भारत में टॉप -10 प्रोफेशनल कोर्स कौन-कौन से हैं?

Contents show

प्रोफेशनल कोर्स क्या होते हैं? (What are professional courses?)

दोस्तों, इससे पूर्व कि हम आगे बढ़ें, आइए सबसे पहले यह जान लेते हैं कि प्रोफेशनल कोर्स क्या होते हैं? दोस्तों, आपको बता दे कि यह कोर्स किसी उद्योग/व्यवसाय या प्रोफेशन विशेष से संबंधित होते हैं। इनके जरिए युवाओं को संबंधित प्रोफेशन के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण स्किल्स (important skills) में दक्ष किया जाता है, ताकि वे संबंधित क्षेत्र में रोजगार हासिल कर सकें।

भारत में टॉप -10 प्रोफेशनल कोर्स कौन-कौन से हैं

प्रोफेशनल कोर्स कब किए जा सकते हैं? (When one can do Professional courses?)

दोस्तों, अब सवाल उठता है कि प्रोफेशनल कोर्स कब किए जा सकते हैं? तो दोस्तों, यह संबंधित कोर्स के लिए निर्धारित की गई न्यूनतम योग्यता पर निर्भर करता है। लेकिन आपको बता दें कि ज्यादातर प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं अथवा ग्रेजुएट निर्धारित की गई है। ऐसे में अधिकांश प्रोफेशनल कोर्स (professional course)12वीं अथवा ग्रेजुएट के बाद ही किए जा सकते हैं।

भारत में टॉप -10 प्रोफेशनल कोर्स कौन-कौन से हैं? (What are the Top-10 professional courses in India?)

दोस्तों, आइए अब भारत में टॉप- 10 प्रोफेशनल कोर्सेज के बारे में बात कर लेते हैं। ये कोर्सेज इस प्रकार से हैं-

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial intelligence) :

दोस्तों, इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई (AI) का क्रेज बहुत तेजी से बढ़ा है। विभिन्न कंपनियों द्वारा एआई आधारित प्लेटफॉर्म्स लॉन्च किए गए हैं। यद्यपि पूर्व में लोगों द्वारा एआई आने के बाद छंटनी एवं नौकरी जाने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन इसका दूसरा पहलू यह है कि एआई में ही तेजी से जॉब्स क्रिएट (jobs create) हो रहे हैं।

इस फील्ड की अच्छी समझ रखने वालों के लिए नौकरियों की कोई कमी नहीं है। अमेज़न, माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम, एक्सेंचर जैसे तमाम कॉर्पोरेट दिग्गज एआई को बड़े पैमाने पर लागू कर रहे हैं। हाल में ही दुनिया के सबसे धनी लोगों में शुमार एलन मस्क तक के द्वारा भी भारत से बाहर इस क्षेत्र में काम करने के इच्छुक दक्ष युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं। साफ है कि ऐसे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में रोजगार के नजरिया से भविष्य बेहद उज्जवल रहने वाला है।

साइबर सिक्योरिटी (cyber security) :

करियर के नजरिए से इन दिनों साइबर सिक्योरिटी सर्वाधिक बढ़ता हुआ क्षेत्र है। युवाओं के लिए इस प्रोफेशनल कोर्स को करने के बाद बेहतरीन करियर की संभावनाएं तेजी से बढ़ी हैं। दोस्तों, आपको बता दें कि किसी कंपनी में एक साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल (cyber security professional) ही वह व्यक्ति हैं, जो उसके डाटा (data), डिजिटल सिस्टम (digital system) एवं सिस्टम नेटवर्क (system network) को अनधिकृत पहुंच (unauthorised reach), साइबर हमले (cyber attack) एवं संभावित खतरों से बचाने में अहम भूमिका अदा करता है। आपको बता दें दोस्तों कि वर्तमान में साइबर सिक्योरिटी के विशेषज्ञ (cyber security specialist) युवाओं को विभिन्न कंपनियों द्वारा मोटी तनख्वाह पर हायर किया जाता है।

डाटा साइंस (Data Science) :

दोस्तों, डाटा साइंस इस समय भारत में टॉप -10 प्रोफेशनल कोर्सेज में से एक है। डाटा एनालिटिक्स (data analytics) और डाटा एप्लिकेशन (data application) युवाओं के लिए करियर के सैकड़ों दरवाजे खेल रहे हैं। इस वक्त विभिन्न कंपनियों द्वारा बड़े पैमाने पर डाटा एनालिसिस के लिए जॉब्स निकाले जा रहे हैं। करियर बनाने और उसे ग्रोथ देने के मामले में डाटा साइंस इस समय तेज रफ्तार पर है।

डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) :

दोस्तों, इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि यह दौर डिजिटल मार्केटिंग का है। हर कंपनी को अपने प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करनी होती है और क्योंकि जमाना डिजिटल और सोशल मीडिया का है। ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग बहुत इंपॉर्टेंट हो जाती है। पिछले कुछ सालों से यह क्षेत्र बहुत तेजी से बढ़ा है। यही वजह है कि इस क्षेत्र की डिग्री रखने वाले युवाओं की मांग भी तेजी से बढ़ी है। डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर चुके युवाओं को नौकरी की कमी नहीं। उनकी सैलरी भी बढ़िया होती है। 12वीं बाद आसानी से डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में करियर बनाया जा सकता है।

वेब डेवलपमेंट (Web development) :

दोस्तों, वेब डेवलपमेंट भी इस वक्त का शानदार प्रोफेशनल कोर्स है। वेब डेवलपमेंट का अर्थ वेबसाइट डेवलपमेंट से है। एक वेब डेवलपर न्यूज वेबसाइट से लेकर अन्य कई तरह की वेबसाइट डेवलप करता है। वह वेबसाइट पोर्टफोलियो, पेज व पोस्ट आदि को मैनेज करता है। आवश्यकता पड़ने पर वेबसाइट की एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए प्रोग्रामिंग और कोडिंग (programming and coding) का जिम्मा भी वेबसाइट डेवलपर का होता है। वर्तमान में इस क्षेत्र में अच्छी तनख्वाह ऑफर की जाती है। यह विभिन्न कंपनियों के लिए अलग-अलग हो सकती है।

कंप्यूटर प्रोग्रामर (computer programmer) :

दोस्तों, आपको बता दें कि कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का कोर्स भी इन दिनों बहुत लोकप्रिय है और बेहद रोजगारपरक कोर्स है। यह तो आप जानते ही हैं कि एक कंप्यूटर प्रोग्रामर कंप्यूटर एप्लीकेशन बनाने लिए कोड, एल्गोरिथम और स्क्रिप्ट (code, algorithm and script) आदि लिखते हैं। जरूरत पड़ने पर इसे संशोधित करते हैं और ट्रायल करते हैं। कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर और एप्लिकेशन (computer software and application) को लेकर सॉफ़्टवेयर डेवलपर्स और इंजीनियरों (software developers and engineers) द्वारा बनाए गए डिज़ाइनों (designs) को निर्देशों में बदलते है। विभिन्न कंपनियों द्वारा कंप्यूटर प्रोग्रामर्स को मोटी सैलरी पर हायर किया जाता है।

मैनेजमेंट (Management) :

किसी भी कंपनी को आगे ले जाने में उसके मैनेजमेंट का बड़ा हाथ होता है। तमाम कंपनियां अपने यहां मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स को हायर करती हैं ताकि उनके स्किल सेट का लाभ उठाया जा सके। ऐसे में मैनेजमेंट कोर्स कई सालों से लगातार टॉप 10 प्रोफेशनल कोर्सेज की सूची में जगह बनाए हुए हैं। एमबीए (MBA) यानी मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Masters in Business Administration) जैसे मास्टर डिग्री कोर्स के साथ ही मैनेजमेंट डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स छात्र छात्राओं के लिए उपलब्ध हैं। यदि छात्र चाहे तो 12वीं के बाद बीबीए भी कर सकता है। बहुत से कामकाजी प्रोफेशनल भी अपना स्किल सेट बढ़ाने के लिए मैनेजमेंट की डिग्री या डिप्लोमा हासिल करते हैं।

क्लाउड कम्प्यूटिंग (Cloud computing) :

क्लाउड कम्प्यूटिंग का बाजार बहुत तेजी से बढ़ रहा है। एक अनुमान के अनुसार देश में इस क्षेत्र में और विस्तार होगा। अब आप पूछेंगे कि क्लाउड कम्प्यूटिंग क्या है? तो आपको बता दें कि यह सर्वर (server), स्टोरेज (storage), डाटाबेस (database), सॉफ्टवेयर (software) नेटवर्किंग (networking) आदि के जरिए इंटरनेट (internet) पर कम्प्यूटिंग सेवाओं (computing services) की ऑन-डिमांड डिलीवरी (on demand delivery) है। जिन छात्रों की मैथमेटिक्स में रुचि है और जिनकी एनालिटिकल व लॉजिकल रीजनिंग अच्छी है , वे छात्र 12वीं के बाद इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।

लॉ (Law) :

दोस्तों, पुराना प्रोफेशन होने के बावजूद इस कोर्स का क्रेज अपनी जगह कायम है। अब ट्रेडिशनल के साथ ही इसमें कई नए आयाम जुड़ गए हैं। छात्र 12वीं के बाद लॉ की पांच वर्षीय इंटिग्रेटेड डिग्री (integrated degree of law) ले सकते हैं या फिर ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी (LLB) कर सकते हैं। उनके पास बार कौंसिल (Bar council) में रजिस्ट्रेशन (registration) कराकर प्राइवेट प्रैक्टिस का मौका तो होता ही है, इसके अलावा वे विभिन्न कंपनियों के साथ बतौर कंसल्टेंट जुड़ सकते हैं। इन दिनों कॉरपोरेट कंसल्टेंट, कंपनी लॉ कंसल्टेंट आदि के बतौर काम करने का खासा मौका है।

मीडिया एवं जनसंचार (media and mass communication) :

दोस्तों, आपको बता दें कि तमाम आरोपों और दुराग्रह के बीच होने के बावजूद पत्रकारिता एवं जनसंचार जैसे प्रोफेशनल कोर्स के प्रति युवाओं में क्रेज है। ग्रेजुएशन की डिग्री इसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता है। इसके बाद हिंदी एवं अंग्रेजी पत्रकारिता एवं जनसंचार में डिग्री तथा मास्टर्स डिग्री ली जा सकती है। डिप्लोमा कोर्स किया जा सकता है या फिर कम्युनिकेशन का सर्टिफिकेट कोर्स किया जा सकता है।

रेडियो, टेलीविजन एवं प्रिंट अलग अलग विधाओं के लिए अलग-अलग कोर्स है। छात्र अपनी पसंद से चुन सकता है। इसके अतिरिक्त इन दिनों डिजिटल मीडिया का जो क्रेज है, उसमें युवा के पास बहुत आगे जाने का मौका है। वह कंटेंट क्रिएटर, मल्टीमीडिया प्रोड्यूसर जैसे अवसरों की झड़ी सी लगी है। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया एक्जीक्यूटिव, सोशल मीडिया हेड, सोशल मीडिया स्ट्रेटेजिक प्लानर, इंस्टाग्राम एडिटर, एक्स एडिटर आदि के रूप में उसके पास आगे बढ़ने का मौका है।

FaQ

प्रोफेशनल कोर्स क्या होते हैं?

इनके जरिए युवाओं को संबंधित प्रोफेशन के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण स्किल्स (important skills) में दक्ष किया जाता है, ताकि उन्हें विशिष्ट इंडस्ट्री में आसानी से रोजगार मिल सके।

प्रोफेशनल कोर्स कब किए जा सकते हैं?

यह कोर्स विशेष के लिए निर्धारित न्यूनतम योग्यता पर निर्भर करता है। वैसे अधिकांश कोर्स 12वीं अथवा ग्रेजुएशन के बाद किए जा सकते हैं।

भारत में टॉप 10 प्रोफेशनल कोर्सेज कौन-कौन से हैं?

इन प्रोफेशनल कोर्सेज की पूरी जानकारी हमने आपको ऊपर पोस्ट में दी है। आप वहां से देख सकते हैं।

एआई की फुल फॉर्म क्या है?

एआई की फुल फॉर्म आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है।

इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में करियर के क्या अवसर हैं?

इन दिनों सर्वाधिक क्रेज इसी सेक्टर के लिए देखने को मिल रहा है।

मित्रों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको भारत के टॉप -10 प्रोफेशनल कोर्सेज के बारे में जानकारी दी। युवाओं की सहायता के मद्देनजर इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें। यदि पोस्ट के संबंध में आपका कोई सवाल है तो उसे सीधे हमें नीचे दिए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके पूछ सकते हैं। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment