दुनिया के सबसे पुराने टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन में इस बार से क्या बदलाव होंगे?

दुनिया के सबसे पुराने टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन में इस बार से क्या बदलाव होंगे? | What changes will be made there in the oldest tennis tournament Wimbledon from this year? | विंबलडन क्या है? (What is Wimbledon? |

देश और दुनिया में टेनिस को पसंद करने वालों की कमी नहीं। टीवी पर तो विंबलडन देखने वालों की तादाद करोड़ों में है। इस बार से टेनिस ग्रैंड स्लैम विंबलडन में कई सारे बदलाव होने जा रहे हैं। आज इस पोस्ट में हम आपको इन्हीं बदलावों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। आइए शुरू करते हैं-

Contents show

विंबलडन क्या है? (What is Wimbledon?)

मित्रों, आपको बता दें कि विंबलडन (Wimbledon) दुनिया की सबसे पुरानी टेनिस प्रतियोगिता (Tennis tournament) है। इसकी शुरुआत आज से करीब 146 वर्ष पूर्व सन् 1877 में हुई थी। आपको बता दें दोस्तों कि यह 4 ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट्स (grand slam tennis tournaments) में से एक है।

दुनिया के सबसे पुराने टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन में इस बार से क्या बदलाव होंगे

यह सर्वाधिक प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट है। आपको बता दें दोस्तों कि यह टूर्नामेंट विंबलडन के लंदन उपनगर में स्थित ऑल इंग्लैंड क्लब (All England club) में आयोजित की जाती रही है। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह अकेला ऐसा टेनिस टूर्नामेंट है, जिसे आज भी खेल की मूल सतह घास (Grass) पर खेला जाता है। इसी से लॉन टेनिस (Lawn Tennis) को इसका नाम मिला। दोस्तों आपको लगी है तो यह भी बता दे कि विंबलडन के

मैचों के टीवी (TV) पर लाइव प्रसारण (Live Telecast) की शुरुआत 1937 में बीबीसी (BBC) पर हुई थी। दोस्तों, आपको बता दें कि सन् 1877 में जब यह टूर्नामेंट शुरू हुआ, तब एकमात्र प्रतियोगिता पुरुषों की सिंगल्स थी, जिसे एक उम्रदराज हेरोवियन रैकेट प्लेयर स्पेंसर गोर ने जीता था। यही नहीं, इस प्रतियोगिता के फाइनल को देखने के लिए लगभग 200 दर्शक जमा हुए थे, जिनमें से प्रत्येक ने 1 शिलिंग का भुगतान किया था।

दोस्तों, वह सन् 1884 था, जब ऑल इंग्लैंड क्लब ने महिलाओं के सिंगल्स (singles) और पुरुषों के डबल्स (doubles) को शुरू किया था। वहीं, महिलाओं के डबल्स (doubles) और मिक्स्ड डबल्स (mixed doubles) की शुरुआत सन् 1913 में की गयी।

सन् 1922 तक इस प्रतियोगिता में पिछले चैंपियन (champion) को केवल फाइनल ही खेलना होता था। यह फाइनल वह उस के साथ खेलता था, जो उसे चुनौती देने के लिए इसके सभी मैचों में जीत हासिल कर लेता था। टेनिस (tennis) की ओपन एरा (open era) आने-जाने सन् 1968 तक विंबलडन में टॉप के प्लेयर (top players) शौकिया तौर पर हिस्सा लेते थे।

इस बार विंबलडन टूर्नामेंट कब से कब तक होगा? (What are the playing dates of Wimbledon tournament this year?)

दोस्तों, जान लेते हैं कि इस साल विंबलडन कब से कब तक होगा। आपको बता दें कि इस बार विंबलडन 3 से लेकर 16 जुलाई तक ऑल इंग्लैंड क्लब में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के तहत 465 करोड रुपए की इनामी राशि खिलाड़ियों को बांटी जाएगी। इसके साथ ही एकल विजेताओं को 24.61 करोड़ की इनामी राशि जीतने का मौका मिलेगा।

दोस्तों, यह साल का तीसरे ग्रैंड स्लैम होगा। आप जानते होंगे कि साल में चार ग्रैंडस्लैम (grandslam) खेले जाते हैं, जो ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian open), यूएस ओपन (us open), फ्रेंच ओपन (French open) और विंबलडन (Wimbledon) हैं।

दुनिया के सबसे पुराने टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन में इस बार से क्या बदलाव होंगे? (What changes will be made there in the oldest tennis tournament Wimbledon from this year?)

दुनिया के सबसे पुराने टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन में इस बार से कई बदलाव होंगे। सबसे पहला बदलाव यह है कि पुरुषों के युगल मुकाबले (doubles) अब बेस्ट ऑफ फाइव (best of five) की जगह बेस्ट ऑफ थ्री (best of three) सेट के होंगे।

इसके साथ ही एक बड़ा बदलाव (change) यह होगा कि बैडमिंटन (badminton) और टेबल टेनिस (table tennis) की तरह इस टूर्नामेंट में कोच (coach) खिलाड़ियों (players) को ग्राउंड (ground) के बाहर से ही निर्देश (instructions) दे सकेंगे। आपको बता दें दोस्तों कि अभी तक टेनिस में ऐसा नहीं होता था।

इस बदलाव से लाभ यह होगा कि अब कोच खिलाड़ी को स्टैंड (stand) से ही कोचिंग दे सकेंगे। तीसरा और आखिरी बदलाव यह होगा कि पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) यानी एआई (AI) के माध्यम से कमेंट्री (commentry) होगी।

विंबलडन में इस बार से किए जा रहे इन सारे बदलावों का क्या मकसद है? (What is the objective behind all these changes in Wimbledon from this time?)

मित्रों, अब आप सोच रहे होंगे कि विंबलडन में इस प्रकार के बदलाव क्यों किए जा रहे हैं? तो आपको बता दोस्तों दें कि विंबलडन में किए जा रहे इस प्रकार के बदलावों का एक सीधा सा उद्देश्य विंबलडन को और रोमांचक बनाना है। माना जा रहा है कि इन बदलावों से टूर्नामेंट का

कलेवर पूरी तरह से बदल जाएगा। इस बार इस टूर्नामेंट की एक और खास बात यह है कि करीब एक साल बाद रूस (Russia) और बेलारूस (Belarus) के खिलाड़ियों की ऑल इंग्लैंड क्लब पर विंबलडन के लिए वापसी होगी। आपको बता दें दोस्तों की रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध और हमलों की वजह से पिछली बार इन दोनों देशों के खिलाड़ियों के यह टूर्नामेंट खेलने पर रोक लगा दी गई थी। रूसी टेनिस खिलाड़ी दानेल मेदवेदेव, आंद्रे रूबलेव के साथ ही कारेन खाचानोव आकर्षण का केंद्र रहेंगे। वहीं, यदि महिला टेनिस खिलाड़ियों की बात करें तो बेलारूस की आर्यना सबालेंका और विक्टोरिया अजारेंका की भी इस विंबलडन से वापसी होगी।

इस बार का विंबलडन और किन मायनों में खास होगा (in which manner the Wimbledon will be more special this year?)

दोस्तों, हमने आपसे इस बार में विंबलडन में होने जा रहे बदलावों पर चर्चा की। आइए, अब जान लेते हैं कि अबकी विंबलडन में और क्या-क्या खास होने वाला है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि दर्शकों की रूचि को देखते हुए इस बार सीटों की संख्या बढ़ाई गई है। आपको बता दें कि पिछली बार करीब 51,05,164 कुल दर्शक विंबलडन के मैचों का लुत्फ उठाने पहुंचे थे।

इसे देखते हुए इस दफा आयोजकों ने प्रतिदिन 3000 से भी ज्यादा दर्शकों की संख्या में इजाफा करने का फैसला। इसके लिए 700 सीटों वाले एक नए शो कोर्ट (show court) का निर्माण किया गया है। एक और खास बात जो है, वह यह है कि इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस निर्मित कमेंट्री होगी। विंबलडन के न केवल ऐप बल्कि वेबसाइट पर भी इंसान के बजाय महिला और पुरुष की आवाज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) निर्मित कमेंटेटर कमेंट्री (commentator commentry) करेंगे। दोस्तों, ये कमेंटेटर लिखने एवं बोलने के दोनों ही कामों को अंजाम देंगे।

विशेष बात यह है कि उनके पास कोई ह्यूमन इनपुट (human input) नहीं होगा। ये अपनी ही बुद्धिमता यानी इंटेलिजेंस (intelligence) से काम करेंगे। ऑल इंग्लैंड क्लब द्वारा इन एआई कमेंटेटर्स को आईबीएम (IBM) की सहायता से लांच (launch) किया जाएगा।

मित्रों, यदि आप नहीं जानते हो तो आपको बता दें आईबीएम (IBM) एक सॉफ्टवेयर कंपनी (software company) है, जो विंबलडन की सहयोगी संस्था है। दोस्तों यह भी जान लेते हैं कि यह आई कॉमेंटेटर कैसे काम करेंगे। दरअसल, इन्हें टेनिस की टेक्निकल भाषा (technical language) में तैयार किया गया है। इनके डेटा में इस तरह के प्रोग्राम फीड (program feed) किए गए हैं कि बॉल कहां पर है? खिलाड़ी किस तरह के शॉट खेल रहे हैं? आदि। इसी के आधार पर यह कमेंट्री होगी।

आगामी विंबलडन टूर्नामेंट के लिए शीर्ष वरीयता किन खिलाड़ियों को दी गई है? (Who are the top seed player in the upcoming Wimbledon tournament?)

दोस्तों, इस बार विंबलडन के लिए ऑल इंग्लैंड क्लब (all England club) ने जैसी कि उम्मीद जताई जा रही थी, एटीपी एवं डब्ल्यूटीए रैंकिंग (ATP and WTA ranking) के मुताबिक पुरुष वर्ग में कारलोस अल्काराज़ एवं महिला वर्ग में ईगा स्वियातेक को शीर्ष वरीयता यानी टॉप सीड (Top seed) पर रखा है। अलकाराज चार बार के गत चैंपियन नोवाक जोकोविच को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर पहुंचे थे।

दोस्तों, आपको बता दें कि फ्रेंच ओपन (French open) में रिकॉर्ड (record) 23वां ग्रैंडस्लैम ताज जीतने के बाद से जोकोविच ने कोई मैच नहीं खेला, जिससे वे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गए। यदि ईगा स्वियातेक की बात करें तो वे अप्रैल, 2022 के बाद से अब तक कुल चार ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं और शीर्ष (top) पर बनी हुई हैं। हालांकि विंबलडन की बात करें तो भेज टूर्नामेंट में चौथे दौर (fourth round) से आगे नहीं जा सकी हैं।

विंबलडन टूर्नामेंट की शुरुआत कब हुई?

विंबलडन टूर्नामेंट की शुरुआत आज से 146 वर्ष पूर्व सन् 1877 में हुई।

विंबलडन कहां खेला जाता है?

विंबलडन ऑल इंग्लैंड क्लब में खेला जाता है।

विंबलडन टूर्नामेंट का टीवी पर प्रसारण कब से शुरू हुआ?

विंबलडन का टीवी पर प्रसारण सन् 1937 से शुरू हुआ।

विंबलडन में कौन से नियम बदले गए हैं?

विंबलडन के तीन नियम बदले गए हैं। इनकी जानकारी हमने आपको ऊपर पोस्ट में विस्तार से दी है। आप वहां से देख सकते हैं।

वर्तमान में विंबलडन कब से कब तक होने जा रहा है?

वर्तमान में विंबलडन 3 जुलाई 2024 से 16 जुलाई 2024 तक होने जा रहा है।

टूर्नामेंट में कुल कितने की इनामी राशि बंटेंगी?

टूर्नामेंट में कुल 465 करोड रुपए की इनामी राशि बंटेंगी।

क्या विंबलडन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है?

जी हां, विंबलडन 4 ग्रैंडस्लैम में से एक टूर्नामेंट है।

विंबलडन के अलावा बाकी तीन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट कौन-कौन से हैं?

विंबलडन के अलावा बाकी तीन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियाई ओपन, यूएस ओपन एवं फ्रेंच ओपन है।

आगामी विंबलडन के लिए शीर्ष वरीयता किन खिलाड़ियों को दी गई है?

आगामी विंबलडन के लिए शीर्ष वरीयता पुरुष वर्ग में कारलोस अल्काराज़ एवं महिला वर्ग में ईगा स्वियातेक को दी गई है।

आगामी विंबलडन टूर्नामेंट में कौन से कमेंटेटर कमेंट्री करेंगे?

आगामी विंबलडन टूर्नामेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस निर्मित कमेंटेटर कमेंट्री करेंगे।

क्या आगामी विंबलडन टूर्नामेंट में यूक्रेन एवं रूस के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे?

जी हां, आगामी विंबलडन टूर्नामेंट में यूक्रेन एवं रूस के खिलाड़ियों की भी वापसी होगी। पिछले वर्ष इन खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने पर रोक लगा दी गई थी।

विंबलडन में हुए बदलावों का क्या उद्देश्य है?

विंबलडन में हुए बदलावों का उद्देश्य इस टूर्नामेंट को और रोमांचक बनाना है।

दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको जानकारी दी कि दुनिया के सबसे पुराने टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन में इस बार से क्या बदलाव होंगे। उम्मीद है कि इस पोस्ट से आपकी जानकारी में बढ़ोतरी हुई होगी। यदि आपका इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो उसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हम तक पहुंचा सकते हैं। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment