने खाता संख्या का चयन करना होगा |
Bhulekh Khasra Khatauni kaise dekhe

  • जैसे ही आप अपनी खाता संख्या का चयन करेंगे | आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी | जिसमें इस खाता संख्या पर आपके गांव के जितने भी लोगों की जमीन रजिस्टर्ड होगी | उनका नाम दिखाई पड़ेगा | इसमें से आपको अपने नाम पर क्लिक करके अपने खाते से संबंधित विवरण को देख सकते हैं |
Bhulekh Khasra Khatauni kaise dekhe
  • और इसकी जरूरत पड़ने पर आप इसे प्रिंट कर के अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं |

FAQ

उत्तराखंड भूलेख खसरा खतौनी देखनी की सुविधा को ऑनलाइन क्यों किया गया?

उत्तराखंड भूलेख खसरा खतौनी देखने या प्राप्त करने की सुविधा को ऑनलाइन इस्सलिये किया गया ताकि राज्य के नागरिको को किसी भी प्रकार की समस्या का समना करना न पड़े और जरुरत पड़ने पर अपनी जमीं सम्बन्धित सारी जानकारी प्राप्त कर सके।

उत्तराखंड भूलेख खसरा खतौनी क्या है?

उत्तराखंड भूलेख खसरा खतौनी ही आवश्यक दस्तावेज है जिसमे नागरिक की भूमि का पूरा विवरण दिया होता है. इस दस्तावेज की मदद से जमींन के असली मालिक का पता लगाया जा सकता है।

उत्तराखंड भूलेख खसरा खतौनी को ऑनलाइन करने का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस सेवा को ऑनलाइन मोड़ पर करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में जमीं की होने वाली अवैध कब्जे और धोखाधड़ी को रोकना है।

उत्तराखंड भूलेख खसरा खतौनी को ऑनलाइन कैसे देखे?

उत्तराखंड राज्य के जो भी इच्छुक नागरिक अपनी जमीं से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए उन्हें उत्तराखंड स्वराज विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने Uttarakhand Bhulekh Khasra Khatauni जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं | यदि आप को  download khasra khatauni uttrakhand , bhulekh uttarakhand , bhu naksha uttarakhand पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें | साथ ही यदि आपका किसी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | हम जल्द ही आपके सवालों के जवाब देंगें || धन्यवाद ||

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (43)

  1. I had submitted my complaint to tehseel Satpuli in regard to make corrections of posting errors on my land records no 0511000650/26, 43 and 12. Which was pending since October 2017. The khasra no in khata no 26 is posted as 887 mentioned 987, 995 mentioned 955 and 1472 is mentioned 1402. In another khata no 43 khasra no 792 is mentioned 793 and in khata no 12 not posted in my name due to error in my grand father name which is due to wrong postings. All related evidence were submitted to Tehseel Satpuli but yet no action. Please solve this matter and help me thanks

    प्रतिक्रिया
  2. सर मे तहसील गया था
    लेकिन लेखपाल व तहसीलदार दोनो ने ख़ाता खतोनि मे नाम सही करने के लिए मना कर रहे है
    ओर हम किस के पास जा सकते है आप से निवेदन है कि हमारी सहयता करे

    मनोज कुमार

    प्रतिक्रिया
  3. I had filed a suit vide case N01/2013 in the court of SDM ( Bharasyune) regarding partition of our hereditary immovable properties vested therein. Various hearings were held on number of occasions through our pleader but 7 years is going to elapsed but no decision has been done till date despite of our attendance in the said Courts. Please advise.

    प्रतिक्रिया
  4. सर मेरा ख़ाता खतोनि मे नाम ग़लत हो गया है
    आप सभी से निबेदन है क़ि इसे सही करने का बेस्ट तरीका बताने का कष्ट करे

    आप सभी का धन्याबाद
    मनोज कुमार

    प्रतिक्रिया
  5. In the matter of instance case No. 1/2013, pending with SDM Court-Pauri, Tehsil Pauri, Distt- Pauri Garhwal(UK) regarding hereditary immovable property between the Co-share i.e Rajender Singh Negi, Upender Singh Negi, and Nirpender Singh Negi ( Respondent) and Kiraat Singh Negi ( Petitioner). The matter is still pending with the said Court but decision has not been completed till-date. Kindly provide me the status report in this matter please.

    प्रतिक्रिया
  6. इसमें नाम के आगे सिर्फ हिस्से लिखे हैं. इस से ये कैसे पता लगाया जा सकता है कि हमारे हिस्से में कितने हेक्टेयर कृषि भूमि है.
    धन्यवाद.

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment