West Bengal Bhulekh Khasra Khatauni Online in Hindi : मित्रों, आज की इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं पूर्वोत्तर भारत के राज्य पश्चिम बंगाल की। इस पोस्ट में हम आपको West Bengal Bhulekh Khasra Khatauni को ऑनलाइन चेक करने का पूरा प्रोसेस बहुत ही आसान भाषा में बताने जा रहे हैं।
WB Bhulekh एक ऐसा दस्तावेज है, जिसकी हमें कभी भी जरूरत पड़ सकती है। यही कारण है कि लोग इस दस्तावेज को हमेशा अपने पास सुरक्षित रखना चाहते हैं।
कुछ समय पहले तक पश्चिम बंगाल भूलेख खसरा खतौनी को पाना आसान काम नहीं था। इसकी प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन थी। जिसकी वजह से बंगाल के निवासियों को यहां राजस्व विभाग के चक्कर लगाने पड़ते थे।
लेकिन अब डिजीटल इंडिया प्रोग्राम के तहत बंगाल सरकार ने सभी जरूरी नागरिक सेवाओं का कंप्यूटरीकरण कर दिया है। जिसकी वजह से अब राज्य का कोई भी नागरिक अपनी भूमि से संबंधित अभिलेखों को घर बैठे ही मोबाइल अथवा कंप्यूटर के माध्यम से देख सकता है तथा उनका जरूरत पड़ने पर प्रिंट आउट भी प्राप्त कर सकता है।
West Bengal Bhulekh Khasra Khatauni क्या है? WB Bhulekh किस काम आता है?
WB Bhulekh in Hindi : पश्चिम बंगाल भूलेख खसरा खतौनी हर उस व्यक्ति के लिये महत्वपूर्णं Document होता है, जिसके पास कृषि अथवा आवासीय भूमि होती है। इस दस्तावेज में भू स्वामी का नाम दर्ज होता है।
जिससे पता चलता है कि भूलेख में दर्ज नाम वाला व्यक्ति ही उस भूमि का वैध मालिक है। यह भूलेख किसी भी व्यक्ति को भूमि पर मालिकाना हक साबित करने का कानूनी सुबूत होता है।
West Bengal Bhulekh Khasra Khatauni देखने व डाउनलोड करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन क्यों किया गया है?
West Bengal Bhulekh Khasra Khatauni प्राप्त करने की ऑनलाइन व्यवस्था सरकार ने आम नागरिकों को होने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुये की है।
राज्य सरकार की मंशा लोगों को पारदर्शी तरीके से उनके भूलेख आम जनता तक तथा उन्हें आसानी से सुलभ बनाना चाहती थी। यही कारण है कि राजस्व विभाग की इस सेवा को आम जनता के हित में पूरी तरह Online Mode में कर दी गयी है।
Also Read :
- भूमि अधिनियम की धारा 143 क्या है?
- हरियाणा भूलेख खसरा खतौनी जमाबंदी नकल कैसे देखें?
- एक परिवार एक नौकरी योजना में आवेदन कैसे करें?
- यूपी किशोरी बालिका योजना में आवेदन कैसे करें?
- यूपी दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
West Bengal Bhulekh Khasra Khatauni Online Check kaise Kare
How to Check Online West Bengal Bhulekh in Hindi : यदि आपके पास कृषि अथवा आवासीय भूमि है और आप अपनी भूमि से संबंधित अभिलेख को घर बैठे ही ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको पश्चिम बंगाल के Land & Land Reforms and Refugee Relief and Rehabilitation Department के ऑफीशियल पोर्टल banglarbhumi.gov.in पर जाना होगा।
आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप सीधे बांग्लार भूमि पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जाएंगें।
- यहां आपको सबसे ऊपर Right Side में Know Your Property का एक Option दिखाई देगा। आपको इस पर Click करना है।
- इसके बाद आप तुरंत एक नये Page पर पहुंच जाते हैं। जो Khatian & Plot Information से संबंधित है।
- यहां आपको कुछ सूचनायें Fill करनी है।
- आप सबसे पहले अपने District का चयन करें।
- अपने Block का चयन करें।
- Mouza का चयन करें।
- इसके बाद आपको Search by Khatian अथवा Search by Plot में से किसी एक विकल्प को चुनना है। जैसे हम यहां सर्च प्लॉट के विकल्प को चुन रहे हैं।
- सर्च विकल्प चुनने के बाद आप कैप्चा कोड देख कर भरें और फिर View बटन पर क्लिक करें।
आपके द्धारा इतना करते ही Plot संख्या के आधार पर West Bengal Bhulekh Khasra Khatauni से संबंधित Live Data खुल कर सामने आ जाता है। यही आपकी जमीन का WB Bhulekh है।
WB Bhulekh के बांग्लार भूमि पोर्टल पर कौन कौन सी सेवायें आम जन को प्राप्त होती हैं?
- Citizen Services
- Know Your Property
- Query Search
- Public Grievance
- Mouza Information
Bhulekh West Bengal Citizen Services पाने के लिये हमें क्या करना पड़ता है?
यदि आप बांग्लार भूमि पोर्टल पर अन्य Citizen Services को प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको इस पोर्टल पर खुद को रजिस्टर्ड करना जरूरी होगा।
बांग्लार भूमि पोर्टल पर पर साइन अप करने के लिये आपको सबसे ऊपर दिखाई पड़ रहे Sign Up बटन पर क्लिक करना होगा।
साइन अप पर क्लिक करते ही Public Registration Form खुल जाएगा।
- आपको इस फार्म में सभी सूचनायें एक दम सही सही भरनी हैं।
- सबसे पहले आप अपना नाम First Name, Middle Name तथा Last Name के रूप में लिखना है।
- इसके बाद Guardians Name डालें।
- अपने घर का पता डालें।
- Municipality का नाम डालें।
- P.S. नंबर इंटर करें।
- जिले का नाम डालें।
- पिनकोड डालें।
- ईमेल एड्रेस भरें।
- ईमेल OTP डालें (यह आपके ईमेल एड्रेस पर भेजा जाएगा)
- मोबाइल नंबर डालें।
- मोबाइल OTP डालें।
- अपना पासवर्ड सेट करें।
- अपना पासवर्ड Re – Enter करें।
- कैप्चा कोड डालें।
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें।
इस प्रकार आपकी बांग्लार भूमि पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आप इस पोर्टल पर मौजूद सभी सेवाओं का लाभ निर्बाध रूप से उठा पायेंगें।
पश्चिम बंगाल भूलेख खसरा खतौनी को ऑनलाइन देखने के लाभ क्या हैं?
- Bhulekh WB ऑनलाइन देखने से हमारे समय की बहुत बचत होती है। जिससे हम दूसरे जरूरी काम आसानी से निपटा पाते हैं।
- पश्चिम बंगाल भूलेख देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाने से अब राज्य के लोगों को राजस्व विभाग के अनावश्यक चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं।
- अब लोगों को राजस्व विभाग के सरकारी कर्मचारियों को भूलेख खसरा खतौनी आदि के लिये घूस के रूप में पैसे नहीं देने पड़ते हैं।
- भूमि विवाद की स्थिति में जमीन का मालिक अपने भूलेख की प्रमाणित कॉपी न्यायालय में प्रस्तुत करके अपना पक्ष मजबूती के साथ रख सकता है।
- जमीन के पारिवारिक बंटवारे के समय यह दस्तावेज बहुत उपयोगी साबित होता है। इसके जरिये भूमि का बंटवारा बिना किसी विवाद के संपन्न हो जाता है।
- बैंक से लोन आदि लेने के समय इस भूलेख को बैंक में प्रस्तुत करने पर ऋण जल्दी स्वीकृत हो जाता है।
Bhulekh Khatian West Bengal से संबंधित शिकायत कहां दर्ज करायें?
यदि आप अपनी भूमि के भूलेख से जुड़ी हुई कोई शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं तो ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की सुविधा बांग्लार पोर्टल पर मौजूद है।
भूलेख संबंधी शिकायत दर्ज कराने के लिये आपको बांग्लार पोर्टल के होम पेज पर दिखाई पड़ रहे Public Grievance के विकल्प पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने 2 विकल्प नजर आएंगें। आपको अब Grievance Application पर क्लिक करना है।
- आपके द्धारा क्लिक करते ही WB Land Record Portal पर Grievance Application Online Form खुल जाता है।
- इस फार्म को आपको पूरा एवं सही सही भरना है।
- पूरा फार्म भरने के बाद आपको यहां अपनी शिकायत का विवरण देना है और फिर फार्म को सबमिट कर देना है। इस प्रकार आप अपनी शिकायत को बहुत आसानी से दर्ज करा पायेंगें।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट West Bengal Bhulekh Khasra Khatauni Online Check kaise Kare यदि आप WB Land Record Portal, Bhulekh Khatian West Bengal से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
हमको दस्तवेज़ निकलना है कैसे निकले
bataye gaye process ko pura kare.