वेडिंग प्लानर कैसे बने? वेडिंग प्लानर कोर्स इन हिंदी

Wedding planner kaise bane, एक समय था जब शादियाँ केवल मंदिर में हो जाया करती थी और उसमे आने वाले लोगों को एक समय (Wedding planner kya hota hai) का भोजन करवा दिया जाता था। फिर धीरे धीरे समय बदला और इसकी जगह धर्मशालाओं ने ले ली। उसके बाद यह पैलेस, होटल, गार्डन इत्यादि में होने लगी है। आजकल शादी करना एक (Wedding planner kaise ban sakte hain) फैशन बन चुका है और इसमें बहुत पैसा खर्च होता है।

ऐसे में लोग शादी में वेडिंग प्लानर भी रखने (Wedding planner kaise bane in Hindi) लगे है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे एक तो उनकी शादी परफेक्ट होती है और दूसरो वह सबसे अनूठी शादी बन जाती है।

ऐसे में यदि आप भी वेडिंग प्लानर क्या है और वेडिंग प्लानर कैसे बने इत्यादि के (Wedding planning kaise kare) बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपके साथ वेडिंग प्लानर बनने के ऊपर संपूर्ण जानकारी शेयर करेंगे।

Contents show

वेडिंग प्लानर कैसे बने? (Wedding planner kaise bane)

तो आज बात हो रही है वेडिंग प्लानर बनने की। दरअसल वेडिंग प्लानर एक ऐसा काम होता है जो दिखने में बहुत छोटा और सामान्य तो है और इसमें करियर बनाना भी आसान लग सकता है लेकिन जब एक बार आप इसमें कूद जाएंगे तो फिर आपको इसमें आने वाली चुनौतियों का पता चलेगा।

इसलिए आप वेडिंग प्लानर बनने से संबंधित हर चीज़ को पहले से ही (What is wedding planner job in Hindi) बारीकी से जान लेंगे तो आगे चलकर समस्या नही होगी।

इसलिए आज के इस लेख में हम आपको वेडिंग प्लानर के मतलब से लेकर उसे बनने तक और बनने के बाद उसके काम इत्यादि सभी के बारे में संपूर्ण रूप से जानकारी देंगे। आइए जाने वेडिंग प्लानर के बारे में सब कुछ।

वेडिंग प्लानर कैसे बने? वेडिंग प्लानर कोर्स इन हिंदी

वेडिंग प्लानर का मतलब (Wedding planner meaning in Hindi)

बहुत से लोग वेडिंग प्लानर के नाम को लेकर उलझन की स्थिति में होते है और उन्हें समझ नही आता हैं कि आखिरकार एक वेडिंग प्लानर का मतलब क्या होता है।

तो आज हम आपको बता दे कि एक वेडिंग प्लानर का हिंदी में मतलब विवाह का आयोजन करवाने वाला होता है। उसी के ऊपर दुल्या व दुल्हन की शादी करवाने की संपूर्ण जिम्मेदारी होती है।

वेडिंग प्लानर क्या होता है? (Wedding planner kya hota hai)

वेडिंग प्लानर का मतलब तो आपने जान लिया लेकिन वेडिंग प्लानर होता क्या है या फिर उसका काम क्या होता है यह भी आपके लिए जानना आवश्यक है। दरअसल एक वेडिंग प्लानर वह व्यक्ति होता है जिसके ऊपर एक शादी की संपूर्ण जिम्मेदारी होती है। जैसे कि एक भारतीय शादी में केवल एक दिन की शादी ही नही होती बल्कि उसमे कई तरह की रस्मे निभाई जाती हैं।

इन रस्मो में कुछ मुख्य रस्मों के नाम हैं:

  • बाण
  • भात
  • लेडीज संगीत
  • हल्दीहाथ
  • मेहंदी
  • रसम पगड़ी
  • बारात
  • वरमाला
  • बिदाई
  • वधु प्रवेश
  • रिसेप्शन इत्यादि।

यह रस्मे राज्य, जाति, धर्म, क्षेत्र इत्यादि कारको के आधार पर परिवर्तित भी हो सकती हैं। तो एक तरह से शादी का समारोह शुरू होने से लेकर उसके अंत तक का सब उत्तर्दयोत्व एक वेडिंग प्लानर के अंतर्गत ही आता है। इसको विस्तार से समझने के लिए आपको वेडिंग प्लानर के काम को जानना होगा।

वेडिंग प्लानर के काम (Wedding planner work in Hindi)

अभी तक आपने जाना कि एक वेडिंग प्लानर के ऊपर एक शादी को करवाने की संपूर्ण जिम्मेदारी होती है लेकिन इसमें उसे क्या क्या करना पड़ता है या फिर क्या क्या देखना पड़ता है। इसे समझने के लिए आपको पहले यह जानना होगा कि एक वेडिंग प्लानर सारा काम अपने आप नही करता है।

दरअसल मुख्यतया वेडिंग प्लानर को लड़के वाले और लड़की वाले दोनों हायर कर सकते है। ऐसे में कई बार ऐसा भी होता है कि दोनों के लिए एक ही वेडिंग प्लानर रखा जाता है ताकि कोई समस्या ना हो।

अब जो भी वेडिंग प्लानर रखा जाता है उसे दुल्हे के घरवाले सबकुछ बता देते है। एक तरह से वो अपनी शादी का बजट, जगह, तिथि इत्यादि के बारे में बता देते है।

कहने का अर्थ यह हुआ कि एक वेडिंग प्लानर को अपने क्लाइंट की सब बातो और चीजों को ध्यान में रखकरवेडिंग प्लानिंग करनी होती है। इसके अलावा कुछ भी करने से पहले उसे अपनी क्लाइंट की मंजूरी भी लेनी होती है। एक तरह से वेडिंग प्लानर उस शादी को बेहतर बनाने में अपना योगदान देता है।

इसे आप एक उदाहरण से समझिये। आप अपना घर बनाने के लिए आर्किटेक्ट को रख रहे है। अब वह आर्किटेक्ट आपकी मंजूरी के बिना घर में कोई काम तो नही करवा सकता लेकिन फिर भी आपका घर बनाने में उसका ही योगदान होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह आपके बजट व इच्छाओं के अनुसार कौन सी चीज़ कहा और कैसे लग सकती हैं वह बताता है।

ठीक उसी तरह एक वेडिंग प्लानर को क्लाइंट अपनी पसंद बता देता है की उसे शादी किस तरह से चाहिए और उसका बजट क्या है। फिर इउसके बाद यह पूरी तरह से वेडिंग प्लानर के ऊपर होता हैं कि वह उस शादी को परफेक्ट बनाने के लिए क्या क्या करता हैं।

वेडिंग प्लानर का कोर्स (Wedding planner course in Hindi)

यदि आप वेडिंग प्लानर बनना चाहते हैं तो इसके लिए कोई स्पेसिफिक डिग्री नही होती है। दरअसल वेडिंग प्लानर में आपको एक इवेंट को मैनेज करना होता है। तो इसमें आपको एवेनेट मैनेजमेंट का कोर्स या डिग्री करनी होती है।

इसमें आपको लोगों को मैनेज करना और सभी चीजों को संभालना शामिल होता है। एक तरह से यदि आपको वेडिंग प्लानर बनना है तो आपको इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स ही करना पड़ेगा। इसलिए आइए जाने इवेंट मैनेजमेंट कोर्स के बारे में।

इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स (Event manager kaise bane)

यदि आप वेडिंग प्लानर बनने का निर्णय ले चुके हैं तो आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नही हैं। इसके लिए सबसे पहले अपनी बारहवीं तक का स्कूल पूरा कर लीजिए।

कहने का तात्पर्य यह हुआ कि इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स करने के लिए आपका बारहवीं कक्षा पास होना जरुरी हैं। साथ ही इसमें न्यूनतम 45 प्रतिशक अंक लाने जरुरी हैं।

इसके बाद आपको इवेंट मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश मिल जाएगा। भारत के कई मान्यता प्राप्त संस्थान, कॉलेज व यूनिवर्सिटी वेडिंग प्लानर का कोर्स करवाती हैं। हालाँकि इसमें आप डिप्लोमा, बैचलर, पोस्ट ग्रेजुएशन इत्यादि कर सकते हैं। आइए इनके बारे में जाने।

वेडिंग प्लानिंग में डिप्लोमा करना (Diploma in wedding planning)

यदि आप वेडिंग प्लानिंग में डिप्लोमा करने जा रहे हैं तो इसके लिए आपका बारहवीं में न्यूनतम 40 प्रतिशक अंक लाना अनिवार्य है। उसके अलावा इस कोर्स की अवधि 1 वर्ष होगी। यह कोर्स दो सेमेस्टर में पूरा होगा। इस कोर्स को करने की फीस 20 हज़ार से लेकर 50 हज़ार तक की हैं।

वेडिंग प्लानिंग में बैचलर या ग्रेजुएशन करना (Bachelor in wedding planning)

यदि आप बारहवीं के बाद वेडिंग प्लानिंग में बैचलर डिग्री लेना चाहते हैं या ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो उसके लिए भी कोर्स की सुविधा हैं। इसके लिए आप बैचलर इन वेडिंग प्लानिंग का कोर्स कर सकते हैं।

इसकी अवधि 3 वर्ष की हैं और इसमें आपका 3 से 5 लाख का खर्चा आएगा। साथ ही इसके लिए बारहवीं में न्यूनतम 50 प्रतिशक अंक चाहिए।

वेडिंग प्लानिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन (Masters in wedding planning)

यदि आप वेडिंग प्लानिंग के कोर्स में ग्रेजुएशन करने के पश्चात उसमे पोस्ट ग्रेजुएशन करने के भी इच्छुक हैं तो उसकी अवधि 2 वर्ष की होगी। साथ ही इसके लिए आपका बैचलर में न्यूनतम 60 प्रतिशक अंक लाना अनिवार्य है। इसके साथ ही इस कोर्स की फीस 2 से 6 लाख के बीच में होगी।

इस तरह से आप वेडिंग प्लानिंग में इवेंट मैनेजमेंट के कई तरह के कोर्स कर सकते हैं। साथ ही इवेंट मैनेजमेंट में आप एक तरह का नही बल्कि कई तरह के कोर्स कर सकते हैं। इनमे से कुछ कोर्स के नाम इस प्रकार हैं:

  • Diploma in Event Management
  • PG Diploma in Event Management
  • BA in Event Management
  • BBA in Event Management
  • BBA in Event Management and Public Relations
  • Certificate in Event Management
  • MA in Event Management
  • MBA in Event Management
  • PGDM in Event Management
  • MBA in Event Management and Public Relations

वेडिंग प्लानिंग के टॉप कॉलेज (Wedding planner colleges in India)

अब जब आप वेडिंग प्लानिंग में अपना करियर बनाने का सोच रहे हैं तो आपका इसके टॉप कॉलेज के बारे में भी पता होना चाहिए। तो यदि हम भारत के इवेंट मैनेजमेंट कोर्स में बेस्ट कॉलेज की बात करेंगे तो उनमे कुछ प्रमुख नाम हैं:

  • मुंबई यूनिवर्सिटी, मुंबई
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जलंधर
  • इवेंट मैनेजमेंट व डेवलपमेंट की राष्ट्रीय अकादमी, नॉएडा
  • इवेंट मैनेजमेंट व डेवलपमेंट की राष्ट्रीय अकादमी, मुंबई
  • श्याम यूनिवर्सिटी, दौसा
  • सुर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट, पुणे
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़

इस तरह आपको भारत में कई तरह की यूनिवर्सिटी व कॉलेज मिल जाएंगे जो इवेंट प्लानिंग का कोर्स करवाने लगे हैं। आजकल तो ऐसे कॉलेज जिनमे इनका कोर्स नही होता था वे भी इवेंट प्लानिंग व वेडिंग प्लानिंग की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर इसके कोर्स शुरू करवाने में लगे हुए हैं।

वेडिंग प्लानिंग करने के बाद

वेडिंग प्लानिंग करने के बाद आपको इसमें कई तरह के काम करने होगे। शुरुआत आपको छोटे लेवल पर करनी होगी। इसको समझने के लिए हम वेडिंग प्लानिंग को कई प्रकार में बाँट सकते हैं। इसे समझकर ही आप आगे काम कर सकते हैं।

वेडिंग प्लानर के प्रकार (Wedding planner categories in Hindi)

#1. छोटी शादियाँ

इसमें गाँव या शहर की वह छोटी शादियाँ आ जाएँगी जिसमें आपको कुछ ज्यादा नही करना होता है। इसमें बस आपको वही काम करना होगा जो आपको कहा जाएगा। एक तरह से यह आप पर निर्भर करेगा कि आप सामने वाले का कितना भरोसा जीत सकते हैं और वे आप पर कितने काम की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।

#2. थीम वीडिंग

इसमें आपको शादी को एक थीम के द्वारा आयोजित करवाने को कहा जाएगा। जिस प्रकार कभी कभी ऑफिस में पायजामा पार्टी या किसी फंक्शन में फैंसी ड्रेस की थीम रखी जाती है। उसी प्रकार शादियों में भी किसी थीम के अनुसार शादी करने का प्रचलन बढ़ रहा है। इसलिए आपको ऐसी थीम आधारित शादियाँ करवाने का काम भी मिल सकता हैं।

#3. घर पर वेडिंग

बहुत से लोग होते हैं जो कही बाहर शादी करवाने की बजाए अपने घर पर ही सीमित लोगों के साथ शादी करना चाहते हैं। ऐसे में आपको उनके अनुसार उनके घर में ही सब तरह की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शादी का सारा काम देखना होता हैं।

#4. पैलेस में शादी

यह शादी वेडिंग प्लानर के लिए सबसे आम होती है क्योंकि अधिकत लोग किसी पैलेस में या खुली जगह पर ही शादी करवाना पसंद करते है। ऐसे में आपको इन शादियों का करवाने का अनुभव सबसे ज्यादा होना चाहिए। इसके आधार पर ही आप वेडिंग प्लानर के तौर पर एक सफल भविष्य का निर्माण कर पाएंगे।

#5. डेस्टिनेशन वेडिंग

यदि आपको वेडिंग प्लानिंग का काम करते हुए बहुत समय हो गया हैं और इसमें अपने अपना अच्छा खासा नाम कम लिया हैं तो अवश्य ही आपकी प्रसिद्धि भी लोगों तक फैली होगी। ऐसे में आपको अमीर घरानों की ओर से डेस्टिनेशन वेडिंग करवाने का सुनहरा अवसर भी मिल सकता हैं।

इसमें आपको उनकी शादी उनके घर या शहर में ना करवा कर किसी अन्य प्रसिद्ध जगह पर करवानी होगी। जैसे कि राजस्थान के रेगिस्तान या आलिशान महलों में, गोवा के बीच, उत्तराखंड के पहाड़ इत्यादि।

वेडिंग प्लानर को क्या क्या करना होता है?

अब जब आपने एवेनेट मैनेजमेंट का कोर्स कर लिया हैं तो आपको आगे भी जानना चाहिए कि वेडिंग प्लानिंग के काम में आपको क्या क्या देखना होगा या क्या क्या करना होगा। दरअसल एक वेडिंग प्लानिंग के हिस्से शादी के शुरू होने से लेकर उसके समाप्त होने तक सारा काम होता है। आइए इन्हें विस्तार से और बिंदुओं के सहारे जाने।

  • शादी में आये मेहमान कहा रुकेंगे और उनके रुकने की व्यवस्था
  • कौन सा फंक्शन कैसे और कहां आयोजित होगा
  • शादी के सभी फंक्शन की सजावट
  • किस रंग का कहां इस्तेमाल होगा
  • स्टेज पर क्या चीज़ लगेगी
  • कौन सा संगीत कब बजेगा
  • मेहंदी, हल्दी की रस्म किस तरह आयोजित करवाई जाएगी
  • दुल्हन कैसे तैयार होगी और क्या पहनेगी
  • दूल्हा भी उनके अनुसार ही तैयार होगा
  • सभी को नाश्ते, खाने, ड्रिंक्स में क्या दिया जाएगा

एक तरह से घरवाले शादी का हर काम वेडिंग प्लानर को बताकर उस पर सब जिम्मेदारी सौंप देते हैं कि अब तुम्हे इसे परफेक्ट तरीके से आयोजित करना होगा।

वेडिंग प्लानिंग के काम में चुनौतियाँ (Wedding planner problems in Hindi)

अभी तक आपने वेडिंग प्लानिंग के बारे में जो कुछ भी सुना या पढ़ा वह सब आपको बहुत ही रोचक लग रहा होगा और आपके यह करने का मन भी कर रहा होगा। आखिर किसी की शादी को अपने हिसाब से मैनेज करना किसे पसंद नही आएगा। एक ऐसी शादी जिसमे हर कोई आपकी ही सुने और वैसा ही करे। लेकिन इस काम में चुनौतियाँ भी बहुत आती हैं जिनका जानना आपके लिए जरुरी हैं। आइए जाने।

  • एक नए व्यक्ति को किसी की शादी के इवेंट मैनेजमेंट का काम मिलना बहुत ही मुश्किल होता है। कहने का तात्पर्य यह हुआ कि कोई भी एक ऐसे व्यक्ति को अपनी शादी की प्लानिंग का काम देने से झिझकेगा जिसने पहले यह काम कभी ना किया हो। ऐसे में आपको शुरुआत में बहुत हाथ पैर मारने पड़ेंगे।
  • इसमें आपके क्लाइंट फिक्स नही होते। कहने का तात्पर्य यह हुआ कि हर शादी के बाद आपके क्लाइंट बदल जाएंगे। ऐसे में कोई क्लाइंट का वयावर अच्छा होगा तो किसी का कठोर तो किसी का अजीब। ऐसे में आपको सभी के साथ व्यवहार करना आना चाहिए तभी आप आगे बढ़ पाएंगे। ऐसी स्थिति में आपको लोगों को मैनेज करना अच्छे से आना चाहिए।
  • अब शादी में केवल क्लाइंट से ही आमना सामना नही होता बल्कि आप उनकी शादी में आने वाले लगभग हर व्यक्ति से आमना सामना करेंगे। ऐसे में आपको अपने व्यवहार में मृदुता के साथ-साथ संयम भी रखना होगा।
  • वेडिंग प्लानिंग का काम एक बहुत ही हेक्टिक काम होता है। वह इसलिए क्योंकि आपको शादी का पूरा काम देखना होता है। हालाँकि इसमें आपके साथ लोगों की टीम तो होगी लेकिन उन सभी को मैनेज करना भी एक चुनौतीभरा काम होता है। इसलिए आप सभी को किस तरीके से मैनेज करते हैं यह भी बहुत मायने रखता है।
  • वेडिंग प्लानिंग के काम में बहुत बार पैसो की समस्या भी आती है। दरअसल आपको अच्छी वेडिंग प्लानिंग के लिए ज्यादा पैसो की आवश्यकता होती हैं लेकिन क्लाइंट कम पैसो में अच्छी प्लानिंग की मांग करेगा। ऐसे में आपको उतने ही पैसों में अपने बेस्ट देना होगा।

इस तरह से कई चुनैतियां एक वेडिंग प्लानिंग के काम में आ सकती हैं जिनका आपको सामना करना पड़ेगा। हालाँकि जब आप वेडिंग प्लानिंग का काम शुरू करेंगे तभी आप इस काम में आने वाली चुनौतियों को सही से समझ पाएंगे।

वेडिंग प्लानिंग में करियर (Wedding planning career skills)

वेडिंग प्लानिंग में करियर बनाना इतना मुश्किल काम तो नही हैं और आप इसकी शुरुआत भी कर लेंगे लेकिन इसमें सफल होना अवश्य ही एक मुश्किल भरा काम हो सकता (Wedding planner jobs in India in Hindi) हैं।

दरअसल आप वेडिंग प्लानिंग का काम दो तरीके से कर सकते हैं। पहला किसी बड़े वेडिंग प्लानिंग कंपनी के नीचे काम करके और दूसरा अपना स्वयं का वेडिंग प्लानिंग हाउस खोलकर।

यदि आप किसी बड़े वेडिंग प्लानिंग के यहाँ काम करना चाहते हैं तो आपको भारत में कई वेडिंग करवाने वाली कंपनियां मिल जाएँगी। आपको बस वहां पर अपना सीवी भेजना होगा और उनके यहाँ नौकरी के लिए आवेदन करना होगा।

यदि उन्हें आपका सीवी अच्छा लगा तो वे आपका इंटरव्यू लेंगे और उसके बाद आपको काम पर रख लेंगे। इसको लेकर एक प्रसिद्ध बॉलीवुड सीरीज बन चुकी हैं जिसका नाम हैं Made in Heaven.

इसके अलावा आप अपना खुद का वेडिंग प्लानिंग का बिज़नेस (Wedding planner business kaise kare) भी शुरू कर सकते हैं। इसको लेकर एक प्रसिद्ध बॉलीवुड की फिल्म भी बन चुकी हैं जिसका नाम है बैंड बाजा बारात। आप चाहे तो इस फिल्म को देखकर अपना खुद का वेडिंग प्लानिंग बिज़नेस खोलने को लेकर बहुत कुछ जान सकते हैं।

वेडिंग प्लानिंग की सैलरी (Wedding planner salary in India)

अब बात करते हैं वेडिंग प्लानिंग में सैलरी कितनी मिलती हैं। दरअसल इसमें सैलरी का कोई एक आंकड़ा नही हैं क्योंकि यह संपूर्ण रूप से आपके काम पर निर्भर करता हैं। साथ ही आपने कहां से इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स किया है, आपने कितनी सफल शादियाँ करवाई हैं और आपको किस तरह की शादियों का काम मिल रहा हैं।

अच्छा इसे एक उदाहरण से समझिये। आप एक शादी की प्लानिंग करते हैं। अब उस शादी को केवल दूल्हा या दुल्हन के घरवाले ही थोड़े ना देखेंगे बल्कि इसमें उनके तमाम रिश्तेदार, दोस्त इत्यादि भी सम्मिलित होंगे।

ऐसे में यदि आपके द्वारा की गयी वेडिंग प्लानिंग अच्छी हुई तो अवश्य ही दूसरे लोगों की नज़र में आएगी। ऐसे में जब उनके यहाँ कोई शादी होगी या उनके जानने वाले में से किसी की शादी होगी तो अवश्य ही वे आपका नाम suggest करेंगे।

ऐसे में यह संपूर्ण रूप से आप पर ही निर्भर करता हैं कि आप अपना वेडिंग प्लानिंग का काम कितना बेहतर तरीके से कर सकते हैं। वेडिंग प्लानिंग का काम ऐसा हैं जिसमे आप चाहे तो एक शादी का 10 हज़ार ले सकते हैं तो चाहे एक शादी का 10 लाख भी।

वेडिंग प्लानर कैसे बने – Related FAQs

प्रश्न: वेडिंग प्लानर की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर: वेडिंग प्लानर की सैलरी आमतौर पर 30 हज़ार से लेकर एक लाख तक होती है।

प्रश्न: क्या शादी की योजना बनाना एक लाभदायक व्यवसाय है?

उत्तर: शादी की योजना बनाना या वेडिंग प्लानिंग करना भारत का एक सबसे उभरता हुआ व्यापार है जिसमें काम करने की अपार संभावनाएं है।

प्रश्न: इवेंट मैनेजमेंट कोर्स कितने साल का होता है?

उत्तर: इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स 1 साल से लेकर 3 साल तक का हो सकता है जो इसकी डिग्री के लेवल पर निर्भर करता है।

प्रश्न: वेडिंग प्लानर को हिंदी में क्या कहते हैं?

उत्तर: वेडिंग प्लानर को हिंदी में विवाह आयोजक या शादी की प्लानिंग करने वाला कहते है।

प्रश्न: इवेंट मैनेजमेंट कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तर: इवेंट मैनेजमेंट कई तरह के हो सकते हैं जैसे कि इवेंट आर्गेनाइजर, इवेंट प्लानर, इवेंट कोऑर्डिनेटर इत्यादि।

तो आज आपने जाना कि वेडिंग प्लानिंग क्या होती हैं, उसमे क्या क्या काम होते हैं, वेडिंग प्लानर को क्या क्या करना होता है, वेडिंग प्लानिंग के कोर्स कौन कौन से हैं, उसमे करियर कैसे बनाया जा सकता हैं तथा साथ ही वेडिंग प्लानिंग करने वाले कितना कमा लेते हैं।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Comments (2)

    • आप 10th में होम साइंस कोर्स की तरफ रुख कर सकते है.बाकी आगे वेडिंग प्लानर बनने के लिए कौन सा कोर्स अच्छा उसकी पूरी जानकारी आर्टिकल में उपलब्ध है.

      प्रतिक्रिया

Leave a Comment