[रजिस्ट्रेशन] मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना में आवेदन कैसे करें ? आवेदन फॉर्म

उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के नागरिकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है | उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में बेरोजगारी को कम करने और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए नागरिकों को आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है | उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना के अंतर्गत प्रदेश के नागरिकों को स्वयं का उद्योग शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं | उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना क्या है ? और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना का लाभ आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं ? इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना होगा | हम यहां आपको पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं |

[रजिस्ट्रेशन] मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना में आवेदन कैसे करें ? आवेदन फॉर्म
Contents show

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना का उद्देश्य –

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती बेरोजगारी और पलायन को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना का गठन किया | इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित नागरिकों को अधिक से अधिक रोजगार गांव में ही उपलब्ध कराया जाता है | इस योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों को व्यक्तिगत रूप में उद्योग शुरू करने के लिए 1000000 रुपए तक की वित्तीय सहायता बैंक द्वारा प्रदान कराई जाती है | इस योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु 4% ब्याज पर धनराशि उपलब्ध कराई जाती है | इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के लाभार्थी जैसे – SC ST पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक विकलांग महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिको इस योजना के अंतर्गत संपूर्ण धन राशि पर ब्याज छूट प्रदान की जाती है |

योजना का नाम मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना
आयोजन किसके द्वारा किया गया मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के द्वारा
लाभ किसे दिया जायेगा पिछड़े वर्ग के अलपसंख्यक नागरिको को
कब शुरू की गयी वर्ष 2021
उद्देश्य बेरोजगारी को कम करना तथा स्वरोजगार को बढ़ावा देना

योजना की अवधि –

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना अधिसूचना जारी होने की तिथि से 5 वर्ष तक लागू रहेगी |

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना पात्रता –

इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित नागरिकों को पात्र माना जाएगा | और उन्हें योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जाएगा |

  • आईटीआई और पॉलिटेक्निक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बेरोजगार नागरिकों को इस योजना का लाभ मुख्य तौर पर प्रदान किया जाएगा |
  • इसके साथ ही ऐसे शिक्षित बेरोजगार आवेदकों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा | जिनकी सरकारी सेवा की आयु समाप्त हो गई हो |
  • एसजीएसवाई तथा शासन की अन्य योजनाओं के अंतर्गत प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा |
  • परंपरागत कारीगर भी इस योजना का लाभ प्राप्त करके खुद का उद्योग शुरू कर सकते हैं |
  • स्वरोजगार में रुचि रखने वाली महिलाएं भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं |
  • व्यवसायिक शिक्षा 102 के अंतर्गत ग्रामोद्योग विषय लेकर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जा सकता है |
  • इस योजना का लाभ ऐसे अभ्यर्थियों को प्रदान किया जाएगा | जिन्होंने रोजगार प्राप्त करने के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन कराया होगा |

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना में लाभार्थियों के चयन के मापदंड –

  • इस योजना का लाभ ऐसे आवेदकों को प्रदान किया जाएगा | जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक और 50 वर्ष से कम होगी |
  • 50% तक अनुसूचित , जाति जनजाति , पिछड़ी जाति के लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया जाएगा |
  • स्थानीय कच्चे माल की उपलब्धता का आकलन कर के चयनित व्यक्तियों के लिए ग्राम उद्योग इकाई निर्धारित की जाएगी |
  • स्थानीय उपभोक्ताओं की दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं के उत्पादन करने संबंधी इकाइयां स्थापित करने के लिए प्राथमिकता प्रदान की जाएगी |

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना के अंतर्गत लोन सीमा –

  • योजना के अंतर्गत 1000000 रुपए तक का बैंक ऋण प्रदान किया जाता है |
  • इस योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग के आवेदनकर्ता को प्रोजेक्ट लागत का 10% अंशदान स्वयं वहन करना होता है |
  • इसके साथ ही अनुसूचित जाति जनजाति महिला विकलांग अल्पसंख्यक और भूतपूर्व सैनिक वर्ग के लाभार्थियों को 5% अनुदान स्वयं वहन करना होता है |

योजना के अंतर्गत किन उद्योगों के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है –

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना के अंतर्गत निम्नलिखित उद्योग के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है –

कत्था उद्योग , लोक निर्माण , कुटीर , दियासलाई उद्योग , पटाखे एवं अगरबत्ती निर्माण , कागज के प्याले ,  झोले एवं कागज के डिब्बे के निर्माण हेतु , कॉपियां , लिफाफा , रजिस्टर ,  नारियल जटा , काजू प्रशोधन बनाना , नूडल बनाना , दलिया निर्माण , चावल के छिलका उतारना , दूध उत्पादन निर्माण , पशु चारा , मुर्गी चारा निर्माण ,  साबुन उद्योग वस्तुओं का निर्माण , मोमबत्ती , कपूर का निर्माण , प्लास्टिक की पैकिंग की वस्तुओं का निर्माण , मेहंदी , शैंपू , केश तेल आदि का निर्माण | इसके साथ अन्य 117 कुटीर उद्योग के लिए सहायता प्रदान की जाती है | विस्तृत लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें |

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करें –

यदि आपको उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं | और अपना खुद का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं | तो आप ऑफिशियल वेबसाइट www.upkvib.gov.in से आवेदन फार्म डाउनलोड करके पूरी तरह भरकर संबंधित विभाग में आवेदन कर सकते हैं |

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना संपर्क डिटेल्स –

आप नीचे बताए गए संपर्क डिटेल्स के माध्यम से विभाग को संपर्क कर सकते हैं –

उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड

8 तिलक मार्ग लखनऊ 226001

फोन नंबर 2208321/2208310/2208313/2207004

फैक्स नंबर 0522 – 2208243

Email – ceoupkvib@gmail.com

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना से सम्बंधित सवाल जवाब

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना क्यों बनायीं गई?

प्रदेश के ग्रमीण क्षेत्रों में निवास करने वाले गरीब बेरोजगार लोगो को स्वयं का उद्योग शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इस योजना को बनाया गया है.

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना के अंतर्गत लाभार्थी को कितनी राशि दी जाएगी?

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना के अंतर्गत राज्य के निवासियों को अपना खुद का उधोग शुरू करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा 10 लाख रूपये की वित्तीय सहायत दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना का आयोजन किसने किया?

इस शुरुआत की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा की गयी है, जिसका लाभ राज्य के सभी अल्पसंख्यक बेरोजगार नागरिको के लिए प्रदान किया जायेगा।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना का लाभ किसे मिलेगा?

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना का लाभ उत्तर प्रदेश योजना का लाभ ग्रमीण क्षेत्रों के बेरोजगारों को प्रदान किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना के तहत दी जाने वाली राशि पर कितना ब्याज बसूला जायेगा?

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना के तहत दी जाने वाली राशि पर 4% ब्याज बसूला जायेगा।

तो दोस्तों यह थी उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना  के बारे में कुछ आवश्यक जानकारी | यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे , तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें | साथ  ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे || धन्यवाद ||

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (103)

  1. श्रीमान,
    मैंने सत्र २०११-१२ में ऋण लिया था
    जो १० लाख रूपए का था। शर्त के अनुसार इसका ब्याज विभाग के द्वारा जमा किया जाना था,परन्तु प्रथम किस्त के बाद कोई भी भुगतान अब तक नहीं किया गया।
    कृपया उचित रास्ता बताइए जिसको अनुसरण करके लाभ प्राप्त किया जा सके।

    प्रतिक्रिया
    • Sir, Maine may/23/2019, me Mukhya mantri yojna k jariye Loan k liye apply kiya tha farm apply krte hue jis bank me mera account h Usko application farm me dikhaya nhi jaa rhaa thaa tb Maine bareilly khadeee gram udyog office k c.u.g. no. Pr phone karke bola tb unhone bola abhi apni bank ke main branch Jo ke Bareilly me h use bhr do baad me ham correction kr denge ab sir mera interview b clear Ho gaya ur kl message aaya ke apki file forward kr DE gi h main branch me , Jisme mera account he nhi h, bareilly khadeee gram udyog office bale Bol rhay h ab kuch nhi Ho sakta pehle bol rhay the, ke hm correction kr denge , sir ab Es condition me Mai kya kru, sir please kuch batayiye please

      प्रतिक्रिया
  2. Sr
    mera name toseeb Ahmad h Mai dst pilibhit ka rehene bala hun sr Maine khadi giran oddog se 475000 ka lon liya h 3 Shal ho gye h aur mai har manth paisa jma karta hun lekin mujhko sabsadi nhi dete h adikari Agr Unko kha jata h to paise magte h is liye ham ko wohat piroblam ho rhi h Hamara AC Theek chall rha h bar ye adikari sabsadi nhi whej Te h bol rhe h ab bhi milegi sabsadi Apko sr mera phone nb 9911330206 / 9758140860

    प्रतिक्रिया
  3. 2month thodi padhai krke.
    me direct sell businees krna chata hu mujhe khud pe viswas he me kr sakta but mere pass kuch vi nhi sirf aadhar kard he 8pass hu aaj tak maine kise. Shop se bhi kuch udhar nhi liya me khud kuch banna chata hu
    Lekin mere pass paise nhi he
    Mujhe urgent 50000 rupe ki zrurat hee khud pe viswas he lota dunga 6mahine ya 1sall ke andar but koi help nhi krrha pehle bar shi platform mila he
    17sall ki age se kam kar rha hu ghar ki halat thik nhi thi isliye me apna feutre banana chata hu agar aap mujhe urgent loan ke bare me halp krenge. To mere life ban sakti he

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment