सिपेट क्या है? सिपेट प्रवेश परीक्षा कब है? सिपेट के लिए आवेदन कैसे करें?

|| सिपेट क्या है? | सिपेट प्रवेश परीक्षा कब है? | सिपेट के लिए आवेदन कैसे करें? | What is CIPET? When is CIPET admission test or CAT? | How to apply for CAT? | सिपेट प्रवेश परीक्षा कब है? (When the CIPET admission test will be held? ||

हमारे देश में अधिकांश छात्रों का सपना पढ़ाई-लिखाई करके आईआईटी, आईआईएम जैसे संस्थानों में जाकर पढ़ाई कर बड़ी नौकरी हासिल करने का होता है। लेकिन सभी छात्र ऐसा नहीं कर पाते। कुछ तो अपनी पारिवारिक आर्थिक स्थितियों के चलते दसवीं, बारहवीं से आगे भी नहीं बढ़ पाते। कई बहुत मुश्किल से ग्रेजुएशन कर पाते हैं। ऐसे ही छात्रों को स्किल डेवलपमेंट के सहारे अच्छा रोजगार हासिल करने का अवसर प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा सिपेट (CIPET) जैसे संस्थान खोले गए हैं।

आज इस पोस्ट में हम आपको सिपेट से जुड़े कई सवालों जवाब देंगे। जैसे- सिपेट क्या है? सिपेट प्रवेश परीक्षा कब है? सिपेट के लिए आवेदन कैसे करें? आदि। यह सारी जानकारी ठीक से समझने के लिए आपको इस पोस्ट को शुरू से आखिर तक ध्यान से पढ़ना होगा। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

सिपेट क्या है? (What is CIPET?)

दोस्तों, सबसे पहले सिपेट (CIPET) की फुल फॉर्म (full form) जान लेते हैं। सिपेट की फुल फॉर्म है-सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल एंड इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी (Cipet institute of petro chemical engineering and technology)। इसे हिंदी में केंद्रीय पेट्रोल रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान भी पुकारा जाता है। आपको बता दें कि यह संस्थान रसायन एवं पेट्रो रसायन विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित है। इसका मुख्यालय चेन्नई में है। इसका उद्देश्य विभिन्न कोर्सों के जरिए छात्र-छात्राओं का स्किल डेवलपमेंट (skill development) करना है ताकि वह बेहतर रोजगार प्राप्त कर सके और आत्मनिर्भर बन सके।

सिपेट क्या है सिपेट प्रवेश परीक्षा कब है सिपेट के लिए आवेदन कैसे करें

वर्तमान में देश भर में सिपेट के कितने कैंपस हैं? (How many campuses of cipet are there in the country?)

साथियों, यदि कैंपस की बात करें तो आपको बता दें कि सिपट के देशभर में कोई एक दो नहीं, बल्कि पूरे 28 कैंपस हैं। ये इन जगहों पर स्थित हैं –

  • अगरतला (त्रिपुरा)
  • अहमदाबाद (गुजरात)
  • अमृतसर (पंजाब)
  • औरंगाबाद (महाराष्ट्र)
  • बद्दी (हिमाचल प्रदेश)
  • देहरादून (उत्तराखंड)
  • भोपाल (मध्य प्रदेश)
  • बालासोर (ओडिशा)
  • चंद्रपुर (महाराष्ट्र)
  • चेन्नई (तमिलनाडु)
  • गुवाहाटी (असम)
  • भुवनेश्वर (उड़ीसा)
  • ग्वालियर (मध्य प्रदेश)
  • हैदराबाद (तेलंगाना)
  • हाजीपुर (बिहार)
  • हल्दिया (पश्चिम बंगाल)
  • इंफाल (मणिपुर)
  • जयपुर (राजस्थान)
  • कोच्चि (केरल)
  • कोरबा (छत्तीसगढ़)
  • लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
  • मदुरै (तमिलनाडु)
  • मुरथल (हरियाणा)
  • मैसूर (कर्नाटक)
  • रायपुर (छत्तीसगढ़)
  • रांची (झारखंड)
  • विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश)
  • वाराणसी (उत्तर प्रदेश)।

सिपेट प्रवेश परीक्षा कब है? (When the CIPET admission test will be held?)

मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि सिपेट के देहरादून कैंपस में चल रहे कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा यानी सिपेट एडमिशन टेस्ट (cipet admission test) या कैट (CAT) देशभर में 11 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया (application process) शुरू हो चुकी है। प्रवेश परीक्षा (entrance test) के लिए ऑनलाइन आवेदन (online apply) करना होगा। आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि 28 मई 2024 रखी गई है। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग (counseling) 16 जून, 2024 को कराई जाएगी। आपको बता दें दोस्तों कि इन पाठ्यक्रमों (courses) को अगस्त, 2024 के पहले सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा।

सिपेट प्रवेश परीक्षा के जरिए देहरादून स्थित कैंपस के किन-किन पाठ्यक्रमों में प्रवेश होगा? (In which courses of dehradun campus admission will be given through CIPET admission test?)

अब आपको सिपेट के देहरादून स्थित कैंपस के उन कोर्सेज की जानकारी दे देते हैं, जिनमें प्रवेश के लिए सिपेट प्रवेश परीक्षा पास करनी आवश्यक होगी। ये पाठ्यक्रम, उनकी अवधि एवं उनके लिए आवश्यक प्रवेश योग्यता इस प्रकार से है-

कोर्सअवधियोग्यता
डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी3 वर्ष10वीं
डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी3 वर्ष10वीं
पीजी डिप्लोमा इन प्लास्टिक प्रोसेसिंग/टेस्टिंग2 वर्षसाइंस में तीन साल की डिग्री
पीजी डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड डिजाइन विद कैब/कैम-डेढ़ वर्ष 3 वर्षीय डिप्लोमा इन मैकेनिकल/ प्लास्टिक पॉलीमर/ उपकरण/ उत्पादन/ मेकाट्रॉनिक्स/ ऑटोमोबाइल/ टूल्स एंड डाई मेकिंग/ पेट्रोकेमिकल्स/ इंडस्ट्रियल/ इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग/ डीपीएमटी/डीपीटी अथवा समकक्ष

यहां आपको यह भी साफ कर दें मित्रों कि 3 वर्ष का कोर्स 6 सेमेस्टर में पूरा किया जाएगा, जबकि 2 साल का कोर्स 4 सेमेस्टर में पूरा होगा। डेढ़ साल के कोर्स में अभ्यर्थियों को 3 सेमेस्टर पढ़ने पढ़ेंगे।

सिपेट प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए क्या आयु सीमा रखी गई है? (What is the eight limit to take cpate admission test?)

मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि इस सिपेट प्रवेश परीक्षा (CIPET admission test) के साथ सबसे खास बात यह है कि इसमें बैठने के लिए किसी प्रकार की कोई आयु सीमा (age limit) निर्धारित नहीं की गई है। यानी किसी भी उम्र के प्रवेशार्थी इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होकर परीक्षा दे सकते हैं। इसे खासतौर पर उन छात्र-छात्राओं का भला होगा, जो दसवीं-बारहवीं करके आगे नहीं पढ़ सके। एवं इस इंतजार में भी थे कि एक अच्छा कोर्स करके स्किल डेवलपमेंट के जरिए अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकें।

सिपेट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply for cipet admission test?)

साथियों, अब सबसे ज्यादा काम की बात। अब आपको बताते हैं कि आप सिपेट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकेगा। इसकी प्रक्रिया (process) इस प्रकार से है

  • सबसे पहले सिपेट प्रवेश परीक्षा के आनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल (online registration portal) की वेबसाइट https://cipet23.onlineregistrationform.org/CIPET/ पर जाएं।
  • यहां आपको न्यू यूजर (New user) के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
सिपेट के लिए आवेदन कैसे करें
  • अब अभ्यर्थी के सामने एक फार्म खुल जाएगा। इसमें उसे new user sign-up प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपनी बेसिक डिटेल्स (basic details) देनी होगी।
सिपेट के लिए आवेदन कैसे करें 1
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा। आपको इसके जरिए अपना मोबाइल नंबर सत्यापित (verify) कराना होगा।
  • इतना करने के बाद SUBMIT के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इतना करने के बाद अभ्यर्थी का User ID व Password क्रिएट (create) हो जाएगा और यूजर को स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  • अभ्यर्थी को यह यूजर आईडी एवं पासवर्ड उसकी ईमेल आईडी (E-Mail ID) व मोबाइल नंबर (Mobile Number) पर भी भेज दी जाएगी।
  • अब अभ्यर्थी को होम पेज पर Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यहां उसे अपनी यूजर आईडी (जो कि उसका मोबाइल नंबर होगा) के साथ ही अपना पासवर्ड (जो कि उसकी जन्मतिथि होगी) दर्ज कर login करना होगा।
  • इसके पश्चात अभ्यर्थी के सामने एक DECLARATION page खुल जाएगा।
  • यहां अभ्यर्थी को Check box में टिक करके CONTINUE के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इतना करते ही उसके सामने स्क्रीन पर आवेदन फार्म खुल जाएगा।
  • इस आवेदन फार्म के सात हिस्से होंगे। Personal Details में अभ्यर्थी को अपना वैकल्पिक मोबाइल नंबर (alternate mobile number), पिता का नाम (father’s name), माता का नाम (mother’s name), स्थाई पता (permanent address), पत्र व्यवहार का पता (communication address) जैसी जानकारी भरनी होंगी। इसके बाद SAVE & CONTINUE के आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको फार्म का दूसरा हिस्सा ACADEMIC DETAILS भरना होगा। जैसा कि नाम से जाहिर है, अभ्यर्थी को इसमें वांछित कोर्स के लिए अपनी शैक्षिक योग्यता (educational qualification) भरनी होगी। इससे पूर्व देखना होगा कि वह इस कोर्स के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता पूरी करता है या नहीं।
  • इतना करने के बाद SAVE & CONTINUE पर क्लिक कर दें। अब आपको स्क्रीन पर UPLOAD DOCUMENTS टैब दिखाई देगी।
  • यहां दिए गए स्थान पर आपको अपनी ताजा पासपोर्ट साइज फोटो स्कैन (passport size photo scan) करके अपलोड (upload) करनी होगी।
  • इसके बाद दिए गए स्थान पर अपने स्कैन किए हुए हस्ताक्षर (signature) अपलोड करें।
  • इतना करने के पश्चात CONTINUE के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके सामने PREVIEW section खुल जाएगा। यहां आपको एक सिंगल पेज आपके द्वारा आवेदन फार्म में दर्ज की गईं सारी details दिखेंगी। यदि अभ्यर्थी इन जानकारियों में कोई बदलाव अथवा सुधार चाहते हैं तो
  • Edit के आप्शन पर क्लिक करें और details को अपडेट कर लें।
  • अब आपको सबसे नीचे एक check box नजर आएगा। इस पर tick करते ही आपके सामने Proceed for payment का आप्शन आ जाएगा।
  • याद रखें कि एक बार check box पर टिक कर दिया है तो फिर आप आवेदन फार्म में कोई सुधार नहीं कर सकेंगे।
  • अब आप आवेदन फार्म के अंतिम चरण payment section page पर आ पहुंचे हैं। इस पेज पर आपको आपके द्वारा चुने गए टेस्ट एवं उसकी फीस डिटेल्स नजर आएंगी।
  • जैसे ही आप Proceed for Payment के विकल्प पर क्लिक करेंगे, आपको Payment Gateway page पर redirect कर दिया जाएगा।
  • यहां आपको फीस भुगतान के लिए payment mode चुनना होगा।
  • आपके सामने केवल आनलाइन यानी नेट बैंकिंग (Net banking), क्रेडिट कार्ड (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit card), वॉलेट (Wallets) अथवा यूपीआई (UPI) से भुगतान का विकल्प होगा।
  • अभ्यर्थी भुगतान का ब्योरा (payment details) डैशबोर्ड (dashboard) पर चेक कर सकेंगे।
  • इसके पश्चात वे आवेदन फार्म व भुगतान रसीद (payment receipt) डाउनलोड (download) कर सकेंगे।
  • इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने डैशबोर्ड से APPLICATION FORM link पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा।

आवेदन फॉर्म भरते समय अभ्यर्थियों को क्या सावधानियां रखनी होंगी? (What things should be kept in mind while filing application form?)

दोस्तों यह तो आपको पता चल ही चुका है कि इस परीक्षा के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, लेकिन आवेदन करते समय आपको कई सावधानियां भी रखनी होंगी, जो कि इस प्रकार से हैं-

  • आपके द्वारा आवेदन फार्म में जो फोटो अपलोड (photo upload) किया जाए, उसका साइज़ (size) 20 केबी से कम एवं 50 केबी से अधिक न हो।
  • आपके द्वारा अपलोड किए जा रहे स्कैन्ड फोटो जेपीजी (JPG) अथवा जेपीईजी फार्मेट (JPEG format) में ही हों।
  • आपके द्वारा जो हस्ताक्षर अपलोड किए जा रहे हों, उनका साइज भी 10केबी से लेकर 30 केबी के बीच ही होना चाहिए।
  • ये हस्ताक्षर भीजे पीजी (JPG) अथवा जेपीईजी फार्मेट (JPEG format) में ही हों।
  • जो फोटो आप लगाएं, वह टोपी में अथवा धूप के चश्मे में ना हों। यद्यपि आप नजर का चश्मा लगा सकते हैं।
  • आपकी फोटो पोलेराइड (polyrid) नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट (submit) करने से पहले सारी जानकारियां अवश्य चेक कर लें, क्योंकि यदि फॉर्म गलत भरा गया है तो वह रिजेक्ट (reject) हो जाएगा।

सिपेट प्रवेश परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी कहां से प्राप्त की जा सकती है? (from where one can get more details about cipet admission test?)

दोस्तों, यदि आप सिपेट की प्रवेश परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो www.cipet.gov.in पर जा सकते हैं। यदि आप देहरादून (dehradun) स्थित सिपेट संस्थान में प्रवेश परीक्षा के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए इन लैंडलाइन/मोबाइल फोन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है-

(0135) 2695075, 74571 01353, 74570 1356, 7409384728 और 70186 70295

CIPET की फुल फॉर्म क्या है?

CIPET की फुल फॉर्म Central institute of petrochemical engineering and technology है।

CIPET को हिंदी में क्या पुकारा जाता है?

इसे हिंदी में केंद्रीय पेट्रो रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान पुकारा जाता है।

सिपेट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन को रजिस्ट्रेशन कराने की वेबसाइट क्या है?

सिपेट प्रवेश परीक्षा के लिए आप https://cipet23.onlineregistrationform.org/CIPET/ पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

सिपेट प्रवेश परीक्षा कब है?

सिपेट प्रवेश परीक्षा देशभर में 11 जून, 2024 को कराई जाएगी।

क्या सिपेट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं?

जी हां, सिपेट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं।

सिपेट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

सीटेट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 मई है।

https://www.youtube.com/watch?v=5wZvxnRtLtw

दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको बताया कि सिपेट क्या है? सिपेट प्रवेश परीक्षा कब है? सिपेट के लिए आवेदन कैसे करें? आदि। यदि इस पोस्ट को लेकर आपका कोई सवाल अथवा सुझाव है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके आप अपनी बात हम तक सीधे पहुंचा सकते हैं। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment