हमारे देश में विभिन्न प्रदेशों की सरकारों द्वारा अपने राज्य के नागरिकों को घर बैठे कई सारी सहूलियतें मुहैया कराई जाती हैं। इसके पीछे सरकार की मंशा नागरिकों के जीवन को आसान बनाना होता है। इसी प्रकार की एक योजना पंजाब की भगवंत मान सरकार भी लेकर आई है। इस योजना का नाम है भगवंत मान सरकार द्वारा योजना।
भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार योजना क्या है? इस योजना के अंतर्गत कितनी सुविधाओं को शामिल किया गया है? इस योजना का लाभ लेने की क्या प्रक्रिया है? आदि जैसे इस योजना से संबंधित सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेंगे। यदि आप पंजाब के नागरिक हैं, तब तो विशेष तौर पर इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़ें, ताकि आप घर बैठे इस योजना का लाभ उठा सकें। आइए, शुरू करते हैं-
भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार योजना क्या है? (What is Bhagwant Maan sarkar tuhade dwar scheme?)
दोस्तों, सबसे पहले जान लेते हैं कि भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार योजना क्या है? आपको बता दें कि इस योजना का शुभारंभ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) यानी आप (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Maan) द्वारा संयुक्त रूप से 10 दिसंबर, 2024 को किया गया है। इस योजना के अंतर्गत पंजाब के निवासी कुल 43 सेवाओं को घर बैठे हासिल कर सकेंगे।
यानी कि इन सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी (door step delivery) होगी। इसके लिए उन्हें केवल एक विशेष नंबर 1076 डायल करना होगा। यह योजना के कॉल सेंटर (call centre) का नंबर है इसके पश्चात बाकी सारा कार्य डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (district manager) एवं सेवा सहायक (seva sahayak) करेंगे।
इस योजना को लाए जाने के पीछे पंजाब सरकार का क्या उद्देश्य है? (What is the object of Punjab government behind bringing this scheme?)
दोस्तों, पंजाब सरकार द्वारा इस योजना को लाए जाने के पीछे उद्देश्य राज्य के नागरिकों के लिए विभिन्न सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी करना है। ताकि उनका जीवन आसान बनें और इसके लिए उन्हें विभिन्न सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े। उनका पैसा और मेहनत बेकार न जाए।
भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार योजना के अंतर्गत कितनी और कौन कौन सी सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है? (How many facilities can be availed under Bhagwant Maan sarkar tuhade dwar scheme?)
दोस्तों, आपको जानकारी दे दें कि भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार योजना के अंतर्गत पंजाब के नागरिक कुल 43 सुविधाओं का घर बैठे लाभ उठा सकेंगे। ये इस प्रकार से हैं-
- जन्म प्रमाण पत्र (birth certificate)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- शपथ पत्र सत्यापन (Affidavit Attestation)
- लाभार्थियों के बच्चों को स्टाइपेंड (Stipend to the children of beneficiaries)
- पंजाब निवास प्रमाण पत्र (Punjab Residence certificate)
- अनूसूचित जाति प्रमाण पत्र (SC Caste certificate)
- निर्माण श्रमिक का रजिस्ट्रेशन (Registration of Construction Worker)
- वृद्धावस्था पेंशन योजना (Old Age Pension Scheme)
- Caste certificate BC
- बिजली बिल भुगतान (Electricity Bill Payment)
- जन्म प्रमाण पत्र में नाम जुड़वाना (Addition of Name in Birth Certificate)
- रिवेन्यू रिकॉर्ड का निरीक्षण (Inspection of Revenue Records)
- मृत्यु प्रमाण पत्र की बहु प्रतियां (Multiple Copies of Death Certificate पंजाब कंपल्सरी मैरिज एक्ट के तहत मैरिज रजिस्ट्रेशन (Marriage Registration under Punjab Compulsory Marriage Act )
- निर्माण श्रमिक प्रमाण पत्र का नवीनीकरण (Renewal of Registration of Construction worker)
- पूर्व पंजीकृत दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां (Certified Copies of Previously Registered Documents)
- जन्म प्रमाण पत्र में सुधार (Correction in Birth Certificate)
- मृत्यु प्रमाण पत्र जारीकरण (Issuance of Death certificate /Non- Availability Certificate)
- ग्रामीण क्षेत्र प्रमाण पत्र (Rural Area Certificate)
- जन्म प्रमाण पत्र की कई प्रतियां (Multiple Copies of Birth Certificate)
- सामान्य जाति प्रमाण पत्र (General Caste Certificate)
- विधवा पेंशन योजना (Widow/destitute pension scheme)
- भार रहित प्रमाण पत्र (Non Encumbrance Certificate)
- बंधक इक्विटी एंट्री (Equity Entry of Mortgage)
- ओबीसी प्रमाण पत्र (OBC Caste certificate)
- विकलांग पेंशन योजना (Disabled person pension scheme)
- जन्म का विलंबित रजिस्ट्रेशन (Delayed Registration of Birth)
- फर्द (Fard)
- आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र (Issuance of Income and Asset Certificate)
- अक्षमता प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड के लिए आवेदन (Apply for Disability Certificate/ UDID card)
- दस्तावेज पर काउंटर साइन (Countersigning Of Document)
- क्षतिपूर्ति या हर्जाना बांड (Indemnity Bond)
- आश्रित संतान पेंशन योजना (Dependent children pension scheme)
- आनंद मैरिज एक्ट के तहत विवाह रजिस्ट्रेशन (Marriage Registration under Anand Marriage Act)
- सीमा क्षेत्र प्रमाण पत्र (Border Area Certificate)
- पिछड़ा क्षेत्र प्रमाण पत्र (Backward Area Certificate)
- भूमि चिन्हीकरण (Demarcation of Land)
- एनआरआई दस्तावेजों पर काउंटर साइन (Counter Signing of Documents of NRI)
- पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट पर काउंटर साइन (Counter Signing of Police Clearance Certificate)
- मृत्यु का विलंबित रजिस्ट्रेशन (Delayed Registration of Death)
- मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार (correction in death certificate)
- कांडी एरिया सर्टिफिकेट (Kandi area certificate)
- शगुन आशीर्वाद स्कीम (Shagun ashirwad scheme)
भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार योजना का लाभ लेने की क्या प्रक्रिया है? (What is the process of getting benefits of bhagwant maan sarkar tuhade dwar scheme?)
दोस्तों, यदि आप पंजाब के नागरिक हैं और भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार योजना के अंतर्गत प्रदत्त सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक प्रक्रिया का पालन करना होगा। आपको बता दें कि यह एक बेहद आसान सी प्रक्रिया है, जिसके कुल 8 स्टेप्स हैं । ये steps इस प्रकार से हैं-
Dial 1076:
योजना के तहत बताई गई 43 में से किसी भी सुविधा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आवेदक को कॉल सेंटर के नंबर 1076 पर डायल करना होगा।
Book appointment:
बताए गए नंबर पर डायल करने के पश्चात कॉल सेंटर द्वारा संबंधित सुविधा के लिए नागरिक से दस्तावेज दरियाफ्त किए जाएंगे। आवेदक को संबंधित सेवा प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों, शुल्क और अन्य शर्तों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। उसके पास यह दस्तावेज होते हैं तो उसकी appointment book कर दी जाती है।
Operator assignment:
अपॉइंटमेंट बुक होने के पश्चात डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा एक सेवा सहायक को कॉल असाइन की जाती है।
Availability confirmation:
अब सेवा सहायक द्वारा घर बैठे सेवा चाहने वाले व्यक्ति को कॉल करके उसकी सुविधा अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है। Appointment schedule हो जाने के बाद आवदेक को इस संबंध में उनके मोबाइल फोन पर SMS भेजा जाता है। इसमें सेवा के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं तारीख, समय की जानकारी दी जाती है।
Seva sahayak visit: इसके पश्चात निर्धारित शेड्यूल के अनुसार सेवा सहायक द्वारा संबंधित व्यक्ति के घर में विकसित किया जाता है। उसके पास एक टैब होता है। इसके जरिए वह निर्धारित सेवा के लिए अप्लाई करता है।
- जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट योजना | लाभ, पात्रता व पंजीकरण प्रक्रिया | Jan saman video contest scheme
Fee receipt:
इसके पश्चात सेवा सहायक द्वारा निर्धारित सेवा के लिए तय फीस कलेक्ट (fee) की जाती है इसमें डोर स्टेप सर्विस फीस (door step service fee), सरकारी फीस (government fee) एवं निर्धारित सुविधा शुल्क (facilitation charge) शुमार होता है।
Documents submission:
अब सेवा सहायक द्वारा निर्धारित सेवा के लिए ली गई फीस एवं सेवा के लिए निर्धारित दस्तावेजों को भौतिक रूप में सेवा केंद्र यानी सर्विस सेंटर (service centre) में जमा कराया जाता है।
Certificate delivery:
ऊपर बताएं सारे स्टेप्स पूरे करने के पश्चात सेवा सहायक द्वारा नागरिक के घर जाकर संबंधित प्रमाण पत्र (certificate) की डिलीवरी (delievery) कर दी जाती है।
योजना के अंतर्गत सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी के लिए कितनी फीस निर्धारित की गई है? (How much fee has been decided for door step delivery of services under this scheme?)
दोस्तों, अब आपके मन में प्रश्न उठा होगा कि क्या सरकार द्वारा यह सुविधाएं निशुल्क दी जाएंगी?, तो आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार योजना के तहत विभिन्न सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी के लिए 120 रुपए फीस निर्धारित की गई है।
आपको यह भी बता दें कि यह सिर्फ कॉल सेंटर की फीस है। इसके अलावा विभिन्न प्रमाण पत्र के लिए ली जाने वाली सरकारी फीस (government fee) एवं सुविधा शुल्क (falicitation fee) संबंधित सेवा प्राप्त करने वाले को अलग से चुकाना होगा।
भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार योजना के अंतर्गत विभिन्न सुविधाओं का लाभ लेने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? (What documents will be required to take benefits of facilities given under Bhagwant man Sarkar tuhade dwar scheme?)
दोस्तों, यूं तो भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार योजना के तहत दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रत्येक सुविधा के अनुसार अलग-अलग दस्तावेज (different documents) निर्धारित किए गए हैं। लेकिन अधिकांश सुविधाओं के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-
- आवेदक की पहचान का प्रमाण (identity proof)।
- आवेदक के पते का प्रमाण (address proof) जैसे आधार कार्ड आदि।
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र (resident certificate)।
- आवेदक का जाति प्रमाण पत्र (caste certificate)।
- आवेदक का आयु प्रमाण पत्र (age certificate)।
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र (income certificate)।
- आवेदक का मोबाइल नंबर (mobile number)।
- आवेदक के पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (passport size photograph)।
भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार योजना के संबंध में अधिक जानकारी कहां से लें? (Where to get more information about bhagwat maan sarkar tuhade dwar scheme?)
दोस्तों, यदि आप इस योजना के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आप भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार योजना की आधिकारिक वेबसाइट (official website) के इस लिंक https://connect.punjab.gov.in/door-step-delivery पर भी क्लिक कर सकते हैं। यहां होम पेज पर आपको इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले सभी सुविधाओं की विस्तृत डिटेल (details) उपलब्ध होगी।
आप जिस भी सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, उसके आगे व्यू (view) के ऑप्शन (option) पर क्लिक करें। अब उसके लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज (documents), संबंधित सुविधा में लगने वाले समय एवं शुल्क (time and fee) आदि का विस्तार से ब्योरा आपके सामने आ जाएगा।
जैसे कि यदि आप जन्म प्रमाण पत्र (birth certificate) इश्यू (issue) कराना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन फीस (application fee) ₹65 होगी। सरकारी फीस (government fee) ₹15 से लेकर ₹25 तक ली जाएगी। तथा इस सेवा के लिए समय अवधि (time period ) 9 दिन निर्धारित की गई है। इसी प्रकार अन्य सेवाओं के लिए अलग-अलग फीस ली जाएगी तथा उनके लिए समय अवधि भी अलग-अलग होगी।
FaQ
भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार योजना किस सरकार की है?
यह योजना आम आदमी पार्टी यानी आप की पंजाब सरकार की है।
इस योजना का शुभारंभ कब और किसके द्वारा किया गया?
इस योजना का शुभारंभ 10 दिसंबर, 2024 को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा किया गया है।
भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार योजना के अंतर्गत कितनी सुविधाओं का लाभ घर बैठे उठाया जा सकता है?
इस योजना के अंतर्गत कुल 43 सुविधाओं का लाभ घर बैठे उठाया जा सकता है।
योजना को लाए जाने के पीछे पंजाब सरकार का क्या उद्देश्य है?
इस योजना को लाए जाने के पीछे सरकार का उद्देश्य पंजाब के नागरिकों के जीवन को आसान बनाना है। ताकि उन्हें अपने कार्यों को कराने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए कॉल सेंटर का नंबर क्या है?
इस योजना का लाभ उठाने के लिए कॉल सेंटर का नंबर 1076 है।
भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार योजना का लाभ लेने की क्या प्रक्रिया है?
यह एक 8 स्टेप्स की प्रक्रिया है, जिसके बारे में हमने आपको ऊपर पोस्ट में विस्तार से जानकारी दी है। आप वहां से देख सकते हैं।
भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार योजना का डायरेक्ट लिंक क्या है?
भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार योजना का डायरेक्ट लिंक https://connect.punjab.gov.in/door-step-delivery है।
योजना के अंतर्गत डोर स्टेप डिलीवरी के लिए कितनी फीस निर्धारित की गई है?
योजना के अंतर्गत डोर स्टेप डिलीवरी के लिए ₹120 बतौर फीस चार्ज किए जाएंगे।
क्या योजना के तहत सुविधा लेने वाले को संबंधित सरकारी फीस और सुविधा शुल्क भी देना होगा?
जी हां, उसे यह दोनों शुल्क चुकाने होंगे.
दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस योजना के संबंध में अपना कोई भी सवाल अथवा सुझाव आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके भेज सकते हैं। ।।धन्यवाद।।