एलआईसी धन वृद्धि पॉलिसी लेने के लिए आनलाइन व आफलाइन कैसे आवेदन करें?

एलआईसी धन वृद्धि बीमा योजना क्या है? | What is LIC Dhan Vridhhi insurance Plan? | एलआईसी धन वृद्धि प्लान की खूबियां क्या-क्या हैं? | धन वृद्धि बीमा प्लान कितनी अवधि के लिए उपलब्ध है? | धन वृद्धि योजना को कब तक सब्सक्राइब किया जा सकता है? | एलआईसी धन वृद्धि पॉलिसी की बिक्री कब से चालू हुई है? ||

यह तो आप और हम सभी जानते हैं कि भविष्य बेहद अनिश्चित है। उसकी इसी अनिश्चितता को मद्देनजर रखते हुए व्यक्ति अपनी वर्तमान आय में से कुछ ना कुछ आने वाले समय के लिए बचाता है, ताकि वक्त जरूरत पर यह पैसा काम आ सके।

बहुत से लोग इसे शेयर मार्केट या छोटी योजनाओं में इन्वेस्ट करते हैं। निवेश के लिए बहुत से लोगों की पसंद एलआईसी भी है। अब एलआईसी निवेशकों के लिए धन वृद्धि योजना लेकर आई है। आज इस पोस्ट में हम आपको इस योजना के बारे में विस्तार से बताएंगे। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

एलआईसी धन वृद्धि बीमा योजना क्या है? What is LIC Dhan Vridhhi Plan?)

मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि एलआईसी (LIC) यानी भारतीय जीवन बीमा निगम (life insurance corporation of India) द्वारा 23 जून, 2024 को सिंगल प्रीमियम पालिसी (single premium policy) एलआईसी धन वृद्धि की बिक्री शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि यह एक निश्चित अवधि (term) वाली योजना है। धन वृद्धि प्लान में प्रवेश की अधिकतम आयु टेन्योर (tenure) और विकल्प (option) के आधार पर 32 से 60 वर्ष तक। है।

एलआईसी धन वृद्धि पॉलिसी लेने के लिए आनलाइन व आफलाइन कैसे आवेदन करें

एलआईसी का यह धन वृद्धि प्लान बच्चों के लिए भी उपलब्ध है। यदि पॉलिसी होल्डर (policy holders) चाहे तो वह इसे कभी भी सरेंडर (surrender) कर सकता है। धन वृद्धि प्लान के पहले विकल्प (option) में 60 रुपए से 75 रुपये तक और दूसरे विकल्प में प्रत्येक 1,000 रुपए की मूल बीमा राशि (insurance amount) के लिए 25 रुपये से 40 रुपये अतिरिक्त की गारंटी (guarantee) मिलती है.

एलआईसी धन वृद्धि प्लान की खूबियां क्या-क्या हैं? (What are the specialities of LIC Dhan vriddhi scheme?)

मित्रों लिए अब जान लेते हैं कि एलआईसी धन वृद्धि प्लान की क्या-क्या खूबियां हैं-

  • * इस योजना के तहत बीमित यानी इंश्योर्ड (insured) व्यक्ति को मेच्योरिटी की तारीख पर गारंटी के साथ एकमुश्त 1.25 लाख रुपए की राशि मिलती है।
  • * इसके निवेशक कभी भी प्लान को सरेंडर कर सकते हैं। यानी वे इससे बाहर निकल सकते हैं।
  • * यदि एलआईसी धन वृद्धि इंश्योरेंस प्लान का टेन्योर जारी रहते ही बीमित व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके परिजनों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • * यदि बीमित व्यक्ति चाहे तो इस योजना को 5,000 के गुणांक में बढ़ा भी सकता है।
  • * यह प्लान खरीदते समय सब्सक्राइबर (subscriber) की न्यूनतम आयु 90 दिन से 8 वर्ष तक होनी चाहिए यानी कि कोई व्यक्ति अपने बच्चों के नाम भी इस प्लान को सब्सक्राइब कर सकता है।
  • * धन वृद्धि प्लान के निवेशक को इस पॉलिसी के 3 माह पूरा होने के पश्चात लोन (loan) की सुविधा मिल सकेगी।
  • * इनकम टैक्स की धारा (section) 80C के तहत पॉलिसी होल्डर को इस प्लान पर 1.5 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स में छूट (tax rebate) का लाभ मिलता है।

धन वृद्धि बीमा प्लान कितनी अवधि के लिए उपलब्ध है? (For how much period this insurance plan can be availed?)

मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि यह प्लान 10 साल, 15 वर्ष एवं 18 साल तक की अवधि (period) के लिए उपलब्ध है। धन वृद्धि प्लान के साथ पॉलिसी होल्डर को बाकी टर्म पॉलिसी की तरह एक्सीडेंटल डेथ (accidental death) और डिसएबिलिटी बैनेफिट राइडर (disability benefits rider) भी हासिल हैं। प्लान की मेच्योरिटी (maturity) अथवा बीमित की मृत्यु पर 5 साल के लिए मासिक (monthly), तिमाही (quarterly), छमाही (half yearly) एवं सालाना (annual) अंतराल पर निपटान विकल्प (claim option) की सुविधा दी जाती है।

एलआईसी धन वृद्धि बीमा प्लान को कैसे खरीदा जा सकता है? (How one can subscribe for LIC Dhan vriddhi insurance plan?)

मित्रों, यदि आप एलआईसी के इस प्लान को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि एलआईसी धन वृद्धि इंश्योरेंस प्लान ऑनलाइन (online) अथवा ऑफलाइन (offline) यानी एजेंट (agent) के माध्यम से खरीदा जा सकता है। इस पॉलिसी को ऑनलाइन खरीदने के लिए आपको एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट (official website) https://licindia.in/ पर जाना होगा।

धन वृद्धि प्लान लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं? (what documents are necessary to get Dhan vriddhi plan?)

यदि आप एलआईसी धन वृद्धि प्लान लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने साथ कुछ दस्तावेज (documents) आवश्यक रूप से रखने होंगे जो कि इस प्रकार से हैं-

  • * आवेदक का फोटोग्राफ। (JPEG format में)
  • * आवेदक का सिग्नेचर। (JPEG format में)
  • * सेल्फ अटेस्टेड एड्रेस प्रूफ। इसके लिए ये दस्तावेज मान्य होंगे —-
  1. यूटिलिटी बिल (utility bill)
  2. प्रॉपर्टी टैक्स/म्युनिसिपल टैक्स की रसीद (property/municipal tax receipt)
  3. पेंशन आर्डर (pension order)
  4. बैंक पासबुक (bank passbook)
  5. वोटर आईडी (voter id)
  6. पासपोर्ट (passport)
  7. ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence)
  8. अलॉटमेंट/लीज एग्रीमेंट (allotment/lease agreement)

आधार/ई-आधार कार्ड (aadhar/e-aadhar card)

  • * आवेदक के पैन कार्ड की अटेस्टेड कापी। (PDF format में)
  • * आवेदक द्वारा जारी कैंसिल चेक। (PDF format में)
  • * आवेदक का इनकम प्रूफ। इसके लिए ये दस्तावेज मान्य होंगे-

सैलेरी सर्टिफिकेट (salary certificate)

  • आईटीआर/इनकम टैक्स ऑर्डर (ITR/income tax order) पार्टनरशिप फर्म से आय (income from partnership firm)
  • प्राइवेट/पब्लिक लिमिटेड कंपनी से आय (income from private/public limited company)
  • पति-पत्नी अथवा माता पिता से इनकम (income from companion/parents)
  • हिंदू अविभाजित परिवार से आय (income from Hindu undivided family)
  • सपोर्ट डाक्यूमेंट (support document) के तौर पर बैंक स्टेटमेंट (bank statement)

धन वृद्धि योजना को कब तक सब्सक्राइब किया जा सकता है? (What is the last date to subscribe for LIC Dhan vriddhi Yojana?)

मित्रों, आपको बता दें कि एलआईसी धन वृद्धि योजना की पॉलिसी खरीदने के इच्छुक इस प्लान को 30 सितंबर, 2024 तक सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं। यानी आपके पास यह पॉलिसी खरीदने का निर्णय लेने के लिए अच्छा-खासा समय है। आपको बता दें दोस्तों कि एलआईसी द्वारा जारी यह धन वृद्धि प्लान एक नॉन-लिंक्ड (non-linked), इंडिविजुअल (individual), सेविंग एवं सिंगल प्रीमियम (savings and single premium) प्लान है। इससे पॉलिसी होल्डर को सुरक्षा (protection) साथ-साथ ही बचत (savings) का भी फायदा मिलता है।

एलआईसी धन वृद्धि पॉलिसी लेने के लिए आनलाइन व आफलाइन कैसे आवेदन करें? (How to apply to get LIC Dhan vriddhi policy online and offline?)

दोस्तों, यदि आप एलआईसी धन वृद्धि पॉलिसी ऑफलाइन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने किसी भी नजदीकी एलआईसी कार्यालय में जाकर वहां संबंधित एजेंट से संपर्क कर सकते हैं। वैसे आपको योजना के सभी बिंदुओं की जानकारी देकर निर्धारित दस्तावेज व निश्चित प्रीमियम लेकर आपको पॉलिसी दे देगा। दोस्तों, यदि आप धन वृद्धि प्लान ऑनलाइन रहना चाहते हैं तो उसकी एक निर्धारित प्रक्रिया है। जिसका आपको स्टेप बाय स्टेप पालन करना होगा। यह प्रक्रिया इस प्रकार से है-

  • * सबसे पहले आपको एलआईसी की ऑफिशल वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाना होगा।
  • * अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज (homepage) खुल जाएगा।
  • * यहां आपको धन वृद्धि प्लान का ऑप्शन दिखेगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा।
एलआईसी धन वृद्धि पॉलिसी लेने के लिए आनलाइन व आफलाइन कैसे आवेदन करें
  • * अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। इसमें आपसे पूछा जाएगा कि बीमित व्यक्ति को
  • पिछले 3 महीने में कोविड-19 का कोई असर हुआ है या नहीं।
  • * आपको yes या no के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • * इसके पश्चात proceed पर क्लिक कर दें।
  • * अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।
  • * यहां आपको आपका नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, नजदीकी शहर एवं कैप्चा कोड (captcha code) दर्ज करना होगा।
  • * इसके बाद नीचे मोबाइल नंबर के बीमित के नाम रजिस्टर्ड होने एवं एलआईसी को इसके इस्तेमाल की इजाजत देने की घोषणा पर क्लिक करके proceed के आप्शन पर क्लिक कर दें।
  • * अब आपको आवश्यक दस्तावेजों (documents) की स्कैन्ड कापी अपलोड (scanned copy upload) करनी होगी।
  • * इतना करने के बाद बीमित व्यक्ति की जानकारी भरकर व प्रीमियम भुगतान के साथ आप पालिसी ले सकते हैं। पालिसी (policy) से संबंधित जानकारी आपके मोबाइल फोन पर मैसेज व ईमेल के जरिए भेज दी जाएगी।

एलआईसी धन वृद्धि योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए कहां संपर्क करें? (Where to contact to get more information about LIC Dhan vriddhi plan?)

यदि आप एलआईसी धन वृद्धि योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए एलआईसी द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। आप सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10:00 बजे से शाम को 5:30 बजे तक 02226545016 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। याद रखें दोस्तों कि महीने के प्रत्येक शनिवार को कार्यालय में अवकाश रहता है। इसलिए इस दिन काल न करें। यदि आप चाहें तो ईमेल आईडी online_dm@licindia.com पर ईमेल भेज कर भी इस प्लान के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

एलआईसी धन वृद्धि पॉलिसी की बिक्री कब से चालू हुई है?

एलआईसी धन वृद्धि पॉलिसी की बिक्री 23 जून, 2024 से चालू हुई है।

धन वृद्धि पॉलिसी को कब तक सब्सक्राइब किया जा सकता है?

इस पॉलिसी 30 सितंबर, 2024 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है।

क्या एलआईसी धन वृद्धि योजना पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है?

जी हां, इस योजना पर डेढ़ लाख रुपए तक की टैक्स छूट का लाभ मिलता है।

क्या इस एलआईसी धन वृद्धि पॉलिसी को कभी भी सरेंडर किया जा सकता है?

पॉलिसी को कभी भी सरेंडर किया जा सकता है।

एलआईसी धन वृद्धि को कितनी अवधि तक के लिए लिया जा सकता है?

एलआईसी धन वृद्धि प्लान को 10, 15 अथवा 18 साल तक के लिए लिया जा सकता है।

इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कहां संपर्क किया जा सकता है?

इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए 02226545016 नंबर पर कॉल किया जा सकता है।

इस योजना के लिए आवेदन करने को एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

इस योजना के लिए आवेदन करने को एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://licindia.in/ है।

दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको एलआईसी की धन वृद्धि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। इस पोस्ट के संबंध में कोई भी सवाल आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके पूछ सकते हैं। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment