वीजा, मास्टर या रुपे कार्ड क्या है? | वीजा, मास्टर कार्ड व रुपे कार्ड में अंतर | Visa Mastercard and Rupay in Hindi

|| वीजा, मास्टर या रुपे कार्ड क्या है? | Visa Mastercard and Rupay in Hindi | Visa Mastercard and Rupay kya hai | वीजा कार्ड के प्रकार | Visa card types in Hindi | वीजा, मास्टर कार्ड व रुपे कार्ड में अंतर | वीजा कार्ड का मतलब क्या होता है? ||

Visa Mastercard and Rupay in Hindi :- एक समय था जब देश में तो क्या विदेशों में भी सब भुगतान कैश के माध्यम से ही किया जाता था। फिर धीरे धीरे बैंकों ने अपना प्रभुत्व स्थापित किया और देश के लोगों को तरह तरह के कार्ड दिए गए। इन्हें बैंक के कार्ड या एटीएम कार्ड कहा जाता था जिसकी श्रेणियां अलग अलग होती थी। यह श्रेणियां वही है जिसके बारे में आज हम आपके साथ चर्चा करने वाले हैं जिन्हें हम वीजा, मास्टर या रुपे कार्ड के नाम से जानते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपके पास जिस भी बैंक का एटीएम होगा वह इनमे से किसी एक श्रेणी का कार्ड होगा और वह उस पर लिखा भी होगा।

अब आपके चाहे कितने ही बैंक खाते हो या किसी भी बैंक में खाता हो, हर तरह के एटीएम कार्ड पर उसकी श्रेणी लिखी होती है जो (Visa Mastercard and Rupay kya hai) यह बताती है कि वह एटीएम कार्ड वीजा कार्ड है या मास्टर कार्ड या फिर रुपे कार्ड। इसी के साथ इन कार्ड में भी कई तरह की केटेगरी होती है जिनके बारे में आपको जानना चाहिए। आज हम आपके (Visa Mastercard Rupay which is best in Hindi) साथ इन तीनो कार्ड के बारे में ही चर्चा करने वाले हैं और इनके बारे में बेसिक जानकारी देने वाले हैं।

वीजा, मास्टर या रुपे कार्ड क्या है? (Visa Mastercard and Rupay in Hindi)

अब आपने यह तो जान ही लिया है कि एटीएम कार्ड की अलग अलग श्रेणियां होती है और उन्हें इन तीन स्तर पर जारी किया जाता है। तो कोई एटीएम कार्ड वीजा श्रेणी का होता है तो कोई मास्टर श्रेणी का तो किसी किसी को रुपे श्रेणी में भी रखा जाता है। तो ऐसा क्यों होता है और इसके पीछे का क्या कारण है। तो यहाँ हम आपको बता दें कि जब भी आप किसी बैंक में अपना खाता खुलवाने जाते हैं तो वहां आपकी पहचान खाता संख्या या अकाउंट नंबर के आधार पर होती है।

वीजा, मास्टर या रुपे कार्ड क्या है वीजा, मास्टर कार्ड व रुपे कार्ड में अंतर Visa Mastercard and Rupay in Hindi

अब यदि आप उस बैंक खाते के जरिये एटीएम कार्ड को लेना चाहते हैं तो बैंक इन तीनो श्रेणी के साथ अनुबंध के तहत आपको किसी एक तरह का एटीएम कार्ड जारी करता है। यें तीनो ही अर्थात वीजा, मास्टर व रुपे ही पेमेंट नेटवर्क कंपनियां होती है अर्थात जिन कंपनियों के माध्यम से भुगतान किया जाता है। सरल शब्दों में कहा जाए तो बिना मोबाइल, इंटरनेट या ऑनलाइन ऐप के माध्यम से केवल एक कार्ड से पेमेंट की जाए तो वह सुविधा बैंक के द्वारा नहीं बल्कि इन पेमेंट नेटवर्क कंपनी के द्वारा दी जाती है।

एक तरह से यह पेमेंट नेटवर्क कंपनियां विश्वभर की कंपनियों, बैंकों इत्यादि के बीच में पैसों के लेनदेन का काम करती है। इसलिए आप जब भी कही पेमेंट करते होंगे तब वह आसानी से बिना किसी झंझट के हो जाती है। हालाँकि इसमें आपके बैंक की भी बड़ी भूमिका होती है क्योंकि इन पेमेंट नेटवर्क कंपनी का आपके बैंक के साथ विशेष अनुबंध होता है और वह उसी के नियम के अनुसार ही चलती है या शर्ते बनाती है।

वीजा कार्ड (Visa card in Hindi)

सबसे पहले बात करते है वीजा कार्ड के बारे में जो कि एक विदेशी पेमेंट नेटवर्क कंपनी है। जी हां, यह वीजा कार्ड विदेश की कंपनी है लेकिन भारत के अधिकतर बैंकों के द्वारा इस पेमेंट नेटवर्क कंपनी का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इसकी स्थापना बहुत पहले हो गयी थी और इसे विश्वभर में मान्यता प्राप्त है। वीजा कार्ड की कंपनी अमेरिका देश की है और (Visa card kya hota hai) इसका मुख्यालय अमेरिका के सन फ्रांसिस्को शहर में स्थित है।

वीजा कार्ड की शुरुआत आज से लगभग 64 वर्ष पहले सन 1958 में हुई थी और इसके फाउंडर दी होक्क थे। इसके द्वारा हर तरह के कार्ड जारी किये जाते हैं जैसे कि डेबिट कार्ड हो या क्रेडिट कार्ड या कोई और कार्ड। इस कार्ड को अधिकतर इसलिए भी जारी किया जाता है क्योंकि इसे विश्व के हर देश में मान्यता प्राप्त है और यह हर जगह आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। यही कारण है कि भारत देश के अधिकतर बैंक वीजा कार्ड को ही जारी करते हैं।

वीजा कार्ड के प्रकार (Visa card types in Hindi)

अब आपने वीजा कार्ड के बारे में इतनी जानकारी ले ली है तो आपको उसके साथ ही इसके द्वारा जारी किये जा सकने वाले कार्ड की सूची भी जाननी चाहिए। अब यदि आप सोच रहे हैं कि एटीएम कार्ड में केवल इन तीन श्रेणी के ही कार्ड जारी किये जाते हैं तो आप गलत है। दरअसल इन तीन श्रेणियों में भी मिलने वाली सुविधाओं के अनुसार अलग अलग कार्ड जारी किये जाते हैं।

उदाहरण के तौर पर किसी (Visa card ke prakar) कार्ड को डेबिट कार्ड कहा जाता है तो किसी को क्रेडिट कार्ड तो किसी को अन्य कार्ड कहा जाता है। तो आइए जाने वीजा कार्ड के द्वारा किस किस तरह के कार्ड जारी किये जाते हैं।

  • डेबिट कार्ड
  • क्रेडिट कार्ड
  • इलेक्ट्रान कार्ड
  • वीजा कैश
  • सिजा कांटेक्टलेस
  • mVisa
  • वीजा चेकआउट

अब इसमें भी कई तरह के कार्ड जारी किये जाते हैं। मुख्य तौर पर वीजा के क्रेडिट व डेबिट कार्ड में इन्हें जारी किया जाता है। तो यह प्रकार है:

  • क्लासिक
  • गोल्ड
  • प्लैटिनम
  • सिग्नेचर
  • इनफिनिट
  • इनफिनिट प्रिविलेज

भारत देश में क्लासिक, गोल्ड व प्लैटिनम के कार्ड ही ज्यादा मात्रा में चलते हैं। अब यदि आपके पास भी वीजा का एटीएम कार्ड है तो उसमे आपको इन तीनो में से ही कोई एक केटेगरी देखने को मिलेगी। इसमें क्लासिक व गोल्ड में मिलने वाली सुविधाएँ तो एक जैसी ही होती है जबकि प्लैटिनम कार्ड के तहत आपको देश विदेश में कई तरह की छूट मिलती है जिनका आप लाभ उठा सकते हैं।

मास्टर कार्ड (Master card in Hindi)

वीजा के बाद यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी पेमेंट नेटवर्क कंपनी है जिसका नेटवर्क भी पूरे विश्व में फैला हुआ है। यह भी अमेरिका की ही कम्पनी है (Mastercard in Hindi) जो दुनियाभर में अपने कार्ड को जारी करती है। हालाँकि इसका नेटवर्क वीजा कार्ड जितना मजबूत नहीं है किंतु फिर भी अमेरिका की कंपनी होने के नाते इसे बहुत ज्यादा सहूलियत मिली हुई है। भारत के बैंकों के द्वारा वीजा कार्ड के बाद जिस कार्ड को सबसे ज्यादा जारी किया जाता है उसमे यह मास्टर कार्ड ही आते हैं।

इस मास्टर कार्ड को आज से लगभग 56 वर्ष पहले सन 1966 में शुरू किया गया था और उसका मुख्यालय अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित है। इसके द्वारा देश विदेश (Master card kya hota hai) की कई बड़ी कंपनियों को स्पोंसर भी किया जाता है और कई तरह के खेल आयोजन के राइट्स भी लिए जाते हैं। यह एक बहुत ही बड़ी कंपनी है जिसके द्वारा बहुत सारी चीज़ों को एक साथ प्रतिबंधित करने का काम किया जाता है।

मास्टर कार्ड के प्रकार (Master card types in Hindi)

अब जिस प्रकार आप वीजा कार्ड के तरह तरह के टाइप देखते हैं तो उसी तरह मास्टर कार्ड में भी तीन श्रेणियां बनाई गई और आप उन श्रेणियों के तहत भी कई तरह के (Mastercard types in Hindi) कार्ड की केटेगरी देख पाएंगे। तो आज हम आपके सामने इन तीनो ही श्रेणियों के साथ इसमें किस किस तरह के कार्ड लॉन्च किये जाते हैं, इसके बारे में बात करेंगे। आइए जाने मास्टर कार्ड की सभी श्रेणियों के बारे में विस्तार (Master card ke prakar) से।

  • क्रेडिट कार्ड
  • डेबिट कार्ड
  • प्रीपेड कार्ड

अब इन तीनो कार्ड में भी आपको कई सब केटेगरी मिल जाएगी जो इन्हें एक दूसरे से विभाजित करती है इसमें फीचर को जोडती है या कम करती है। तो यह सब श्रेणियां है:

  • स्टैण्डर्ड मास्टर कार्ड
  • प्लैटिनम मास्टर कार्ड
  • वर्ल्ड मास्टर कार्ड
  • वर्ल्ड इलीट मास्टर कार्ड
  • स्टैण्डर्ड डेबिट मास्टर कार्ड
  • प्लैटिनम डेबिट मास्टर कार्ड
  • वर्ल्ड डेबिट मास्टर कार्ड
  • स्टैण्डर्ड प्रीपेड

तो इस तरह से मास्टर कार्ड के द्वारा अपनी तीन केटेगरी के जरिये इन 8 सब केटेगरी को बनाया गया है जिसके तहत आपको अलग अलग तरह की सुविधाएँ मिलेंगी और इन पर लगने वाला चार्ज भी भिन्न भिन्न ही होगा।

रुपे कार्ड (Rupay card in Hindi)

भारत एक इतना बड़ा देश है और उसके सभी बैंक और ऑनलाइन पेमेंट की प्रक्रिया केवल अमेरिका जैसे दोमुहे देश पर निर्भर रहे, यह बात (Rupay card kya hai) कैसे सहन की जा सकती है। इसका खामियाजा रूस जैसा शक्तिशाली देश भुगत रहा है क्योंकि ज्यादातर अमेरिका की कंपनियों ने रूस में अपनी सेवाएं देनी बंद कर दी है जिसमे वीजा और मास्टर कार्ड जैसी कंपनियां भी है। यह अमेरिका और अमेरिकी कंपनियों की दोहरी मानसिकता नही कहा जाएगा तो क्या कहा जाएगा।

तो ऐसी ही परिस्थिति को भारत देश ने बहुत पहले भांप लिया था और आज से लगभग 10 वर्ष पहले ही भारत की अपनी पेमेंट नेटवर्क कंपनी शुरू कर दी गयी थी जिसका (Rupay card kya hota hai) नाम रुपे कार्ड था। इसे मार्च 2012 में शुरू किया गया था और इसे शुरू करने का श्रेय भारत सरकार को जाता है जिसे नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के तहत शुरू किया गया था। इसके तहत वही सब सुविधाएँ दी जाती है जो वीजा या मास्टर कार्ड के जरिये दी जाती है। आइए रुपे कार्ड के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र कर लेते हैं।

रुपे कार्ड के प्रकार (Rupay card ke prakar)

अब आप यह शंका कर रहे होंगे कि क्या वीजा या मास्टर कार्ड की तरह ही रुपे कार्ड भी अलग अलग तरह के प्रकारों के कार्ड को लॉन्च करता है। तो यहाँ हम (Rupay card types in Hindi) आपको बता दे कि रुपे कार्ड इन दोनों विदेशियो कंपनियों के कार्ड से बहुत आगे हैं और इसके द्वारा इनसे ज्यादा तरह की वैराइटी के कार्ड जारी किये जाते हैं जिसका मुकाबला यह दोनों मिलकर भी नहीं कर सकते हैं।

तो इसके द्वारा इन दोनों के द्वारा जारी किये जा सकने वाले कार्ड तो जारी किये ही जाते हैं बल्कि इसके साथ ही कुछ अन्य जरुरी कार्ड भी जारी किये जाते हैं जिसे भारत की जरूरतों और वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है। तो ऐसे में रुपे कार्ड के सभी प्रकार इस तरह है:

  • क्रेडिट कार्ड
  • डेबिट कार्ड
  • कांटेक्टलेस स्मार्ट कार्ड
  • Stored-value कार्ड
  • डिजिटल कार्ड
  • BharatQR

रुपे कार्ड कहां कहां चलता है? (Rupay card kahan chalta hai)

हालाँकि रुपे कार्ड को वीजा व मास्टर कार्ड के जैसे पूरे विश्व में मान्यता प्राप्त नही है क्योंकि इसे इन दोनों ही कार्ड की अपेक्षा में बहुत देरी से शुरू किया गया है। जहाँ एक ओर वीजा और मास्टर कार्ड आज से लगभग आधी सदी पहले ही शुरू हो गए थे और उसके साथ दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति अमेरिका का हाथ है तो वही रुपे कार्ड को हाल के ही कुछ वर्षों में शुरू किया गया है।

किंतु जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तब से रुपे कार्ड की बेहतरी के लिए और इसे विदेशों में मान्यता दिलाने के लिए भरसक प्रयास किये गए हैं। यही कारण है कि आज इसे विदेश के एक दर्जन से भी अधिक देश मान्यता दे चुके हैं अर्थात उन देशों में आप रुपे कार्ड को आसानी से इस्तेमाल में ला सकते हैं। तो उन देशों की सूची है:

  • रूस
  • फ्रांस
  • UAE
  • सऊदी अरब
  • बहरीन
  • नेपाल
  • भूटान
  • सिंगापुर
  • मालदीव
  • म्यांमार
  • दक्षिण कोरिया

इसके अलावा यह भारत देश में तो हर जगह ही इस्तेमाल हो सकता है फिर चाहे आप भारत के किसी भी राज्य या केन्द्र शासित प्रदेश में रहते हो। यदि आपने अपना बैंक खाता 2014 के बाद खुलवाया है तो आपको अवश्य ही आपके बैंक के द्वारा रुपे कार्ड दिया गया होगा। वह इसलिए क्योंकि मोदी सरकार ने बैंकों को रुपे कार्ड को अधिकता से जारी करने के दिशा निर्देश जारी किये हुए हैं ताकि भारत देश जल्द से जल्द आत्म निर्भर बन सके और अमेरिका जैसे दोहरी मानसिकता वाले देश पर निर्भरता कम कर सके।

वीजा, मास्टर कार्ड व रुपे कार्ड में अंतर (Difference between Rupay Master and Visa card in Hindi)

अंत में आपको इन तीनो ही कार्ड के बीच में क्या कुछ अंतर है, यह भी जान लेना चाहिए। इसके बारे में अच्छे से जान लेने के पश्चात आपको यह भलीभांति आईडिया हो जाएगा कि यदि आप इनमे से कोई कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको क्या कुछ अंतर देखने को मिल सकता है।

  • सबसे पहला अंतर तो यही है कि वीजा व मास्टर कार्ड विदेशी कंपनी के कार्ड है जिनका संबंध अमेरिका जैसे देश से है तो वही रुपे कार्ड भारत देश का अपना स्वदेशी कार्ड है। इसे भारत सरकार की संस्था RBI के द्वारा प्रतिबंधित करने का काम किया जाता है।
  • अब रुपे कार्ड भारत देश का स्वदेशी कार्ड होने के कारण थोड़ा तेज गति से काम करता है क्योंकि इसे भारत सरकार का समर्थन प्राप्त है तो वही वीजा कार्ड या मास्टर कार्ड हल्की देरी से काम करते हैं।
  • वीजा कार्ड या मास्टर कार्ड की तुलना में भारत देश में रुपे कार्ड के द्वारा लेनदेन किये जाने पर या उसको रखने पर या उसकी सेवाओं का इस्तेमाल करने पर लगने वाला सर्विस चार्ज या अन्य चार्ज कम लगते हैं जबकि वीजा व मास्टर कार्ड अंतरराष्ट्रीय कार्ड होने के कारण ज्यादा शुल्क वसूल करते हैं।
  • वीजा और मास्टर कार्ड के द्वारा आपसे संबंधित डाटा व अन्य जानकारी को अमेरिकी कंपनियों को बेच दिया जाता है जबकि रुपे कार्ड के द्वारा आपका डाटा अपने देश में ही सुरक्षित रहता है और यह बाहरी कंपनियों के हाथ नहीं लगता है।
  • यदि आप अंतरराष्ट्रीय व्यापार या नौकरी करते है या फिर फ्रीलान्स का काम करते हैं और उसकी पेमेंट विदेश की कंपनियों और खासतौर पर अमेरिका से आने वाली हैं तो उसके लिए वहां की कंपनी के द्वारा कूटनीति के जरिये आप पर वीजा कार्ड या मास्टर कार्ड लेने का दबाव बनाया जाता है अन्यथा वह पेमेंट भेजने को मना कर सकती है। यह अमेरिका देश की ही एक कुटनीतिक रणनीति है जिसके तहत भारतीयों को अपने देश का एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने के लिए विवश करने का काम किया जाता है।

इस तरह से आपको इन तीनो कार्ड में कई अन्य तरह के छोटे मोटे अंतर देखने को मिल जाएंगे जो इन तीनो को ही एक दूसरे से भिन्न बनाते हैं। हालाँकि मास्टर कार्ड और वीजा कार्ड में आपसी अंतर बहुत ही कम देखने को मिलता है। इनमे बस यही अंतर है कि इन्हें अलग अलग पेमेंट नेटवर्क कंपनी के द्वारा संचालित किया जाता है, और कुछ नही।

वीजा, मास्टर कार्ड व रुपे कार्ड क्या है – Related FAQs

प्रश्न: वीजा और रुपे कार्ड में क्या अंतर है?

उत्तर: वीजा अमेरिका देश की पेमेंट नेटवर्क कंपनी का कार्ड है जबकि रुपे को भारत सरकार का स्वदेशी कार्ड माना जाता है।

प्रश्न: वीजा कार्ड का मतलब क्या होता है?

उत्तर: वीजा कार्ड का मतलब होता है कि इसे अमेरिका देश की कंपनी के द्वारा संचालित किया जा रहा है और वही आपके द्वारा लेनदेन की सब जानकारी रखता है।

प्रश्न: रुपे कार्ड के क्या फायदे हैं?

उत्तर: रुपे कार्ड के बहुत फायदे होते हैं जैसे कि यह स्वदेशी कार्ड होने के साथ साथ, कम चार्ज लेता है और इसकी स्पीड भी फ़ास्ट होती है।

प्रश्न: सबसे अच्छा डेबिट कार्ड कौन सा होता है?

उत्तर: सबसे अच्छा डेबिट कार्ड भारत देश में रुपे का डेबिट कार्ड होता है।

तो आज के इस लेख के माध्यम से आपने एटीएम कार्ड के तीनो प्रकारों वीजा, मास्टर कार्ड व रुपे कार्ड के बारे में जान लिया है। तो यदि आपके पास वीजा या मास्टर कार्ड है तो आप आज ही अपने बैंक को इसे रुपे कार्ड में परिवर्तित करवाने के लिए अनुरोध करे और यदि आप नया बैंक खाता खुलवाना चाहते हैं तो उसके लिए आप रुपे कार्ड देने को ही कहे।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment