वाहन के लिए वीआईपी नंबर कैसे बुक करें? VIP Number Book kaise Karen?

VIP Number Book kaise Karen – वीआईपी नंबर आजकल स्टेटस का प्रतिक बन चूका है। अक्सर लोग अपना समाज में अपना स्टेटस बनाये रखने के लिए महगीं से महगीं VIP गाड़ियाँ खरीदते हैं। लेकिन एक महंगी VIP गाड़ी खरीदने के बाद एक साधारण सा नंबर से गाड़ी रजिस्ट्रेशन करतें हैं। तो कुछ जमेगा नहीं। जब तक VIP गाड़ी के साथ VIP नंबर नहीं होगा तब तक कुछ भी मज़ा नहीं आएगा। इसलिए एक VIP गाड़ी के लिए VIP नम्बर भी होना बहुत जरुरी है।

आप लोगों ने कई बार VIP नंबर प्लेट वाले वाहन देखे होंगे। इस तरह के वाहनों का नंबर बहुत ही आसान और सरल होता है। जैसे 786, 900, 999, 1000, 1100। आप भी इस तरह के VIP नंबर लेना चाहते होंगे, पर क्या आपको पता है। कि इस तरह के नंबर लेने के लिए आपको इसकी मोटी कीमत चुकानी पड़ेगी। वाहनों के VIP नंबर की बोली लगती है। जब किसी नंबर के लिए बहुत लोग बोली लगाते हैं। तो उसकी कीमत बढ़ जाती है।

यदि आप भी एक VIP नम्बर रजिस्ट्रेशन करना चाहतें हैं। तो आप रजिस्ट्रेशन कर सकतें हैं। यहाँ आपको पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है। यहाँ बताये गए तरीके से आप VIP नम्बर बुक कर सकतें हैं।

वाहन के लिए वीआईपी नंबर कैसे बुक करें? VIP Number Book kaise Karen / How To Book VIP Number For Your Vehicle In India

VIP Number Book करने के लिए परिवहन की वेबसाइट पर अकाउंट कैसे बनायें?

  • परिवहन विभाग की वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाये और अपने user id और password बनाकर लॉग इन करें। आप चाहें तो यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट जा सकतें हैं।
  • यदि आपका पहले से इस वेबसाइट पर अकाउंट नहीं है। तो आप अपना State name, Name, Email id, mobile number, verification code भरकर अकाउंट बना लीजिये।
वाहन के लिए वीआईपी नंबर कैसे बुक करें ? VIP Number Book kaise Karen / How To Book VIP Number For Your Vehicle In India
  • सारी डिटेल्स भरकर सबमिट करने के बाद आपके फोन नम्बर और email id पर username and password आयेगा। जिससे आप पोर्टल पर लॉग इन कर सकतें हैं। लॉग इन करने के बाद आपको अपना old password को बदलकर new password बना लीजिये। और फिर login कर लें।
  • अब आप VIP Number Book करने या ऑक्शन में उपलब्ध नंबर के लिए बिड लगाने के लिए आप Online Services में जाकर Fancy Number Booking पर क्लिक करे. या आप यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट जा सकतें हैं।
  • Proceed to Auction Process और Proceed to First Come First Serve पर क्लिक करें।
  • Proceed to Auction Process पर क्लिक करने पर आपको Fees Category के बारे में जानकारी मिल जायेगी।

वाहन के लिए वीआईपी नंबर कैसे बुक करें?

उपर बताये गए तरीके से आप परिवहन विभाग पर अपना अकाउंट बना सकतें हैं। जिसके बाद आप वीआईपी नंबर बुक कर सकतें हैं। VIP Number Book करने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको उपर बताये गए तरीके से अपने अकाउंट में ID पासवर्ड के द्वारा लॉग इन कीजिये। इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड ओपन होगा।
  • यहाँ आपको 2 आप्शन मिलेंगें। यहाँ आपको फ्रेस नम्बर रजिस्टर करने के लिए Proceed to First Come First Serve पर क्लीक करना होगा।
वाहन के लिए वीआईपी नंबर कैसे बुक करें ? VIP Number Book kaise Karen / How To Book VIP Number For Your Vehicle In India
  • जैसे ही आप Proceed to First Come First Serve आप्शन पर क्लीक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहाँ आप 4 स्टेप्स में नंबर बुक कर सकतें हैं।
How To Book VIP Number For Your Vehicle In India
  • सबसे पहले आपको नंबर सेलेक्ट करना है। इसके लिए आपको नंबर सिलेक्शन आप्शन पर क्लीक करना होगा।
How To Book VIP Number For Your Vehicle In India

Fancy Number Booking For Car –

  • जैसे ही आप इस आप्शन पर क्लीक करेगें। आपके सामने नीचे दिखाई गई इमेज की तरह पेज ओपन होगा। यहाँ आपको सबसे पहले सेलेक्ट RTO आप्शन में से आपको अपने RTO ऑफिस को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपको व्हीकल टाइप सेलेक्ट करना है। मतलब आप ट्रांसपोर्ट वाहन के लिए नंबर बुक करना चाहतें हैं। या नॉन ट्रांसपोर्ट वाहन के लिए।
  • इसके बाद आपके व्हीकल सीरीज में से उस सीरीज को सेलेक्ट करें जिस सीरीज का नम्बर लेना चाहतें है। ज्यादातर यहाँ वही सीरीज उपलब्ध होगी जो अभी आपके यहाँ चल रही होगी। पुराने सीरीज के नंबर आपको ऑक्शन वाली लिस्ट में मिलेंगें।
वाहन के लिए वीआईपी नंबर कैसे बुक करें ? VIP Number Book kaise Karen / How To Book VIP Number For Your Vehicle In India
  • व्हीकल सीरीज सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने उस सीरीज के सारे नंबर आपके सामने दिखाई देगें। जो अभी रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध होगें। यहाँ आपको नम्बर की प्राइस के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी। यहाँ आपको तीन हजार से लेकर पंद्रह हजार तक के नम्बर मिलेगें।
  • आप यहाँ पर अपने मन चाहे नम्बर को सेलेक्ट करें फिर CONTINUE आप्शन पर क्लीक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहाँ आपको अपनी सभी पर्सनल जानकारी देनी होगी। जैसे -नाम पता मोबाइल नंबर ईमेल ID आदि भरकर सबमिट बटन पर क्लीक करना होगा।
  • इसके बाद आपको नम्बर रजिस्ट्रेशन की फीस का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान आप ऑनलाइन अपने एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड से कर सकतें हैं। इसके साथ ही आप RTO ऑफिस जाकर भी कैश पेमेंट कर सकतें हैं।
  • पेमेंट करने के बाद आपको यह नम्बर जारी कर दिया जायेगा। नम्बर जारी होने के बाद आपको 30 दिन के अन्दर अपना वाहन रजिस्ट्रेशन करना होगा। आप चाहें तो नम्बर लेने से पहले भी वाहन ले सकतें हैं।

वीआईपी नंबर की 4 श्रेणी होती है –

वीआईपी नंबर भी अलग अलग तरह के होतें हैं। कुछ नंबर बेहद खास होते हैं। जिनकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है। अलग अलग तरह के वीआईपी नंबर को परिवहन विभाग द्वारा 4 श्रेणी में विभाजित किया गया है। –

  1. 15000 फ़ीस कैटेगरी : ये नंबर 001 से लेकर 010 तक नम्बर बुक कर सकते हैं।
  2. 7500 फ़ीस कैटेगरी : 100, 200, 300, 400 जैसे नंबर बुक कर सकते हैं।
  3. 6000 फ़ीस कैटेगरी : 0022, 033, 044, 066, 077 जैसे नंबर बुक कर सकते हैं।
  4. 3000 फ़ीस कैटेगरी : 018, 020, 030, 045, 060 जैसे नंबर बुक कर सकते हैं।

वीआईपी नंबर लेने की प्रक्रिया –

वीआईपी नंबर लेने की प्रक्रिया थोड़ी अलग होती है। आप वीआईपी नंबर आप वीआईपी नंबर पाने के लिए बोली लगा। सकतें हैं। जिसकी बोली सबसे ज्यादा होगी। उसी व्यक्ति को वो नंबर प्रदान किया जाता। बोली लगाने के लिए पहले आपको सिक्यूरिटी मनी जमा करनी होती है। VIP Number Book करने की प्रक्रिया इस प्रकार होती है। –

  • किसी वीआईपी नंबर के लिए कई लोग आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके लिए फीस ऑनलाइन जमा होती है।
  • वीआईपी नंबर पाने के लिए अपने निकट के RTO ऑफिस में जाकर घर के पते का पहचान पत्र दिखाना होता है।
  • VIP नंबर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिए जाते हैं। जो व्यक्ति पहले आवेदन करता है। उसे पहले नंबर दिया जाता है।
  • RTO ऑफिस के अधिकारियों द्वारा वीआईपी नंबर की बोली लगा।ई जाती है। Central Motor Vehicles Rules,1989 के अनुसार सबसे अधिक बोली लगाने वाले को वीआईपी नंबर दिया जाता है। उसे अपनी e-receipt और FORM-20 भरना होता है।

फैंसी नंबर बुकिंग उप –

  • वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाने के बाद वाहन मालिक को 30 दिन के भीतर वाहन को RTO ऑफिस में लाना होता है। अन्य सभी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे। ऐसा न होने पर उसका रजिस्ट्रेशन नंबर कैंसिल कर दिया जाता है।
  • कैंसिल वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर को किसी दूसरे को दिया जा सकता है।
  • एक बार रिजर्व रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए फीस दे देने पर उसका दोबारा रिफंड नहीं हो सकता है।
  • वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या को Non Transport (Private) and Transport (Commercial) category में बांटा जाता है। रिसर्व नम्बर (VIP vehicle number) लेते समय इस बात का ध्यान  रखना चाहिए।
  • वाहन मालिक फैंसी नंबर गा।ड़ी (VIP नंबर) वाहन खरीदने से पहले या बाद में ले सकता है।
  • जिस जनपद से वाहन खरीदा गया है। और उसी जनपद (जिले) में वाहन रजिस्टर किया जाएगा। तो VIP नंबर वाहन खरीदने की तारीख से 7 दिन के अंदर बुक किया जा सकता है।
  • यदि वाहन किसी दूसरे जिले (जनपद) से खरीदा गया है। और किसी दूसरे जिले (जनपद) में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। तो ऐसी स्थिति में अस्थायी स्तर पर रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाता है। फैंसी नंबर / वीआईपी नंबर को 30 दिन के भीतर बुक कर सकते हैं।
  • ऊपर बताई गई समय सीमा को पार कर जाने पर फैंसी नंबर / वीआईपी नंबर नहीं दिया जाएगा। और जमा की गई फ़ीस वापस कर दी जाएगी।

VIP Number Book करने के लिए सम्पर्क डिटेल्स –

यदि आपको VIP Number Book करने के लिए किसी हेल्प की आवश्यकता है। तो आप नीचे दी गई डिटेल्स पर सम्पर्क कर सकतें हैं। –

TOLL FREE 1800-1800-151

उत्तर प्रदेश में फैंसी नंबर (VIP नंबर) लेने के लिए –

परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश में VIP Number Book करना चाहतें हैं। और आपको किसी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। तो, आप नीचे दी गई सम्पर्क डिटेल्स पर सम्पर्क कर सकतें हैं। –

Office of Transport Commissoner, Tehri Kothi, M G Road, Uttar Pradesh
Lucknow- 226001
Website : https://www.uptransport.co.in/fancynumberlist.aspx

तो दोस्तों यह थी वाहन के लिए VIP Number Book करने के बारे में आवश्यक जानकारी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी वाहन के लिए वीआईपी नंबर कैसे बुक करें ? की  जानकारी प्राप्त हो सके। और इसका लाभ प्राप्त कर सकें। साथ ही यदि आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवाल के जवाब देंगे।। धन्यवाद।।

परिवहन फैंसी नंबर, रटो फैंसी नंबर बुकिंग, VIP गाड़ी नंबर, RTO Fancy number booking, आरटीओ साइट, Parivahan Fancy Number, वीआईपी नंबर मोबाइल, RTO VIP number price List up 2022

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (2)

Leave a Comment