West Bengal Voter List Download कैसे करें – WB वोटर लिस्ट में नाम चेक कैसे करें

West Bengal Voter List Download : आने वाले कुछ समय में West Bengal Election 2024 होने वाले हैं। इस समय West Bengal की राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिये सभी राजनैतिक दल अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं।

प‍श्चिम बंगाल की जनता भी राज्‍य में मची राजनैतिक गहमा गहमी को बहुत ध्‍यान से देख रही है। जब चुनाव होंगें तो राज्‍य के सभी जागरूक वोटर अपना Vote राज्‍य व समाज के हित में अवश्‍य डालने जायेंगें।

West Bengal Voter List Download & How to check WB Voter List in Hindi

इसलिये आज की इस पोस्‍ट में हम आपको How to Download West Bengal Voter List तथा How to Check Name in WB Voter List Online के बारे में विस्‍तार से Step by Step जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

ताकि मतदान के समय आपको अपना वोट सही जगह डालने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। आपकी जानकारी के लिये यह बताना जरूरी है, कि सभी मतदाताओं को अपना नाम पश्चिम बंगाल मतदाता सूची में अवश्‍य Check करना चाहिये।

क्‍योंकि बिना West Bengal Voter List में नाम चेक किये मतदान केंद्र पर जाने पर तथा सूची में नाम दर्ज न होने की स्थिति में आपको मतदान करने से रोका जा सकता है।

Contents show

पश्चिम बंगाल वोटर लिस्‍ट में नाम कैसे देखें? How to Check West Bengal Voter List 2024

West Bengal Voter List Me Name Kaise Check Kare : हर व्‍यक्ति को अपना नाम मतदान से पहले वोटर लिस्‍ट में जरूर चेक करना चाहिये। क्‍योंकि जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज होता है, वही अपना मताधिकार का प्रयोग करने के योग्‍य माने जाते हैं।

जिन लोगों का नाम WB Voter List में दर्ज नहीं होता है, उन्‍हें मतदान से पूर्व वोटर पर्ची भी प्रदान नहीं की जाती है। यदि आपको मतदाता पर्ची प्राप्‍त नहीं हुई है, तो आप अपना नाम वोटर लिस्‍ट में चेक करके Voter Slip की मांग कर सकते हैं।

तो चलिये दोस्‍तों हम आपको बताते हैं, वेस्‍ट बंगाल वोटर लिस्‍ट में अपना नाम कैसे देखें? पश्चिम बंगाल मतदाता सूची में अपना नाम देखने के लिये आपको सबसे पहले Chief Electoral Officer, West Bengal की Official Website जिसका एड्रेस https://ceowestbengal.nic.in/ पर जाना होगा।

ऊपर दिये गये लिंक पर Click करते ही आप Chief Electoral Officer, West Bengal की Official Website के Home Page पर पहुंच जाते हैं।

 

Search Your Name in West Bengal Voter List

  • यहां आपको Right Side में Search Your Name in WB Voter List का एक Option दिखाई पड़ता है।
  • आपको इस विकल्‍प पर Click करना है। आपके द्धारा क्लिक करते ही आप Next Page पर पहुंच जाते हैं।
  • इस Page पर आपको Search Type में State Wise, District Wise तथा AC Wise नाम Check करने का मौका मिलता है। आप अपने लिये उपयुक्‍त विकल्‍प का चुनाव करें।
Fill Your Details Here

West Bengal Voter List Download कैसे करें?

How to Download West Bengal Voter List in Hindi : दोस्‍तों, यदि आप अपने पोलिंग स्‍टेशन की वोटर लिस्‍ट डाउनलोड करना चाहते हैं, तो कृप्‍या नीचे दी गयी जानकारी को ध्‍यान पूर्वक Step by Step पढ़ें।

पश्चिम बंगाल मतदाता सूची को डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले आप चीफ इलोक्‍ट्रोरल ऑफीसर की वेबसाइट पर जायें।

West Bengal Voter List Download

  • यहां आपको दायी ओर Electoral Roll (WB Voter List) का Option नजर आयेगा।
  • आपको इस पर Click करना है।
  • आपके द्धारा क्लिक करते ही अगला पेज खुलता है।
Choose Jiawar Voter List WB
  • जिसमें पश्चिम बंगाल से सभी जिलों के नाम दिखाई पड़ते हैं।
  • अब आप जिस जिले की वोटर लिस्‍ट डाउनलोड करना चाहते हैं, उस जिले का चयन कर Click करें। हम यहां जलपाईगुड़ी पर क्लिक कर रहे हैं।
WB AC List
  • इतना करते ही जलपाईगुड़ी डिस्ट्रिक्‍ट की AC LIST सामने आ जाती है। जिसमें जलपाईगुड़ी की सभी तहसीलों के नाम दिखाई पड़ते हैं।
  • यहां आप अपनी तहसील का चयन करें। हम यहां पर धूपगुरी का चयन कर रहे हैं।
Polling Wise List
  • धूपगुरी पर Click करते ही आपके सामने Polling Station List आती है।
  • अब आप अपने मतदान केंद्र के अनुसार दिये गये Polling Station पर Click करें। हम यहां Gendrapara Cha Bagan Primary School के Final Roll पर क्लिक कर रहे हैं।
  • इतना करते ही कैप्‍चा फार्म पॉप अप विंडो के रूप में आता है।
  • आपको इस बॉक्‍स में दिखाई पड़ रही इमेज के अक्षरों को Fill करना है और Verify बटन पर क्लिक करना है।
  • इतना करते ही आपके पोलिंग स्‍टेशन से संबंधित West Bengal Voter List pdf फार्मेट में दिखाई पड़ती है अब आप इस पश्चिम बंगाल मतदाता सूची पीडीएफ फाइल में अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप में Download कर सकते हैं।

पश्चिम बंगाल में अपनी West Bengal Voter List Electoral Details SMS के जरिये कैसे प्राप्‍त करें?

How to get Electoral Details via SMS : यदि आप अपनी Electoral Details SMS के जरिये मोबाइल पर पाना चाहते हैं, तो नीचे दिये तरीके को Follow करें।

West Bengal Voter List Helpline Number क्‍या है

यदि आप पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग से किसी प्रकार की कोई सहायता पाना चाहते हैं तो आप नीचे दिये गये हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदत पा सकते हैं।

  • West Bengal Voter List Helpline Number – 1950
  • चीफ इलेक्‍ट्रोरल ऑफीसर, पश्चिम बंगाल ईमेल एड्रेस – ceo-election-wb[एट]nic.in

WB BLO List कैसे देखें

How to get BLO List Online : यदि आप अपने क्षेत्र के BLO के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो इसके लिये आप BLO List Online Check करके नाम पता कर सकते हैं।

  • आप सबसे पहले चीफ इलेक्‍ट्रोरल ऑफीसर, पश्चिम बंगाल की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जायें।
BLO List WB

  • यहां आपको नीचे की ओर List of BLO का ऑप्‍शन दिखाई पड़ेगा।
  • आप इस पर क्लिक करें।
  • आपके द्धारा क्लिक करते ही Next Page के रूप में WB BLO LIST PDF File के रूप में Open होती है। अब आप इसे ऑनलाइन Read कर सकते हैं या‍ फिर Download भी कर सकते हैं।

WB ERO List कैसे Check करें?

How to Check WB ERO List : यदि आप पश्चिम बंगाल में ERO List Check अथवा देखना चाहते हैं, तो निम्‍न Steps Follow करें।

  • सबसे पहले आप बंगाल चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जायें।
  • फिर नीचे की ओर दिखाई पड़ रहे List of ERO के विकल्‍प पर Click करें।
  • इतना करते ही WB ERO List pdf Format में Open होती है। आप इसे Online Check करने के साथ साथ Download भी कर सकते हैं।

How to Apply for West Bengal Voter List Enrolment | पश्चिम बंगाल मतदाता सूची 2024 में नाम कैसे जोड़ें

How to add your name in WB Voter List : यदि आप अपना नाम पश्चिम बंगाल मतदाता सूची में ऑनलाइन जुड़वाना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको कुछ जरूरी Steps अनिवार्य रूप से Follow करने होंगें।

Create Account on Voter Portal India

  • रजिस्‍ट्रेशन करने के लिये आपको इस पोर्टल पर एक Account Create करना होगा। इसलिये Account Create पर क्लिक करें।
Login & Signup Process

  • अगले पेज पर आपको अपनी ईमेल आईडी Fill करनी है तथा अपना मोबाइल नंबर डाल कर आगे बढ़ना है।
  • वोटर पोर्टल पर पंजीकरण हो जाने के बाद आप यहां लॉगिन करके अपना नाम वोटर लिस्‍ट में Add करने का Online प्रोसेस पूरा कर सकते हैं।
  • अब Login करें।
  • अब आप सामने दिखाई पड़ रहे विकल्‍पों में से New Voter Registration पर Click करें।
  • अब आप Let’s Start पर Click करें।
  • अब आपको यह बताना है कि आपके पास पहले से वोटर आईडी है या नहीं। यहां आप इनमें से किसी एक सूटेबल विकल्‍प पर Click करें।
  • इसके बाद आपको Save & Continue पर Click कर आगे बढ़ें।
  • Next Page पर I am an Indian Citizen पर क्लिक करके Save & Continue को ओके करना है।
  • इसके बाद अपनी जन्‍मतिथि भरें।
  • अपने बर्थ सार्टिफिकेट का प्रकार चुनें।
  • अपना जन्‍म प्रमाणपत्र अपलोड करके Save & Continue पर Click करें।
  • अगले पेज पर आपको कुछ महत्‍पूर्णं जानकारी सही सही Fill करनी है और फिर अपना फार्म सबमिट कर देना है।
  • इस प्रकार आपका यूपी वोटर लिस्‍ट रजिस्‍ट्रेशन प्रोसेस पूरा जाता है।

WB Matdata Suchi में नाम दर्ज कराने के लिये जरूरी दस्‍तावेज

Documents Required for WB Matdata Suchi 2024 –

  • पैनकार्ड
  • पासपोर्ट
  • आधार कार्ड
  • EPIC Card
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मार्कशीट

पश्चिम बंगाल मतदाता सूची 2024 में नाम जोड़ने का Offline तरीका क्‍या है?

Pachim Bengal Matdata Suchi Me Offline Naam Kaise Jode : यदि आपको Laptop अथवा Smartphone का अच्‍छा ज्ञान नहीं है। तो Don’t Worry आप अपना नाम Voter List में Offline Mode में भी दर्ज करा सकते हैं।

सबसे पहले आप संक्षिप्‍त पुनरीक्षण अवधि के समय फार्म बूथ लेविल अधिकारी, पदाभिहीत अधिकारी, तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केंद्र, जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से अथवा आधिकारिक वेबसाइट https://ceowestbengal.nic.in/ से डाउनलोड कर लें।

इसके बाद आप अपना Form सही सही भरें तथा Passport Size Photo, पता, जन्‍मतिथि प्रमाण के साथ निम्‍नलिखित स्‍थानों पर जाकर जमा कर दें।

Form 6 जमा करने के स्‍थान निम्‍न हैं

  • 1 – संबंधित पोलिंग बूथ के बूथ लेविल अधिकारी के पास
  • 2 – तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केंद्र पर
  • 3 – तहसील के उप-जिलाधिकारी / निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी के कार्यालय में
  • 4 – तहसील के तहसीलदार / सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी के कार्यालय में
  • 5 – जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में

Voter Portal पर हमें कौन कौन सी Online Services प्राप्‍त होती हैं?

