ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड क्या है? ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड में कितना क्रेडिट लिमिट रहती है?

|| ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड क्या है? ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड में कितना क्रेडिट लिमिट रहती है? (What is add on card? How much credit limit is there in an add on card?) ऐड ऑन कार्ड क्या होता है? सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा होता है? क्रेडिट कार्ड से नुकसान क्या है? क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं? ||

अब वह जमाने लद चुके, जब खरीदारी करने के लिए आपकी जेब में नकदी होनी जरूरी थी। अब क्रेडिट कार्ड (credit card) का जमाना है। आप बाजार गए, आपने अपने पसंद की चीज ली और कार्ड स्वैप कर घर के लिए चलते बने। पैसा आपके एकाउंट से कट जाता है अथवा किश्तों में कटता रहता है। क्रेडिट कार्ड की वजह से लोगों की जिंदगी आसान हो गई है।

अब बैंक एक क्रेडिट कार्ड धारक के एकाउंट पर ही उसके परिजनों के लिए भी ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड (add on credit card) की सुविधा दे रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि यह ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड क्या हैं और इनका क्या लाभ है? यदि नहीं तो आज आप यह पोस्ट ध्यान से अंत तक पढ़िए। आपको ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड से जुड़े आपके सभी सवालों का जवाब मिलेगा। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड क्या होता है? (What is an add on credit card?)

दोस्तों, सबसे पहले जान लेते हैं कि ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड क्या होता है? (What is an add on credit card?) यह कार्ड दरअसल, प्राथमिक क्रेडिट कार्ड होल्डर (primary credit card holder) अपने एकाउंट पर अपने परिजनों के लिए जारी करा लेता है। इनके द्वारा खरीदारी अथवा लेन-देन का भुगतान प्राइमरी एकाउंट से ही होता है। जैसे- कई लोग अपने किसी दूसरे शहर में रह रहे बेटे/बेटी को उसकी खरीदारी के लिए या पत्नी को उसके शॉपिंग का खर्च करने के लिए अपने एकाउंट पर ऐड ऑन कार्ड निकलवा देते हैं।

आपको बता दें कि ऐड ऑन कार्ड की सुविधा प्राथमिक क्रेडिट कार्डधारक के परिवार के करीबी सदस्यों को ही मिलती है। इसे सप्लीमेंट्री या सेकेंड्री क्रेडिट कार्ड (supplementry/secondry credit card) भी पुकारा जाता है। आपको बता दें कि ऐड आन क्रेडिट कार्ड के माध्यम से वे प्राथमिक क्रेडिट कार्ड होल्डर को मिलने वाली तमाम सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसे प्राथमिक क्रेडिट कार्ड होल्डर के परिजनों को दिए जाने वाले एक विशेषाधिकार के रूप में भी देखा जा सकता है।

ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड क्या है? ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड में कितना क्रेडिट लिमिट रहती है?

ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड के क्या लाभ हैं? (What are the advantages of add on credit card?)

मित्रों, आइए अब आपको एक नजर में ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड के लाभ गिनवाते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं-

  • ऑनलाइन एवं ऑफलाइन (online and offline) खरीदारी संभव।
  • खरीदारी का भुगतान (payment) एक ही एकाउंट (account) से होता है।
  • माता पिता से दूर रह रहे छात्रों के लिए उपयोगी।
  • जो लोग अपना कार्ड नहीं रख सकते, उनके लिए फायदेमंद।
  • ऐड ऑन कार्ड पर भी रिवार्ड एवं बोनस प्वाइंट्स (reward and bonus points) की सुविधा।
  • सभी तरह के लेन-देन (transactions) की सुविधा।
  • एटीएम (ATM) से क्रेडिट लिमिट (credit limit) के बराबर कैश निकासी (cash withdrawal) की सुविधा।

ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड के क्या क्या नुकसान हैं? (What are the disadvantages of add on credit card?)

मित्रों, हमने आपको जहां अभी ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड के लाभ गिनवाए, अब हम आपको इसके नुकसान के बारे में बताएंगे, जो कि इस प्रकार से हैं-

  • यह तो आप जानते ही हैं कि ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड से किए गए खर्च प्राथमिक क्रेडिट कार्ड होल्डर के एकाउंट में रिकार्ड होते हैं, बिल का भुगतान भी उसी को करना होता है। कई बार यह बहुत अधिक हो जाता है।
  • बकाए का समय पर भुगतान न होने से लगने वाले जुर्माने (penalty) का भुगतान (payment) भी प्राथमिक क्रेडिट कार्ड धारक को को ही करना होता है।
  • यदि ऐड ऑन कार्ड का गलत इस्तेमाल हाता है कि तो इससे प्राथमिक क्रेडिट कार्ड धारक का क्रेडिट स्कोर (credit score) प्रभावित होने की आशंका रहती है।

ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड किसका किसका बन सकता है? (For whom add on credit card can be made?)

दोस्तों, यह तो हम आपको बता ही चुके हैं कि प्राथमिक क्रेडिट कार्ड धारक (primary credit card holder) के निकटतम परिजन ही ऐड ऑन कार्ड लेने के लिए पात्र हैं। बस उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। दोस्तों, आइए अब एक नजर में देख लीजिए कि आवेदक के परिजनों में यह कार्ड प्राप्त करने पात्रता (eligibility) कौन कौन रखता है-

  • कार्डधारक के माता-पिता।
  • कार्डधारक का पति/पत्नी।
  • कार्डधारक का सहोदर।
  • कार्डधारक की संतान।
  • कार्डधारक के बहन/बहनोई।
  • कार्डधारक के बेटा/बहू।
  • कार्डधारक के सास-ससुर।

ऐड ऑन कार्ड लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज होने आवश्यक हैं? (What documents are required to get add on credit card?)

मित्रों, आपको बता दें कि ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको केवल आवेदन करना पर्याप्त नहीं होगा, बल्कि इसके लिए आपको कुछ दस्तावेज (documents) भी अपने आवदेन के साथ संलग्न करने होंगे, जो कि इस प्रकार से हैं-

  • आवेदक के केवाईसी दस्तावेज (KYC documents)।
  • आवेदक का स्व सत्यापित पहचान प्रमाण जैसे- आवेदक का
  • आधार कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/राशन कार्ड/ स्टूडेंट आईडी कार्ड आदि।
  • फॉर्म-60 अथवा पैन कार्ड।
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर, जो उसके बैंक खाते से लिंक हो।

ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है? (How to apply to get an add on credit card?)

दोस्तों, आइए, अब आपको जानकारी देते हैं कि ऐड आन क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने की क्या प्रक्रिया है-

  • जिस बैंक के आप ग्राहक हैं अथवा जिस बैंक का ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड लेना है सबसे पहले उसकी आधिकारिक वेबसाइट (official website) पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर क्रेडिट कार्ड्स (credit cards) के विकल्प पर क्लिक करें।
  • यहां आपको apply for add on credit card का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करते ही आपको एक फार्म दिखेगा।
  • इसमें आपको अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी सही सही भरनी होगी।
  • अब आपको मांगे गए दस्तावेज संलग्न करने होंगे। आपको बता दें कि ये दस्तावेज बैंकों के अनुसार अलग अलग हो सकते हैं।
  • फॉर्म भरने एवं दस्तावेज संग जमा करने के साथ ही आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा।
  • आपको बता दें कि आवेदन से पूर्व आवेदक को बैंक द्वारा ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड लेने के लिए सभी तरह से पात्र होना आवश्यक है। यदि कोई व्यक्ति चाहे तो वह अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर भी यह फॉर्म भरकर उसे मांगे गए दस्तावेजों के साथ जमा कर ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड (add on credit card) प्राप्त कर सकता है।

एक प्राथमिक क्रेडिट कार्ड पर कितने ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड मिल सकते हैं? (How much add on credit cards can be availed on a primary credit card?)

दोस्तों, अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड पर कितने ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड इश्यू किए जा सकते हैं? तो आपको बता दें कि यह संख्या अलग अलग बैंकों के नजरिए से अलग अलग हो सकती है। कुछ बैंक एक लेकर तीन ऐड ऑन कार्ड तो कुछ पांच ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड इश्यू कराए जाने तक की सुविधा देते हैं।

एक ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड में कितना क्रेडिट रहता है, यानी इसकी क्रेडिट लिमिट कितनी होती है? (What is the credit limit of an add on credit card?)

मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि अधिकांशतः ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड के अधिकांश फीचर एवं लाभ (features and benefits) प्राथमिक कार्ड जैसे ही होते हैं। इनकी क्रेडिट लिमिट (credit limit) भी समान होती है। लेकिन कहीं कहीं ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड की लिमिट प्राथमिक क्रेडिट कार्ड की लिमिट से कम भी हो सकती है।

ऐसा किसी बैंक विशेष के नियमों के अनुसार हो सकता है। यदि किसी प्राथमिक एकाउंट पर एक से अधिक ऐड ऑन कार्ड जारी किए गए हैं तो ऐसे में प्राथमिक क्रेडिट कार्ड की कुल लिमिट प्राथमिक एवं ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड में विभाजित कर दी जाती है।

क्या ऐड ऑन कार्ड से कैश भी निकाला जा सकता है? (Can cash also withdrawn with add on credit card?)

जी हां, दोस्तों एक ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड से उसकी क्रेडिट लिमिट जितना कैश भी एटीएम के जरिए निकाला जा सकता है। आपको बता दें कि इन ऐड ऑन कार्ड के सभी लेन-देन (transaction) प्राथमिक क्रेडिट कार्ड होल्डर के एकाउंट में रिकॉर्ड रहते हैं। यदि आपने यह कार्ड किसी को दिया है तो आप उस कार्ड के माध्यम से हुए सभी लेन-देन का ब्योरा अपने पास रख सकते हैं।

क्या ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड के लिए कोई फीस भी वसूली जाती है? (Is there any fee charged on add on credit card?)

यह कार्ड उपभोक्ताओं के नजरिए से एक महत्वपूर्ण जानकारी है। आपको बता दें दोस्तों कि अमूमन ऐड ऑन कार्ड के लिए कोई फीस नहीं वसूली जाती। लेकिन कुछ बैंक अपने नियमों के अनुसार इसके लिए कुछ चार्ज वसूल सकते हैं। यह अलग अलग बैंक के लिहाज से अलग अलग हो सकता है। कई जगह एक निर्धारित संख्या से अधिक ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड जारी करने पर चार्ज वसूला जाता है। यह चार्ज 125 रुपए से लेकर 1,000 रुपए तक हो सकता है।

ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड प्राथमिक क्रेडिट कार्ड होल्डर की सिबिल को कैसे प्रभावित कर सकता है? (How add on credit card can effect primary credit card holder’s CIBIL?)

मित्रों, हमने आपको ऊपर बताया कि एक ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड धारक (add on credit card holder) को भी अमूमन वही सुविधाएं प्राप्त होती हैं, जो प्राथमिक क्रेडिट कार्ड पर दी गई हैं। इनके भुगतान की जिम्मेदारी भी संबंधित प्राइमरी क्रेडिट कार्ड होल्डर पर होती है।

ऐसे में यदि किसी ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड के बकाया पेमेंट में देरी हो जाती है तो यह प्रीमियम क्रेडिट कार्ड होल्डर की सिबिल रिपोर्ट (cibil report) में शामिल किया जाता है। इससे उसके क्रेडिट स्कोर (credit score) पर सीधा सीधा असर पड़ता है। यह तो आप जानते ही हैं दोस्तों कि लोन आदि देते समय बैंक किसी भी ग्राहक की सिबिल रिपोर्ट पर जरूर गौर करते हैं। खराब सिबिल स्कोर वाले को बैंक लोन नहीं देते।

ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड क्या होता है?

प्रीमियम क्रेडिट कार्ड होल्डर अपने एकाउंट पर ही अपने नजदीकी परिवारीजनों के लिए जो क्रेडिट कार्ड इश्यू कराता है, वे कार्ड ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड कहलाते हैं।

ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड की क्या खासियत है?

इस कार्ड की खासियत है कि इससे होने वाले सभी तरह के लेन-देन का भुगतान प्राइमरी क्रेडिट कार्ड होल्डर के एकाउंट से होता है।

ऐड ऑन कार्ड किस प्रकार लाभदायक हैं?

इन कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन, ऑफलाइन शापिंग की जा सकती है। सभी तरह के लेन देन हो सकते हैं। मां-बाप से दूर रह रहे बच्चों के लिए ये विशेष तौर पर लाभदायक हैं।

एक प्राथमिक क्रेडिट कार्ड पर कितने ऐड ऑन कार्ड लिए जा सकते हैं?

यह सीमा अलग अलग बैंकों में अलग अलग रखी गई है। अधिकांशतः यह कार्ड एक से लेकर तीन अथवा पांच तक जारी कराए जा सकते हैं।

ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा नुकसान क्या है?

इस कार्ड का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि सही समय पर बकाया का भुगतान न होने पर इससे प्रीमियम कार्ड धारक की सिबिल प्रभावित हो सकती है।

ऐड आन क्रेडिट कार्ड के लिए कितना चार्ज देना होता है?

आम तौर पर ये कार्ड मुफ्त में जारी कर दिए जाते हैं, लेकिन कई बैंक इनके लिए अपने नियमों के अनुसार कुछ फीस भी वसूलते हैं।

क्या ऐड आन क्रेडिट कार्ड के जरिए नकद निकासी की जा सकती है?

जी हां, इन कार्डों के जरिए नकद निकासी हो सकती है।

दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि इस पोस्ट पर आपकी कोई प्रतिक्रिया अथवा सवाल है तो उसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके हम तक पहुंचा सकते हैं। ।।धन्यवाद।।

———————–

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment