जब दो शादीशुदा लोगों में आपस में नहीं बनती और समझाइश के बावजूद दोनों कोशिश करने पर भी एक साथ नहीं रह पाते तो ऐसे में तलाक की नौबत आती है। ऐसे लाखों केस वर्ष भर में अदालतों में पहुंचते हैं। यद्यपि इस्लाम में खुला की इजाजत भी दी गई है। क्या आप जानते हैं कि खुला क्या होता है? खुला किस आधार पर लिया जा सकता है? खुला और तलाक में क्या अंतर है? यदि नहीं तो आज इस पोस्ट में हम आपको इसी संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं-
खुला क्या होता है? (What is khula?)
दोस्तों, आपको बता दें कि खुला एक इस्लामिक कानूनी प्रावधान (islamic law provision) है। इसके द्वारा मुस्लिम महिलाओं को अपने शौहर से एकतरफा तलाक का हक मिला हुआ है। दूसरे शब्दों में इसे यूं भी समझा जा सकता है कि खुला एक मुस्लिम महिला को प्रदत्त एक विशेषाधिकार है, जिसका इस्तेमाल कर वह अपनी मर्जी से निकाह समाप्त कर सकती है।
खुला की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए महिला को अपने शौहर अथवा किसी अन्य व्यक्ति की इजाजत की आवश्यकता नहीं होती। यानी कि वह अपनी मर्जी से पति को तलाकनामा भेजकर खुला ले सकती है। एक बार खुला हो जाने के पश्चात संबंधित बीवी-शौहर अलग हो जाते हैं। दोस्तों, आपको जानकारी दे दे कि कुरान (quraan) और हदीस (hadees) तक में खुला का जिक्र किया गया है।
खुला कैसे लिया जाता है? (How khula is availed?)
दोस्तों, आइए अब जान लेते हैं कि खुला कैसे लिया जाता है? मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि खुला देने के लिए संबंधित महिला द्वारा एक तलाकनामा लिखा जाता है। इसमें उसके द्वारा शौहर को दिए गए तलाक की घोषणा की जाती है।
आपको बता दें कि यह तलाकनामा लिखित रूप में (in written) होता है। इस तलाकनामे पर संबंधित महिला के हस्ताक्षर होते हैं। इसके साथ ही इस पर दो गवाहों के भी हस्ताक्षर होते हैं, जो इस पर साक्ष्य देते हैं। पत्नी द्वारा यह लिखित तलाकनामा अपने शौहर को भेज दिया जाता है। यदि उसके द्वारा इसे स्वीकार कर लिया जाता है तो खुला प्रभावी हो जाता है।
मुस्लिम महिला को किन-किन आधारों पर खुला मिल सकता है? (What are the basis on which Muslim women can get a khula?)
साथियों, अब आपको बताते हैं एक मुस्लिम महिला अपने पति से किस आधार पर खुला ले सकती है। दोस्तों, ये सामान्य रूप से नौ आधार हैं, जो कि इस प्रकार से हैं-
- यदि शौहर क्रूर हो।
- यदि महिला का शौहर जेल में हो।
- यदि पति में कोई शारीरिक कमी या ऐब हो।
- यदि पति नपुंसक हो।
- यदि पति शारीरिक फर्ज पूरा न करता हो।
- यदि पति महिला के साथ मार-पीट या हिंसा करें।
- यदि पति का रवैया गैर जिम्मेदाराना हो। वह पत्नी या परिवार की जिम्मेदारी न उठाए।
- यदि पति पत्नी का भरण पोषण करने में सक्षम न हो।
- यदि पति मानसिक रूप से अस्थिर हो।
यदि शौहर खुला के लिए राजी नहीं होता तो क्या होता है? (What if a husband is not ready to give khula?)
दोस्तों, आम तौर ऐसा अधिक होता। लेकिन यदि पति खुला के लिए तैयार या सहमत नहीं होता तो संबंधित महिला काजी के पास जा सकती है। वहां काजी द्वारा महिला के शौहर को बुलवाकर एक बार फिर दोनों में सुलह की कोशिश की जाती है।
लेकिन यदि ऐसा संभव नहीं हो पाता तो काजी द्वारा पति से पत्नी को खुला देने के लिए कहा जाता है। वहीं, यदि तीन बार बुलाने के पश्चात भी पति सुनवाई के लिए नहीं आता तो महिला की मांग एवं मर्जी के अनुसार द्वारा लिखित दस्तावेज के आधार पर काजी द्वारा उन्हें अलग कर दिया जाता है।
तलाक क्या होता है? (What is a divorce?)
दोस्तों, आपको बता दें कि तलाक को हिंदी में संबंध विच्छेद भी पुकारा जाता है। जब पति पत्नी के बीच संबंध विच्छेद हो जाता है तो वह तलाक कहलाता है। इसे अंग्रेजी में डायवोर्स (divorce) भी कहते हैं। दोस्तों, यह तो आप जानते ही होंगे कि केंद्र सरकार द्वारा इस्लाम में जारी तीन तलाक़ पर रोक लगाई जा चुकी है।
अब तलाक के लिए कोर्ट का रुख करना होता है एवं निर्धारित प्रक्रिया (process) का पालन करना होता है। इसमें कोर्ट के माध्यम से तलाक के पश्चात संपत्ति का बंटवारा, संतान की परवरिश, गुजारा भत्ता जैसे विभिन्न मुद्दों पर भी फैसला हो जाता है।
खुला और तलाक में क्या अंतर है? (What is the difference between khula and talaq?)
दोस्तों, खुला और तलाक के बारे हम आपको बता चुके हैं। आइए अब जान लेते हैं कि खुला और तलाक में क्या अंतर है। –
- खुला और तलाक में सबसे बड़ा अंतर यही है कि खुला पत्नी की ओर से लिया जाता है, जबकि तलाक पति देता है।
- खुला के मामले में पत्नी द्वारा मेहर अथवा पति द्वारा दिए गए सामान में से कुछ वापस करना होता है। तलाक में ऐसा नहीं होता।
- खुला के बाद पति पत्नी यदि चाहें तो फिर से शादी कर सकते हैं। जबकि तलाक की स्थिति में उन्हें एक निर्धारित अवधि एवं प्रक्रिया, जिसे इद्दत कहा जाता है, तक इसकी इजाजत नहीं होती।
इन दिनों खुला क्यों चर्चा में है? (Why khula is in news these days?)
दोस्तों, आइए अब यह जान लेते हैं कि इन दोनों खुला चर्चा में क्यों है। यह तो आप जानते ही हैं कि भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Indian tennis star Sania Mirza) और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने अपनी जिंदगी के रास्ते अलग कर लिए हैं।
शोएब मलिक ने एक पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद (Sana Javed) से शादी कर ली है। ऐसे में कहा जा रहा है कि सानिया मिर्जा द्वारा शोएब मलिक से ‘खुला’ लिया गया है। ऐसे में इन दिनों खुला शब्द बेहद चर्चा में है।
हमारे देश भारत में तलाक की क्या स्थिति है? (What is the present condition of divorce in our country India?)
दोस्तों, खुला और तलाक पर चर्चा के पश्चात आइए यह भी जान लेते हैं कि हमारे देश भारत में तलाक की क्या स्थिति है? मित्रों, यदि पिछले 10 वर्ष के आंकड़ों का विस्तृत अध्ययन किया जाए तो तलाक को लेकर बहुत चौंकाने वाली तस्वीर सामने आती है।
आंकड़ा बताता है कि भारत में पूर्व में प्रति 1,000 शादियों में से करीब 7 शादियां तलाक की वजह से खत्म हो जाती थीं। लेकिन अब तस्वीर ने चौंकाने वाला रुख अख्तियार कर लिया है। दोस्तों , आपको बता दें कि वर्तमान में हर 200 शादियों में से 3 शादियां तलाक से समाप्त की जा रही हैं। यानी इनकी दर में दोगुना से भी अधिक का इजाफा हुआ है।
आपको यह भी बता दें दोस्तों कि तलाक के जरिए शादी खत्म होने वाले 30 प्रतिशत से भी अधिक मामले मेट्रो शहरों से जुड़े हुए हैं। दोस्तों, यदि सबसे अधिक तलाक लेने वाले जोड़ों की उम्र की बात करें तो आपको आश्चर्य होगा कि इनमें से अधिकांश की उम्र 25 से 34 वर्ष के बीच है।
अब यदि भारत में लगातार बढ़ रहे तलाक के दंश के कारणों पर गौर करें तो इनमें व्यक्तिगत स्वतंत्रता की तेजी से बढ़ती चाहत, महिलाओं में बढ़ती आत्मनिर्भरता (self independency), महिला सशक्तिकरण (women empowerment), जीवन का आधुनिकीकरण (modernization of life), मोबाइल एवं इंटरनेट (mobile and internet) का अत्याधिक इस्तेमाल, परिवार में समन्वय (coordination) का अभाव व्यवहार, आपस में वैचारिक मतभेद (deference), विवाह कानून का दुरुपयोग (misuse of marriage law) आदि हैं।
FaQ
खुला क्या है?
यह एक इस्लामिक प्रावधान है, जो एक महिला को उसके शहर से अलग होने हक या अधिकार देता है।
तलाक क्या होता है?
इसे हिंदी में संबंध विच्छेद भी पुकारा जाता है। जब पति पत्नी के बीच संबंध विच्छेद हो जाता है तो वह तलाक कहलाता है।
खुला और तलाक में क्या अंतर है?
दोस्तों, खुला महिला द्वारा लिया जाता है। जबकि तलाक शौहर द्वारा दिया जाता है।
क्या तीन तलाक़ पर रोक है?
जी हां, केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक़ पर रोक लगाई गई है।
क्या खुला के लिए महिला को किसी की इजाजत की आवश्यकता होती है?
जी नहीं, खुला के लिए महिला को किसी की भी इजाजत की आवश्यकता नहीं होती। वह अपनी मर्जी से खुला ले सकती है।
पत्नी अपने पति से किस-किस आधार पर खुला ले सकती है?
पत्नी अपने शौहर से सामान्य रूप से नौ आधार पर खुला ले सकती है।
खुला इन दिनों में चर्चा में क्यों है?
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा द्वारा अपने शौहर और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक से खुला लिए जाने के कारण आजकल शब्द चर्चा में है।
भारत में तलाक को लेकर क्या स्थिति है?
तलाक के जरिए खत्म होने वाली शादियों में पिछले 10 साल में दोगुना से भी अधिक का इजाफा दर्ज किया गया है।
दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको जानकारी दी कि खुला क्या होता है? खुला किस आधार पर लिया जा सकता है? खुला और तलाक में क्या अंतर है? उम्मीद करते हैं कि यह अंतर आपको स्पष्ट हो गया होगा। यदि इसी प्रकार की अन्य जानकारीपरक पोस्ट आप हमसे चाहते हैं तो उसके लिए हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके बता सकते हैं। ।।धन्यवाद।।