Vehicle/ Gadi Number Se Malik Ka Naam कैसे पता करें? Vehicle Details By Number Plate In Hindi

कभी कभी ऐसा हो जाता है कि हमें किसी गाड़ी जैसे – बाइक, कार के मालिक के बारे में जानकारी पता करनी होती है। लेकिन हमारे पास इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं होती है। तो हमें इधर उधर लोगों से पता करना होता है। ऐसी स्थिति तब आती है। जब आप किसी पुराने Vehicle को खरीद रहे हो। या फिर कोई दुर्घटना घटित हो गई हो। ऐसे में वाहन  के मालिक के बारे में जानकारी की जरूरत तो पड़ जाती है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं। कि आप घर बैठे 2 मिनट में अपने मोबाइल का उपयोग करके Gadi Number Se Malik Ka Naam के बारे में कैसे पता कर सकते हैं।

Vehicle/ Gadi Number Se Malik Ka Naam कैसे पता करें ? Vehicle Details By Number Plate In Hindi

इसके साथ ही vehicle number ki jankari, gadi number se malik ka naam, gadi number search app, How To Get Vehicle Details By Number Plate In Hindi की जानकारी भी आपको मिलेगी।

How To Get Vehicle Details By Number Plate? Gadi Number Se Malik Ka Naam कैसे पता करें –

सबसे ज्यादा Gadi Number Se Malik Ka Naam के बारे में जानकारी प्राप्त करने की जरूरत आपको किसी दुर्घटना की स्थिति में जरूरत पड़ती है। कभी-कभी हमारे आसपास कोई दुखद दुर्घटना घटित हो जाती है। और वाहन चालक फरार हो जाता है। ऐसे वाहन के बारे में सभी जानकारी एकत्र करनी होती है। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

इसके साथ ही यदि आपको कोई पुराना वाहन खरीदने जा रहे हैं। तो भी आपको गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। क्योंकि आजकल बहुत फ्रॉड चल रहा है। कई बार तो लोग किसी दूसरे का वाहन  किसी दूसरे को बेचकर गायब हो जाते हैं। और बाद में आपको काफी समस्याएं हो सकती हैं। क्योंकि चोरी का vehicle आपने खरीदा। आपने तो पैसे दिए फिर भी आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

How To Get Vehicle Details By Number Plate In Hindi –

आप किसी भी Gadi Number Se Malik Ka Naam के बारे में पता करना चाहते हैं। तो आप बड़ी आसानी से अपने उपयोग मोबाइल का उपयोग करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास 3 ऑप्शन उपलब्ध हैं। आप इन तीनों में से जो अच्छा और सुविधा जनक लगे वह उपयोग कर सकते हैं।

  • Vehicle Registration Details मोबाइल ऐप द्वारा
  • SMS द्वारा
  • परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा

1 . Gadi Number Se Malik Ka Naam मोबाइल ऐप द्वारा कैसे पता करें  –

किसी भी गाड़ी नंबर से मालिक का नाम और उससे जुड़ी पूरी जानकारी जैसे – रजिस्ट्रेशन नंबर, गाड़ी मालिक का नाम, रजिस्ट्रेशन डेट, मॉडल, क्लास, इंजन नंबर, चेचिस नंबर आदि की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं। मोबाइल के माध्यम से आप बड़ी आसानी से यह सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करना होगा। और आप उसका उपयोग करके सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको RTO की ऑफिसियल वेबसाइट https://parivahan.gov.in/rcdlstatus/?pur_cd=102 पर जाना होगा। आप चाहें तो यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट भी जा सकतें हैं।
  • वेबसाइट पर पहुचने पर आपको नीचे दिखाई दे रही इमेज के जैसा पेज ओपन होगा।

Vehicle/ Gadi Number Se Malik Ka Naam कैसे पता करें ? Vehicle Details By Number Plate In Hindi

  • यहां पर आपको फर्स्ट बॉक्स में स्टेट कोड जैसे – UP30AL सेकंड बॉक्स में नंबर जैसे – 1234 लिखना होगा। इसके पश्चात तो Check Status बटन पर क्लिक करना होगा।

Vehicle/ Gadi Number Se Malik Ka Naam कैसे पता करें ? Vehicle Details By Number Plate In Hindi

  • जैसे ही आपको Check Status बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने गाड़ी नंबर से मालिक का नाम, पता, रजिस्ट्रेशन नंबर, रजिस्ट्रेशन डेट, मॉडल, क्लास, गाड़ी का चेचिस नंबर, इंजन नंबर आदि की पूरी जानकारी आपके मोबाइल स्क्रीन पर प्राप्त हो जाएगी।

2 . How To Get Vehicle Details By Number Plate From Official Website  –

आप चाहे तो परिवहन विभाग की वेबसाइट का उपयोग करके भी किसी Gadi Number Se Malik Ka Naam और पूरी जानकारी निकाल सकते हैं। और उसका उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट parivahan.gov.in/rcdlstatus/?pur_cd=102 पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको कुछ इस तरह नीचे दिखाई गई इमेज की तरह पेज ओपन होगा।

Vehicle/ Gadi Number Se Malik Ka Naam कैसे पता करें ? Vehicle Details By Number Plate In Hindi

  • यहां पर आपको उस गाड़ी का नंबर टाइप करना है। जिसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।
  • गाड़ी का नंबर चेक करने के पश्चात आपको Check Status बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे आप सच बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने पूरी डिटेल ओपन होकर आ जाएगी।

3 . गाड़ी नंबर से मालिक का नाम, पता SMS के माध्यम से कैसे पता करें  –

किसी Gadi Number Se Malik Ka Naam और उसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपके पास तीसरा और आखिरी उपाय  SMS है। यदि आपके मोबाइल में इंटरनेट नहीं है। या किसी कारणवश इंटरनेट सही से नहीं चल रहा है। या अभी आपके पास स्मार्टफोन नहीं है। तो आप SMS भेज कर भी किसी वाहन मालिक के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

नोट – यहां पर आपको ध्यान देना है कि आपको SMS का चार्ज भी देना पड़ेगा। जो कि आपके मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर के अनुसार 1.50 रुपए से लेकर ₹3 तक हो सकता है।

वाहन मालिक का नाम और पता SMS के माध्यम से कैसे पता करें –

SMS के माध्यम से किसी वाहन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

SMS के माध्यम से किसी वाहन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स को ओपन करना होगा। और टाइप करना होगा – VAHAN<SPACE>VEHICLE NUMBER। और फिर आपको 7738299899 नंबर पर भेज देना होगा।

Example-  VAHAN UP30AL1234

जैसे ही आप यह मैसेज अपने मोबाइल से भेजेगें। आपको मैसेज के रिप्लाई में गाड़ी नंबर से मालिक का नाम, पता और उसकी पूरी डिटेल्स की जानकारी दे दी जाएगी। इस डिटेल्स में आपको गाड़ी मालिक का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रजिस्ट्रेशन डेट, मॉडल, क्लास, गाड़ी का चेचिस नंबर, इंजन नंबर आदि की जानकारी दी जाएगी।

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने मोबाइल का उपयोग करके किसी भी वाहन मालिक के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आप उपर बताये गए  किसी भी तरीके –  मोबाइल एप्प, परिवहन विभाग की वेबसाइट अथवा SMS का उपयोग करके वाहन के बारे में जानकारी निकाल सकते हैं।

यदि आपको Gadi Number Se Malik Ka Naam कैसे पता करें ? How To Get Vehicle Details By Number Plate In Hindi जानकारी अच्छी  लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द आपके सवालों का जवाब देंगे || धन्यवाद ||

tags – gadi number se jane malik ka naam, gadi no se malik ka naam, gadi ke number se malik ka pata karna, gadi ke no se malik ka pata, gadi number se malik ka naam jane.

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (6)

Leave a Comment