|| गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस | Village business ideas in Hindi | Ganv me paise kaise kamaye | Village में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है? | गांव में कौन सा उद्योग लगाएं? Gaon me kya business kare ||
Village business ideas in Hindi :- भारत देश की आत्मा गाँवों में बसती है। यह केवल यूँ ही नहीं कहा जाता है बल्कि इसे कहने के कई मायने हैं। अब यदि आपको भारतीय संस्कृति, प्रथाएं, रीति रिवाज इत्यादि के बारे में जानना है तो आपको भारत के शहर नहीं अपितु गाँव जाना (Village business plan in Hindi) होगा। इतना ही नहीं भारत के गाँव ही हमारे देश की अर्थव्यवस्था में आधे से भी ज्यादा योगदान देते हैं और इन्ही से ही देश की राजनीतिक दिशाएं तय होती है। अब आप इसी से ही अनुमान लगा सकते हैं कि भारत देश के लिए उसके गाँव कितने अधिक महत्वपूर्ण है।
अब इन्हीं गाँवों में देश की अधिकांश जनता निवास करती है। हम या आप केवल यही सोच लेते हैं कि गाँव में रहने वाले सभी लोग खेती बाड़ी ही करते होंगे लेकिन ऐसा नहीं (Ganv me paise kaise kamaye) है। गाँव में केवल कृषि का ही काम नहीं होता बल्कि उससे संबंधित या कई अन्य तरह के काम होते हैं। ये सभी काम किसी भी क्षेत्र से जुड़े हुए हो सकते हैं और कोई भी व्यक्ति इन्हें कर सकता है।
तो आप भी भारत देश के किसी गाँव में रहते हैं और अपने लिए किसी तरह का बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं और उसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं। आज के इस लेख में हम आपके साथ गाँव में किये जा सकने वाले प्रसिद्ध बिज़नेस आइडियाज शेयर (Gaon me kya business kare) करेंगे। इसे पढ़ कर आपको यह भलीभांति आईडिया मिल जाएगा कि आप अपने गाँव में किस तरह का बिज़नेस शुरू कर पैसा कमा सकते हैं।
गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस (Village business ideas in Hindi)
अब यदि हम गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिज़नेस के बारे में बात करे तो इसमें एक या दो नहीं बल्कि कई तरह के विकल्प उभर कर आ जाते (Gaon me chalne wala business) हैं। बस जरुरत होती है उन्हें पहचान कर और उनके बारे में पूरी जानकारी लेकर उन्हें शुरू करने की। अब बहुत से लोग होते हैं जिन्हें इन बिज़नेस विकल्प के बारे में या तो पता ही नहीं होता है या फिर पता भी होता है तो उन्हें इस तरह के बिज़नेस के बारे में ज्यादा जानकारी ही नही होती है।
तो यदि आप अपने लिए या अपने परिवार के सदस्यों के लिए गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिज़नेस आइडियाज के बारे में खोज रहे हैं तो यहाँ हम आपके सामने ऐसे ही कुछ चुनिंदा बिज़नेस आइडियाज को (Gaon me business kaise kare) रखेंगे। इनमे से जो भी विकल्प आपको पसंद आये या जो भी बिज़नेस आपको जचे, आप वही बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। आइए जाने इस तरह के कुछ चलने वाले बिज़नेस के बारे में।
- Kawasaki बाइक की डीलरशिप कैसे लें? | निवेश, मुनाफा, नियम व अप्लाई प्रक्रिया | Kawasaki bike dealership in Hindi
चाय की दुकान
एक बिज़नेस है जो हर जगह चलता है और इसमें कभी भी कैसी भी मंदी का असर देखने को नही मिलता है, वह है चाय का बिज़नेस करना। भारत के लोग चाय पीने के बहुत ही शौक़ीन है और वे कभी भी चाय पीने को मना नहीं करते (Ganv me paise kamane ke tarike) हैं। फिर चाहे वह चाय उन्हें कही भी क्यों ना मिल रही हो। तो क्यों ना आप भी चाय के बिज़नेस में ही अपना भाग्य परखे। आप अपने गाँव के बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन के पास अपनी चाय की दुकान खोल कर बहुत सारा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। हालाँकि इसके लिए एकमात्र शर्त यही है कि आपको चाय बहुत अच्छी गुणवत्ता की बनानी पड़ेगी।
माचिस बनाने का बिज़नेस
माचिस का इस्तेमाल हर जगह किया जाता है फिर चाहे वह रसोई घर हो या पूजा स्थल या कही और। तो ऐसे में माचिस का इस्तेमाल पहले भी हो रहा था, आज भी रहा है और आगे भी होता रहेगा। इसी के साथ माचिस बनाने में आपको ज्यादा कुछ करने की भी जरुरत नही होगी और ना ही इसमें ज्यादा खर्चा आएगा। इसे आप सामान्य खर्चे में शुरू कर सकते हैं और देखते ही देखते अपने माचिस बनाने के बिज़नेस को अलग अलग गावों से फैलाते हुए दूसरे शहरों तक लेकर जा सकते हैं। धीरे धीरे यह बिज़नेस बहुत दूर तक फैल जाता है।
चूड़ी बनाने का बिज़नेस
भारतीय महिलाओं की सुंदरता का एक गहना है यह चूड़ियाँ। हर भारतीय महिला जो विवाहित है, उनके द्वारा तो चूड़ियाँ पहनी ही जाती है। अब तो अविवाहित महिलाओं में भी थोड़ी बहुत चूड़ियाँ पहनने का चलन तेजी के साथ बढ़ रहा है। तो यदि आपका गाँव किसी ऐसे शहर या राज्य में स्थित है जहाँ पर चूड़ियाँ बनने का सामान अर्थात कच्चा माल आसानी से मिल जाता है तो फिर आपको किसी और बिज़नेस में जाने की जरुरत नहीं है। इसलिए आपको चूड़ियों को बनाने के बिज़नेस में ही जाना चाहिए।
मिट्टी के बर्तन बनाने का बिज़नेस
एक समय था जब हर भारतीय घर में मिट्टी के बर्तन ही इस्तेमाल हुआ करते थे किंतु धीरे धीरे पाश्चात्य सभ्यता के प्रभाव के कारण हम अलग अलग धातुओं से बने हुए बर्तन खाना पकाने में इस्तेमाल करने लगे। किंतु अब लोग धीरे धीरे ही सही लेकिन अपनी सभ्यता की ओर वापस बढ़ रहे हैं और उनके द्वारा मिट्टी के बर्तन बहुतायत में इस्तेमाल में लाये जाने लगे हैं। यही कारण है कि चाहे गाँव हो या शहर, हर जगह मिट्टी के बने बर्तन बहुत ज्यादा बिक रहे हैं। तो आप भी अपने गाँव में इस उभरते हुए बिज़नेस में हाथ आजमा सकते हैं और पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
साइकिल रिपेयर बिज़नेस
गाँव में अधिकतर लोगों के पास साइकिल ही होती है जिसमे से बच्चे या युवा प्रमुख है। अभी भी साइकिल की गाँव में प्रधानता है और यह बहुत ज्यादा संख्या में देखने को मिल जाती है। तो क्यों ना आप अपने गाँव में साइकिल को रिपेयर करने का बिज़नेस शुरू कर ले और उसके जरिये बहुत सारा पैसा कुछ ही दिनों में कमाना शुरू कर दे। अब लोग साइकिल ले रहे हैं तो अवश्य ही वह ख़राब भी होगी और उन्हें उसे ठीक भी करवाना होगा। तो आप अपने गाँव में साइकिल का यह बिज़नेस शुरू कर बहुत सारा पैसा कमाने वाले हैं।
किराने की दुकान
चाहे हम कही भी क्यों ना रहते हो, फिर चाहे वह मेट्रो शहर हो या सामान्य शहर या कोई छोटा सा गाँव, हमें हर जगह किराने की दुकान की जरुरत पड़ती ही है जो हमारे घर या गली मोहल्ले में ही हो। अब इस किराने की दुकान पर ही जरुरत का और दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाला हर तरह का सामान मिलता है। तो क्यों ना आप भी इस तरह के सामान को बेचने का बिज़नेस शुरू करे जिसे हम किराने की दुकान खोलना कहते हैं। किराने की दुकान को खोलते समय इस बात का ध्यान रखें कि वहां आसपास पहले से ही कोई बड़ी किराने की दुकान ना हो।
स्टेशनरी का बिज़नेस
जिस तरह हर जगह किराने की दुकान का महत्व है उतना ही या उससे थोड़ा सा कम स्टेशनरी की दुकान का महत्व है। स्टेशनरी की दुकान पर मिलने वाला सामान भी कुछ ऐसा सामान होता है जो लगभग हर घर में प्रमुखता के साथ इस्तेमाल में लाया जाता है। खासतौर पर जो बच्चे पढ़ रहे हैं या किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में लगे हैं। तो यदि आप भी अपने गाँव में स्टेशनरी का बिज़नेस शुरू कर लेंगे तो कुछ ही दिनों में इस तरह का बिज़नेस रंग लायेगा।
मछली पालन का बिज़नेस
यदि आपका गाँव किसी ऐसे राज्य में स्थित है जो समुंद्र के किनारे बसा हुआ है या फिर आपके यहाँ के लोग मछली का सेवन अधिक मात्रा में करते हैं या मांसाहारी है तो आप मछली पालन का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। हालाँकि इस तरह का बिज़नेस शुरू करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है और इसके लिए आपको गाँव वालो का समर्थन भी चाहिए होता है। इसी के साथ भारत सरकार के द्वारा मछली उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चलायी जा रही हैं जिनका लाभ आप उठा सकते हैं।
चिप्स बनाने का बिज़नेस
चाहे पैकेट बंद चिप्स के कितने ही ब्रांड और फ्लेवर आ जाए लेकिन जो मजा चिप्स को तल कर खाने में हैं, वह इन पैकेट बंद किसी भी चिप्स में नहीं है। यही कारण है कि आज भी इस तरह की चिप्स बहुत बिक रही है। अब पहले के समय में तो लोग इन चिप्स को अपने घर पर ही बना लिया करते थे किंतु आज के समय में कहां किसे इतना समय। अब तो लोग किराने की दुकान से इन चिप्स का पैकेट खरीद लेते हैं या फिर इन्हें किलो के भाव से ले लेते हैं फिर इन्हें घर पर तलते हैं। तो क्यों ना आप इन चिप्स को बनाकर एक सफल बिज़नेस की शुरुआत करें।
नमकीन बनाने का बिज़नेस
जिस प्रकार चिप्स का बिज़नेस प्रसिद्ध है उतना ही नमकीन का बिज़नेस भी है। हर कोई चाय के साथ इन्हें खाना पसंद करता है तो कुछ खाने में भी इसका इस्तेमाल करते हैं। आप भी नमकीन बनाने के बिज़नेस में हाथ आजमाकर देख सकते हैं। साथ ही अब तो इस तरह के बिज़नेस में कई तरह की नमकीन बनाने का चलन है जिन्हें लोगों के द्वारा बहुत पसंद भी किया जाता है। इसलिए आपको बिना देरी किये नमकीन बनाने के बारे में जानकारी हासिल करनी चाहिए और इस बिज़नेस को शुरू कर देना चाहिए।
रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस
भारत देश हिंदू बहुमता वाला देश है जहाँ पर सुबह शाम भगवान की पूजा की जाती है। इस पूजा में रुई बाती का उपयोग हमेशा ही किया जाता है जब हम अपने ईश्वर के सामने इसे प्रज्ज्वलित करते हैं। अब यदि हम पहले के समय की बात करें तो पहले लोग इन्हें अपने घर पर ही बना लिया करते थे किंतु अब सब कुछ बदल चुका है। यही कारण है कि हम किराने की दुकान पर तरह तरह की रुई बती वाले पैकेट देखते है। ऐसे में आप भी इस सरल व लाभ वाले बिज़नेस को शुरू कर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
पेपर कप प्लेट बनाने का बिज़नेस
पेपर से बनी कप प्लेट का इस्तेमाल हर पार्टी व फंक्शन में किया जाता है फिर चाहे वह छोटा हो या बड़ा। खासतौर पर इनका इस्तेमाल गाँवों में ही ज्यादा किया जाता है जहाँ लोग तरह तरह के आयोजनों में इसका इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप भी पेपर से कप प्लेट इत्यादि बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको पेपर कप प्लेट बनाने वाली मशीन को लाना होगा ताकि आपका काम आसानी से हो जाए और गुणवत्ता पूर्वक भी हो। इसके बाद तो आपको किसी और बिज़नेस को देखना भी नहीं होगा और यह बिज़नेस देखते ही देखते बहुत बड़ा बन जाएगा।
कोचिंग क्लास का बिज़नेस
यदि आपको किसी विषय में अच्छी जानकारी है या आप छोटी कक्षाओं के बच्चों को पढ़ा सकते हैं तो कोचिंग क्लासेज का बिज़नेस आपके लिए ही है। इसमें आपको कुछ ज्यादा निवेश करने की भी जरुरत नहीं होगी और जो कमाई होगी, वह पूर्ण रूप से आपकी शुद्ध कमाई होगी। बस आपको अपने घर में ही किसी एक कमरे को कोचिंग क्लासेज देने के लिए चुनना होगा और फिर बच्चों को पढ़ाना शुरू कर देना होगा। अब यह आपको देखना होगा कि आप किस कक्षा के बच्चों को किस विषय को पढ़ाने में महारत रखते हैं।
आटा चक्की का बिज़नेस
चाहे आप शहर में रहते हो या गाँव में, आपको आटा चक्की हर जगह दिख जाएगी जहाँ पर तरह तरह के अनाज को पीस कर उसे बेचने का काम किया जाता है। अब इस आटा चक्की पर लोग अपने द्वारा छंटनी किया हुआ अनाज भी पिसवाने लेकर आते हैं तो वही पीसा हुआ अनाज सीधे भी लेकर जाते हैं। तो आपको अपनी आटा चक्की खोल कर दोनों तरह का बिज़नेस करना होगा। यह आप जहाँ भी खोले, फिर चाहे वह शहर हो या गाँव, हर जगह चलेगा।
फूल मालाओं का बिज़नेस
चाहे कोई त्यौहार आ रहा हो या किसी का सम्मान करना हो या किसी पार्टी का आयोजन हो रहा हो, हर जगह फूल मालाओं का इस्तेमाल किया जाता है। यह फूल मालाएं पहले भी उतनी ही बिकती थी जितनी आज बिकती है। बल्कि आज के समय में तो लोग एक दूसरे को देने के लिए अलग से फूल या उसके गुलदस्ते भी लेकर जाते हैं। ऐसे में फूल मालाओं का बिज़नेस करना भी बहुत लाभ का बिज़नेस कहा जाएगा। इसमें आपको एक चीज़ का ध्यान रखना है और वो यह है कि आपको आवश्यकता से अधिक कच्चा माल नहीं मंगवाना है।
पोस्ट ऑफिस का बिज़नेस
भारत सरकार गाँव के युवाओं व अन्य लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से यह पोस्ट ऑफिस का बिज़नेस करने की स्कीम लेकर आई है। इसके तहत आपको केवल 5 हज़ार रुपयों का भुगतान करना होगा और किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर उसके लिए आवेदन देना होगा। इससे पहले आपको यह देखना होगा कि आपके यहाँ आसपास के एरिया में पहले से ही कोई पोस्ट ऑफिस ना खुला हुआ हो। यदि सब कुछ सही रहता है तो आपको अपने यहाँ पोस्ट ऑफिस खोलने की अनुमति मिल जाएगी।
आचार बनाने का बिज़नेस
सब्जी चाहे कितनी ही अच्छी क्यों ना बनी हो, यदि उसके साथ आचार नहीं है तो फिर स्वाद फीका फीका सा ही लगता है। वही रोटी के साथ टेस्टी सा आचार मिल जाए तो फिर तो सब्जी की भी कोई जरुरत नहीं होती है। आचार में लोग बस स्वाद को देखते हैं, ना कि उसकी कंपनी को। यही कारण है कई गाँव देहात में आचार बनाने का बिज़नेस बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है और गाँव के लोगों को इसमें बहुत आय भी होती है। ऐसे में आप भी इस प्रसिद्ध बिज़नेस में हाथ आजमाकर देख सकते हैं और अपने हाथों से बना आचार बेच कर लाभ कमा सकते हैं।
मसाला बनाने का बिज़नेस
जितना आचार का बिज़नेस प्रसिद्ध है उतना ही मसालों का बिज़नेस भी है। गाँव के बने मसालों का तो क्या ही जवाब और हर कोई इन्हें लेने के लिए लालायित रहता है। आपको इसके लिए बस मसाला कूटने वाली मशीन लाने की जरुरत होगी और मसाला बनाने के लिए कच्चा माल। उसके बाद आप इस बिज़नेस को अपने घर पर या किसी खाली पड़ी जगह पर शुरू कर सकते हैं। एक बार आपका बनाया मसाला लोगों को पसंद आ गया तो फिर अगली बार से आपके यहाँ ही उसे खरीदने को आया करेंगे।
जेनेरिक मेडिकल स्टोर का बिज़नेस
भारत सरकार के द्वारा एक और योजना चलायी जा रही है जिसके तहत गाँव से लेकर शहर के लोगों को रोजगार मिल रहा है और वो भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में। अब मेडिकल स्टोर का नाम सुनते ही आपके दिमाग में जो चीज़ आई होगी वह होगी कि इसके लिए तो आपको 15 से 20 लाख रुपए तक का खर्चा करना होगा लेकिन ऐसा नहीं है। इस जेनेरिक मेडिकल स्टोर का काम शुरू करने में आपका खर्चा केवल 2.5 लाख रुपए तक का ही होगा। इसके लिए भारत सरकार ने बहुत ही अच्छी योजना चला रखी है जिसके तहत हजारों जेनेरिक मेडिकल स्टोर खुल चुके हैं।
टेंट हाउस का बिज़नेस
अब कहीं भी पार्टी हो या कोई शादी ब्याह का कार्यक्रम। उसके लिए टेंट हाउस वालों की जरुरत पड़ती ही है क्योंकि उनके द्वारा ही इस तरह के कार्यक्रम का सेटअप किया जाता है और सब व्यवस्था करके दी जाती है। टेंट हाउस का बिज़नेस शुरू करने में आपका होने वाला खर्चा भी 5 से 10 लाख रुपए तक का ही होगा। उसके बाद आपके गाँव में या आसपास कहीं भी कोई कार्यक्रम हो रहा है तो उसके लिए सबसे पहले आपको ही न्यौता दिया जाएगा क्योंकि आप ही तो वहां पर काम करवाएंगे।
हेयर सैलून का बिज़नेस
अब आप गाँव में रहते हो या शहर में या कहीं और, आपको समय समय पर अपने बाल कटवाने या दाढ़ी बनवाने की जरुरत पड़ती होगी। उसके लिए हम नाई की दुकान जिसे आज के समय में हेयर सैलून की दुकान भी बोल देते हैं, वहां जाना पड़ता होगा। यही कारण है कि आपको हर मोहल्ले में एक ना एक नाई की दुकान तो दिख ही जाएगी। उस पर आसपास के घरो में रहने वाले लोगों की भीड़ भी लगी रहती होगी। ऐसे में आप भी अपने गाँव में इस सदाबहार बिज़नेस हेयर सैलून की दुकान खोल कर पैसा कमाना शुरू कर दें।
मोबाइल रिचार्ज शॉप का बिज़नेस
वर्तमान समय में मोबाइल रिचार्ज करने वाली बहुत सी ऐप्स आ चुकी है जिन पर कुछ ही क्लिक में रिचार्ज करवाना संभव होता है। किंतु आज भी बहुत से ऐसे लोग है जिनके द्वारा अपने मोबाइल का रिचार्ज करवाने के लिए दुकान पर जाया जाता है और वहां पर यह काम किया जाता है। इसके लिए नेटवर्क कंपनियां भी लोगों को अच्छा खासा कमीशन देती है ताकि उनके द्वारा इस तरह का बिज़नेस चलता रहे। इसलिए आप भी अपने गाँव में मोबाइल रिचार्ज की एक छोटी सी दुकान खोल कर बिज़नेस करना शुरू कर सकते हैं।
फोटोकॉपी का बिज़नेस
वो कहते है ना कि गाँव के लोग सरकारी परीक्षाओं की तैयारी ज्यादा करते हैं फिर चाहे वह अधिकारी की हो या सेना में जाने की या कहीं और भर्ती लेने की। अब जब वे सरकार परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अवश्य ही उन्हें इसके लिए फोटोकॉपी वाली दुकान की जरुरत पड़ती होगी जहाँ से वे अपने डाक्यूमेंट्स, फाइल्स, नोट्स इत्यादि की फोटोकॉपी करवाते होंगे। तो यदि आप अपने गाँव में फोटोकॉपी की दुकान भी खोल लेंगे तो बहुत ही फायदे में रहेंगे।
आलू प्याज बेचने का बिज़नेस
आलू प्याज एक ऐसी चीज़ है जो हर रसोई में मिलेगी ही मिलेगी। इन दोनों के बिना हर रसोई अधूरी मानी जाती है क्योंकि कोई भी सब्जी या खाना इनके बिना बन ही नहीं पाता है। यह दिन रात और हर समय इस्तेमाल में होने वाली आइटम होती है। तो अब आलू प्याज का इतना अधिक इस्तेमाल होता है तो अवश्य ही इनकी मांग भी हमेशा ही बनी रहती होगी। ऐसे में आपको अपने पास की किसी मंडी से संपर्क कर आलू प्याज का बिज़नेस शुरू करना चाहिए। आप चाहे तो इनके साथ अन्य तरह की सब्जियां भी रख सकते हैं।
कंप्यूटर शॉप का बिज़नेस
जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि हर गाँव में सरकारी परीक्षा की तैयारी करने वाले बहुत से छात्र होते हैं। तो उन्हें क्या केवल फोटोकॉपी का ही काम होता होगा? यदि कोई फॉर्म निकला है और उसे भरना है तो उसके लिए वे किस दुकान पर जाएंगे? आपका उत्तर होगा किसी कंप्यूटर वाली दुकान पर जहाँ वे अपने फॉर्म को सही से भर सके। इसलिए कंप्यूटर की दुकान खोल कर भी एक ऐसे बिज़नेस की नींव रखी जा सकती है जिसमे आप ना केवल सरकारी फॉर्म को भरने का काम कर पाएंगे बल्कि कई अन्य काम भी कर पाएंगे।
बेकरी का बिज़नेस
बेकरी का बिज़नेस करना भी बहुत लाभदायक बिज़नेस की श्रेणी में आता है। वहीं यदि बेकरी में बनाई गयी आइटम लोगों को पसंद आती है तो वे वहां के पक्के ग्राहक भी बन जाते हैं। इस बेकरी में आप पेस्ट्री, केक, समोसे, पेटीज, बिस्कुट इत्यादि कई तरह का सामान बना कर बेच सकते हैं। लोगों के द्वारा इन केक व बिस्कुट को ही सबसे ज्यादा खरीदा जाएगा। ऐसे में आपको इनमे कई तरह की वैराइटी रखनी होगी ताकि लोगों को चुनने में कोई दिक्कत ना आये।
गुलाब जल का बिज़नेस
गुलाब जल का इस्तेमाल इतना अधिक बढ़ गया है कि यह आपको हर किराने, ब्यूटी व फैशन की दुकान पर मिल जाएगा। अब चाहे इसे चेहरे पर लगाना हो या इसके जरिये कोई हेयर पैक तैयार करना हो या कुछ और, इसकी मांग बनी ही रहती है। गुलाब जल को बनाना कोई मुश्किल काम भी नहीं है और आप एक ही दिन में कई लीटर गुलाब जल का निर्माण कर सकते हैं जो आपके बिज़नेस को तेज गति से आगे बढाने का ही काम करेगा। अब इसे आप छोटी से लेकर बड़ी बोतल में पैक करके बेचने का काम कर सकते हैं।
बच्चों के स्कूल का बिज़नेस
गाँव में यदि आपने देखा हो तो वहां पर कई प्राइवेट स्कूल खुले होंगे जहाँ पर छोटे बच्चों को पढ़ाने का काम किया जाता है। कोई भी माता पिता अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए दूर के स्कूल में नही भेजते हैं क्योंकि छोटे बच्चों को तो सभी आसपास के स्कूल में ही पढ़ाना पसंद करते हैं। यह स्कूल मुख्य तौर पर प्ले स्कूल होते हैं या फिर पांचवीं कक्षा तक के होते हैं। तो यदि आप अपने गाँव में छोटे बच्चों का स्कूल खोल लेंगे तो अवश्य ही लोगों को रोजगार तो देंगे ही देंगे बल्कि साथ के साथ गाँव में आपका सम्मान बढ़ेगा, वह अलग।
फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस
फस्ट फ़ूड की रेहड़ियों पर लगने वाली भीड़ आपने देखी ही होगी और लोग कैसे वहां लंबी लंबी कतार लगाकर उनके ऑर्डर देते हैं, वह भी देखा होगा। लोगों के द्वारा फ़ास्ट फ़ूड को बहुत ही पसंद किया जाने लगा है और समय के साथ साथ यह बिज़नेस बढ़ता ही चला जा रहा है। अब तो आलम यह हो गया है कि लगभग हर कोई इसी बिज़नेस में ही हाथ आजमाने लगा है फिर भी गाँवों में यह बिज़नेस कम ही देखने को मिलता है। ऐसे में यदि आप अपने गाँव में फ़ास्ट फ़ूड की दुकान खोल लेंगे तो अवश्य ही बहुत पैसा कमाएंगे।
हलवाई का बिज़नेस
मिठाई की बात हो और आपके मुहं में पानी ना आ जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता। हर भारतीय को मिठाई बहुत पसंद आती है और जब बात त्योहारों की हो तो इनकी खपत बहुत बढ़ जाती है। हर कोई इन्हें खाना भी पसंद करता है और इनमे कई तरह की वैराइटी भी देखने को मिलती है। यही कारण है कि एक ही शहर में सैकड़ों हलवाई की दुकाने होती है। तो आप भी अपने गाँव में इस प्रसिद्ध और सबसे ज्यादा चलने वाले हलवाई के बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं और बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स का बिज़नेस
इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान जिस धड़ल्ले से बिक रहा है, उसके जैसा बूम तो किसी अन्य क्षेत्र में नहीं आया है। अब चाहे वह मोबाइल की एक्सेसरीज हो या कंप्यूटर लैपटॉप की या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स। अब हर किसी के पास मोबाइल है तो उसे इस्तेमाल करने के लिए उसके अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की भी तो समय समय पर जरुरत पड़ती रहती है। यही कारण है कि हमारे आसपास इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की दुकान में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है। तो आप भी अपने गाँव में इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की दुकान खोल कर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं.
गाँव में चलने वाला बिज़नेस – Related FAQs
प्रश्न: Village में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
उत्तर: Village में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की दुकान व फोटोकॉपी का बिज़नेस है।
प्रश्न: सबसे ज्यादा कमाई कौन से धंधे में है?
उत्तर: सबसे ज्यादा कमाई कैटरिंग व खाने पीने के धंधे में है।
प्रश्न: गांव में कौन सा उद्योग लगाएं?
उत्तर: गांव में आचार, पापड़, माचिस, मोमबत्ती, गुड़ इत्यादि बनाने का उद्योग लगाएं।
प्रश्न: सबसे सफल छोटे व्यवसाय कौन से हैं?
उत्तर: सबसे सफल छोटे व्यवसाय मोबाइल रिचार्ज की दुकान, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की शॉप, किराने की दुकान या फोटोकॉपी की दुकान है।
प्रश्न: गांव में कौन सी दुकान लाभदायक है?
उत्तर: गांव में किराने या स्टेशनरी की दुकान लाभदायक है।
इस तरह से आज के इस लेख में आपने गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिज़नेस की सूची जान ली है और उन्हें आप किस तरह से शुरू कर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं, इसके बारे में जान लिया है। तो ऊपर बताई गयी सूची में से आपको कौन सा बिज़नेस पसंद आया और आप उन्हें किस तरह से शुरू करने वाले हैं? नीचे कमेंट में हमारे साथ अवश्य शेयर करें।