महतारी वंदन योजना | इसके अंतर्गत महिलाओं को कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी?

महिलाओं को सशक्त करने के लिए हमारे देश की केंद्र सरकार कई योजनाओं का संचालन कर रही है। राज्य सरकारें भी इस दिशा में पीछे नहीं हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य की विवाहित महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना प्रारंभ की गई है।

आज इस पोस्ट में हम आपको इसी योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे। जैसे – महतारी वंदन योजना क्या है? इस योजना को लागू करने के पीछे सरकार का क्या उद्देश्य है? महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को कितनी वित्तीय सहायता मिलेगी? योजना का लाभ लेने के लिए क्या पात्रता निर्धारित की गई है? इस योजना के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है? आदि प्रश्नों के जवाब आपको देंगे। योजना को पूरा समझने के लिए आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

महतारी वंदन योजना क्या है? (What is mahtari vandan yojana?)

दोस्तों, आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय (Vishnu dev say) सरकार द्वारा राज्य की विवाहित महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना की घोषणा देश के गृहमंत्री अमित शाह (home minister Amit Shah) द्वारा अपनी एक चुनावी जनसभा के दौरान की गई थी। एक तरह से यह कहा जा सकता है कि छत्तीसगढ़ सरकार (chattisgarh government) द्वारा इस योजना के शुभारंभ के माध्यम से अपना चुनावी वादा पूरा किया जा रहा है।

महतारी वंदन योजना

महतारी वंदन योजना लागू करने के पीछे छत्तीसगढ़ सरकार के क्या उद्देश्य हैं? (What are the objectives of chattisgarh government behind implementing Mahtari vandan scheme?)

दोस्तों, जैसा कि नाम से स्पष्ट है, महतारी वंदन योजना का फोकस (focus) मातृशक्ति यानी महिलाओं पर है। इस योजना (scheme) को लागू करने के पीछे छत्तीसगढ़ सरकार (chattisgarh government) का उद्देश्य राज्य मे महिलाओ को आर्थिक रूप से स्वावलंबी (economically independent) बनाने के साथ ही उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर (health and nutrition level) मे सतत सुधार लाना है। सरकार का मानना है कि इस योजना के द्वारा परिवार में महिलाओं को निर्णायक भूमिका में लाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही समाज में जागरूकता जाने, महिलाओं के प्रति भेदभाव एवं असमानता की भावना दूर किए जाने में सहायता मिलेगी।

महतारी वंदन योजना के अंतर्गत महिलाओं को कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी? (How much financial assistance will be given to the women under mahtari vandan scheme?)

दोस्तों, आपको जानकारी दे दें कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रतिमाह ₹ एक हजार यानी कि सालाना ₹12 हजार की वित्तीय सहायता (financial assistance) प्रदान की जाएगी। अब आप पूछेंगे कि यह राशि महिलाओं को किस प्रकार मिलेगी?

तो इसका जवाब यह है कि सहायता राशि सीधे महिला लाभार्थियों को उनके आधार से लिंक (aadhar linked) बैंक खाते (bank account) में हस्तांतरित (transfer) की जाएगी। दोस्तों, यहां आपको यह जानकारी भी दे दें कि महिला का स्वयं का बैंक खाता (bank account) होना अनिवार्य है। संयुक्त खाता (joint account) मान्य नहीं होगा।

महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए क्या पात्रता निर्धारित की गई है? (What is the eligibility to avail the benefit of mahtari vandan scheme?)

महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कुछ पात्रता (eligibility) निर्धारित की गई है, जो कि इस प्रकार से है-

  • आवेदक महिला छत्तीसगढ़ की स्थानीय निवासी हो।
  • आवेदक महिला विवाहित हो।
  • विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्त महिलाएं भी इस योजना के दायरे में हैं।
  • आवेदक महिला की उम्र योजना का लाभ लेने वाले वर्ष एक जनवरी को 21 वर्ष से अधिक हो।
  • आवेदक महिला के परिवार का कोई व्यक्ति आयकरदाता ना हो।
  • आवेदक महिला किसी अन्य योजना के तहत लाभ ना प्राप्त कर रही हो।

महतारी वंदन योजना का लाभ उठाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? (What documents will be required to avail benefit of mahtari Vandan scheme?)

दोस्तों, आइए अब एक नजर उन दस्तावेजों (documents) पर डाल लेते हैं, जिनकी लाभार्थी महिला को योजना के लिए आवेदन करते समय आवश्यकता होगी। ये इस प्रकार से हैं-

  • आवेदक महिला का आधार कार्ड (aadhar card)।
  • महिला का जन्म तिथि प्रमाण पत्र (date of birth certificate)। जैसे -जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, वोटर आईडी, 10वीं की मार्कशीट, टीसी या ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई दस्तावेज।
  • महिला का राशन कार्ड (ration card)।
  • महिला का निवास प्रमाण पत्र (residence proof certificate)।
  • महिला का विवाहित होने का प्रमाण (marriage certificate)।
  • महिला के पति का आधार कार्ड (aadhar card)। (वैकल्पिक)
  • महिला के पति का पैन कार्ड (pan card)। (वैकल्पिक)
  • महिला के विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र (death certificate)।
  • महिला के तलाकशुदा/परित्यक्ता होने की स्थिति में संबंधित प्रमाण।
  • महिला के बैंक खाते की पासबुक की कॉपी (bank account passbook copy)।
  • महिला की स्व सत्यापित फोटो (self attested photo)।
  • महिला के हस्ताक्षर (signature)।
  • महिला या उसके परिवार के किसी सदस्य के आयकरदाता न होने, सांसद/विधायक/बोर्ड अध्यक्ष या सदस्य न होने, भारत सरकार, राज्य सरकार या स्थानीय निकाय में कार्यरत न होने संबंधी शपथ पत्र।

महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है या ऑफलाइन? (To avail the benefit of mahtari vandan scheme one should apply online or offline?)

छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार द्वारा इस योजना के लिए आवेदन की सुविधा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन (online and offline) दोनों ही तरीके से प्रदान की गई है। यदि कोई महिला ऑनलाइन आवेदन (online apply) करना चाहती है तो उसे छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना की वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर लॉगिन करना होगा। छत्तीसगढ़ की पत्र महिला द्वारा ऑफलाइन आवेदन (offline apply) आंगनबाड़ी केंद्र के जरिए, ग्राम पंचायत सचिव/वार्ड प्रभारी के जरिए, बाल विकास परियोजना कार्यालय के जरिए अथवा जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के जरिए किया जा सकता है।

महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply for mahtari vandan scheme?)

  • सबसे पहले महतारी वंदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर जाएं।
  • अब आपके सामने वेबसाइट (website) का होमपेज (homepage) खुल जाएगा।
  • यहां बाईं साइड (left side) में दिख रहे थ्री डॉट्स पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने महतारी वंदन योजना से जुड़े
  • अब हितग्राही लॉगिन (beneficiary login) के विकल्प पर क्लिक करें।
महतारी वंदन योजना
  • अब आपको सबसे नीचे ‘मैं सहमति देती हूं…’ लिखा दिखाई देगा। इसके आगे बॉक्स (box) में टिक (tick) कर दें।
महतारी वंदन योजना 1
  • इसके पश्चात नीचे बॉक्स में कैप्चा कोड (captcha code) दर्ज करें।
  • अब send OTP पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर (mobile number) पर एक ओटीपी (otp) आएगा।
  • इसे दिए गए बॉक्स (box) में दर्ज कर दें।
महतारी वंदन योजना 2
  • आपका मोबाइल नंबर सत्यापित (mobile number verified) हो जाएगा।
  • अब आपके सामने एक फार्म (form) खुल जाएगा।
  • इसमें पूछी गई सारी जानकारी सही सही भरने के बाद स्व सत्यापित फोटो (self attested photo) के साथ ही अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड (required documents upload) कर दें।
  • इतना करने के पश्चात submit के विकल्प पर क्लिक (click) कर दें।
  • आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।

महतारी वंदन योजना के आवेदन फॉर्म में क्या क्या जानकारी देनी होगी? (What details one has to submit in the application form of mahtari Vandan scheme?)

दोस्तों, आइए अब जान लेते हैं कि महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरते हुए क्या-क्या जानकारी भरनी होगी। यह details इस प्रकार से है –

  • आवेदन स्थान
  • दिनांक
  • आवेदिका का प्रकार (विवाहित/तलाकशुदा/परित्यक्ता)
  • आवेदिका का नाम
  • पति का नाम
  • पिता का नाम
  • जन्म तिथि (प्रमाण पत्र के अनुसार)
  • जाति/वर्ग
  • विशिष्ट पिछड़ी जाति से हैं (हां/नहीं)। यदि हां तो इनमें से टिक करें – कमार/बैगा/बिरहोर/पहाड़ी कोरवा/अबूझमाड़िया/भुंजिया/पंडो
  • स्थाई पता (राज्य/जिला/ब्लॉक/पंचायत/वार्ड/ग्राम)
  • आंगनबाड़ी केंद्र (नाम/कोड़)
  • आधार कार्ड संख्या
  • पति की आधार कार्ड संख्या (विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता पर लागू नहीं)
  • मोबाइल नंबर/वैकल्पिक नंबर
  • पैन कार्ड संख्या (वैकल्पिक)
  • राशन कार्ड संख्या (वैकल्पिक)
  • आवेदिका के पति का पैन कार्ड नंबर (वैकल्पिक)
  • क्या आवेदिका पेंशन भोगी है? (हां/नहीं) यदि हां तो पेंशन राशि व योजना का नाम। नहीं तो संबंधित शपथ पत्र।
  • क्या आवेदिका के परिवार का कोई सदस्य केंद्र सरकार/राज्य सरकार/स्थानीय निकाय में कार्यरत है? (हां/नहीं)। नहीं की स्थिति में संबंधित शपथ पत्र।
  • क्या आवेदिका के परिवार का कोई सदस्य सांसद/विधायक/किसी बोर्ड/निगम का अध्यक्ष/सदस्य है/रहा है? (हां/नहीं)। हां तो संबंधित details, नहीं की स्थिति में संबंधित शपथ पत्र।
  • क्या आवेदिका अथवा उसके परिवार का कोई सदस्य आयकरदाता है? (हां/नहीं)। नहीं की स्थिति में संबंधित शपथ पत्र।
  • आवेदिका की बैंक खाता संख्या (बैंक के नाम व आईएफएससी कोड सहित)।

महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है? (What is the last date to apply for mahtari Vandan scheme?)

दोस्तों, आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की पात्र महिलाएं महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए 20 फरवरी, 2025 तक आवेदन कर सकती हैं। आपको बता दें कि लाभार्थी महिला को योजना की पहली किस्त 1 मार्च, 2025 से प्राप्त होनी शुरू हो जाएगी। इतना ही नहीं दोस्तों, यदि किसी महिला के आवेदन में कोई त्रुटि है या वह अपूर्ण है तो ऐसे में संबंधित महिला को उसके द्वारा प्रदान किए गए मोबाइल नंबर पर सूचना दी जाएगी और उसे इसे ठीक कराने का मौका भी मिलेगा।

वह संबंधित ग्राम पंचायत/आंगनबाड़ी केंद्र/परियोजना कार्यालय में जाकर उसे ठीक करा सकती हैं। सरकार द्वारा योजना के प्रचार प्रसार एवं फॉर्म भरवाने के लिए विभिन्न स्थानों पर कैंप भी लगवाए जाएंगे। दोस्तों, लगे हाथों आपको यह जानकारी भी दे दें कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत एक मोबाइल नंबर से केवल एक ही आवेदन किया जा सकेगा.

FaQ

महतारी वंदन किस सरकार की योजना है?

महतारी वंदन छत्तीसगढ़ की भाजपा नीत विष्णु देव साय सरकार की योजना है।

महतारी वंदन योजना के अंतर्गत कितनी वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है?

महतारी वंदन योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को ₹ 1,000 प्रतिमाह यानी सालाना ₹12 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

महतारी वंदन योजना का लाभ किन महिलाओं को मिलेगा?

छत्तीसगढ़ की स्थानीय निवासी विवाहित महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।

किन-किन महिलाओं को इसमें शामिल किया गया है?

छत्तीसगढ़ की विवाहित महिलाओं को इसमें शामिल किया गया है। इनमें विधवा, तलाकशुदा व परित्यक्ता महिलाएं भी शुमार हैं।

क्या इस योजना का लाभ लेने हेतु कोई न्यूनतम आयु भी निर्धारित की गई है?

जी हां, इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।

महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं?

इन दस्तावेजों की सूची हमने आपको ऊपर पोस्ट में दी है। आप वहां से देख सकते हैं।

महतारी वंदन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट का क्या एड्रेस है?

महतारी वंदन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ है।

क्या महतारी वंदन योजना के लिए कोई हेल्प डेस्क भी बनाई गई है?

जी हां, महतारी वंदन योजना से जुड़ी समस्याओं को सुनने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा एक हेल्प डेस्क भी तैनात की गई है।

महतारी वंदन योजना की हेल्प डेस्क का नंबर एवं ईमेल आईडी क्या है?

महतारी वंदन योजना की हेल्प डेस्क का नंबर 7712220006 एवं ईमेल आईडी direct.cg@gov.in है।

क्या आयकरदाता परिवार की महिलाएं भी इस योजना की पात्र होंगी?

जी नहीं। आयकरदाता परिवार की महिलाएं इस योजना की पात्र नहीं हो सकतीं।

क्या किसी अन्य योजना की लाभार्थी महिला महतारी वंदन योजना का लाभ ले सकती है?

जी नहीं, ऐसी महिला महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं ले सकती।

महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन किया जा सकता है या ऑनलाइन?

इस योजना के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से आवेदन किया जा सकता है।

महतारी वंदन योजना के अंतर्गत एक मोबाइल नंबर से कितने आवेदन किए जा सकते हैं?

इस योजना के अंतर्गत एक मोबाइल नंबर से एक ही आवेदन किया जा सकता है।

क्या संयुक्त खाते वाली महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा?

जी नहीं। इस योजना के अंतर्गत संयुक्त खाता मान्य नहीं किया गया है। महिला का स्वयं का आधार से लिंक, डीबीटी बैंक खाता अनिवार्य है।

दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको महतारी वंदन योजना (mahtari vandan scheme) के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यदि इस योजना के संबंध में आपका कोई सवाल है तो उसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके हम तक भेज सकते हैं। हम उसका जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment