West Bengal Krishak Bandhu Yojana में Online Apply कैसे करें

West Bengal Krishak Bandhu Yojana in Hindi : वेस्‍ट बंगाल मे किसानों को सामाजिक आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से कृषक बंधु योजना चलाई जा रही है। इस योजना को पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ने 1 जनवरी 2019 में लागू किया था।

पश्चिम बंगाल की कृषक बंधु योजना राज्‍य के किसानों के बीच बहुत लोकपित्र योजना है। इसकी लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण यह है, कि यह खेती करने वाले किसान के साथ साथ उसके परिवार को भी सामाजिक सुरक्षा का लाभ प्रदान करती है।

West Bengal Krishak Bandhu Yojana in Hindi

West Bengal Krishak Bandhu Yojana बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी की एक महत्‍वाकांक्षी योजना है। इसलिये राज्‍य प्रशासन के द्धारा समय समय पर कृषक बंधु येाजना की मॉनीटरिंग करता है।

Krishak Bandhu Yojana से राज्‍य का कोई भी किसान वंचित न रहे, इसलिये राज्‍य सरकार के द्धारा इस योजना का प्रचार प्रसार विभिन्‍न माध्‍यमों के जरिये कराया जाता है।

Contents show

West Bengal Krishak Bandhu Yojana की मुख्‍य विशेषतायें क्‍या हैं?

WB Krishak Bandhu Yojana Hindi Me : कृषक बंधु योजना पश्चिम बंगाल में 01 जनवरी 2019 को लागू की गयी थी। जिसके बाद इस योजना के लिये 01 फरवरी 2019 से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।

इस योजना के दायरे में राज्‍य के सभी 75 लाख से अधिक किसानों को शामिल किया गया है। सरकार की मंशा है कि कृषक बंधु योजना से राज्‍य का कोई भी किसान वंचित न रहे।

इस योजना के तहत बंगाल सरकार के द्धारा किसानों को 2 लाख रूपये का जीवन बीमा दिया जाता है। इस कृ‍षक बंधु जीवन बीमा योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि किसान की मौत का कारण कोई भी हो, उसके परिवार को जीवन बीमा क्‍लेम उसके परिवार को देना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाता है।

Krishak Bandhu Yojana के तहत किसान की मृत्‍यू संबंधी किसी प्रकार का कोई विशेष नियम नहीं है। यहां तक कि यदि किसान आत्‍महत्‍या भी कर लेता है, तब भी उसके परिवार को सामाजिक सुरक्षा का लाभ प्रदान करते हुये 2 लाख रूपये का कवर प्रदान किया जाता है।

बंगाल सरकार कृषक बंधु स्‍कीम 2021 के तहत इस योजना को पारदर्शी बनाये रखना चाहती है, इसलिये राज्‍य के कृषि विभाग ने इस योजना के‍ लिये अलग से Krishak Bandhu Online Portal भी लांच किया है। इस पोर्टल के जरिये कोई भी किसान इस योजना में शामिल होने के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

West Bengal Krishak Bandhu Yojana की एक और विशेषता यह है कि इसके तहत राज्‍य के किसानों को सुनिश्चित आय का लाभ भी प्रदान किया जाता है।

योजना का नाम कृषक बंधु योजना
राज्य पश्चिम बंगाल
लागू कब किया गया 1 जनवरी 2019
लाभार्थी पश्चिम बंगाल के किसान
ऑफिसियल वेबसाइट https://krishakbandhu.net/

Also Read :

West Bengal Krishak Bandhu Yojana के तहत Free बीमा योजना की Details

West Bengal Krishak Bandhu cheme 2024 के तहत पश्चिम बंगाल के सभी खेतिहर मजदूरों तथा किसानों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से जीवन बीमा के तहत मृत्‍यू कवर का लाभ प्रदान किया जाता है।

भले ही किसान की मृत्‍यू का कारण प्राकृतिक हो अथवा अप्राकृतिक। दोनों ही दशाओं में मृतक किसान के परिवार को राज्‍य के कृषि विभाग के द्धारा 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

इस योजना के तहत राज्‍य के किसानों को अथवा उनके परिवारों को प्रीमियम के रूप में किसी प्रकार का कोई भी पैसा नहीं चुकाना पड़ता है। इस योजना का संपूर्णं प्रीमियम का भार राज्‍य सरकार स्‍वयं वहन करती है।

सुनिश्चित आय के तहत वार्षिक 5000 रूपये किसानों को प्रदान करना

पश्चिम बंगाल कृषक बंधु योजना के तहत राज्‍य के किसानों को सुनिश्चित आय का लाभ भी दिया जाता है। इसके लिये बंगाल सरकार इस योजना के लाभार्थियों के बैंक खाते में हर साल 5000 रूपये की धनराशि ट्रांसफर करती है।

5000 रूपये की यह धनराशि किसानों को एक मुश्‍त न देकर, 2 किस्‍तों में भेजी जाती हैं। यानि 2500 – 2500 रूपये करके। यह रकम प्रति एकड़ भूमि की दर से दी जाती है।

वेस्‍ट बंगाल कृषक बंधु योजना के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • योजना में शामिल होने के लिये आधार कार्ड
  • बीमा लाभ प्राप्‍त करने हेतू किसान का मृत्‍यू प्रमाण पत्र
  • दुर्घटना में मृत्‍यू की दशा में किसान की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट
  • बीमा क्‍लेम की स्थिति में किसान के परिवार के सदस्‍य अथवा रिश्‍तेदार का आधार कार्ड
  • मृतक किसान का आयु प्रमाण पत्र।

WB Krishak Bandhu Yojana के लिये आवश्‍यक पात्रता संबंधी नियम

  • WB Krishak Bandhu Scheme के तहत आवेदन करने के लिये पश्चिम बंगाल का मूल नागरिक होना बेहद जरूरी है।
  • आवेदक किसान की उम्र कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 60 वर्ष होना अनिवार्य है।
  • इस योजना के तहत राज्‍य के खेतिहर मजदूर तथा किसान दोनों ही पात्र माने जाएंगें।

पश्चिम बंगाल कृषक बंधु स्‍कीम 2024 के मुख्‍य लाभ तथा जरूरी शर्तें

  • 18 साल से 60 वर्ष तक की उम्र के किसी भी किसान के परिवार को अधिकतम 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता जीवन बीमा कवर के रूप में प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के तहत किसान परिवार को 2 लाख रूपये तक का सामाजिक सुरक्षा का लाभ प्रदान किया जाता है। भले ही मृत्‍यू का कारण कोई भी रहा हो। भले ही किसान ने आत्‍महत्‍या ही क्‍यों न की हो। अर्थात लाभार्थी किसान के परिवार को गारंटीड सहायता प्रदान की जाती है।
  • पश्चिम बंगाल कृषक बंधु योजना पूरी तरह राज्‍य सरकार की योजना है। क्‍योंकि इस योजना के प्रीमियम की 80% धनराशि राज्‍य सरकार की ओर से दी जाती है, बची हुई 20% धनराशि ही केंद्र सरकार देती है। इसलिये यह राज्‍य की योजना है न कि केंद्र सरकार की।
  • यह योजना किसानों को सुनिश्चित आय का लाभ भी प्रदान करती है। इस योजना के तहत प्रति एकड़ 5000 रूपये की धनराशि वार्षिक रूप से 2 किस्‍तों में किसानों के खाते मे भेजी जाती है।
  • कृषक बंधु योजना एक बहुत विशाल योजना है। य‍ही कारण है कि इस योजना के दायरे में राज्‍य के 75 लाख से अधिक किसान आते हैं।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को प्रीमियम की राशि नहीं देनी पड़ती है। पूरे का पूरा प्रीमियम राज्‍य सरकार के द्धारा ही जमा किया जाता है।

West Bengal Krishak Bandhu Yojana में Online Apply कैसे करें

दोस्‍तों यदि आप West Bengal Krishak Bandhu Yojana में ऑनलाइन Apply करने जा रहे हैं। तो इसके लिये आपको कृषि विभाग के आधिकारिक कृषक बंधु पोर्टल krishakbandhu.net पर जाकर एक Online Application Form भरना होगा।

आप जैसे ही ऊपर दिये गये Link पर Click करेंगें, वैसे ही आप Krishak Bandhu वेब पोर्टल के Home Page पर पहुंच जाएंगें।

West Bengal Krishak Bandhu Portal
  • कृ‍षक बंधु Log In Section पर क्लिक करते ही Log In करने को बोला जाएगा।
  • यदि आप पहले से Registerd हैं, तो Login करें अन्‍यथा Sign UP करें।
  • Registration Process
  • Registration न होने की हालत में आप Sign UP Now पर Click करें।
  • इसके बाद तुरंत एक Registration Form विंडो Open होती है। आप इस फार्म को भर कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
  • यहां आप सबसे पहले विभाग Select करें।
Fill Your Form Here
  • Role का चयन करें।
  • District चुनें।
  • अपना Email पता भरें।
  • Password बनायें तथा उसे Re Enter करें।
  • अपना First नाम लिखें।
  • अपना Last नाम लिखें
  • Mobile नंबर डालें।
  • पद को बातायें।
  • अंत में सबमिट पर Click करके Form जमा कर कर दें।

इस प्रकार आपका ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कृषक बंधु योजना पश्चिम बंगाल में हो जाएगा। इसके बाद आप जब चाहें तो इस Portal पर Login कर सकते हैं तथा अन्‍य Services का लाभ भी उठा सकते हैं।

WB कृषक बंधु Scheme List 2024 कैसे देखें

How to Check West Bengal Krishak Bandhu List Online : Friends यदि आप West Bengal कृषक बंधु Beneficiary सूची में अपना नाम Online देखना चाहते हैं, तो आपको कृषक बंधु पोर्टल में Log In करना है। जिसका तरीका आपको ऊपर चरण बद्ध तरीके से बताया गया है।

लॉग इन करने के बाद आपको कृषक बंधु पोर्टल पर कई Option दिखाई देंगें। यहीं पर आपको Krishak Bandhu Beneficiary List 2024 से संबंधित एक Link दिखाई देगा। आप इस लिंक पर Click करके अपना नाम Beneficiary सूची में देख पायेंगें।

कृषक बंधु योजना क्या है?

कृषक बंधु योजना योजना पश्चिम बंगाल की वर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी द्वारा प्रदेश के किसानों के और उनके परिवारों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शुरू की गयी कल्याणकारी योजना है। जिसके अंतर्गत उन्हें 2 लाख रूपये तक का जीवन बीमा उपलब्ध कराया जायेगा।

कृषक बंधु योजना योजना की विशेषता क्या है?

केंद्र सरकार या अन्य राज्य सरकारों के द्वारा बहुत सी जीवन बीमा योजनाओं का संचलान किया जा रहा है। लेकिन उन योजना के अंतर्गत बीमा लाभ प्राप्त करने में विशेष शर्तों को रखा जाता है। लेकिन इस योजना के अंतर्गत कोई भी विशेष शर्त को विभाग द्वारा नहीं रखा गया है और यहाँ तक कि अगर किसान प्राकृतिक रूप या आत्महत्या से मृत्यु होती है तो भी उसे इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जायेगा।

क्या इस योजना के अंतर्गत किसानों की आय को सुनिश्चित करने के लिए भी कोई कदम उठाया गया है?

जी हाँ! इस योजना के तहत किसानों की आय को सुनिश्चित करने के लिए भी विशेष कदम उठाया गया है जिसके अंतर्गत किसानों को 5000 रूपये वार्षिक की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। और ये आर्थिक सहायता राशि विभाग द्वारा 2 किस्तों में विभाग द्वारा स्थान्तरित की जाएगी।

कृषक बंधु योजना योजना को सफलतापूर्वक चलने में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की क्या साझेदारी रहेगी?

इस योजना को प्रदेश में सफलतापूर्वक चलाने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार की 80 और 20% की साझेदारी रहेगी। यानि इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली प्रीमियम का राशि 80% भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा। और शेष 20% प्रीमियम राशि केंद्र सर्कार द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट What is WB Krishak Bandhu Scheme यदि आप West Bengal Krishak Bandhu Yojana Me Online Apply Kaise Kare अथवा WB Bengal Krishak Bandhu List Online 2020 से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment