हमारे देश में करोड़ों पेंशनभोगी हैं। उनकी सहायता के लिए केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर कल्याणकारी कदम उठाए जाते रहे हैं। अब उसके द्वारा भविष्य पोर्टल लॉन्च किया गया है। क्या आप जानते हैं कि भविष्य पोर्टल क्या है? यदि नहीं, तो आज हम आपको इस संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे। आपको बताएंगे कि भविष्य पोर्टल क्या है? इसके क्या लाभ होंगे? इस पोर्टल पर कैसे रजिस्ट्रेशन करें? आदि। आइए, शुरू करते हैं-
पेंशन क्या होती है? (What is pension?)
दोस्तों, इससे पूर्व कि हम आगे बढ़ें, आइए सबसे पहले यह जान लेते हैं कि पेंशन क्या होती है? दोस्तों, आसान शब्दों में कहें तो इसे एक निर्धारित योगदान योजना पुकारा जा सकता है, जिसके अंतर्गत किसी कर्मचारी द्वारा अपने वेतन से एक निश्चित राशि का निवेश किया जाता है।
यह उसे सेवानिवृत्ति के पश्चात उसे नियमित रूप से एक निश्चित राशि के भुगतान के तौर पर प्रदान किया जाता है। यदि एक आम सरकारी कर्मचारी का जीवन देखें तो वह परिवार के समस्त दायित्वों की पूर्ति जैसे- बच्चों की शिक्षा दीक्षा, शादी-विवाह आदि के पश्चात अपनी पेंशन से ही गुजारा करता है। उसके रोजमर्रा के खर्च जैसे- दवा-दारू आदि का खर्च इसी से निकलता है।
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को केंद्र जबकि राज्य सरकार के कर्मचारियों को राज्य उनकी सेवानिवृत्ति (retirement) के पश्चात पेंशन प्रदान करते हैं। यदि राज्यों की बात करें तो इसकी दर अलग-अलग होती है। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा विभिन्न सामाजिक योजनाओं के अंतर्गत भी अपने नागरिकों को पेंशन प्रदान की जाती है। जैसे- वृद्धावस्था पेंशन (old age pension), दिव्यांग पेंशन (disability pension), विधवा पेंशन (widow pension) आदि।
भविष्य पोर्टल क्या है? (What is bhavishya portal?)
दोस्तों, आइए सबसे पहले जान लेते हैं कि भविष्य पोर्टल क्या है? आपको बता दें कि केंद्र सरकार (central government) द्वारा सरकारी पेंशन भोगियों (government pensioners) की सहायता के लिए यह ऑनलाइन पोर्टल (online portal) भविष्य (bhavishya) लॉन्च (launch) किया है।सरकार के पेंशन एवं पेंशन भोगी कल्याण विभाग (pension and pensioners welfare department) द्वारा इस पोर्टल की लांचिंग की गई है। इसके माध्यम से पेंशन भोगी कर्मचारियों को अपनी पेंशन के ब्योरे के साथ ही अन्य कई सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध होंगी।
भविष्य पोर्टल पर कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी? (What facilities will be available in bhavishya portal )
दोस्तों, आइए अब आपको भविष्य पोर्टल के लाभों के बारे में जानकारी दें देते हैं। ये इस प्रकार से हैं-
- दोस्तों, भविष्य पोर्टल का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसकी सहायता से पेंशन भोगी अपने घर बैठे ही अपनी मासिक पेंशन स्लिप (monthly pension slip) देख सकते हैं।
- वे अपनी पेंशन को विवरण (details of pension) प्राप्त कर सकते हैं
- इस पोर्टल के माध्यम से पेंशन होगी अपने जीवन प्रमाण पत्र (life certificate) का स्टेटस (status) जान सकते हैं।
- इस पोर्टल के माध्यम से पेंशन भोगी फॉर्म -16 (form-16) भी जमा कर सकते हैं।
किन बैंकों से पेंशन लेने वाले पेंशन भोगियों को इस पोर्टल का लाभ मिलेगा? (Which banks pensioners will get benefit of this portal)
दोस्तों, आइए अब जान लेते हैं कि किस बैंक से पेंशन लेने वाले पेंशनर्स को इस ऑनलाइन पोर्टल का लाभ मिलेगा तो आपको बता दे कि केंद्र सरकार के पेंशन एवं पेंशन भोगी कल्याण विभाग द्वारा बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ मिलकर इस पोर्टल को लांच किया ही गया है, लिहाजा इस बैंक से पेंशन लेने वालों को तो भविष्य पोर्टल का लाभ मिलेगा ही।
इसके साथ पांच अन्य बैंकों को भी जोड़ा गया है। इनमें भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India), बैंक ऑफ़ बड़ोदा (bank of baroda) पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), एवं केनरा बैंक (Canara Bank) शामिल हैं। इन पांचों बैंकों से पेंशन लेने वाले पेंशन भोगी इस पोर्टल भविष्य का इस्तेमाल कर सकते हैं।
भविष्य पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करा सकते हैं? (How to register on bhavishya portal?)
दोस्तों, आपको जानकारी दे दें कि भविष्य पोर्टल का लाभ उठाने के लिए पेंशन भोगी कर्मचारियों को पहले इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन (registration) करना होगा। अब हम आपको इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया (registration process) की जानकारी देंगे, जो किस प्रकार से है
- सबसे पहले आपको भविष्य पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट (official website) https://bhavishya.nic.in पर जाना होगा।
- यहां होम पेज (homepage) पर आपको रजिस्ट्रेशन (registration) का विकल्प (option) दिखाई देगा।
- इस पर क्लिक (click) करने पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म (registration form) का विकल्प दिखाई देगा
- यहां क्लिक (click) करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- अब आपको इसमें पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान से सही- सही भरना होगा। जैसे-
- पेंशनर का नाम (name)।
- पेंशनर की जन्मतिथि (date of birth)।
- सेवानिवृत्ति की तिथि (date of retirement)।
- मंत्रालय या विभाग (ministry/department)।
- कार्यालय का ब्योरा (office details)।
- राज्य (state)।
- जिला (district)।
- शहर (city)।
- पिन कोड (pin code)।
- फोन नंबर (phone number)। ईमेल एड्रेस (e-mail address)।
- इतना करने के बाद सामने बॉक्स में सिक्योरिटी कार्ड (security card) दिखाई देगा।
- इसे दर्ज करने एवं सभी जानकारियां (details) भरने के बाद सबमिट (submit) के ऑप्शन (option) पर क्लिक (click) कर दें।
- इस तरह भविष्य पोर्टल पर आपके पंजीकरण की प्रक्रिया (registration process) पूरी हो जाएगी।
दोस्तों, अब सवाल उठता है कि यदि कोई पेंशनर भविष्य पोर्टल के संबंध में किसी प्रकार की सहायता चाहता है तो वह कहां संपर्क कर सकता है? तो आपको बता दे की इसके लिए वह (011) 24640650 एवं
(011) 24640651 फोन नंबरों पर संपर्क कर सकता है। याद रखें कि किसी भी पेंशनर को सहायता के लिए सोमवार से शुक्रवार (Monday to Friday) तक किसी भी कार्य दिवस (working day) में सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम को 5:30 बजे तक ही फोन पर संपर्क की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अध्यक्ष यदि कोई चाहे तो पेंशन एवं पेंशन भोगी कल्याण विभाग के नई दिल्ली स्थित कार्यालय में भी संपर्क कर सकता है इस कार्यालय का पता है-
- पेंशन एवं पेंशन भोगी कल्याण विभाग
- लोकनायक भवन
- खान मार्केट
- नई दिल्ली
- पिन कोड -110 003
क्या अन्य बैंकों के पेंशन भोगियों को भी भविष्य पोर्टल से जोड़ा जाएगा? (Will the pensioners of other banks also be added to bhavishya portal?)
दोस्तों, यह तो हम आपको बता ही चुके हैं कि वर्तमान में केवल पांच बैंकों से पेंशन लेने वाले पेंशन भोगियों को ही भविष्य पोर्टल से जोड़ा गया है। यानी इस पोर्टल का लाभ फिलहाल वही पेंशन भोगी उठा सकते हैं। ऐसे में अन्य बैंकों से पेंशन ले रहे पेंशन भोगियों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या उनको भविष्य पोर्टल का लाभ नहीं मिलेगा? तो आपको बता दें दोस्तों कि ऐसा कतई नहीं है। निकट भविष्य में अन्य बैंकों के पेंशन भोगियों को भी भविष्य पोर्टल के साथ जोड़ा जा सकता है।
भारत में सरकारी कर्मचारियों की कितनी संख्या है? (How many Government employees are there in India?)
दोस्तों, यहां हम सरकारी पेंशन भोगियों के लिए पेंशन सुविधाओं की बात कर रहे हैं तो यह जानना भी समीचीन होगा कि भारत में केंद्र सरकार के कितने कर्मचारी हैं? दोस्तों, यदि अंतरिम बजट संबधी दस्तावेजों को आधार मानें तो इनके अनुसार कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों की संख्या इस वर्ष तक 3.51 मिलियन तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया था। दोस्तों, यदि आप यह जानने चलेंगे कि केंद्र सरकार के सर्वाधिक कर्मचारी किस विभाग में है तो आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सर्वाधिक सरकारी कर्मचारी रक्षा (defence) विभाग में हैं।
FaQ
भविष्य पोर्टल क्या है?
इस पोर्टल को केंद्र सरकार के पेंशन एवं पेंशन भोगी कल्याण विभाग द्वारा पेंशन भोगियों की सहायता के लिए लांच किया गया है।
भविष्य पोर्टल द्वारा कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी?
इन सुविधाओं की सूची हमने आपको ऊपर पोस्ट में दी है। आप वहां से देख सकते हैं।
भविष्य पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट का क्या एड्रेस है?
भविष्य पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस https://bhavishya.nic.in है।
भविष्य पोर्टल से अभी कितने बैंकों के कर्मचारी जुड़ पाएंगे?
भविष्य पोर्टल से अभी कुल पांच बैंकों के कर्मचारी जुड़ पाएंगे।
इन पांच बैंकों में कौन-कौन से बैंक शामिल हैं?
इन पांच बैंकों में बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक एवं केनरा बैंक शामिल हैं।
भविष्य पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की क्या प्रक्रिया है?
इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की स्टेप बाय स्टेप जानकारी हमने आपको ऊपर पोस्ट में दी है। आप वहां से देख सकते हैं।
भविष्य पोर्टल के संबंध में सहायता के लिए किन फोन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है?
भविष्य पोर्टल के संबंध में सहायता के लिए (011) 24640650 एवं (011) 24640651 फोन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।
भविष्य पोर्टल का लाभ कौन से पेंशन भोगी उठा पाएंगे?
भविष्य पोर्टल का लाभ केवल सरकारी पेंशन भोगी ही उठा सकेंगे।
दोस्तों, हमने आपको इस पोस्ट (post) में बताया कि भविष्य पोर्टल क्या है? इसके क्या लाभ होंगे? इस पोर्टल पर कैसे रजिस्ट्रेशन करें? उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए लाभकारी साबित होगी। यदि इस पोस्ट के संबंध में आपका कोई सवाल अथवा सुझाव है तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट करके बता सकते हैं। ।।धन्यवाद।।