|| बीमा सुगम क्या है? | यह कब लांच होगा? | बीमा सुगम से बीमा ग्राहकों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी? | इस पर कितना खर्च आएगा? | What is Bima sugam? | When it will be launched? | What facilities will users get through Bima sugam? | How much cost will have? ||
हमारे देश में बीमा को आग्रह की विषय वस्तु माना जाता है। बीमा कई प्रकार का होता है- जीवन का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, वाहन बीमा, यहां तक कि पशु और फसल बीमा भी होता है। ज्यादातर लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार बीमा कराते हैं। ढेर सारी ऐसी कंपनियां हैं जो बीमा के विभिन्न उत्पाद ग्राहकों के लिए प्रस्तुत करती हैं, लेकिन अब ग्राहकों के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म लाया जा है, जहां बीमा ग्राहकों को उसकी आवश्यकता अनुसार सारे बीमा उत्पाद एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे। इस प्लेटफार्म को बीमा सुगम का नाम दिया गया है। आज इस पोस्ट में हम बीमा सुगम के बारे में विस्तार से जानेंगे। आइए, शुरू करते हैं-
बीमा क्या होता है? (What is insurance?)
दोस्तों, बीमा सुगम पोर्टल के बारे में जानकारी प्राप्त करने से पहले यह जान लेते हैं कि बीमा क्या होता है (what is insurance)? मित्रों, यदि सामान्य शब्दों में कहें तो बीमा बीमा कराने वाले (बीमाकृत) एवं बीमा करने वाले (बीमाकर्ता) के बीच एक तरह का कॉन्ट्रैक्ट (Contrct) अथवा समझौता है, जिसमें एक निश्चित प्रीमियम (premium) की अदायगी के बदले किसी प्रकार की दुर्घटना, आपदा अथवा नुकसान होने पर या समयावधि (time period) पूरी होने पर संबंधित व्यक्ति को बीमा राशि (insurance amount) का भुगतान (payment) किया जाता है।
दोस्तों, आपको यह भी स्पष्ट कर दें कि बीमा किसी जोखिम (risk) या नुकसान (loss) को होने से नहीं रोक सकता। लेकिन संबंधित जोखिम से होने वाले नुकसान की भरपाई अवश्य कर सकता है। सीधे शब्दों में कहें तो बीमा वित्तीय सहायता (economic help)) प्रदान करता है। यह व्यवसाय (business), वाहन (vehicle), स्वास्थ्य (health) और जीवन के साथ आने वाले जोखिमों को कम करता है। यह किसी दुर्घटना/आपदा/वगपदा की स्थिति में आर्थिक सुरक्षा (economic safety) सुनिश्चित करता है।
बीमा सुगम क्या है? (What is Bima sugam?)
मित्रों, अब जान लेते हैं कि बीमा सुगम क्या है? (What is Bima sugam)? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीमा सुगम (BIMA SUGAM) एक ऑनलाइन पोर्टल एक्सचेंज (online portal exchange) है। इस एक्सचेंज की खास बात यह है कि यहां सभी बीमा कंपनियों (insurance companies) के उत्पाद (products) एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगे। ग्राहक अपनी आवश्यकताओं एवं सुविधा के अनुसार इनमें से कोई भी उत्पाद यानी बीमा पॉलिसी खरीद सकेंगे। स्टेट फॉर्म की निगरानी (monitoring) बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (insurance regulatory and development authority) यानी इरडा (IRDA) द्वारा की जाएगी।
दोस्तों, लगे हाथों आपको यह भी बता दें कि बीमा सुगम एक्सचेंज (BIMA SUGAM) में जनरल इंश्योरेंस काउंसिल (general insurance council) की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं, लाइफ इंश्योरेंस काउंसल (life insurance council) द्वारा 30 प्रतिशत हिस्सेदारी, ऑनलाइन पीएचपी (online php) की 35 फीसदी हिस्सेदारी, जबकि ब्रोकर्स एसोसिएशन (brokers association) की 5 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
बीमा सुगम पोर्टल का शुभारंभ कब होगा? (When will this Bima sugam portal begin?)
दोस्तों, यह बेहद काम की जानकारी है। आपको बता दें कि बीमा सुगम पोर्टल को एक अगस्त, 2024 से शुरू जाने की योजना है। इससे पहले इसे एक जनवरी, 2024 को लांच (launch) किया जाना था। लेकिन कुछ तकनीकी कारणों (technical reasons) की वजह से इसकी लॉन्चिंग (launching) में देरी हुई है। वर्तमान में इरडा (IRDA), जो कि इसकी नियामक एजेंसी है, की पूरी तैयारी है कि निर्धारित समय अवधि (time period) में इस पोर्टल को लॉन्च कर दिया जाए।
आपको बता दें दोस्तों कि इसी तिथि को इरडा की हेल्थ क्लेम एक्सचेंज पोर्टल भी लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। वह इन दोनों ऑनलाइन पोर्टल्स (online portals) की मदद से बीमा ग्राहकों के लिए मूल रूप से बीमा पॉलिसी (insurance policy) लेने व क्लेम सेटेलमेंट (claim settlement) की प्रक्रिया (process) को आसान बनाना चाहता है।
बीमा सुगम के माध्यम से ग्राहकों को कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध होंगी? (what facility should be available for customers through Bima sugam portal?)
साथियों, अब आपको बता देते हैं कि बीमा सुगम पोर्टल के जरिए आपको कौन-कौन सी सुविधाएं प्राप्त होंगी। ये इस प्रकार से हैं-
- * इस प्लेटफार्म पर सामान्य बीमा, जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, वाहन बीमा आदि सभी तरह के बीमा खरीदने-बेचने की सुविधा मिलेगी।
- * ग्राहकों का दावा निपटान (claim settlement) आसानी से होगा।
- * बीमा संबंधी धोखाधड़ी (insurance related fraud) पर रोक लगेगी। यह तो आप जानते हैं कि हमारे देश में बैंक व बीमा से जुड़ी धोखाधड़ी बड़े पैमाने पर होती है इसके लिए ठाकुर जालसाज नए-नए तरीके निकालते हैं।
- * बीमा ग्राहकों को बीमा एजेंट पोर्टेबिलिटी (insurance agent portability) की भी सुविधा मिलेगी। यानी वे जब चाहें अपना एजेंट बदल सकेंगे।
- * एजेंट के लिए पॉलिसी बेचने का भी विकल्प मुहैया होगा।
- * सारी जानकारी डिजिटल (digital) होने की वजह से पॉलिसी धारक (policy holder) को बीमा पॉलिसी की हार्ड कॉपी (hard copy) सुरक्षित रखने की भी कोई आवश्यकता नहीं रहेगी।
- * इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर के डॉक्यूमेंट्स (documents) समेत सभी जानकारियां एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। ऐसे में पॉलिसी शुरू होने और खत्म होने की तिथि (date), नामांकन (nomination) आदि सारी जानकारी आसानी से मिलेगी।
- * बीमा पॉलिसी रिन्यूअल (insurance policy renewal) के लिए किसी प्रकार की कागजी कार्रवाई यानी पेपर वर्क (paper work) की भी आवश्यकता नहीं होगी।
- * यह सबसे काम की सुविधा है।बीमा पॉलिसी संबंधी डिटेल्स ऑनलाइन (details online) होने बीमा पॉलिसी के आधार पर बैंक बीमा धारकों (insurance holders) को आसानी से लोन (loan) भी दे सकेगा।
बीमा सुगम पोर्टल कैसे काम करेगा? (How Bima sugam portal will work?)
दोस्तों, आपको जानकारी दे दें कि बीमा सुगम पोर्टल पर डी-मैट खाते (De-Mat account) की ही तर्ज पर ई-इंश्योरेंस अकाउंट (E-insurance account) बनाना होगा। इसमें पॉलिसी होल्डर (policy holders) लागिन (Login) के जरिए अपनी और अपने परिजनों की पॉलिसी तक एक साथ एक्सेस (access) ले सकेंगे। उन्हें सुरक्षित (safe) रख सकेंगे। डिजिटल जानकारी (digital details) होने से बैंक बीमा पॉलिसी (insurance policy) के आधार पर आसानी से लोन (loan) भी दे सकेंगे।
बीमा सुगम पोर्टल के लिए कुल कितना बजट निर्धारित किया गया है? (How much budget is set aside for Bima sugam portal?)
मित्रों, अब सवाल उठता है कि बीमा सुगम पोर्टल (Bima sugam portal) की महत्वपूर्ण सुविधाओं को बीमा उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए आखिर कितना बजट (budget) लगेगा? तो आपको जानकारी दे दें कि पहले इसके लिए ₹85 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया था, लेकिन इरडा की ख्वाहिश है कि बीमा उत्पाद और सेवाओं (insurance products and services) के लिए बीमा सुगम सबसे बड़ा ऑनलाइन मार्केट (online market) बने, ऐसे में बीमा सुगम के लिए कुल बजट को ₹85 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 200 करोड़ रुपए कर दिया गया है।
वर्तमान में लोग ऑफलाइन बीमा पॉलिसी लेना पसंद करते हैं या ऑनलाइन? (People prefer to get insurance policy offline or online?)
यह हम सभी लोग जानते हैं कि यह ऑनलाइन (online) का जमाना है। लगभग हर काम इन दिनों एक क्लिक (click) पर ऑनलाइन हो रहा है। ऐसे में बीमा क्षेत्र भी पीछे नहीं है। लोग अब ऑफलाइन (offline) की जगह ऑनलाइन (online) जाकर बीमा पॉलिसी (insurance policy) लेना पसंद करते हैं। इसका फायदा यह है कि उन्हें विभिन्न बीमा कंपनियों (insurance companies) के बीमा उत्पादों (insurance products) के बीच तुलना (comparison) का एक अच्छा अवसर मिल जाता है।
वे अपनी आवश्यकता और सुविधा (requirement and facilities) के अनुसार अपनी पसंद का बीमा ले सकते हैं। दूसरे वे बीमा कार्यालय एवं बीमा एजेंटों (insurance agents) के चक्कर काटने से बच जाते हैं। ऐसे में बीमा सुगम पोर्टल की सुविधा बीमा ग्राहकों के लिए एक अच्छी सुविधा साबित होगी फिलहाल ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
बीमा सुगम क्या है?
बीमा सुगम एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसके माध्यम से बीमा ग्राहक सभी तरह के बीमा उत्पाद एक ही प्लेटफार्म पर खरीद सकेंगे।
बीमा सुगम का शुभारंभ कब होगा?
बीमा सुगम का शुभारंभ एक अगस्त 2024 से होगा।
बीमा सुगम के लिए कितने का बजट निर्धारित किया गया है?
बीमा सुगम के लिए कुल 200 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
पूर्व में बीमा सुगम के लिए कितना बजट रखा गया था?
पूर्व में बीमा सुगम के लिए कुल 85 करोड़ रुपए का बजट रखा गया था।
बीमा सुगम में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?
बीमा सुगम में सभी तरह के उत्पाद एक ही प्लेटफार्म पर खरीदने के साथ ही बीमा ग्राहक डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी रखने के झंझट से मुक्ति पा सकेंगे। ग्राहकों की सारी जानकारी डिजिटल रहेगी। वे अपनी बीमा पॉलिसी के बल पर लोन भी प्राप्त कर सकेंगे।
बीमा सुगम कैसे कार्य करेगा?
इसके लिए बीमा ग्राहक को ई- इंश्योरेंस अकाउंट खोलना पड़ेगा।
क्या बीमा सुगम ग्राहकों को एजेंट पोर्टेबिलिटी की सुविधा भी देगा?
जी हां, बीमा सुगम पोर्टल के जरिए बीमा ग्राहक एजेंट पोर्टेबिलिटी की सुविधा का भी लाभ उठा सकेंगे।
क्या बीमा सुगम के जरिए बीमा संबंधी धोखाधड़ी पर रोक लग सकेगी?
जी हां, इरडा मानता है कि इस पोर्टल के जरिए बीमा संबंधी धोखाधड़ी पर रोक लगेगी, क्योंकि इस पोर्टल पर उसकी सारी जानकारी डिजिटल रहेगी।
दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आप को बीमा सुगम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। यदि इस पोस्ट के संबंध में आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं अथवा सुझाव देना चाहते हैं तो आपका स्वागत है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करना होगा। ।।धन्यवाद।।