विश्वकर्मा योजना क्या है? | यह योजना कब से शुरू होगी? | इस योजना का लाभ किसको मिलेगा? | (what is Vishwakarma scheme? | when this scheme will be initiated? | who will get the benefit of this scheme? ||
हमारे देश में केंद्र सरकार द्वारा गरीबों, शोषितों एवं पिछड़े लोगों की सहायता के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें से कई योजनाएं राज्य सरकार की हिस्सेदारी में चल रही हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक और नई योजना विश्वकर्मा योजना की घोषणा की गई है। लोगों में इस नई योजना के बारे में जानने की बहुत उत्सुकता है। यदि आप भी इन्हीं लोगों में हैं तो आज इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िएगा। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि विश्वकर्मा योजना क्या है? यह योजना कब से शुरू होगी? इस योजना का लाभ किसको मिलेगा? आदि। तो आइए, शुरू करते हैं-
विश्वकर्मा का क्या अर्थ है? (What is the meaning of Vishwakarma?)
दोस्तों, विश्वकर्मा का अर्थ आप अवश्य जानते होंगे। यदि नहीं जानते हैं तो भी चिंता न करें, हम आपको बताएंगे। दोस्तों, विश्वकर्मा (Vishwakarma) दो शब्दों से मिलकर बना है-विश्व (world) यानी संसार अथवा ब्रह्मांड एवं कर्म यानी करने वाला अथवा निर्माता (constructor)। इस प्रकार विश्वकर्मा शब्द का अर्थ है-दुनिया का निर्माता या दुनिया का निर्माण करने वाला। आपको बता दे की वर्तमान में शिल्प कार्य से जुड़ी जातियों द्वारा स्वयं को विश्वकर्मा पुकारा जाता है।
विश्वकर्मा कौन थे? (Who was Vishwakarma?)
दोस्तों, इससे पूर्व कि हम आगे बढ़े और आपको यह बताएं कि विश्वकर्मा योजना क्या है? (What is Vishwakarma scheme?), आइए, पहले यह जान लेते हैं कि विश्वकर्मा कौन थे? (Who was Vishwakarma?)। दोस्तों, विश्वकर्मा वास्तुदेव के पुत्र तथा माता अंगिरसी के पुत्र थे। विश्वकर्मा को निर्माण एवं सृजन का देवता (god of construction and creator) माना जाता है।
मान्यता है कि सोने की लंका का निर्माण भी उन्होंने ही किया। इसके अतिरिक्त पौराणिक काल में विशाल भवनों का निर्माण भी विश्वकर्मा द्वारा ही किया गया। ऐसे में विश्वकर्मा को ही दुनिया का सबसे पहला इंजीनियर और वास्तुकार (engineer and architect) माना जाता है। यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष विश्वकर्मा जयंती पर औद्योगिक (industrial) प्रतिष्ठानों एवं इकाईयों में औजारों एवं मशीनों (instruments and machinery) की पूजा की जाती है।
विश्वकर्मा योजना क्या है? (What is Vishwakarma Yojana/scheme?)
साथियों, अब आते हैं विश्वकर्मा योजना पर। आपको बता दें कि विश्वकर्मा योजना के संबंध में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट में घोषणा की जा चुकी है। इसके पश्चात स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त, 2024 को लाल किले की प्राचीर से देश के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा योजना प्रारंभ किए जाने की घोषणा की है।
उनके अनुसार इस योजना के जरिए परंपरागत कौशल (traditional skill) रखने वाले, पीढ़ियों से इस कार्य में जुटे एवं औजारों तथा हाथों से कार्य करने वाले कारीगरों, विश्वकर्माओं को संस्थागत समर्थन (organisational support) मुहैया कराया जाएगा।
सरकार द्वारा विश्वकर्मा को न केवल आर्थिक सहायता (economic assistance) प्रदान की जाएगी, बल्कि स्किल डेवलपमेंट (skill development) की ट्रेनिंग देकर आधुनिक तकनीक (modern technique) के जरिए उनका सशक्तिकरण (empowerment) किया जाएगा। उन्हें डिजिटल पेमेंट (digital payment) में सक्षम बनाने के साथ ही काम को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें आसानी से लोन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
विश्वकर्मा योजना से कौन-कौन लाभान्वित होगा? (Who will get advantage of Vishwakarma scheme?)
दोस्तों, आपको बता दें कि विश्वकर्मा योजना से लाभान्वित होने वालों में सुनार, सुतार, बढ़ई, मूर्तिकार, लुहार, राज मिस्त्री, चर्मकार आदि समेत ऐसे अन्य काम करने वाले कारीगरों का बड़ा वर्ग शामिल होगा। इस योजना के माध्यम से उनके हुनर का विकास करके उन्हें अपना काम शुरू करने में मदद की जाएगी। इसके साथ ही इन कारीगरों को अपने उत्पादों (products) के लिए व्यापक बाजार (extensive market) उपलब्ध कराने के भी प्रयास किए जाएंगे।
दोस्तों विश्वकर्म योजना का उद्देश्य अभी तक परंपरागत तरीके से व्यवसाय कर रहे विश्वकर्मा को विकास की दौड़ में आगे लाना है। उन्हें आधुनिक तकनीक के साथ ही कौशल विकास यानी स्किल डेवलपमेंट आदि की ट्रेनिंग देकर इस लायक बनाना है कि वे लोन लेकर अपने काम को आगे बढ़ा सकें। इसके साथ ही उनके द्वारा निर्मित किए गए उत्पादों को सरकार ब्रांडिंग एवं प्रमोशन (branding and promotion) के द्वारा देश एवं दुनिया तक पहुंचाने में भी मदद करेगी।
विश्वकर्मा योजना कब से शुरू होगी? (When will the Vishwakarma scheme be initiated?)
साथियों, आपको जानकारी दे दें कि विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ के लिए आपको अधिक इंतजार नहीं करना होगा। केवल एक माह का समय और लगेगा। विश्वकर्मा योजना को 17 सितंबर, 2024 से आरंभ किया जाएगा। दोस्तों आपको बता देगी कि विश्वकर्मा योजना को इस दिन शुरू करने के दो खास मकसद हैं। पहला यह कि 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma jayanti) होती है।
और दूसरी खास बात यह है कि उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister Narendra Modi) का जन्मदिन होता है। दोस्तों , आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म गुजरात (Gujarat) के वडनगर (vadnagar) में 17 सितंबर, 1950 को हुआ था। इस लिहाज से इस वर्ष वे 73 वर्ष की आयु पूरी कर लेंगे। ऐसे में यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी स्कीम के तौर पर देखी जा रही है।
इस योजना के लिए कितना बजट निर्धारित किया गया है? (How much budget has been set aside for this scheme?)
मित्रों, जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिए गए भाषण में जिक्र किया गया है, उसके अनुसार इस योजना पर 13 हजार करोड़ से लेकर 15 हजार करोड रुपए तक का बजट खर्च किया जाएगा। इस योजना का लाभ देश के बड़े वर्ग तक पहुंचाने के लिए सरकार कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहती। इसके अतिरिक्त 2024 में लोकसभा चुनाव (parliamentary election) भी हैं। इस योजना की शुरुआत से सरकार (Government) का लक्ष्य परंपरागत कौशल (traditional skill) रखने वाले श्रमिकों के बीच अपना आधार बढ़ाना भी है।
विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकेंगे? (How to apply for Vishwakarma scheme?)
मित्रों, जैसा कि हमने आपको बताया कि विश्वकर्मा योजना 17 सितंबर, 2024 से शुरू होगी, ऐसे में इस योजना के लिए आवेदन आवेदन प्रक्रिया (application process) अभी सरकार द्वारा स्पष्ट नहीं की गई है। यह भी नहीं बताया गया है कि इस योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन (offline) होंगे अथवा ऑनलाइन (online)। दोस्तों, जैसे ही इस संबंध में कोई भी नया अपडेट (update) होगा, हम आपको सबसे पहले बताएंगे। इसके लिए आप हमारे साथ बने रहें। हमारी वेबसाइट (website) को लगातार चेक करते रहें।
हमारे देश में विश्वकर्मा/शिल्पकारों की कितनी तादाद है? (What is the population of Vishwakarma in our country?)
मित्रों, एक अनुमान के अनुसार हमारे देश में विश्वकर्मा समाज के लोगों की तादाद करीब साढ़े 7 करोड़ है। बताया जाता है कि अकेले 45 लाख के करीब विश्वकर्मा/शिल्पकार उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में निवास करते हैं। कुछ समय से यह लोग अपनी मांगों को लेकर मुखर है इनका कहना है कि पुश्तैनी रूप से व्यवसाय करते आ रहे कुशल (trained) कारीगरों को आईटीआई (ITI) का प्रमाण पत्र (certificate) दिया जाए।
इसके अलावा स्किल डेवलपमेंट यानी कौशल विकास मिशन skill (development mission) में उन्हें प्राथमिकता (priority) के आधार पर रोजगार (employment) प्रदान किया जाए। इसके साथ ही मशीनरी से जुड़े उद्योगों में केवल विश्वकर्मा को ही लाइसेंस (licence) प्रदान किया जाए।
इसके अलावा लकड़ी एवं फर्नीचर (furniture) व्यवसाय से जुड़े कारीगरों को जीएसटी से अलग रखा जाए। इसे लेकर कुछ समय पूर्व संगठित रूप से अपनी बात उत्तर प्रदेश में उठा भी चुके हैं। फिलहाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्वकर्मा योजना की घोषणा तो की ही जा चुकी है। इसकी शुरुआत विश्वकर्मा समाज को एक बड़ी राहत प्रदान करने वाली होगी।
FaQ
विश्वकर्मा योजना क्या है?
विश्वकर्मा योजना के तहत पारंपरिक कौशल रखने वाले कारीगरों की आर्थिक सहायता के साथ ही स्किल डेवलपमेंट से उन्हें आगे बढ़ने में मदद की जाएगी।
विश्वकर्मा योजना की घोषणा किसने की है?
विश्वकर्मा योजना की घोषणा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त, 2024 को भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई है।
विश्वकर्मा योजना की शुरुआत कब से होगी?
विश्वकर्मा योजना की शुरुआत 17 सितंबर, 2024 से होगी।
17 सितंबर से इस योजना को शुरू करने की वजह क्या है?
17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती है। लिहाजा, इस दिन इस योजना की शुरुआत की जा रही है। इसके अतिरिक्त इस दिन हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है।
विश्वकर्मा जयंती पर क्या किया जाता है?
विश्वकर्मा जयंती पर औद्योगिक इकाइयों एवं प्रतिष्ठानों में औजारों, यंत्रों आदि की पूजा की जाती है।
विश्वकर्मा का क्या अर्थ है?
विश्वकर्मा का अर्थ ‘दुनिया का निर्माण करने वाला’ है।
विश्वकर्मा कौन थे?
विश्वकर्मा वास्तुदेव एवं अंगिरसी के पुत्र थे। उन्हें दुनिया का पहला इंजीनियर और आर्किटेक्ट भी माना जाता है। मान्यता यह है कि सोने की लंका का निर्माण भी उन्होंने ही किया था।
विश्वकर्मा योजना पर कितना रुपया खर्च किया जाएगा?
विश्वकर्मा योजना पर खर्च के लिए 13 हजार करोड़ रुपए से लेकर 15 हजार करोड़ रुपए तक का बजट निर्धारित किया गया है।
दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको शीघ्र शुरू होने वाली विश्वकर्मा योजना के संबंध में जानकारी दी। यदि आपका इस पोस्ट के संबंध में कोई सवाल अथवा सुझाव है तो उसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके हम तक पहुंचा सकते हैं। ।।धन्यवाद।।