  • West Bengal Voter List में नाम जुड़वाने की सेवा (फार्म-6)
  • किसी प्रवासी निर्वाचक द्धारा नामावली में नाम शामिल किये जाने के लिये (फार्म-6ए)
  • निर्वाचक नामावली से नाम विलोपित कराने के लिये (फार्म-7)
  • निर्वाचक नामावली में प्रविष्‍टयों के सुधार के लिये (फार्म-8)
  • एक निर्वाचन क्षेत्र में निवास स्‍थान को एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर स्‍थानान्तिरत कराने के लिये (फार्म-8ए)

WB वोटर लिस्‍ट में नाम Add कराने के लिये जरूरी Eligibility Criteria

Eligibility Criteria for Online Voter List WB Name Add – यदि आप अपना Name मतदाता सूची में जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिये जरूरी Eligibility संबंधी नियम नीचे दिये जा रहे हैं।

  • मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिये आपका Indian Citizen होना अनिवार्य है।
  • पश्चिम बंगाल में लंबे समय से सामान्‍य निवास कर रहे व्‍यक्ति मतदाता सूची में Registration करा सकते हैं।
  • जिनकी आयु 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्णं हो रही है वह Voter List West Bengal के तहत Registration कराने के लिये पात्र माने जायेंगें।

CSC के माध्‍यम से WB Voter List में नाम कैसे Add होता है?

वेस्‍ट बंगाल मतदाता सूची 2024 में नाम शामिल कराने का दूसरा तरीका यह है कि आप संबंधित Documents लेकर अपने नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जायें और निर्धारित Fee जमा करके अपना Online Voter List Form भरवा कर Submit करायें। इससे आपको न तो खुद ऑनलाइन फार्म भर कर Submit करना पड़ेगा और न ही ऑफलाइन पेपर वर्क करके आवेदन करने के बारे में सोच विचार करने की जरूरत पड़ेगी।

West Bengal Matdata Suchi के लिये Roll Revision Forms Download कैसे करें

How to Get WB Roll Revision Forms for Download : यदि आप पश्चिम बंगाल मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, नया मतदाता पहचान पत्र बनवाने, नाम में संशोधन आदि कराने के लिये जरूरी फार्म को नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप Roll Revision Form पेज पर पहुंच जाते हैं।

Download Your Enrollment Form

  • यहां आपको Form 6, Form 6A, Form 7, Form 8, Form 8A तथा EPIC-001 फार्म पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करने के विकल्‍प दिखाई पड़ेगें।
  • आप इन फार्म को अपनी जरूरत के हिसाब से तथा बंगाली तथा अंग्रेजी में डाउनलोड कर सकते हैं।

Frequently asked questions (FAQ)

अक्‍सर पूछे जाने वाले सवालों की श्रंखला में हम आपको कुछ उपयोगी जवाब देने जा रहे हैं, कृप्‍या इसे ध्‍यान पूर्वक पढ़ें।

क्‍या वोट डालने के लिये मतदाता सूची में नाम दर्ज होना जरूरी है?

जी हां, चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक कोई व्‍यक्ति तभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है, जब उसका नाम वोटर लिस्‍ट में दर्ज हो।

क्‍या West Bengal Voter List में नाम हमेशा के लिये दर्ज हो जाता है?

जी नहीं, यदि आपने अपना नाम पश्चिम बंगाल मतदाता सूची में पहले दर्ज कराया है, तो जरूरी नहीं कि वह अभी भी जुड़ा हुआ हो क्‍योंकि पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग द्धारा समय समय पर मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का काम कराया जाता है। यदि पुनरीक्षण के दौरान कोई व्‍यक्ति मौके पर नहीं मिलता है, तो उसका नाम मतदाता सूची से हटा दिया जाता है।

क्‍या वोट डालने के लिये वोटर स्लिप अनिवार्य दस्‍तावेज है?

जी नहीं, यदि BLO ने आपको मतदाता पर्ची प्रदान नहीं की है, तो आप कोई भी अन्‍य पहचान पत्र दिखा कर अपना वोट डाल सकते हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट West Bengal Voter List Download Kaise Kare – WB Voter List Me Name Check Kaise Kare यदि आप Pachim Bengal Matdata Suchi Name Add के बारे में कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment