नमो ड्रोन दीदी योजना | लाभ, उद्देश्य, पात्रता, दस्तावेज व अप्लाई प्रक्रिया

हमारे देश की सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। ऐसी एक योजना नमो ड्रोन दीदी योजना है। क्या आप जानते हो कि यह योजना क्या है? इस योजना के क्या उद्देश्य हैं? नमो ड्रोन दीदी योजना का लाभार्थी कौन होगा? यदि नहीं तो आज इस पोस्ट में हम आपको इसी संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे। योजना को अच्छी तरह समझने के लिए आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

नमो ड्रोन दीदी योजना क्या है? (What is Namo drone didi yojana?)

दोस्तों, अब जान लेते हैं कि नमो ड्रोन दीदी योजना क्या है? आपको बता दें कि इस योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पिछले वर्ष यानी नवंबर, 2023 में की गई थी। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा एसएचजी (SHG) यानी स्वयं सहायता समूहों (Self Help Group) से जुड़ी 15 हजार की महिलाओं को ड्रोन उपलब्ध कराया जाएगा। प्रत्येक सहायता समूह से एक ड्रोन दीदी चुनी जाएगी।

नमो ड्रोन दीदी योजना

चुनी गई महिलाओं को 15 दिनों की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे इसके जरिए आत्मनिर्भर यानी स्वावलंबी बन सकें। ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण देने के लिए 10 से 15 गांवों का एक कलस्टर बनाया जाएगा। ट्रेनिंग में पांच दिवसीय अनिवार्य ड्रोन पायलट ट्रेनिंग दी जाएगी, जबकि बाकी 10 दिनों में उन्हें कृषि उद्देश्यों के लिए पोषक तत्व और कीटनाशक छिड़काव संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। ड्रोन के माध्यम से किसानों को कृषि कार्य में आसानी होगी। उनका फसलों पर उर्वरक और कीटनाशकों का छिड़काव का कार्य आसान हो जाएगा। वे किराए पर ड्रोन ले सकेंगे।

ड्रोन दीदी के लिए कितना वेतन निर्धारण किया गया है? (How much salary will be given to drone didi under this scheme?)

दोस्तों, अब जान लेते हैं कि ड्रोन दीदी यानी ड्रोन पायलट (drone pilot) के रूप में चुनी गई महिला को कितना वेतन मिलेगा? आपको बता दें कि ड्रोन दीदी के रूप में जो महिला काम करेंगी, उन्हें बतौर वेतन 15 हजार रुपए दिए जाएंगे। वेतन की यह राशि उनके खाते में डीबीटी (DBT) यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (Direct benefit transfer) के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी।

नमो ड्रोन दीदी योजना को कैसे लागू किया जाएगा? (How Namo drone Didi Yojana will be implemented?)

दोस्तों, आइए अब जान लेते हैं कि नमो ड्रोन दीदी योजना को लागू करने का मॉडल क्या है? आपको जानकारी दे दें कि इस योजना को देशभर के कृषि विज्ञान केंद्रों (Krishi vigyan kendra) यानी (केवीके) के जरिये लागू किया जाएगा। नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन उड़ाने, डाटा विश्लेषण (data analysis) करने, ड्रोन का रख-रखाव यानी मेंटिनेंस (maintenance) के बारे में ट्रेनिंग (training) दी जाएगी।

इसके अतिरिक्त उन्हें ड्रोन का इस्‍तेमाल करके अलग-अलग कृषि कार्यों के लिए भी ट्रेंड किया जाएगा। जैसे कि फसलों की निगरानी यानी मॉनिटरिंग (crops monitoring), उर्वरकों एवं कीटनाशकों का छिड़काव कैसे और कितना किया जाए, बीजों की बुआई आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी।

महिला ड्रोन पायलट को 10 से 15 गांव का एक क्लस्टर बनाकर ड्रोन दिया जाएगा। इस योजना से न केवल महिला स्वयं सहायता समूह को लाभ मिलेगा, बल्कि कृषि कार्य उर्वरकों के छिड़काव में भी किसानों को सहायता मिलेगी। बता दें कि उनके द्वारा कृषि कार्यों के लिए किसानों को किराए पर भी ड्रोन उपलब्ध कराया जा सकेगा।

नमो ड्रोन दीदी योजना के क्या उद्देश्य हैं? (What are the objectives of Namo drone didi yojana?)

दोस्तों, सरकार द्वारा प्रत्येक योजना का शुभारंभ किसी ने किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए किया जाता है। यदि नमो ड्रोन दीदी योजना की बात करें तो इस योजना के शुभारंभ के पीछे सरकार के उद्देश्य इस प्रकार से हैं-

  • महिलाओं को आत्मनिर्भर/स्वावलंबी (self dependant) बनाना।
  • कृषि क्षेत्र (agriculture field) की उत्पादकता (productivity) में वृद्धि करना।
  • कृषि की लागत (agriculture cost) में कमी लाना।
  • रोजगार के अवसरों (employment opportunities) में वृद्धि करना।
  • ड्रोन टेक्‍नोलॉजी (drone technology) का विकास करना।
  • ड्रोन अनुसंधान एवं विकास (research and development) को बढ़ावा देना।
  • ड्रोन स्टार्टअप (drone start-up) को वित्तीय एवं तकनीकी सहायता (financial and technical help) मुहैया कराकर इन्हें प्रोत्साहित करना।

ड्रोन दीदी के रूप में चुनी गई हिलाओं को ड्रोन किसके द्वारा मुहैया कराया जाएगा? (Who will provide drone to women selected as drone didi?)

दोस्तों, अब सवाल उठता है कि ड्रोन दीदी चुनी गई महिलाओं को ड्रोन किसके द्वारा मुहैया कराया जाएगा? तो आपको बता दें कि ड्रोन की खरीद के लिए महिला स्वयं सहायता समूह को केंद्र सरकार द्वारा ड्रोन की लागत (cost) का 80 फीसदी अथवा अधिकतम 8 लाख रुपए तक की राशि मुहैया कराई जाएगी। बाकी राशि को 3 प्रतिशत की ब्याज दर (interest rate) पर दिया जाएगा।

नमो ड्रोन दीदी योजना के लिए आवेदन करने की पात्रता क्या है?/ इस योजना का लाभार्थी कौन होगा? ( What is the eligibility To apply for Namo drone didi Yojana?/who will be the beneficiary of this scheme?)

दोस्तों, आइए अब जान लेते हैं कि यदि कोई महिला नमो ड्रोन दीदी योजना के लिए आवेदन करना चाहती है, तो इसके लिए उसमें क्या पात्रता (eligibility) होनी चाहिए? यह इस प्रकार से है-

  • आवेदक महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक हो।
  • आवेदन करने वाली महिला निम्न आय वर्ग (lower economic category) से हो।
  • वह भारत की नागरिक (citizen of India) हो।
  • आवेदन करने वाली महिला कृषि कार्य से जुड़ी हो।
  • आवेदक महिला किसी स्वयं सहायता समूह (self help group) से संबंधित हो।

नमो ड्रोन दीदी योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए महिला को किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? (What documents will be required to women for applying under Namo drone didi Yojana?)

दोस्तों, आपको जानकारी दे दें कि नमो ड्रोन दीदी योजना के अंतर्गत आवेदन करने की इच्छुक महिला को कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी, जो किस प्रकार से हैं-

  • आवेदक महिला का आधार कार्ड (aadhar card)।
  • आवेदक का स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र (residence proof)।
  • आवेदक का पैन कार्ड (Pan card)।
  • आवेदक का पारिवारिक आय प्रमाण-पत्र (family income certificate)।
  • आवेदक का मोबाइल फोन नंबर (mobile phone number)।
  • आवेदक की ईमेल आईडी (email id)।
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो (passport size photo)।
  • आवेदक का स्वयं सहायता समूह का पहचान-पत्र (SHG id) ।

नमो ड्रोन दीदी योजना पर कुल कितना खर्च आएगा? (How much cost Nemo drone didi yojana will bear?)

दोस्तों, आपको बता दें कि इस योजना पर कुल 1261 करोड़ रुपए का खर्च आने की संभावना है। सरकार द्वारा ड्रोन के लिए न केवल प्रशिक्षण केंद्रों (training center) का निर्माण किया जाएगा, बल्कि उसके द्वारा, मरम्मत केंद्र (maintenance centre) एवं चार्जिंग स्टेशनों (charging stations) भी खोले जाएंगे। ऐसे साफ है कि सरकार ड्रोन तकनीकी को बेहतर भविष्य का आधार बनाना चाहती है।

नमो ड्रोन दीदी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (How to apply online under Namo drone didi Yojana?)

दोस्तों, अब आप नमो ड्रोन दीदी योजना की आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते होंगे। लेकिन आपको बता दें कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जो महिलाएं इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहती हैं, उनको थोड़ा इंतजार करना होगा।

अभी ऑनलाइन आवेदन के लिए सरकार द्वारा कोई आधिकारिक वेबसाइट/पोर्टल (official website/portal) की शुरुआत नहीं की गई है। जैसे ही इस योजना के लिए आवेदन संबंधी कोई वेबसाइट या पोर्टल सरकार द्वारा लॉन्च (launch) किया जाएगा, हम तुरंत आपको उसका अपडेट (update) देंगे इसके लिए आप लगातार हमारी वेबसाइट को चेक करते रहें।

FaQ

नमो ड्रोन दीदी योजना क्या है?

इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वह इसके जरिए आत्मनिर्भर बन सकें।

नमो ड्रोन दीदी किसकी योजना है?

नमो ड्रोन दीदी केंद्र सरकार की योजना है।

इस योजना का लाभार्थी कौन हो सकता है?

स्वयं सहायता समूह से जुड़ी और कृषि कार्य में संलग्न महिला ही इस योजना की लाभार्थी हो सकती है।

किस उम्र की महिलाएं नमो ड्रोन दीदी योजना का लाभ उठा सकती हैं?

18 वर्ष की उम्र से अधिक की महिलाएं नमो ड्रोन दीदी योजना का लाभ उठा सकती हैं।

ड्रोन दीदी अथवा ड्रोन पायलट को कितना वेतन दिया जाएगा?

ड्रोन पायलट के लिए ₹15 हजार का वेतन निर्धारण किया गया है।

नमो ड्रोन दीदी योजना का क्या उद्देश्य है?

नमो ड्रोन दीदी योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, कृषि कार्य को सुगम करना, कृषि कार्य की लागत को कम करना, ड्रोन तकनीकी का विकास करना तथा ड्रोन आधारित स्टार्टअप को बढ़ावा देना है।

नमो ड्रोन दीदी योजना के अंतर्गत महिलाओं को कितने दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी?

नमो ड्रोन दीदी योजना के अंतर्गत महिलाओं को कुल 15 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी।

ड्रोन दीदी की ट्रेनिंग में क्या-क्या शामिल होगा?

ड्रोन दीदी की ट्रेनिंग में ड्रोन संचालन के साथ ही फसलों की मॉनिटरिंग, उर्वरकों और कीटनाशकों का छिड़काव तथा बीज बुआई की ट्रेनिंग शामिल होगी।

इस योजना का लाभ लेने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी?

इन दस्तावेजों की सूची हमने आपको ऊपर पोस्ट में दी है। आप वहां से देख सकते हैं।

यह योजना किसके माध्यम से लागू की जाएगी?

यह योजना कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) के माध्यम से लागू की जाएगी।

दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको नमो ड्रोन दीदी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उम्मीद करते हैं कि पोस्ट से आपकी जानकारी में बढ़ोतरी हुई होगी। इसी प्रकार की अन्य विषयों पर आधारित रोचक पोस्ट पाने के लिए आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके बता सकते हैं। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment