कभी कभी ऐसा होता है कि हमें किसी वीडियो फाइल को ऑडियो में कन्वर्ट करना पड़ जाता है। कुछ ऐसे वीडियोस होते हैं जिनको ऑडियो फाइल में जरूरत होती है। ऐसे में आप को Video To Mp3 में कन्वर्ट करने के लिए कुछ सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है। यदि आप भी किसी वीडियो फाइल को ऑडियो में कन्वर्ट करना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। यहां पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे अपने मोबाइल लैपटॉप या पीसी से किसी Video To Mp3 में कन्वर्ट कर सकते हैं।
यदि आपके पास कोई लेपटॉप या पीसी है। तो Video To Mp3 में कन्वर्ट करना काफी आसान होगा। आप बड़ी आसानी से किसी वीडियो फाइल को ऑडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं। लेकिन यदि आपके पास पीसी या लैपटॉप नहीं है। तो आप मोबाइल का उपयोग करके भी Video To Mp3 में कन्वर्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक ऐप्स डाउनलोड करना होगा।
यहां पर हम आपको मोबाइल और PC/लैपटॉप दोनों तरीके से बताने जा रहे हैं। कि कैसे वीडियो फाइल को ऑडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं। और किसी फाइल को ऑडियो बना सकते हैं।
Video To Mp3 में कैसे कन्वर्ट करें –
मोबाइल से वीडियो फाइल को ऑडियो में कन्वर्ट करना काफी आसान है। इसके लिए आपको सिर्फ एक ऐप्स की जरूरत पड़ेगी। आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से Video To Mp3 में कन्वर्ट कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको वीडियो फाइल को ऑडियो में कन्वर्ट करने के लिए प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। इसके लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store ओपन करें। और यहां डालकर सर्च करें। आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट ही डाउनलोड कर सकते हैं।
- ऐप्स डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करें। और ओपन करने पर आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई पड़ेगा।
- अब आपको choose file में अपने वीडियो फाइल को सेलेक्ट करना है। और इसके बाद कन्वर्ट बटन पर क्लिक करके Video To Mp3 में कन्वर्ट कर सकते हैं।
- जैसे ही आप कन्वर्ट पर क्लिक करेंगे आपकी वीडियो फाइल ऑडिओ में कन्वर्ट होना शुरू हो जाएगी। ऑडियो में कन्वर्ट करने में 2-5 मिनट का समय लग सकता है। यह आपके वीडियो फाइल के साइज पर निर्भर है।
- वीडियो फाइल ऑडिओ में कन्वर्ट होने के बाद लिस्ट पर क्लिक करके ऑडियो फाइल देख सकते हैं, और सुन सकते हैं।
कंप्यूटर से Video To Mp3 में कैसे कन्वर्ट करें –
कंप्यूटर या लैपटॉप से Video To Mp3 में कन्वर्ट करना काफी आसान है। आप वीडियो फाइल को ऑडियो में कन्वर्ट करने का सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा। आप ऑनलाइन ही कुछ आसान से टिप्स को फॉलो करके Video To Mp3 में कन्वर्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में किसी browser को ओपन करें। और सर्च बॉक्स में https://audio.online-convert.com/convert-to-mp3 डालकर सर्च करें। आप चाहें तो यहां क्लिक करके भी डायरेक्ट वेबसाइट जा सकते हैं।
- अब आप ऊपर दिए हुए choose file ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी फाइल को एक सलेक्ट करें।
- फ़ाइल choose करने के बाद नीचे कन्वर्ट बटन पर क्लिक करके फाइल कन्वर्ट करें।
- जैसे ही आप कन्वर्ट फाइल पर क्लिक करेंगे आपकी फाइल कन्वर्ट होना शुरू हो जाएगी। और कुछ ही समय में आप की वीडियो फाइल ऑडिओ में बदल जाएगी।
तो दोस्तों यह थी वीडियो फाइल को ऑडियो में कन्वर्ट कैसे करें पोस्ट । इस तरह से आप अपने Video To Mp3 में कन्वर्ट कर सकते हैं। यदि आप को यह पोस्ट पसंद आए तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। और यदि आपका कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे।