|| वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया | Website banane ki prakriya | How to start your own website in Hindi | website kaise banayen In hindi | How to make website in Hindi | Domain kaha se kharide ||
Website banane ki prakriya :- क्या आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाने को इच्छुक हैं और इसके लिए समझ नहीं आ रहा है क्या किया जाए!! यदि ऐसा है तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको इसी विषय के बारे में ही स्टेप बाय स्टेप हरेक जानकारी देने वाले हैं। दरअसल आज के समय में वेबसाइट बनाना कोई मुश्किल काम नहीं रह गया है क्योंकि तकनीक ने बहुत उन्नति कर ली है। यही कारण है कि आपको इंटरनेट पर हजारों तरह की वेबसाइटस दिख जाएंगी जो नयी खुली हैं या अभी अभी लॉन्च हुई (How to start your own website in Hindi) हैं।
ऐसे में बहुत से लोगों के द्वारा अपनी खुद की वेबसाइट बनायी जा रही है। अब चाहे आपका जो भी काम हो या आप व्यापार करते हो या किसी चीज़ की सुविधा देते हो, उस चीज़ से जुड़ी जानकारी वेबसाइट पर भी होनी (How to create a website in Hindi) चाहिए। वह इसलिए क्योंकि सब काम ऑनलाइन हो चला है तो आपका काम भी तो ऑनलाइन होना ही चाहिए। वहीं आप नयी वेबसाइट के माध्यम से अपना नया काम भी शुरू कर सकते हैं।
अब खुद की वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया कैसी होती है और उसके लिए किन किन चीज़ों का पालन करते हुए आगे बढ़ना होता है, इसके बारे में सोचा जाना जरुरी होता है। तो आज हम आपको वेबसाइट बनाने का तरीका या वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया के बारे में ही जानकारी देने वाले हैं। आइये जाने वेबसाइट को किस तरह से बनाया जा सकता (How to make website in Hindi) है।
वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया (Website banane ki prakriya)
आप जो भी वेबसाइट इंटरनेट पर देखते हैं फिर चाहे वह किसी कंपनी की हो या किसी व्यापार की, उस पर आपको किसी तरह की सुविधा मिलती हो या किसी तरह की जानकारी, उनको कभी ना कभी तो बनाया ही गया था ना। अब उनमे से कुछ वेबसाइट बहुत बड़ी होती (Website kaise banaye) है जिस पर बहुत ज्यादा पैसा खर्च किया गया होता है तो कुछ वेबसाइट सामान्य लुक वाली होती है। तो आपको उसी के अनुसार ही देखना होगा की आप किस तरह की वेबसाइट को बनाने जा रहे हैं।
आज के इस लेख में हम आपको वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया के बारे में तो समझायेंगे ही लेकिन इसी के साथ ही आपको यह भी जानकारी देंगे कि उसके लिए आपको किन किन चीज़ों को ध्यान में रखना होता है ताकि आपकी मेहनत बेकार ना चली जाए। आइये जाने वेबसाइट को बनाने की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे (Website kaise banaye in Hindi) में।
वेबसाइट बनाने का क्षेत्र चुने
जो काम आपको सबसे पहले करना होगा वह है वेबसाइट को बनाने के लिए किसी क्षेत्र को चुना जाना। कहने का अर्थ यह हुआ कि अब यदि आप इंटरनेट पर देखेंगे या किसी विषय को सर्च करेंगे तो आपको उससे संबंधित कई तरह की वेबसाइट मिल जाएंगी। कोई वेबसाइट शिक्षा से जुड़ी है तो कोई स्वास्थ्य से, कोई बॉलीवुड से जुड़ी है तो कोई फैशन या ब्यूटी (Website kaise banaye in Hindi) से। ऐसे में यह तो आपको ही देखना है कि आप किस चीज़ के लिए वेबसाइट को बनाने जा रहे हैं।
अब यदि आपका कोई व्यापार है या कंपनी है और आप उसके लिए वेबसाइट बनाने जा रहे हैं तो यह अलग बात है। वह इसलिए क्योंकि आज के समय में हर कंपनी या बड़े व्यापार की अपनी खुद की एक वेबसाइट होती है ताकि वे अपने ग्राहकों से ऑनलाइन भी कनेक्ट रह सकें और उसका प्रचार प्रसार कर सकें। तो पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसके बाद ही वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया में आगे बढ़ें।
वेबसाइट बनाने की प्लानिंग करें
अब जब आपने अपना लक्ष्य निर्धारित कर लिया है और यह सोच लिया है कि आप किस क्षेत्र में वेबसाइट बनाने जा रहे हैं तो अब बारी आती है वेबसाइट बनाने की प्लानिंग या एक कार्य योजना को बनाये जाने की। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप बिना किसी योजना के वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया पर आगे बढ़ेंगे तो इसकी बहुत संभावना है कि आपकी यह योजना विफल हो (Website kaise banaye jate hain) जाये।
अब वेबसाइट कोई फ्री में तो बन नहीं जाती है, इसके लिए आपको पैसों का भी प्रबंधन करना होगा और एक कोडिंग या डिजाईन करने वाले व्यक्ति को भी रखना होगा। हालाँकि यदि आपको कोडिंग करनी आती है तो अलग बात है। इसी के साथ ही वेबसाइट को जिस लक्ष्य के लिए बनाया जा रहा है, उसके लिए आपकी क्या कुछ तैयारी है, यह भी तो पहले से ही देखना होगा। तो इन सभी की प्लानिंग पहले ही कर लेंगे तो बेहतर रहेगा।
वेबसाइट का नाम सोचें
अब जब आपने प्लानिंग कर ली है या कर रहे हैं तो सबसे जरुरी बात को ध्यान में रखें और वह है आपकी वेबसाइट का नाम। आप अपने व्यापार या कंपनी की वेबसाइट बनाने जा रहे हैं तो उसके लिए तो सोचने की जरुरत ही नहीं है क्योंकि वह तो आपके व्यापार या कंपनी के नाम पर ही बनायी जाएगी। वहीं यदि आप किसी नए काम के लिए वेबसाइट को बनाने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको एक अच्छा सा नाम सोचना होगा जो आपकी वेबसाइट की पहचान होगा।
इस काम में आप किसी भी तरह की कोताही ना बरतें क्योंकि यही आगे चलकर आपके काम की पहचान बनने वाला है और लोग आपको इसी नाम से ही याद रखने वाले (Website kaise banaye Hindi me) हैं। ऐसे में आपकी वेबसाइट का नाम ऐसा हो जो सभी से अलग हो और लोग उसे पढ़ कर या सुन कर ही प्रभावित हो जाएं।
डोमेन नाम व होस्टिंग खरीदें
अब जब आपने अपनी वेबसाइट का नाम सोच लिया है तो अब बारी आती है वेबसाइट को शुरू करने की। इसके लिए आपको कई तरह की वेबसाइट मिल जाएंगी जहाँ पर वेबसाइट का नाम और होस्टिंग को बेचने का कार्य किया जाता है। अब डोमेन नाम तो वह हो गया जो आपकी वेबसाइट का नाम (Domain name kaise kharide) होगा। इसके लिए आपको वेबसाइट का नाम बेचने वाली वेबसाइट पर जाना होगा और अपने द्वारा सोचे गए नाम को उस पर डालना होगा। अब यदि वह नाम या उससे मिलता झूलता कोई नाम उपलब्ध है तो आपको पैसे देकर उस नाम को खरीदना होगा जिसे डोमेन नेम खरीदना कहा जाएगा।
केवल डोमेन नाम खरीदने से ही कुछ नहीं होता है क्योंकि यह तो बस आपने वह नाम ही ख़रीदा है लेकिन बाकि लोग उसे अपने अपने सिस्टम पर खोलकर कैसे देख (Domain kaha se kharide) पाएंगे। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप केवल डोमेन नाम खरीदते हैं और उसकी होस्टिंग नहीं लेते हैं तो उस वेबसाइट को केवल आप ही अपने सिस्टम पर खोल पाएंगे और वह इंटरनेट पर लाइव नहीं होगी। तो इंटरनेट पर उस वेबसाइट को लाइव करने के लिए होस्टिंग को लेना जरुरी हो जाता है।
वर्डप्रेस को सेटअप करें
अब जब आपने अपनी वेबसाइट का डोमेन नाम और होस्टिंग दोनों ही खरीद ली है तो अब बारी आती है वेबसाइट पर वर्डप्रेस को सेट किये जाने की। किन्तु यह जरुरी नहीं है कि हर वेबसाइट पर वर्डप्रेस ही हो क्योंकि यह ज्यादातर उन लोगों के द्वारा सेट किया जाता है जो अपनी वेबसाइट पर किसी तरह का कंटेंट डालना चाहते हैं। जबकि यदि आपकी वेबसाइट किसी प्रोडक्ट, सेवा या कंपनी पर आधारित है तो उसका प्लेटफार्म अलग (Website banane ka tarika) होगा।
इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट पर PHP या अन्य किसी तकनीक का इस्तेमाल करना होगा। आज के समय में हर दिन के साथ तकनीक बढ़ती ही जा रही है या उसमे अंतर आता जा रहा है। तो आपको इसके बारे में पूरी तरह से रिसर्च करनी होगी और उसके बाद ही आगे बढ़ना होगा। हालाँकि यदि आप वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट को बनाने का सोच रहे हैं तो उसके लिए केवल आपको उसे सेटअप करना होगा और उसे अपनी वेबसाइट के अनुसार अनुकूल बनाना होगा।
वेबसाइट पर थीम लगाएं
अब जब आपने वेबसाइट पर वर्डप्रेस भी सेटअप कर लिया है तो अब बारी आती है वेबसाइट पर एक थीम लगाये जाने की। आप जब भी किसी वेबसाइट को खोलते हैं तो उसका लुक आपको सबसे पहले प्रभावित करता है। कोई वेबसाइट किसी तरह के लुक की होती है तो किसी का लुक अलग होता है और यही उस वेबसाइट की मुख्य पहचान भी होती (Website banane ki jankari) है।
तो आपको कई तरह की ऐसी थीम मिल जाएगी जो फ्री होती है और आप उन्हें अपनी वेबसाइट पर आजमा कर देख सकते हैं तो वहीं कई तरह की थीम एडवांस होती है जो आपको पैसो में मिलेगी। इसलिए यह आपको ही तय करना है कि आप अपनी वेबसाइट को किस तरह का रूप देना चाहते हैं। उसी रूप के अनुसार ही आप उसके लिए थीम का चयन करें।
वेबसाइट को डिजाईन करें
वेबसाइट पर थीम को सेट करने के बाद बारी आती है आपकी प्लानिंग को अंतिम रूप देने की। कहने का अर्थ यह हुआ कि वेबसाइट पर थीम तो उसको एक नया लुक दे देगी लेकिन उस पर कौन सा फंक्शन होगा, वह कहाँ दिखेगा, वह क्या काम करेगा अर्थात उस पर क्लिक करने पर क्या होगा, कौन सा मेन मेन्यु होगा और उसमे क्या क्या ऑप्शन होंगे इत्यादि।
एक तरह से यहाँ हम वेबसाइट की फंक्शनलिटी की बात कर रहे हैं जो एक वेबसाइट का आधार होती है। आप किसी भी वेबसाइट पर जाते हैं तो वहां आपको कई तरह के विकल्प दिखते होंगे जो मेन्यु में दिए गए होते हैं और आप उसी पर क्लिक कर ही उस वेबसाइट को सर्फ़ करते हैं। तो बस उसी तरह से ही आपको भी अपनी वेबसाइट को डिजाईन करना होगा। इसके लिए आपको एक कोडिंग करने वाले व्यक्ति को रखना होगा या खुद ही उसे सीखकर करना होगा।
वेबसाइट पर कंटेंट डालें
जब वेबसाइट का डिजाईन भी हो गया है तो अब बारी आती है वेबसाइट पर काम शुरू करने की अर्थात उस पर वह चीज़ें डालने की जो लोगों को दिखे और उसके लिए वे आपकी वेबसाइट पर विजिट करें। एक तरह से अब आपको अपनी वेबसाइट पर कंटेंट, इमेज, फोटो, वीडियो, ग्राफ़िक्स इत्यादि को डालना होगा। यह सब जानकारी लेने या किसी सुविधा का लाभ उठाने के लिए ही तो लोग आपकी वेबसाइट पर आया करेंगे अन्यथा वे किस कारण से वहां आयेंगे।
तो आपने अपनी वेबसाइट को जिस भी उद्देश्य के तहत डिजाईन किया है या जिस भी काम के लिए उसे बनाया गया है, वह अब आपको शुरू कर देना होगा। इसके लिए आपको शुरुआत में बहुत मेहनत करने की जरुरत होती है क्योंकि कोई भी वेबसाइट शुरू शुरू में बहुत मेहनत मांगती है। ऐसे में आपको भी जी जान के साथ उसमे जुट जाना होगा और वेबसाइट पर दिन रात मेहनत करनी होगी।
वेबसाइट पर प्लगइन भी डालें
कोई भी वेबसाइट तब तक अधूरी रहती है जब तक उसमे तरह तरह के प्लग इन को इनस्टॉल ना किया जाए। अब आप वर्डप्रेस को सेटअप कर रहे होंगे तो उसी में ही आपको एक विकल्प प्लग इन को ऐड करने का मिलेगा जिसमे आपके सामने कई तरह के प्लग इन की सूची होगी। अब यह तो आपको ही तय करना है कि आपको अपनी वेबसाइट में किस किस काम से उन प्लग इन को डालना है।
इसके लिए आपको अपने इंजीनियर या कोडिंग करने वाले व्यक्ति को जानकारी देनी होगी और उसे बताना होगा कि आप अपनी वेबसाइट में क्या कुछ चाहते हैं। इसी के अनुसार ही वह आपके काम को सरल बनाने के लिए वेबसाइट के वर्डप्रेस में प्लग इन को इनस्टॉल करेगा। यह आपके वेबसाइट के अनुभव को बेहतर बनाने का काम करता है ताकि आप जल्दी से उस पर काम करना शुरू कर सकें।
वेबसाइट की मार्केटिंग करें
वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया में जो अंतिम चरण होता है वह है वेबसाइट की मार्केटिंग या प्रोमोशन किया जाना जो आपकी सफलता की चाबी होता है। बहुत से लोग होते हैं जो केवल वेबसाइट बना लेते हैं और उसकी मार्केटिंग नहीं करते हैं। ऐसे में उनकी सारी मेहनत बेकार चली जाती है और उन्हें समझ ही नहीं आता है कि आखिरकार कमी कहाँ रह गयी या उन्होंने क्या ऐसा नहीं किया जिस कारण वेबसाइट सफल नहीं हो पायी।
तो इसके लिए आपको वेबसाइट पर प्रॉपर SEO करना होगा, उसमे तरह तरह के कीवर्ड डालने होंगे, अच्छा कंटेंट डालना होगा, सोशल मीडिया पर प्रमोशन करना होगा, लोगों को उसके लिंक शेयर करने होंगे इत्यादि। इस तरह से आपको अपनी वेबसाइट के प्रोमोशन के लिए बहुत काम करने की जरुरत होगी ताकि वह लोगों की नज़रों में आये और लोग उसे खोलकर देख सकें। यही आपकी वेबसाइट की सफलता की एकमात्र कूंजी होती है।
वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया – Related FAQs
प्रश्न: अपनी खुद की वेबसाइट कैसे बनाएं?
उत्तर: अगर आपको खुद की वेसबाइट बनानी है तो उसकी पूरी जानकारी हमने इस लेख के माध्यम से देने का प्रयास किया है जो आपको पढ़ना चाहिए।
प्रश्न: वेबसाइट बनाने में कितने स्टेप लगते हैं?
उत्तर: वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया को हमने स्टेप बाय स्टेप इस लेख में बताया है जो आपको पढ़ना चाहिए।
प्रश्न: एक वेबसाइट बनाने में कितना खर्च आता है?
उत्तर: वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन नेम, वेब होस्टिंग, कोडिंग करने के लिए व्यक्ति रखना इत्यादि पर खर्च करना पड़ता है जो 5000 रुपए तक हो सकता है।
प्रश्न: वेबसाइट बनाने के लिए सबसे जरूरी क्या है?
उत्तर: वेबसाइट बनाने के लिए सबसे जरूरी डोमेन नेम और वेब होस्टिंग है।
प्रश्न: वेबसाइट को क्या आकर्षक बनाता है?
उत्तर: वेबसाइट को कैसे आकर्षक बनाया जा सकता है इसके बारे में आपको ऊपर का लेख पढ़ कर पता चल जायेगा।
तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि अगर आपको वेबसाइट बनानी है तो उसकी क्या कुछ प्रक्रिया होती है। वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया को हमने इस लेख में चरण दर चरण तरीके से आपको समझाया है। आशा है कि आपको हमारे द्वारा लिखे इस लेख से वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया समझ आ गई होगी। यदि कोई सवाल आपके मन में वेबसाइट बनाने को लेकर रह गया है तो आप हम से नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।