Vodafone DND service activation code in Hindiवोडाफोन में DND Service कैसे एक्टिवेट करवाए! क्या आप यही जानना चाह रहे हैं? दरअसल (Vodafone me DND kaise activate kare) आजकल बहुत से मैसेज या कॉल्स हमें अपनी नेटवर्क कंपनी से आने लगे हैं। वे फोन या मैसेज हमें कई चीजों के बारे में बताने या सूचित करने के लिए आते हैं। ऐसे में बहुत से (Vodafone ka DND number) लोग इनसे परेशान हो जाते हैं और वे इसे बंद करवाना चाहते हैं। यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं जो वोडाफोन की DND Service को एक्टिवेट करवाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं।
आज के इस लेख में आपको वोडाफोन की DND Service सर्विस के बारे में सब जानकारी (Vodafone me DND kaise lagaye) मिलेगी। साथ ही आपको यह भी जानने को मिलेगा कि आप वोडाफोन की DND Service किस किस तरीके से अलग अलग चीजों के लोए अलग अलग भी एक्टिव करवा सकते हैं। आइए जाने वोडाफोन की DND Service कैसे शुरू की जाए।
वोडाफोन में DND Service कैसे शुरू करे? (Vodafone DND service kaise shuru kare)
अब जब आप वोडाफोन में DND Service शुरू करवाने का सोच रहे हैं तो आपको यह भी जानना चाहिए कि आखिरकार यह DND Service होती क्या है और इसे क्यों शुरू करवाया जाता है। जब तक आपको इसके बारे में नही पता होगा तब तक आप कैसे ही वोडाफोन की DND Service शुरू करवा पाएंगे। इसलिए सबसे पहले यह जानिए कि वोडाफोन की DND Service है क्या चीज़ (DND service for Vodafone idea) और इसमें आप क्या क्या कर सकते हैं।
इसी के साथ आपको यह भी जानना चाहिए कि आपको वोडाफोन से किस तरह के मैसेज या संदेश आ सकते हैं जिन्हें आप DND Service में डाल सकते हैं या उन्हें बंद करवा सकते हैं। इसी के साथ हम आपको अपने एक्शन को वापस लेना भी बताएँगे। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप इस लेख की सहायता से यह भी जान पाएंगे कि आप अपनी DND Service को बंद कैसे करवा सकते हैं। आइए इन सभी के बारे में क्रमानुसार जाने।
वोडाफोन की DND Service क्या है?
DND का मतलब होता है Do Not Disturb अर्थात मुझे परेशान ना करें या मेरे काम में व्यवधान ना डाले। तो इस तरह से वोडाफोन की DND Service का मतलब हुआ कि आपको सिम नेटवर्क कंपनी के द्वारा अनावश्यक कॉल या संदेश भेजकर परेशान ना किया जाए।
एक तरह से आपको हर दिन या दिन में कई बार वोडाफोन कंपनी के द्वारा तरह के मैसेज या कॉल करके आपको सूचित करने का काम किया जाता है। यह सूचना किसी भी तरह की या किसी भी क्षेत्र से जुड़ी हुई हो सकती हैं। अब वोडाफोन कंपनी तो आपको इन माध्यमों के द्वारा सूचना भेजने का ही काम करती हैं लेकिन आप कई बार इनसे परेशान हो जाते होंगे।
इसलिए DND Service के द्वारा आप इन सूचनाओं को पूर्ण रूप से या आंशिक रूप से रोक सकते हैं। जिस प्रकार आप सोशल मीडिया पर किसी को ब्लॉक कर देते हैं तो वे आपको मैसेज नही कर सकते हैं और ना ही सोशल मीडिया पर किसी अन्य तरह से संपर्क कर सकते हैं। ठीक उसी प्रकार आप वोडाफोन की DND Service के द्वारा उनके द्वारा आने वाले मैसेज या कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं।
वोडाफोन के द्वारा संपर्क करने के माध्यम
अब आपक यह भी जानना चाहिए कि आखिरकार वोडाफोन कंपनी आपसे आपकी सिम के द्वारा किस किस तरह से संपर्क कर सकती हैं। इसी को जानकर ही आप वोडाफोन की DND Service को एक्टिवेट करवा पाएंगे। एक तरह से वोडाफोन आपसे 4 से 5 तरीके से संपर्क कर सकती हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि वह केवल कॉल में एक तरह से ही नही बल्कि कई तरह से संपर्क कर सकती हैं।
उदाहरण के तौर पर आपको जब वोडाफोन कंपनी के द्वारा कॉल आता होगा तो कई बार आपने देखा होगा कि वहां पर कोई व्यक्ति की बजाए कोई मशीन या रोबोट बात कर रहा होता है तो कई बार रिकार्डेड आवाज़ से आपको कॉल मिलाया गया होता है। तो ऐसे में वोडाफोन कंपनी के द्वारा आपसे इन इन माध्यमो के द्वारा संपर्क स्थापित किया जाता हैं:
- Voice कॉल
- SMS
- ऑटो डायलर कॉल (पहले से रिकॉर्ड की हुई अनाउंसमेंट के साथ)
- ऑटो डायलर कॉल (एजेंट के साथ कनेक्टिविटी)
- रोबोट कॉल
वोडाफोन के द्वारा संदेश भेजने के क्षेत्र
अब आपको यह भी जानना चाहिए कि आखिरकार वोडाफोन कंपनी के द्वारा आपको किस किस क्षेत्र में संदेश भेजकर सूचित करने का काम किया जाता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि वोडाफोन कंपनी आपसे संपर्क स्थापित कर रही हैं या आपको फोन या मैसेज करने का काम कर रही हैं तो वह आपको किसी ना किसी चीज़ से संबंधित ही फोन या मैसेज करती होगी। तो वह किस क्षेत्र से संबंधित हो सकते हैं। आइए जाने:
- भुगतान संबंधी प्रक्रिया [payment processing]
- बैंकिंग [banking]
- बीमा [Insurance]
- वित्तीय उत्पाद [financial products]
- क्रेडिट कार्ड्स [credit cards]
- रियल एस्टेट [real estate]
- शिक्षा [education]
- स्वास्थ्य [Health]
- उपभोक्ता वस्तुएं व ऑटोमोबाइल्स [consumer goods and automobiles]
- ब्राडकास्टिंग [broadcasting]
- मनोरंजन [Entertainment]
- आईटी [IT]
- यात्रा [Travel]
- भोजन
[Meal]
तो वोडाफोन कंपनी के द्वारा आपसे इन चीजों के लिए संपर्क स्थापित किया जाता है। वे आपसे इन सभी मुद्दों पर या आपको इनके बारे में बताने के लिए फोन या संदेश का आश्रय लेती हैं। अब चाहे आपको वह पसंद आये या नही, यह आप पर निर्भर करता है लेकिन वोडाफोन कंपनी के द्वारा समय समय पर आपको यह संदेश भेजकर या कॉल करके सूचित करने का काम किया जाता रहता है।
वोडाफोन DND Service के प्रकार
अब वोडाफोन की DND Service शुरू करवाने से पहले आपको उसके प्रकारों के बारे में भी जानना चाहिए। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप वोडाफोन की DND Service को दो तरह से शुरू कर सकते हैं। इसमें पहले प्रकार में तो आप वोडाफोन के तरफ से आने वाले सभी तरह के संदेशो को ब्लॉक कर देंगे लेकिन कुछ संदेश ब्लॉक नही होंगे जबकि दूसरी में आप कुछ और संदेशों को छोड़कर बाकि सभी तरह के संदेशों को ब्लॉक कर देंगे। आइये दोनों के बारे में जाने।
वोडाफोन DND Service को पूरा ब्लॉक करना
यदि आप वोडाफोन की DND Service का यह वाला विकल्प चुनते हैं तो इसका अर्थ हुआ कि आपने वोडाफोन सर्विस की सभी तरह की मैसेज व कॉल्स की सेवाओं को हमेशा के लिए बंद कर दिया हैं। अब से आपके पास वोडाफोन कंपनी के द्वारा किसी भी तरह के मैसेज या कॉल नही आएंगे, बस आपके पास भुगतान संबंधी मैसेज या कॉल आएंगे जो किसी भी स्थिति में ब्लॉक नही किये जा सकते हैं।
वोडाफोन DND Service को आंशिक रूप से ब्लॉक करना
अब यदि आप वोडाफोन की DND Service को आंशिक रूप से ब्लॉक करने वाला विकल्प चुनते हैं तो इसका अर्थ यह हुआ कि आपने इसे चुनकर वोडाफोन के द्वारा अन्य लोगों के आने वाले मैसेज या कॉल को ब्लॉक कर दिया हैं लेकिन वोडाफोन सर्विस के कमर्शियल कम्युनिकेशन को ब्लॉक नही किया हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि वोडाफोन कंपनी अपने द्वारा तो मैसेज भेजती ही हैं बल्कि आपको ऊपर बताये गए क्षेत्रों के भी मैसेज भेजती हैं।
तो इस विकल्प के द्वारा आपके वो सब मैसेज या उनसे जुड़े कॉल आने बंद हो जाएंगे लेकिन जो मैसेज या कॉल वोडाफोन कंपनी के द्वारा अपने बारे में बताने के लिए किया जाता है, वह बंद नही होंगे। इसलिए इस विकल्प को चुनकर आप वोडाफोन को आंशिक रूप से ब्लॉक कर सकते हैं।
वोडाफोन की DND Service कैसे एक्टिवेट करे (Vodafone DND service activation code in Hindi)
अब यदि आपको वोडाफोन की DND Service को एक्टिवेट ही करवाना है तो उसे आप तीन तरीके से कर सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप वोडाफोन के (Vodafone me DND kaise kare) मैसेज या कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए या DND Service को शुरू करने के लिए तीन तरह से काम कर सकते हैं।
यह तरीके हैं कॉल करके या संदेश भेजकर या ऑनलाइन लिंक के माध्यम से। तो आज हम आपको इन तीनो ही तरीको के बारे में बताने का काम करेंगे ताकि आपको जो सही लगे आप उसी के द्वारा वोडाफोन की DND Service को शुरू कर दे।
कॉल के माध्यम से वोडाफोन की DND Service शुरू करना
अब यदि आप वोडाफोन वालो को कॉल करके DND Service को शुरू करवाना चाहते हैं तो उसके लिए उन्होंने एक नंबर दिया हुआ हैं। हालाँकि इस नंबर पर कॉल करके आपकी किसी से बात नही होगी और आपको बस एक नंबर प्रेस करके सर्विस को बंद करवा देना होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि यह नंबर वोडाफोन कंपनी के द्वारा मुख रूप से DND Service के लिए ही जारी किया हुआ हैं।
इसलिए इसमें सभी लोग केवल DND Service शुरू करवाने के लिए ही कॉल करते हैं। ऐसे में वोडाफोन की DND Service शुरू करवाने वाला नंबर 1909 है जिस पर आप कॉल करें। अब यदि आप वोडाफोन की DND Service को पूरी तरह से ब्लॉक करना चाहते हैं तो 1909 नंबर को डायल करने के पश्चात 0 नंबर को प्रेस करना होगा जबकि यदि आप आंशिक रूप से ब्लॉक करना चाहते हैं तो आपको 50 नंबर को प्रेस करना होगा।
मैसेज के माध्यम से वोडाफोन की DND Service शुरू करना
वोडाफोन की DND Service को मैसेज भेजकर भी ब्लॉक किया जा सकता हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यह आवश्यक नही कि आप वोडाफोन की DND Service को शुरू करने के लिए उन्हें कॉल ही करें। आप उसी नंबर पर मैसेज करके भी उन्हें ब्लॉक करने का संदेश दे सकते हैं जिस पर आपने कॉल करके उन्हें ब्लॉक करने को बोला था। इसका मतलब आप 1909 नंबर पर ही वोडाफोन वालो को मैसेज करके उन्हें DND Service को शुरू करने का कह सकते हैं।
अब यदि आप वोडाफोन की सर्विस को पूरी तरह से ब्लॉक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में बड़े शब्दों में FULLY BLOCK लिखकर 1909 नंबर पर मैसेज कर देना होगा। और यदि आप आंशिक रूप से वोडाफोन की DND Service को शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में जाकर BLOCK PROMO टाइप करके 1909 नंबर पर ही भेजना होगा।
ऑनलाइन वोडाफोन की DND Service शुरू करना
यदि आप वोडाफोन की DND Service को शुरू करवाने के लिए ना तो उन्हें फोन करना चाहते हैं और ना ही मैसेज तो आप उनकी वेबसाइट पर जाकर भी इसे शुरू कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले तो आप https://www.myvi.in/DND इस लिंक पर क्लिक करें। यहाँ पर क्लिक करते ही आप सीधे वोडाफोन के DND Service वाले पेज पर पहुँच जाएंगे। इस पर आपको अपना वोडाफोन का मोबाइल नंबर डालने को कहा जाएगा।
जैसे ही आप अपनी वोडाफोन सिम का मोबाइल नंबर डालेंगे तो आपकी सिम पर एक OTP आएगा जिसे आपको इस पर भरना होगा। उसके बाद आप किसी भी विकल्प पर क्लिक कर वोडाफोन की DND Service को शुरू करवा सकते हैं। इस तरह से आप ऑनलाइन भी वोडाफोन की DND Service को शुरू करवा सकते हैं।
वोडाफोन की DND Service कैसे बंद करे (Vodafone me DND kaise deactivate kare)
अब यदि आपने वोडाफोन की DND Service को पहले से ही शुरू किया हुआ हैं या फिर आप इसे शुरू करने जा रहे हैं या कर चुके हैं और कभी बाद में आप इसे बंद करना चाहते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप नही चाहते कि वोडाफोन आपको मैसेज या कॉल करना बंद कर दे और अब आप इसे शुरू करना चाहते हैं तो वोडाफोन की DND Service को डीएक्टिवेट करने का भी विकल्प वोडाफोन के द्वारा उपलब्ध करवाया गया हैं। आइए इसके बारे में भी जान लेते हैं।
फोन से वोडाफोन की DND Service को बंद करना
अब यदि आप अपने फोन से या कॉल करके वोडाफोन की DND Service को बंद करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपसे पास दो विकल्प होंगे। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपने पहले वोडाफोन की DND Service को पूर्ण रूप से चालू किया था या फिर आंशिक रूप से। उसी के आधार पर यह निर्भर करेगा। इसके लिए भी आपको 1909 नंबर पर ही कॉल करना होगा लेकिन नंबर कोई और दबाना होगा।
इसके लिए सबसे पहले तो आप 1909 नंबर पर कॉल कर लीजिए। इसके बाद यदि आप वोडाफोन की DND Service को पूर्ण रूप से बंद करवाना चाहते हैं तो उसके लिए 90 नंबर को प्रेस करें। अब यदि आप वोडाफोन की DND Service को आंशिक रूप से बंद करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 51 नंबर को प्रेस करना होगा।
मैसेज से वोडाफोन की DND Service को बंद करना (DND service Vodafone by sms)
यदि आप फोन करके नही और केवल मैसेज के जरिये ही वोडाफोन की DND Service को बंद करवाना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको पहले की ही भांति 1909 नंबर पर ही मैसेज करना होगा। हालाँकि अब आप ब्लॉक के लिए नही बल्कि अनब्लॉक करने के लिए उन्हें मैसेज करेंगे।
इसके लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाए और वहां जाकर UNBLOCK ALL लिखकर 1909 नंबर पर भेज दीजिए। इसके बाद जैसे ही यह मैसेज उन्हें मिलेगा तो आपकी वोडाफोन की DND Service को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा। यदि आप आंशिक रूप से बंद करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको UNBLOCK SERVICE टाइप करके 1909 नंबर पर मैसेज करना होगा।
वोडाफोन के विभिन्न संपर्क माध्यमों के लिए DND Service को शुरू करना
आपको ऊपर ही हमने बताया कि वोडाफोन के द्वारा आपसे एक तरह से नही बल्कि विभिन्न तरह से संपर्क किया जाता है। जैसे कि एजेंट के द्वारा, रोबोट के द्वारा, पूर्व निर्धारित आवाज के द्वारा इत्यादि। ऐसे में आप इनमे से किसी एक को या कई को भी ब्लॉक कर सकते हैं या उनके लिए DND Service को शुरू करवा सकते हैं।
कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप नही चाहते कि वोडाफोन के द्वारा आपसे केवल एजेंट के ही फोन आये, किसी पूर्व निर्धारित आवाज या रोबोट के कॉल ना आये तो आप उसे ब्लॉक कर दे। इसके बाद आपके पास रोबोट इत्यादि के कोई कॉल नही आएंगे। तो इसकी सुविधा भी वोडाफोन की DND Service में दी गयी हैं।
इसके लिए भी आपको वोडाफोन के 1909 नंबर पर या तो कॉल करना होगा या फिर उन्हें मैसेज करना होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप दोनों के द्वारा ही उनकी अलग अलग सेवाओं के लिए DND Service को शुरू करवा सकते हैं। आइए एक एक करके इन सभी के बारे में जाने।
Voice कॉल
यदि आपको वोडाफोन की ओर से Voice कॉल की सुविधा को बंद करवाना है या इसे ब्लॉक करना है या इसके लिए DND Service को शुरू करवाना है तो आपको 1909 नंबर डायल करके 11 नंबर को प्रेस करना होगा। इसके अलावा आप इसी नंबर पर BLOCK 11 टाइप करके संदेश भेज सकते हैं। इसके बाद आपके नेटवर्क पर यह सर्विस हमेशा के लिए बंद हो जाएगी।
SMS
यदि आपको वोडाफोन की ओर से SMS की सुविधा को बंद करवाना है या इसे ब्लॉक करना है या इसके लिए DND Service को शुरू करवाना है तो आपको 1909 नंबर डायल करके 12 नंबर को प्रेस करना होगा। इसके अलावा आप इसी नंबर पर BLOCK 12 टाइप करके संदेश भेज सकते हैं। इसके बाद आपके नेटवर्क पर यह सर्विस हमेशा के लिए बंद हो जाएगी।
ऑटो डायलर कॉल (पहले से रिकॉर्ड की हुई अनाउंसमेंट के साथ)
यदि आपको वोडाफोन की ओर से रिकॉर्ड की हुई ऑटो डायलर कॉल की सुविधा को बंद करवाना है या इसे ब्लॉक करना है या इसके लिए DND Service को शुरू करवाना है तो आपको 1909 नंबर डायल करके 13 नंबर को प्रेस करना होगा। इसके अलावा आप इसी नंबर पर BLOCK 13 टाइप करके संदेश भेज सकते हैं। इसके बाद आपके नेटवर्क पर यह सर्विस हमेशा के लिए बंद हो जाएगी।
ऑटो डायलर कॉल (एजेंट के साथ कनेक्टिविटी)
यदि आपको वोडाफोन की ओर से एजेंट की ऑटो डायलर कॉल की सुविधा को बंद करवाना है या इसे ब्लॉक करना है या इसके लिए DND Service को शुरू करवाना है तो आपको 1909 नंबर डायल करके 14 नंबर को प्रेस करना होगा। इसके अलावा आप इसी नंबर पर BLOCK 14 टाइप करके संदेश भेज सकते हैं। इसके बाद आपके नेटवर्क पर यह सर्विस हमेशा के लिए बंद हो जाएगी।
रोबोट कॉल
यदि आपको वोडाफोन की ओर से रोबोट कॉल की सुविधा को बंद करवाना है या इसे ब्लॉक करना है या इसके लिए DND Service को शुरू करवाना है तो आपको 1909 नंबर डायल करके 15 नंबर को प्रेस करना होगा। इसके अलावा आप इसी नंबर पर BLOCK 15 टाइप करके संदेश भेज सकते हैं। इसके बाद आपके नेटवर्क पर यह सर्विस हमेशा के लिए बंद हो जाएगी।
वोडाफोन के विभिन्न क्षेत्र के कमर्शियल मैसेज या कॉल के लिए DND Service को शुरू करवाना
अब आपको हमने ऊपर यह भी बताया था कि वोडाफोन आपको विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित कॉल करता है या मैसेज भेजता है जैसे कि बैंकिंग, शिक्षा, स्वास्थ्य इत्यादि। आप चाहे तो इनमे से किसी एक के लिए या उससे अधिक के लिए भी संदेश या कॉल को बंद कर सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि कुछ लोगों को बैंकिंग से जुड़े मैसेज चाहिए लेकिन शिक्षा या स्वास्थ्य से जुड़े मैसेज नही चाहिए तो उसके लिए भी वोडाफोन की DND Service में यह सुविधा दी गयी हैं।
इसके लिए भी आपको 1909 नंबर पर ही कॉल या मैसेज करना होगा और उसके बाद आपकी उस क्षेत्र के लिए कॉल या संदेश की सुविधा बंद कर दी जाएगी। ऐसे में आइए जाने किस क्षेत्र के संदेश या कॉल को बंद करवाने के लिए आपको किस नंबर को प्रेस करना होगा या क्या मैसेज टाइप करके 1909 पर भेजना होगा।
बैंकिंग, बीमा, वित्तीय उत्पाद व क्रेडिट कार्ड्स
इसके लिए आपको 1909 नंबर पर कॉल करके 1 नंबर को प्रेस करना होगा और उसके बाद यह सुविधा हमेशा के लिए बंद हो जाएगी। आप चाहे तो इसी नंबर पर BLOCK 1 टाइप करके संदेश भी भेज सकते हैं और इस सुविधा को बंद करवा सकते हैं।
रियल एस्टेट
इसके लिए आपको 1909 नंबर पर कॉल करके 2 नंबर को प्रेस करना होगा और उसके बाद यह सुविधा हमेशा के लिए बंद हो जाएगी। आप चाहे तो इसी नंबर पर BLOCK 2 टाइप करके संदेश भी भेज सकते हैं और इस सुविधा को बंद करवा सकते हैं।
शिक्षा
इसके लिए आपको 1909 नंबर पर कॉल करके 3 नंबर को प्रेस करना होगा और उसके बाद यह सुविधा हमेशा के लिए बंद हो जाएगी। आप चाहे तो इसी नंबर पर BLOCK 3 टाइप करके संदेश भी भेज सकते हैं और इस सुविधा को बंद करवा सकते हैं।
स्वास्थ्य
इसके लिए आपको 1909 नंबर पर कॉल करके 4 नंबर को प्रेस करना होगा और उसके बाद यह सुविधा हमेशा के लिए बंद हो जाएगी। आप चाहे तो इसी नंबर पर BLOCK 4 टाइप करके संदेश भी भेज सकते हैं और इस सुविधा को बंद करवा सकते हैं।
उपभोक्ता वस्तुएं व ऑटोमोबाइल्स
इसके लिए आपको 1909 नंबर पर कॉल करके 5 नंबर को प्रेस करना होगा और उसके बाद यह सुविधा हमेशा के लिए बंद हो जाएगी। आप चाहे तो इसी नंबर पर BLOCK 5 टाइप करके संदेश भी भेज सकते हैं और इस सुविधा को बंद करवा सकते हैं।
ब्राडकास्टिंग, मनोरंजन व आईटी
इसके लिए आपको 1909 नंबर पर कॉल करके 6 नंबर को प्रेस करना होगा और उसके बाद यह सुविधा हमेशा के लिए बंद हो जाएगी। आप चाहे तो इसी नंबर पर BLOCK 6 टाइप करके संदेश भी भेज सकते हैं और इस सुविधा को बंद करवा सकते हैं।
यात्रा
इसके लिए आपको 1909 नंबर पर कॉल करके 7 नंबर को प्रेस करना होगा और उसके बाद यह सुविधा हमेशा के लिए बंद हो जाएगी। आप चाहे तो इसी नंबर पर BLOCK 7 टाइप करके संदेश भी भेज सकते हैं और इस सुविधा को बंद करवा सकते हैं।
भोजन
इसके लिए आपको 1909 नंबर पर कॉल करके 8 नंबर को प्रेस करना होगा और उसके बाद यह सुविधा हमेशा के लिए बंद हो जाएगी। आप चाहे तो इसी नंबर पर BLOCK 8 टाइप करके संदेश भी भेज सकते हैं और इस सुविधा को बंद करवा सकते हैं।
वोडाफोन की DND Service कैसे शुरू करे – Related FAQs
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
प्रश्न: डू नॉट डिस्टर्ब कैसे लगाएं?
उत्तर: डू नॉट डिस्टर्ब लगाने के लिए अपने मोबाइल से 1909 नंबर पर कॉल लगाएं।
प्रश्न: डीएनडी सर्विस क्या होती है?
उत्तर: डीएनडी सर्विस का मतलब मोबाइल नेटवर्क कंपनी की ओर से आने वाले सभी तरह के कॉल्स व मैसेज सेवा को हमेशा के लिए बंद कर देना।
प्रश्न: दो नॉट डिस्टर्ब का मतलब क्या होता है?
उत्तर: दो नॉट डिस्टर्ब का मतलब होता है कि आप अपनी सिम पर अनावश्यक मैसेज या कॉल के आने पर हमेशा के लिए पाबंदी लगा दे।
प्रश्न: एंड्रॉइड पर डू नॉट डिस्टर्ब क्या है?
उत्तर: एंड्रॉइड पर डू नॉट डिस्टर्ब का मतलब हुआ कि अपने मोबाइल पर जो सिम है उसके लिए नेटवर्क कंपनी के मैसेज या कॉल को बंद कर देना।
तो इस तरह आपने जाना कि किस तरह से आप वोडाफोन की DND Service को शुरू करवा सकते हैं, किस किस क्षेत्र के लिए शुरू करवा सकते हैं और किस किस तरह से शुरू करवा सकते हैं। साथ ही यदि आप उसे बंद करवाना चाहते हैं तो उसके बारे में भी आज आपने जान लिया।