समय से लोन की किश्त न चुकाने के क्या-क्या नुकसान हैं?

समय से लोन की किश्त न चुकाने के क्या-क्या नुकसान हैं? | What are the disadvantages of not paying the EMI of loan on time? | कोई व्यक्ति लोन कब लेता है? | क्या बैंक सिक्योर्ड लोन के एवज में गिरवी रखी आपकी प्रॉपर्टी पर कब्जा कर सकता है? ||

आजकल महंगाई का जमाना है। किसी आम आदमी के पास इतनी सेविंग्स (savings) मुश्किल से ही हो पाती है कि वह घर, गाड़ी वगैरह सब कैश (cash) ले सके/खरीद सके। अधिकांश लोग लोन के सहारे ही अपनी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। जैसे -वे एजुकेशन लोन लेकर बच्चों की उच्च शिक्षा पूरी करवाते हैं अथवा होम लोन लेकर घर बनवा लेते हैं।

यूं तो हर कोई लेट फीस (late fee) से बचने के लिए अपनी ईएमआई समय पर चुकाने की कोशिश करता है, लेकिन आप फर्ज कीजिए कि परिस्थितिवश आप अपने लोन की ईएमआई या किश्त नहीं चुका पा रहे तो? दोस्तों, ऐसी स्थिति में आपको कई नुकसान झेलने पड़ते हैं। यह नुकसान क्या-क्या होते हैं? आज इस पोस्ट में हम आपको इसी संबंध में जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

व्यक्ति को लोन लेने की आवश्यकता कब पड़ती है? (When a person requires to get a loan?)

हर किसी की आर्थिक स्थिति (economic conditions) इतनी अच्छी नहीं होती कि वह अपनी सारी जरूरतों को अपने पैसे से पूरा कर सके। ऐसी स्थिति में ऋण यानी लोन (loan) मददगार होता है। ईएमआई के साथ ब्याज के रूप में थोड़ी अधिक राशि चुकाकर व्यक्ति लोन से अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से कर लेता है।

समय से लोन की किश्त न चुकाने के क्या-क्या नुकसान हैं

यदि वह बगैर ईएमआई (EMI) टूटे अपने लोन का पुनर्भुगतान (repayment) कर देता है तो उसका सिबिल स्कोर (CIBIL score) बेहतर बनता है। ऐसे में भविष्य में भी बैंक उसे लोन देने में प्राथमिकता (priority) देते हैं। वे अपने समय से लोन चुकता (loan payment) करने वाले ग्राहकों (customers) के लिए कई प्रकार के ऑफर्स (offers) भी निकालते हैं, जिनमें कई तरह के डिस्काउंट (discount) के साथ ही कम ब्याज दरों (low interest rates) के विकल्प (options) भी शामिल होते हैं।

लोग बैंक से ही लोन लेना क्यों पसंद करते हैं? (Why do people prefer to get loan from the bank?)

दोस्तों, अपने अक्सर देखा होगा कि जब लोगों को थोड़ी बड़ी धनराशि की जरूरत होती है तो वे अपने किसी दोस्त अथवा रिश्तेदार (friends or relatives) से मांगने के बजाय बैंक से लोन लेना पसंद करते हैं। आखिर वे ऐसा क्यों करते हैं? तो दोस्तों आपको बता दें कि

लोग बैंक (bank) से लोन (loan) लेना इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि यदि वे किसी व्यक्ति से पैसा मांगते हैं तो इसकी कोई गारंटी (guarantee) नहीं होती कि वे पैसा देंगे अथवा नहीं देंगे। इसके अलावा, बहुत से लोग बहुत ऊंची दर पर भी ब्याज (interest) वसूल करते हैं।

तीसरे, कई बार यह भी होता है कि यदि वे समय से संबंधित व्यक्ति का कर्ज नहीं चुका पाते तो उनकी आपसी दोस्ती-यारी खत्म हो सकती है। एक और बड़ा कारण बैंक से ही लोन लेने को प्राथमिकता देने का यह भी है कि बड़ी धनराशि हर एक के पास हर समय उपलब्ध (available) नहीं हो पाती।

समय से लोन की किश्त न चुकाने के क्या-क्या नुकसान हैं? (What are the disadvantages of not paying the EMI of loan on time?)

मित्रों, बैंक की किश्त समय पर जाती रहे, यही बेहतर होता है। ऐसा न करने पर कुछ नुकसान होते हैं। आइए अब एक नजर उन नुकसानों पर डाल लेते हैं, जो आपको समय से अपना लोन न चुकाने की स्थिति में उठाने पड़ सकते हैं। ये इस प्रकार से हैं-

* आप डिफॉल्टर घोषित हो सकते हैं (you can be declared defaulter) :

दोस्तों, समय से लोन की ईएमआई न चुकाने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि बैंक आपको डिफाल्टर घोषित कर सकता है दरअसल होता यह है कि जब आप लोन की दो ईएमआई (EMI) नहीं देते तो बैंक द्वारा आपको इस संबंध में रिमाइंडर (reminder) भेजा जाता है। यदि आप लगातार अपने होम लोन की तीन किश्तें जमा नहीं कर पाते तो बैंक द्वारा आपको लोन चुकाने के लिए एक कानूनी नोटिस (legal notice) भेजा जाता है। लेकिन यदि इसके बाद भी आपके द्वारा मासिक किश्त यानी ईएमआई (EMI) नहीं चुकाई जाती तो बैंक द्वारा आपको डिफॉल्टर (defaulter) घोषित कर दिया जाएगा।

* आपके क्रेडिट स्‍कोर पर नकारात्मक असर (negative impact on your credit score):

दोस्तों, यदि आप अपने लोन की ईएमआई समय से नहीं चुकाते तो इसका सीधा प्रभाव आपके क्रेडिट स्‍कोर (credit score) पर पड़ता है। ऐसे में आपकी सिबिल खराब हो जाती है। यह तो आप जानते ही हैं कि बैंकों द्वारा किसी व्यक्ति को लोन (loan) देने का फैसला उसकी सिबिल (CIBIL) के आधार पर ही लिया जाता है। ऐसे में आपका सिबिल स्कोर (CIBIL score) खराब होने पर आपको भविष्‍य में आसानी से लोन मिलने की संभावना नहीं रहेगी। यदि आपको मिलेगा भी तो आप पर सख्त नियम (rules) लागू होंगे और आपको ऊंची ब्याज दर (high interest rate) भी चुकानी होगी।

* लोन लेने के लिए गिरवी रखी संपत्ति पर खतरा (danger on mortgage property to get loan):

यह तो आप जानते ही हैं कि, जब भी हम होम लोन अथवा कोई भी सिक्‍योर्ड लोन (secured loan) लेते हैं तो उसके बदले में बैंक द्वारा हमारी संपत्ति अथवा प्रॉपर्टी (property) को गिरवी रखा जाता है। होम लोन (home loan) लिए जाने की स्थिति में अधिकांश लोगों द्वारा उसी प्रॉपर्टी के पेपर बैंक में जमा कराए जाते हैं, जिसे खरीदने के लिए उनके द्वारा लोन लिया जाता है।

अब होता यह है कि जब तक लोन चुकता नहीं हो जाता, तब तक प्रॉपर्टी के कागज बैंक के पास ही रहते हैं। अब यदि संबंधित व्‍यक्ति लोन चुकाने में असमर्थ रहता है तो ऐसे में बैंक के पास गिरवी प्रॉपर्टी को बेचकर लोन की भरपाई करने का अधिकार होता है। ऐसे में आपके द्वारा बैंक को गिरवी रखी प्रॉपर्टी खतरे में आ जाती है।

* लोन लेने वाले व्यक्ति की गिरवी प्रॉपर्टी की नीलामी (auction of the mortgaged property of loan holder):

दोस्तों, आपको बता दें कि बैंक द्वारा लोन लेने वाले व्यक्ति को उसका लोन चुकता करने के लिए काफी समय दिया जाता है। इसके बावजूद यदि लोन लेने वाला व्यक्ति लोन नहीं उतार पाता तो बैंक (bank) द्वारा उसे रिमाइंडर एवं नोटिस (reminder and notice) भेजा जाता है। इस पर भी लोन भुगतान (payment) में सक्षम न हो पाने पर बैंक संबंधित व्यक्ति की प्रॉपर्टी को अपने कब्जे में ले लेता है और नीलामी की प्रक्रिया में जुट जाता है। प्रॉपर्टी की नीलामी से मिलने वाली धनराशि से संबंधित व्यक्ति के लोन की भरपाई की जाती है।

लोन एप्स से लोन लेने से क्यों बचना चाहिए? (What to keep away from getting a loan through loan apps?)

मित्रों, यह तो आप जानते ही हैं कि इन दिनों अनेक तरह के लोन एप्स चलन में हैं। इनके जरिए लोन लेने के लिए अधिक कागजी कार्रवाई (paper work) की आवश्यकता नहीं होती। इस चक्कर में आकर लोग इन लोन एप्स (loan apps) के शिकार हो जाते हैं। उनको लगता है कि बैंक वाले उनसे लोन के लिए चक्कर कटवाएंगे।

दूसरे, वे कागजी कार्रवाई (paper work) बहुत अधिक करेंगे। तीसरे, उन्हें लोन लेने में समय लगेगा। इन सब बातों के मद्देनजर वे लोन एप्स से आसानी से लोन उठा लेते हैं। दोस्तों, आपको बता दें कि इन लोन एप्स का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इनके जरिए लिए गए लोन पर ऊंची ब्याज दरें (high interest rates) वसूली जाती हैं।

और इससे भी अधिक दिक्कत भरी बात यह है कि इनके द्वारा प्रतिदिन की दर से यह प्याज वसूला जाता है। यह भी किसी से छुपा नहीं है कि इन लोन एप्स (loan apps) की वसूली बहुत सख्त है, जिसके चक्कर में कई सारे कर्जदार अपनी जान देने को मजबूर हुए हैं।

कोई व्यक्ति लोन कब लेता है?

अपनी आवश्यक आवश्यकताओं के लिए पैसा पूरा न पड़ने पर कोई भी व्यक्ति लोन लेता है।

समय से लोन न चुकाने पर क्या नुकसान होते हैं?

इस संबंध में जानकारी हमने आपको ऊपर पोस्ट में दी है। आप वहां से देख सकते हैं।

यदि आप समय से लोन चुकाते हैं तो इसका आपकी सिबिल पर क्या असर पड़ता है?

यदि आप समय से लोन चुकाते हैं तो इससे आपकी सिबिल बेहतर हो जाती है।

सिविल बेहतर होने से क्या लाभ होता है?

सिविल बेहतर होने से आपको बैंकों द्वारा लोन आसानी से उपलब्ध हो जाता है।

क्या ईएमआई चुकाने की स्थिति में बैंकों द्वारा ग्राहकों को रिमाइंडर भेजा जाता है?

जी हां, ईएमआई न चुकाने की स्थिति में सबसे पहले बैंकों द्वारा ग्राहक को रिमाइंडर भेजा जाता है।

क्या बैंक सिक्योर्ड लोन के एवज में गिरवी रखी आपकी प्रॉपर्टी पर कब्जा कर सकता है?

जी हां, यदि आप अपना लोन नहीं चुकाते हैं तो बैंक को ऐसा करने का पूरा अधिकार है।

क्या बैंक कब्जे में ली गई प्रॉपर्टी को नीलाम कर सकता है?

जी हां, बैंक कर्ज वसूलने के लिए कब्जे में ली गई प्रॉपर्टी को नीलाम कर सकता है।

दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको बताया कि समय से लोन न चुकाने पर क्या नुकसान हो सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट से आपकी जानकारी में बढ़ोतरी हुई होगी। यदि आपका इस पोस्ट के संबंध में कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें सीधे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके अपनी बात कह सकते हैं। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment