सिपेट क्या है? सिपेट के माध्यम से किन कोर्स में प्रवेश होगा? सिपेट में क्या बदलाव हुआ है?

हमारे देश में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई प्रकार के कोर्स चलाए जा रहे हैं। इनमें से कोई कोर्स ऐसे हैं जिन्हें कक्षा 10 पास कर चुके युवा भी आसानी से कर सकते हैं और जॉब हासिल कर सकते हैं। इसी प्रकार के कई कोर्स सिपेट द्वारा भी कराए जा रहे हैं। इन कोर्सेज में प्रवेश सिपेट प्रवेश परीक्षा यानी सिपेट एडमिशन टेस्ट द्वारा होगा।

आज इस पोस्ट में हम आपको सिपेट प्रवेश परीक्षा -2024 एवं इसके जरिए विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश की विस्तार से जानकारी देंगे। साथ ही आपको बताएंगे कि सिपेट क्या है? सिपेट के माध्यम से किन कोर्स में प्रवेश होगा? इसमें क्या बदलाव हुआ है? आदि। आइए, शुरू करते हैं –

Contents show

सिपेट की फुल फॉर्म क्या है? (What is the full form of CIPET?)

दोस्तों, इससे पूर्व कि हम आगे बढ़ें, सबसे पहले CIPET की फुल फॉर्म जान लेते हैं। दोस्तों, आपको बता दें कि CIPET की फुल फॉर्म सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रो केमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (Central Institute of petro chemical engineering and technology) है। इसे हिंदी में केंद्रीय पेट्रो रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान भी पुकारा जाता है। इसका संचालन भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के रसायन एवं पेट्रो रसायन विभाग द्वारा किया जाता है।

सिपेट क्या है

सिपेट प्रवेश परीक्षा के जरिए किन पीजी व डिप्लोमा कोर्सेज में प्रवेश होता है? (In which PG and Diploma courses admissions are done through CIPET?)

दोस्तों, अब आप पूछेंगे कि सिपेट के जरिए किन-किन डिप्लोमा और पीजी कोर्सेज में प्रवेश होता है? तो आपको जानकारी दे दें कि सिपेट प्रवेश परीक्षा के जरिए इन कोर्सेज में प्रवेश होता है-

  • डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स मोल्ड टेक्नोलॉजी (diploma in plastics mold technology) यानी डीपीएमटी (DPMT) : यह तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है।
  • डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी (diploma in plastics technology) यानी डीपीटी (DPT) यह भी एक 3 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है।
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक प्रोसेसिंग एंड प्रोसेसिंग (Post graduate diploma in politic s plastic processing and testing) यानी पीजीडी-पीपीटी (PGD-PPT) : यह एक 2 साल का कोर्स है।
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड डिजाइन
  • विद कैड/कैम : यह डिप्लोमा डेढ़ साल का है।

दोस्तों, आपको बता दें कि यह सभी कोर्स डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कोर्स अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (All India Council for technical education) यानी एआईसीटीई (AICTE) द्वारा अप्रूव (approve) हैं।

सिपेट प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन करने की क्या पात्रता निर्धारित की गई है? (What is the eligibility to apply for Cipet admission test for dpmt and DPT?)

दोस्तों, यदि आप सिपेट प्रवेश परीक्षा में बैठना चाहते हैं, तो इसके लिए सिपेट द्वारा यह योग्यता निर्धारित की गई है-

डीपीएमटी-डीपीटी कोर्स के लिए:

  • आवेदक को कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • जिन छात्रों ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी है, वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • अच्छी बात यह है कि इसके लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। यानी किसी भी उम्र के आवेदक परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • पीजीडी-पीपीटी के लिए : इसके लिए तीन वर्षीय विज्ञान की डिग्री (science degree) हासिल किए हुए अभ्यर्थी (candidate) आवेदन (apply) कर सकते हैं।

पीजी डिप्लोमा इन पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड डिजाइन विद कैड/कैम के लिए :

  • आवेदक ने मैकेनिकल/प्लास्टिक/ पॉली/पॉलीमर/टूल/टूल एंड डाई मेकिंग/प्रोडक्शन/ मेकाट्रॉनिक्स ऑटोमोबाइल/ पेट्रोकेमिकल/ इंडस्ट्रियल इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा/डीपीएमटी/ डीपीटी अथवा समकक्ष कोर्स किया हुआ हो।

सिपेट में क्या बदलाव हुआ है? (What change has been made in CIPET?)

दोस्तों, आइए अब जान लेते हैं कि सिपेट में क्या बदलाव हुआ है? आपको बता दें कि अब आईटीआई पास (ITI pass) वालों के लिए लैटरल एंट्री (lateral entry) के जरिए डिप्लोमा (diploma) के दूसरे वर्ष में सीधे प्रवेश (direct admission) का रास्ता खोल दिया गया है। इसके द्वारा उन आईटीआई पास छात्रों की सहायता होगी, जो प्लास्टिक प्रोसेसिंग एंड इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।

सिपेट प्रवेश परीक्षा कब है? (When the CIPET admission test or CAT will be held?)

दोस्तों, आपको जानकारी दे दें कि सिपेट प्रवेश परीक्षा पूरे देश में 9 जून, 2024 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में देश भर के अभ्यर्थी शिरकत कर सकते हैं। लिहाजा, इसके लिए विभिन्न शहरों में परीक्षा केंद्र (examination centre) बनाए जाएंगे। इन सभी कोर्सों के लिए आवेदन 26 मार्च 2024 से शुरू हो चुका है। प्रोफेशनल कोर्स (professional course) होने के नाते इन सभी कोर्सेज के प्रति आवेदन को अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है।

सिपेट प्रवेश परीक्षा/कैट के लिए आवेदन शुल्क कितना रखा गया है? (How much fee one has to pay to take CIPET admission test/CAT?)

दोस्तों, अब आपके दिमाग में सवाल उठ रहा होगा कि इस सिपेट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन को आपको कितनी फीस चुकानी होगी? तो आपको जानकारी दे दें कि सिपेट प्रवेश परीक्षा का आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है। दोस्तों, यहां आपको यह भी बता दें कि पात्र छात्रों के लिए छात्रवृत्ति यानी स्कॉलरशिप (scholarship) की भी व्यवस्था की गई है।

सिपेट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?(What is the last date to apply for CIPET admission test?)

दोस्तों, आपको जानकारी दे दें कि सिपेट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई, 2024 निर्धारित की गई है। यह हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि यह प्रवेश परीक्षा 9 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। इस प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित होने के उपरांत सिपेट के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का प्रारंभ अगस्त, 2024 के पहले सप्ताह से होगा।

सिपेट प्रवेश परीक्षा के रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (How to get registered for CIPET admission test?)

दोस्तों, यदि आप सिपेट प्रवेश परीक्षा (CIPET admission test) के लिए रजिस्ट्रेशन (registration) कराना चाहते हैं तो उसके लिए आप सीधे इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं -Http://cipet 24.online registration form.org/cipet/। दोस्तों, आपको बता दें कि यदि आपको रजिस्ट्रेशन कराने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत पेश आती है तो इसके लिए आप सिपेट द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर (helpline number) पर संपर्क कर सकते हैं। ये हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार से हैं-

  • 022-62507762
  • 022-62507763
  • 044-22254514

यदि आप चाहें तो अपनी दिक्कत इन ईमेल एड्रेस (email address) पर भेज सकते हैं –

cipeteadmission24@onlineregistrationform.org एवं academics@cipet.gov.in।

सिपेट प्रवेश परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी कहां से प्राप्त करें? (Where to get more information for CIPET admission test?)

दोस्तों, यदि आप उत्तराखंड (uttarakhand) के निवासी हैं और सिपेट प्रवेश परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सिपेट के उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इसका पता है –

  • सिपेट
  • हरिद्वार रोड
  • पोस्ट-भानियावाला
  • डोईवाला
  • देहरादून (उत्तराखंड)
  • पिनकोड -24814 0

मित्रों, यदि आप चाहे तो सिपेट की अधिकारी की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। इसका एड्रेस www.cipet.gov.in है। दोस्तों, आपको बता दें कि संस्थान द्वारा कुछ मोबाइल नंबर (mobile number) भी जारी किए गए हैं, जिन पर संपर्क (contact) करके इस प्रवेश परीक्षा (admission test) एवं डिप्लोमा कोर्सेज (Diploma courses) के बारे में अधिक जानकारी हासिल की जा सकती है। ये नंबर हैं –

  • 7457001353
  • 7457 001356
  • 7409384728
  • 98348 72676

सिपेट प्रवेश परीक्षा के लिए कौन-कौन से शहरों में परीक्षा केंद्र होगा? (In which cities there will be exam centres for CIPET admission test?)

दोस्तों, अब आपको बता देते हैं कि सिपेट प्रवेश परीक्षा के लिए कौन-कौन से शहरों में परीक्षा केंद्र होंगे। ये शहर इस प्रकार से हैं-

  • अगरतल्ला (Agartala)
  • अहमदाबाद (Ahmedabad)
  • अमृतसर (Amritsar)
  • औरंगाबाद (Aurangabad)
  • बद्दी (baddi)
  • बालासोर (Balasore)
  • भोपाल (Bhopal)
  • भुवनेश्वर (Bhuvneshwar)
  • चंद्रपुर (Chandrapur)
  • चेन्नई (Chennai)
  • देहरादून (Dehradun)
  • गुवाहाटी (Guwahati)
  • ग्वालियर (Gwalior)
  • हैदराबाद (Hyderabad)
  • हाजीपुर (Hajipur)
  • हल्दिया (Haldia)
  • इंफाल (Imphal)
  • जयपुर (Jaipur)
  • कोच्चि (Kochi)
  • कोरबा (Korba)
  • लखनऊ (Lucknow)
  • मदुरै (Madurai)
  • मुरथल (Murthal)
  • मैसूर (Mysore)
  • रायपुर (Raipur)
  • रांची (Ranchi)
  • विजयवाड़ा (Vijayawada)
  • वाराणसी (Varanasi)

FaQ

CIPET की फुल फॉर्म क्या है?

CIPET की फुल फॉर्म Central Institute of petro chemical engineering and technology है।

CIPET प्रवेश परीक्षा यानी कैट कब है?

यह परीक्षा 9 जून, 2024 को होगी।

CIPET प्रवेश परीक्षा के जरिए किन कोर्सेज में प्रवेश होगा?

इस प्रवेश परीक्षा के जरिए डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स मोड टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी, पीजीडी-पीपीटी और में प्रवेश होगा।

सिपेट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

सिपेट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई, 2024 निर्धारित की गई है।

सिपेट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता क्या है?

इस परीक्षा में बैठने के लिए दसवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

क्या सिपेट प्रवेश परीक्षा देने के लिए कोई न्यूनतम आयु भी निर्धारित की गई है?

जी नहीं। इसके लिए कोई न्यूनतम आयु निर्धारित नहीं की गई है। किसी भी उम्र का व्यक्ति यह परीक्षा दे सकता है।

सिपेट की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस क्या है?

सिपेट की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस www.cipet.gov.in है।

सिपेट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन को कौन सा लिंक दिया गया है।

सिपेट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन को इस लिंक Http://cipet 24.online registration form.org/cipet/ पर क्लिक किया जा सकता है।

क्या सिपेट के डिप्लोमा व पीजी डिप्लोमा कोर्स एआईसीटीई से अप्रूव्ड हैं?

जी हां। यह सभी कोर्स एआईसीटीई से अप्रूव्ड हैं।

सिपेट प्रवेश परीक्षा देश के किन-किन शहरों में होगी?

सिपेट प्रवेश परीक्षा देश के जिन शहरों में होगी, उनकी सूची हमने आपको ऊपर पोस्ट में दी है। आप वहां से देख सकते हैं।

सिपेट प्रवेश परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी कहां से हासिल की जा सकती है?

सिपेट प्रवेश परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी के लिए इन मोबाइल नंबरों 7457001353, 7457 001356,7409384728, 98348 72676 पर संपर्क किया जा सकता है।

सिपेट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन को कितनी फीस चुकानी होगी?

सिपेट प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए आवेदक को ₹100 बतौर फीस चुकाने होंगे।

दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको सिपेट क्या है? सिपेट के माध्यम से किन कोर्स में प्रवेश होगा? इसमें क्या बदलाव हुए हैं? आदि। के बारे में सारी जानकारी दी। उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। इसी प्रकार की रोचक जानकारी से परिपूर्ण पोस्ट पाने के लिए आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके बता सकते हैं। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment