उत्तराखंड मुख्यमंत्री अंत्योदय मुफ्त गैस रिफिल योजना 2024 | ऑनलाइन आवेदन व PDf Form

उत्तराखंड मुख्यमंत्री अंत्योदय मुफ्त गैस रिफिल योजना 2024 (uttarakhand cm Antyodaya free Gas Refill scheme 2024)

हमारे देश में प्रत्येक राज्य में गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों की बड़ी संख्या है। इन्हें अंत्योदय का नाम दिया गया है। इस वर्ग के लोगों और खासतौर पर महिलाओं की सुविधा के लिए उत्तराखंड सरकार ने एक नई योजना शुरू की है। इस योजना का नाम है-उत्तराखंड मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना। आज इस पोस्ट में हम आपको इसी योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे। आइए शुरू करते हैं-

Contents show

अंत्योदय का क्या अर्थ है? (What is the meaning of antyoday?)

मित्रों, इससे पहले कि हम आगे बढ़ें, सबसे पहले आपको ‘अंत्योदय’ का अर्थ बताते हैं। ‘अंत्योदय’ का सामान्य अर्थ है अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का भी उदय अथवा उत्थान। इस वर्ग के उत्थान के लिए सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है, ताकि यह वर्ग भी उन्नति की राह पर अग्रसर हो सके।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना क्या है? (What is uttarakhand cm Antyodaya free Gas Refill scheme 2024?)

मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि उत्तराखंड की भाजपा नीत सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 12 फरवरी, 2024 को पौड़ी जिले (pauri garhwal district) के कंडोलिया मैदान में एक सभा के दौरान उत्तराखंड मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना की विधिवत शुरुआत की है। आपको बता दें दोस्तों कि भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल यह योजना कुछ समय पूर्व शुरू की गई थी, जिसका विधिवत शुभारंभ नहीं हो सका था।

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है यह योजना अंत्योदय वर्ग के लोगों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत अंत्योदय राशन कार्ड धारक परिवारों को प्रतिवर्ष 3 गैस रिफिल सिलेंडर की सुविधा मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी। उन्हें प्रत्येक वित्तीय वर्ष (financial year) में 4-4 माह के अंतराल पर सरकार द्वारा निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से गैस सिलेंडर की रिफिल के लिए लाभार्थियों को आर्थिक सहायता (economic help) भी प्रदान की जाएगी।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना का उद्देश्य क्या है? (What is the objective of Uttarakhand CM antyoday free gas cylinder refill scheme?)

दोस्तों, यह तो आप जानते ही हैं कि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियां (geographical conditions) कठिन हैं। तमाम तरह के विकास के दावों के बावजूद अभी भी एक अच्छी आबादी दूरस्थ गांवों में सुविधाओं से दूर जीवन यापन कर रही है। महिलाएं जंगल से लकड़ी लाकर चूल्हे पर दो वक्त के भोजन की व्यवस्था करती हैं। चूल्हे का यह धुआं ना केवल पर्यावरण के लिए नुकसानदेह है, बल्कि इससे पहाड़ की महिलाएं भी श्वास संबंधी रोगों की शिकार हो जाती हैं। कई महिलाओं को आंखों की दिक्कत भी पैदा हो जाती है।

ऐसे में उत्तराखंड मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना का सबसे बड़ा उद्देश्य राज्य की महिलाओं को रसोई के धुएं से मुक्त करना है। इसके अलावा गैस सिलेंडर रिफिल के लिए अंत्योदय परिवारों को आर्थिक सहायता मुहैया कराना भी इस योजना का एक प्रमुख उद्देश्य है।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री अंत्योदय मुफ्त गैस रिफिल योजना 2024

उत्तराखंड मुख्यमंत्री अंत्योदय नि:शुल्क गैस रिफिल योजना का लाभ लेने के लिए क्या पात्रता है? (What is the eligibility to take benefit of Uttarakhand CM antyoday free gas refill scheme?)

मित्रों, यहां हमने आपको उत्तराखंड सीएम अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना के बारे में बताया। अब आपको यह जानकारी देते हैं कि वे कौन से लोग हैं जो कि इस योजना के पात्र (eligible) हो सकते हैं अथवा वे कौन सी शर्ते हैं, जो किसी व्यक्ति को इस योजना का पात्र होने के लिए पूरी करनी होंगी। ये शर्तें प्रकार से हैं-

  • लाभार्थी उत्तराखंड का मूल नागरिक हो।
  • लाभार्थी अंत्योदय यानी बीपीएल परिवार से ताल्लुक रखता हो।
  • आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष हो।
  • आवेदक के पास अपना आधार कार्ड हो।
  • आवेदक के पास राशन कार्ड हो। (यह उसके गैस कनेक्शन के साथ लिंक हो।)
  • आवेदक का अपना बैंक खाता हो।
  • दोस्तों, यहां आपको साफ कर दें कि उत्तराखंड राज्य के वे निवासी, जिनके पास अभी तक गैस कनेक्शन (gas connection) नहीं है, उन्हें पहले अपना नया गैस कनेक्शन लेना होगा, तभी उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

इस योजना का लाभ पाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज आवश्यक है? (What documents are required to take benefit of this scheme?)

दोस्तों, यदि आप उत्तराखंड के नागरिक है और अंत्योदय परिवार से ताल्लुक रखते हैं तथा इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको कुछ दस्तावेज (documents) भी आवश्यक रूप से पेश करने होंगे जो कि इस प्रकार से हैं

  • आवेदक का अंत्योदय राशन कार्ड।
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र।
  • आवेदक के LPG कनेक्शन के कागज।
  • आवेदक का आधार कार्ड।
  • आवेदक के पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर।
  • आवेदक के बैंक खाते का ब्योरा।

उत्तराखंड के कितने लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा? (How much beneficiaries of Uttarakhand will take benefit of this scheme?)

साथियों, अब आप जानना चाहते होंगे कि आखिर उत्तराखंड में ऐसे कितने अंत्योदय कार्ड धारक (antyoday card holders) हैं, जिनको उत्तराखंड सरकार (uttarakhand government) की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ मिलेगा? तो आपको बता दें दोस्तों कि उत्तराखंड राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से राज्य के लगभग 1 लाख, 76 हजार अंत्योदय कार्ड धारक परिवार लाभान्वित होंगे।

यह तो हमने आपको अभी बताया ही है कि लाभार्थी को इसका पूरा मूल्य गैस एजेंसी (gas agency) पर जमा करना होगा। गैस रिफिल (gas refill) करने के पश्चात पूरी धनराशि (amount) सब्सिडी (subsidy) के रूप में डीबीटी (DBT) के माध्यम से सीधे लाभार्थी (beneficiary) के बैंक खाते (bank account) में भेज दी जाएगी।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री अंत्योदय फ्री गैस रिफिल योजना के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है? (How to apply for Uttarakhand CM antyoday free gas refill scheme?)

यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि इस योजना के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया (process of offline application) इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी गैस एजेंसी पर जाना होगा।
  • यहां आपको मुख्यमंत्री अंत्योदय मुफ्त गैस रिफिल योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी सही सही भरनी होगी।
  • सारी जानकारी दर्ज करने के पश्चात आपको फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को इसके साथ अटैच करना होगा।
  • इतना करने के पश्चात आवेदन फार्म को एक बार फिर जांच लें और इसके पश्चात इसे गैस एजेंसी पर जाकर जमा कर दें।
  • यहां से आपके आवेदन को सत्यापित किया जाएगा।
  • आवेदन पत्र के सत्यापन के पश्चात आपको इस योजना का लाभ डीबीटी के माध्यम से प्रदान कर दिया जाएगा।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री अंत्योदय मुफ्त गैस रिफिल योजना के लिए सरकार द्वारा कितना बजट रखा गया है? (How much budget has been set aside for this Uttarakhand CM antyoday free gas refill scheme?

साथियों, यह तो आप जानते हैं कि कोई भी योजना बगैर पैसे की पूरी नहीं होती। उत्तराखंड की राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड मुख्यमंत्री निशुल्क गैस रिफिल योजना के लिए भी अलग से एक बजट निर्धारित किया गया है। यह बजट करीब 50 से 60 करोड़ रुपए का है। इसी राशि से उत्तराखंड सीएम फ्री गैस रिफिल योजना के लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाएगा।

क्या उत्तराखंड मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना पूरे राज्य में लागू होगी? (Will Uttarakhand CM antyoday free gas refill scheme will be implemented in all districts of the state?)

उत्तराखंड सरकार द्वारा इस योजना को पूरे राज्य में संचालित किया जाएगा। ताकि राज्य की सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल सके। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड राज्य (uttarakhand state) में कुल 13 जिले हैं। इनमें से गढ़वाल मंडल (Garhwal region) में 7 एवं कुमाऊं मंडल (Kumaon region) में 6 जिले पड़ते हैं। प्रदेश सरकार की योजना इन सभी जिलों की महिलाओं को निशुल्क गैस रिफिल के जरिए धुएं से मुक्ति दिलाना है।

यदि आप लाभार्थी निर्धारित समय में सिलेंडर रिफिल नहीं कराता है तो क्या होगा? (What, if a beneficiary doesn’t refill his gas cylinder in the prescribed time?)

बहुत से अंत्योदय कार्ड धारकों के मन में एक सवाल अवश्य है कि यदि वे प्रत्येक 4 माह में दिया जाने वाला मुक्त गैस रिफिल प्राप्त नहीं करते हैं तो क्या होगा? क्या यह रिफिल उन्हें आगे के महीने में प्रदान किया जाएगा? तो आपको बता दें दोस्तों कि जैसा योजना में निर्धारित किया गया है कि लाभार्थी को प्रत्येक 4 माह में एक निशुल्क गैस रिफिल प्राप्त होगा। ऐसे में यदि लाभार्थी 4 महीने में सिलेंडर में गैस रिफिल नहीं करवाता है तो एक उसका एक फ्री कोटा स्वत: समाप्त हो जाएगा।

योजना के अंतर्गत पहला सिलिंडर कब उपलब्ध कराया जाएगा? (When will the first cylinder under the scheme will be made available to the beneficiaries?)

मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि उत्तराखंड मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना के अंतर्गत हर साल अप्रैल महीने से लेकर जुलाई महीने के बीच पहला सिलिंडर उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि वहीं, दूसरा सिलेंडर अगस्त से नवंबर महीनों के बीच एवं तीसरा सिलेंडर दिसंबर से मार्च महीने के बीच उपलब्ध कराया जाएगा।

उत्तराखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय फ्री गैस रिफिल योजना की घोषणा कब की गई थी? (When the government of uttarakhand has declared CM free gas refill scheme?)

दोस्तों, हमने आपको उत्तराखंड मुख्यमंत्री अंत्योदय फ्री गैस रिफिल योजना की पूरी जानकारी दी है। इस संबंध में आपको लगे हाथों यज्ञ भी बता दें कि इस योजना की घोषणा भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान की गई थी। यह योजना पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में प्रमुखता से शामिल थी, जिसके तहत राज्य के अंत्योदय कार्ड धारकों को साल में तीन फ्री सिलेंडर देने का वादा किया गया था। सरकार का मानना है कि सूचना से गरीब परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना क्या है?

यह योजना उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई है। इसके तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रत्येक वर्ष तीन गैस सिलेंडर रिफिल की सुविधा मुक्त दी जाएगी।

इस योजना का शुभारंभ कब और किसने किया है?

इस योजना का विधिवत शुभारंभ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पौड़ी में 12 फरवरी 2024 को किया गया है।

इस योजना का लाभ उत्तराखंड के कितने लाभार्थियों तक पहुंचेगा?

उत्तराखंड के कुल एक लाख, 76‌ हजार अंत्योदय कार्ड धारकों तक इस योजना का लाभ पहुंचेगा।

इस योजना का लाभ लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची हमने आपको ऊपर पोस्ट में बताई है। आप वहां से देख सकते हैं।

इस योजना की घोषणा किसके द्वारा की गई थी?

इस योजना की घोषणा भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में की गई थी।

क्या इस योजना का लाभ लेने के लिए उत्तराखंड का नागरिक होना आवश्यक है?

जी हां, इस योजना का लाभ केवल उत्तराखंड के ही नागरिकों को मिल सकेगा।

दोस्तों, हमने आपको इस पोस्ट (post) में उत्तराखंड मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उम्मीद करते हैं कि यह योजना पूरी तरह से आपको स्पष्ट हो गई होगी। यदि इस योजना के संबंध में आपका कोई सवाल अथवा सुझाव है तो उसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके हम तक पहुंचा सकते हैं। ।।धन्यवाद।।

——————-

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment