नाटा क्या है? नाटा कब है? नाटा का सिलेबस, आवेदन प्रक्रिया, मार्किंग स्कीम आदि

अधिकतर छात्र-छात्राओं का सपना डॉक्टर या इंजीनियर बनना होता है। बहुत से आईएएस भी बनना चाहते हैं। लेकिन ऐसे छात्र-छात्राओं की भी कमी नहीं जो की आर्किटेक्ट बनकर अपने भविष्य को एक अच्छा आकार देना चाहते हैं। आर्किटेक्ट बनने के लिए आम तौर पर बीआर्क (BArch) यानी बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (Bachelor of Architecture) करना होता है।

इस कोर्स में एडमिशन के लिए नाटा (NATA) क्वालीफाई (qualify) करना होता है। नाटा क्या है? नाटा कब है? नाटा का सिलेबस, आवेदन प्रक्रिया, मार्किंग स्कीम आदि, आज इस पोस्ट में हम आपको इसी संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

नाटा क्या है? (What is NATA?)

दोस्तों, सबसे पहले जान लेते हैं की नाटा (NATA) क्या है। आपको बता दें कि नाटा (NATA) की फुल फॉर्म नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (national aptitude test in architecture) है। यह एक क्वालिफाइंग एग्जाम (qualifying exam) है। देश भर के प्रतिष्ठित कालेजों एवं संस्थानों के पांच वर्षीय बीआर्क डिग्री कोर्स (BArch degree course) में प्रवेश नाटा में प्राप्त स्कोर (score) के आधार पर होता है। यानी यह एक अर्हता परीक्षा एवं सीबीटी (CBT) यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (computer based test) है।

नाटा क्या है

नाटा का आयोजन किसके द्वारा किया जाता है? (Who does organize NATA?)

दोस्तों, आपको बता दें कि कौंसिल आफ आर्किटेक्चर (council of architecture) यानी सीओए (COA) द्वारा नाटा का आयोजन किया जाता है। इसे हिंदी में वास्तुकला परिषद भी पुकारा जाता है। कौंसिल का मुख्यालय (headquarter) नई दिल्ली (New Delhi) में है। काउंसिल की पूरी कोशिश रहती है कि नाटा का आयोजन स्वतंत्र एवं उचित तरीके से हो। किसी भी स्तर पर कोई गड़बड़ी न होने पाए।

नाटा में बैठने के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता क्या निर्धारित की गई है? (What educational qualification is mandatory to take NATA?)

मित्रों, आपको अब इस बात की जानकारी देते हैं कि नाटा में कौन शामिल हो सकता है अथवा इस टेस्ट में शामिल होने की शैक्षिक योग्यता क्या निर्धारित की गई है। यह इस प्रकार से है-

  • आवेदक ने 10+1 की परीक्षा फिजिक्स केमिस्ट्री व मैथ्स (physics, chemistry and maths) विषयों संग 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
  • आवेदक ने 10+2 की परीक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथ्स (physics, chemistry, maths) विषयों के साथ 50 फीसदी अंकों से उत्तीर्ण की हो। अथवा आवेदक ने 10+3 डिप्लोमा (Diploma) मैथ्स के साथ 50 प्रतिशत अंकों संग उत्तीर्ण की हो।

दोस्तों, आपको बता दें कि नाता में बैठने के अच्छे छात्र छात्रों को न केवल अपनी अर्हता परीक्षा 50% अंकों से उत्पन्न करनी होगी, बल्कि यह आवश्यक है कि उन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स तीनों विषयों में 50% से अधिक अंक हासिल किए हों।

इसके अतिरिक्त इस टेस्ट के साथ अच्छी बात यह है कि, जो छात्र/छात्राएं 10+1, 10+2 अथवा 10+3 की परीक्षाओं में बैठ रहे हैं वे भी प्रोविजिनल रूप (provisionally) से नाटा दे सकते हैं। प्रवेश से पूर्व इन अभ्यर्थियों को अपनी शैक्षिक योग्यताओं की मार्कशीट पेश करनी होगी। यदि यह निर्धारित अंक प्रतिशत के साथ पास होने में नाकामयाब रहते हैं तो इन्हें प्रवेश के अयोग्य माना जाएगा।

नाटा कब है? (When is NATA?)

दोस्तों, आपको बता दें कि NATA के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 मार्च, 2024 से शुरू हो गई थी। NATA 6 अप्रैल, 2024 से है। अप्रैल से लेकर जुलाई तक प्रत्येक वीकेंड में यह टेस्ट (test) आयोजित किया जाएगा। दोस्तों, अब एक नजर NATA के टेस्ट पैटर्न (test pattern) पर डाल लेते हैं। आपको बता दें कि काउंसिल ऑफ़ आर्किटेक्चर द्वारा अभ्यर्थी को तीन टेस्ट में शामिल होने का मौका दिया जाता है। ये तीनों टेस्ट अलग-अलग तिथियों में होते हैं।

यदि कोई छात्र पहला टेस्ट दे चुका है तो उसे दूसरा या तीसरा टेस्ट देने की आवश्यकता नहीं है। इसके बावजूद यदि छात्र अन्य दो टेस्ट भी देता है तो उसका इन तीनों में से बेस्ट स्कोर (best score) वैलिड (valid) यानी वैध स्कोर माना जाएगा। दोस्तों आपको यह भी बता दें कि अलग-अलग टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी को हर बार नया अपॉइंटमेंट लेटर डाउनलोड (appointment letter) करने की आवश्यकता होगी।

नाटा का स्कोर कब तक मान्य होगा? (Till when Score of NATA will be valid?)

दोस्तों, यह तो हम आपको बता ही चुके हैं कि कोई भी अभ्यर्थी एक एकेडमिक वर्ष में अधिकतम तीन प्रयास कर सकता है। और इन तीनों में से जो भी उसका बेस्ट स्कोर होगा, उसे ही नतीजे के लिए मान्य माना जाएगा। दोस्तों , आपको बता दें कि अभ्यर्थी का नाटा स्कोर, जिस वर्ष उसने टेस्ट दिया है, उसके बाद दो एकेडमिक वर्षों तक ही मान्य होगा।

नाटा का सिलेबस क्या है? (what is the syllabus of NATA?)

दोस्तों, आइए अब आपको नाटा के सिलेबस के बारे में जानकारी दें देते हैं। आपको बता दें कि इस टेस्ट के दो पार्ट होंगे – पार्ट ए और पार्ट बी। अब इनके बारे में विस्तार से जान लेते हैं –

पार्ट ए : दोस्तों, यह ड्राइंग और कंपोजिशन टेस्ट (drawing and composition) होगा। यह एक ऑफलाइन टेस्ट (offline test) है, जो 90 मिनट का होगा। इसमें अभ्यर्थियों से तीन प्रश्न पूछे जाएंगे। पहला प्रश्न कंपोजिशन और कलर (composition and colour) से संबंधित होगा। इसके लिए 25 मार्क्स निर्धारित किए गए हैं। एक प्रश्न स्केचिंग और कंपोजिशन (sketching and composition : black and white) से संबंधित पूछा जाएगा।

इसके लिए भी 25 मार्क्स निर्धारित हैं। इसके पश्चात एक प्रश्न 3D कंपोजिशन से होगा। इसके लिए 30 अंकों का निर्धारण किया गया है। इस प्रकार यह तीनों प्रश्न 80 नंबर के होंगे। अभ्यर्थी को इनमें क्वालीफाई करने के लिए कुल 20 अंकों की आवश्यकता होगी।

पार्ट बी : दोस्तों, टेस्ट का यह पार्ट यानी मल्टीपल चॉइस क्वेश्चंस (multiple choice questions) यानी एमसीक्यू (mcq) और हिंदी में बहु विकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा। यह सीबीटी (CBT) यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (computer based test) होगा और साफ है कि ऑनलाइन टेस्ट (online test) होगा। दोस्तों, यह भी 90 ही मिनट का टेस्ट होगा।

इसके B1 और B2 दो पार्ट होंगे। B1 में 30 प्रश्न पूछे जाएंगे तथा प्रत्येक प्रश्न दो अंको का होगा। इस तरह कुल 60 अंक अधिकतम होंगे। B2 में 15 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न चार अंको का होगा इस तरह 60 अंक अधिकतम होंगे। दोनों भागों में कुल मिलाकर 45 प्रश्नों के इस प्रकार 120 अंक होंगे। इस पार्ट में क्वालीफाई करने के लिए अभ्यर्थी को 30 अंकों की आवश्यकता होगी। इस तरह जो टोटल टेस्ट है, वह 200 अंकों का होगा। इसमें क्वालीफाई करने के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 70 अंक प्राप्त करने होंगे।

नाटा का आयोजन कितने सेशन में किया जाएगा? (NATA will be held in how many sessions?)

मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि नाटा का आयोजन दो सत्रों यानी सेशन (session) में किया जाएगा। पहला सेशन (first session) 10 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगा। जबकि दूसरा सेशन (second session) दोपहर ढाई बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा। इस प्रकार यह दोनों सेशन 180-180 मिनट यानी 3-3 घंटे के होंगे।

क्या NATA के लिए कोई न्यूनतम या अधिकतम उम्र निर्धारित की गई है? (Is there any minimum or maximum age fixed to take NATA?)

दोस्तों, यदि आप नाटा देना चाहते हैं और उम्र को लेकर असमंजस में हैं तो आपको बता दें कि कि नाटा मैं शामिल होने के लिए न्यूनतम या अधिकतम उम्र जैसी कोई बाध्यता नहीं रखी गई है। इसका अर्थ यह है कि अभ्यर्थी चाहे किसी भी उम्र का हो इस अर्हता परीक्षा यानी क्वालीफाइंग एक्जाम (qualifying exam) नाटा (NATA) में शामिल हो सकता है। और आर्किटेक्ट बनने का अपना सपना पूरा कर सकता है।

नाटा द्वारा अभ्यर्थियों का एप्टीट्यूड कैसे परखा जाता है? (How NATA tests aptitude of candidates?)

दोस्तों, अब आप सोच रहे होंगे की नाटा द्वारा आर्किटेक्चर को लेकर अभ्यर्थियों का एप्टीट्यूड (aptitude) कैसे जाना जाता है? तो आपको बता दें कि उसके लिए नाटा द्वारा इन तकनीकों का प्रयोग किया जाता है-

  • कॉग्निटिव स्किल्स (cognitive skills )
  • विजुअल परसेप्शन (visual perception)
  • एसथेटिक सेंसटिविटी टेस्ट (asthetic sensitivity test):
  • क्रिटिकल थिंकिंग एबिलिटी (critical thinking ability)
  • लाजिकल रीजनिंग (logical reasoning)

नाटा का नतीजा कैसे घोषित किया जाता है? (How the result of NATA is declared?)

दोस्तों, अब आप यह जरूर जानना चाहते होंगे कि नाटा का रिजल्ट कैसे घोषित किया जाता है? तो आपको बता दें कि नाटा का रिजल्ट (result) नाटा की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nata.in पर ही घोषित किया जाता है। फाइनल रिजल्ट क्वालीफाइड/नाट क्वालीफाइड (qualified/not qualified) के फॉर्मेट (format) में जारी किया जाता है। यदि छात्र ने तीनों टेस्ट दिए हैं तो तीनों के अंक उसके स्कोर कार्ड (score card) पर अंकित किए जाते हैं। यह तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि इसमें से अभ्यर्थी का बेस्ट स्कोर उसके नतीजे के रूप में वैलिड (valid) माना जाता है

नाटा के लिए रजिस्ट्रेशन को क्या-क्या डिटेल्स चाहिए? (What details are needed to register for NATA?)

साथियों, अब आपको जानकारी देते हैं कि नाटा के लिए रजिस्ट्रेशन (registration) को आपको क्या-क्या डिटेल्स (details) मुहैया करानी होंगी। यह इस प्रकार से है-

पर्सनल डिटेल्स (personal details):

  • आवेदक को रजिस्ट्रेशन (registration) के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स (personal details) भरनी होंगी। जैसे-
  1. अभ्यर्थी का नाम (नाम के आगे मिस्टर, श्री आदि न लगाएं)।
  2. अभ्यर्थी के पिता का नाम।
  3. अभ्यर्थी की माता का नाम।
  4. अभ्यर्थी की जन्म तिथि (dd-mm-yy फार्मेट में)। यह 10वीं के प्रमाण पत्र अथवा स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के अनुसार होनी चाहिए)।
  5. अभ्यर्थी का जेंडर (पुरुष/महिला/ट्रांसजेंडर)।
  6. अभ्यर्थी की कैटेगरी (जनरल/ओबीसी/सीएसटी/ओबीसी-एनसीएल)।
  7. यदि कोई दिव्यांगता या disability हो तो उसका प्रकार।
  8. अभ्यर्थी का आवास (शहरी, ग्रामीण, अर्द्धशहरी)।
  9. राष्ट्रीयता।
  10. पहचान का दस्तावेज (आधार कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/स्कूल आईडी कार्ड में से कोई एक दस्तावेज)।
  11. आईडी संख्या (जो भी लागू हो उसे दर्ज करना होगा)।
  12. एग्जामिनेशन सेंटर (प्राथमिकता के आधार पर तीन च्वाइस भरें)।
  13. च्वाइस आफ टेस्ट: (तीनों टेस्ट में च्वाइस भरनी होगी। जैसे- पहला, पहला+दूसरा अथवा तीनों)।
  14. अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता (पाठ्यक्रम, पासिंग वर्ष, विषय, अनुक्रमांक नंबर, अंकों एवं शैक्षिक संस्थान के उल्लेख सहित)।
  15. आवासीय पता।
  16. डोमिसाइल राज्य (जिस राज्य में आवेदक का जन्म हुआ हो)।
  17. डोमिसाइल जिला (जिस जिले में आवेदक का जन्म हुआ हो)।
  18. पिन कोड (आवेदक के आवासीय क्षेत्र का पिनकोड)।
  19. आवेदक की ईमेल आईडी: यह ईमेल आईडी एक्टिव होनी चाहिए।
  20. आवेदक का मोबाइल नंबर (यदि कोई लैंडलाइन नंबर हो तो वह भी दर्ज करें)।

नाटा के लिए आवेदन करने को कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? (What a documents will be required to apply for NATA?)

दोस्तों, नाटा के रजिस्ट्रेशन के लिए जो जानकारियां देनी होंगी, वह हमने आपको बता दी हैं। आइए, अब जान लेते हैं कि नाटा के लिए आवेदन करने को कौन-कौन से दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी। ये इस प्रकार से है

  • आवेदक का पहचान-पत्र (identity proof)। जैसे -आधार कार्ड (aadhar card), पैन कार्ड (pan card), वोटर आईडी (voter card), पासपोर्ट (passport), ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence) आदि।
  • आवेदक के जन्म-तिथि प्रमाण-पत्र (date of birth certificate) के रूप में दसवीं की मार्कशीट (marksheet)।
  • आवेदक के शैक्षिक प्रमाण पत्रों (educational certificates) की स्कैन्ड कॉपी (scanned copy)।
  • आवेदक का कलर फोटोग्राफ (colour photograph)। इसका का साइज (size) 4केबी से लेकर अधिकतम 100केबी तक हो। इसकी हाइट (height) साढ़े चार एवं चौड़ाई साढ़े तीन सेंटीमीटर हो। फोटोग्राफ सामने से (front view) लिया गया हो तथा इसमें अभ्यर्थी के दोनों कान साफ नजर आ रहे हों।
  • आवेदक के सिग्नेचर (signature t)। इनका साइज एक केबी से लेकर अधिकतम (maximum) 30 केबी तक हो। इनका आकार डेढ़ सेंटीमीटर से साढ़े तीन सेंटीमीटर तक हो। याद रखें कि आवेदक का सिग्नेचर एवं फोटोग्राफ जेपीईजी अथवा जेपीजी फार्मेट (JPEG/JPEG format) में होना चाहिए।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर (mobile number)। याद रखें कि यह नंबर एक्टिव (active) हो।
  • आवेदक की ईमेल आईडी (email id)। यह आईडी भी एक्टिव (active) यानी इस्तेमाल में होनी चाहिए। यही आईडी ही आवेदक का यूजर नेम (user name) होगी। इस पर एक लिंक (link) भेजकर इसे वेरीफाई (verify) यानी सत्यापित किया जाएगा।

नाटा के लिए आवेदन कैसे करें (how to apply for NATA?)

मित्रों, आइए अब नाटा (NATA) की आवेदन प्रक्रिया (application process) के बारे में जान लेते हैं। आपको बता दें कि यह प्रक्रिया आनलाइन (online) ही है, जो कि इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले नाटा (NATA) की ऑफिशियल वेबसाइट (official website) https://www.nata.in पर जाएं।
  • यहां होम पेज (home page) पर आपको रजिस्ट्रेशन फार नाटा (registration for NATA) का विकल्प (option) दिखेगा।
  • आपको इस पर क्लिक (click) करना होगा।
  • अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फार्म (registration form) खुल जाएगा।
  • यहां आपको को अपनी शैक्षिक योग्यता (educational qualification) समेत सारी पर्सनल डिटेल्स (personal details) भरनी होंगी।
  • इसके पश्चात निर्धारित स्थान पर मांगे गए दस्तावेज (documents) जैसे फोटो, सिग्नेचर आदि अपलोड (upload) करने होंगे।
  • इतना करने के पश्चात इलेक्ट्रानिक पेमेंट गेटवे (electronic payment gateway) यानी ईपीजी (EPG) जैसे-क्रेडिट कार्ड (credit card)/डेबिट कार्ड (debit card) /यूपीआई (UPI)/नेट बैंकिंग (Net Banking) के जरिए फीस का भुगतान (fee payment) कर दें।
  • अब आपके के सामने एक सिक्योरिटी प्रश्न (security question) आएगा। इसे चुनकर अभ्यर्थी को उसका जवाब रिकार्ड करना होगा। साथ ही पासवर्ड जनरेट (password generate) करना होगा। याद रखें कि यह पासवर्ड 8-13 कैरेक्टर का हो। इसमें एक अपर केस (upper case), एक लोअर केस (lower case), एक न्यूमेरिक नंबर (numeric number) एवं एक स्पेशल कैरेक्टर (special character) अवश्य हो।
  • इतना करने के बाद कन्फर्मेशन पेज (confirmation page) जेनरेट हो जाएगा।
  • आवेदन पूरा होने के पश्चात एप्लिकेशन नंबर एवं पासवर्ड (application number and password) अभ्यर्थी के मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।
  • अभ्यर्थी को भविष्य के संदर्भ (future reference) के लिए इस पेज का प्रिंट (print) लेना होगा।
  • बाद में वह यूनिक आईडी नंबर एवं पासवर्ड (unique id number and password) का इस्तेमाल कर नाटा की वेबसाइट पर लॉगिन (login) कर सकता है। अप्वाइंटमेंट कार्ड डाउनलोड (appointment card download) करते वक्त यह काम आएगा।
  • इसके पश्चात अभ्यर्थी को एक अवसर उसके द्वारा दी गई डिटेल्स करेक्ट (correct) करने के लिए दिया जाएगा। इसके पश्चात वह अपनी डिटेल्स में कोई भी तब्दीली (changes) नहीं कर सकेगा।

नाटा के लिए कितनी फीस रखी गई है? (How much fee one should pay for NATA?)

दोस्तों, आइए अब जान लेते हैं कि आर्किटेक्ट बनने के लिए NATA क्वालीफाई करने हेतु टेस्ट में बैठने को कितनी फीस देनी होगी। इसका ब्योरा इस प्रकार से है-

जनरल/ओबीसी नान क्रीमी लेयर (general/obc-ncl)

पुरुष:

  1. एक टेस्ट के लिए 1,750 रुपए।
  2. दो टेस्ट के लिए 3,250 रुपए।
  3. तीन टेस्ट के लिए 4,500 रुपए।

महिला:

  1. एक टेस्ट के लिए 1,250 रुपए।
  2. दो टेस्ट के लिए 2,250 रुपए।
  3. तीन टेस्ट के लिए 3,000 रुपए।

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी (SC/ST/PWD)

पुरुष:

  • एक टेस्ट के लिए 1,250 रुपए।
  • दो टेस्ट के लिए 2,250 रुपए।
  • तीन टेस्ट के लिए 3,000 रुपए।

महिला:

  • एक टेस्ट के लिए 1,000 रुपए।
  • दो टेस्ट के लिए 1,750 रुपए।
  • तीन टेस्ट के लिए 2,500 रुपए।

ट्रांसजेंडर (transgender)

  • एक टेस्ट के लिए 1,000 रुपए।
  • दो टेस्ट के लिए 1,500 रुपए।
  • तीन टेस्ट के लिए 2,000 रुपए।

भारत से बाहर (foreign)

  • एक टेस्ट के लिए 10,000 रुपए।
  • दो टेस्ट के लिए 18,000 रुपए।
  • तीन टेस्ट के लिए 25,000 रुपए।

इस वर्ष नाटा का आयोजन देश के कितने शहरों में होगा? (In how many cities of country NATA will be organised?)

दोस्तों, हमने आपको ऊपर पोस्ट में यह तो बता दिया नाटा कब आयोजित किया जाएगा। आइए, अब आपको यह बता देते हैं कि नाटा देश के कितने शहरों में आयोजित किया जाएगा। दोस्तों, इसके लिए हमारे देश भारत के कुल 61 शहरों में टेस्ट होगा, जो कि इस प्रकार से हैं –

  • उत्तर प्रदेश (UP)-आगरा, बरेली, ग्रेटर नोएडा, झांसी, लखनऊ, वाराणसी।
  • उत्तराखंड (uttarakhand)-देहरादून।
  • पंजाब (punjab)-अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, मोहाली।
  • राजस्थान (Rajasthan)-जयपुर, उदयपुर।
  • बिहार (Bihar)-गया, पटना।
  • चंडीगढ़ (Chandigarh)-चंडीगढ़।
  • छत्तीसगढ़ (chattisgarh)-रायपुर।
  • दिल्ली (Delhi)-दिल्ली
  • गोवा (Goa)-पणजी।
  • गुजरात (Gujarat)-अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा
  • हरियाणा (haryana)- फरीदाबाद, गुड़गांव, रोहतक, सोनीपत।
  • हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)-कांगड़ा, शिमला।
  • जम्मू-कश्मीर (j&k)-जम्मू, श्रीनगर।
  • झारखंड (jharkhand)-रांची।
  • कर्नाटक (Karnataka)-बंगलुरू, हुबली, मंगलोर, मैसूर, बीजापुर, कलबुर्गी, तुमकुर, मणिपाल।
  • केरल (Kerala)-एर्नाकुलम, कोच्चि, कन्नूर, कोल्लम, कोट्टायम, त्रिसूर, त्रिवेंद्रम, कोझिकोड, मल्लापुरम, पलक्कड़।
  • मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)-ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, इंदौर, सीहोर, सागर
  • महाराष्ट्र (Maharashtra)-अहमदनगर, अकोला, अमरावती, औरंगाबाद, कल्याण, कोल्हापुर, मुंबई, नागपुर, नासिक, नवी मुंबई, पुणे, रत्नागिरी।
  • मणिपुर (Manipur)-इंफाल।
  • मेघालय (Meghalaya)-शिलांग।
  • मिजोरम (Mizoram)-ऐजवाल।
  • नागालैंड (Nagaland)-कोहिमा।
  • ओडिशा (Odisha)-भुवनेश्वर, कटक।
  • पुड्डुचेरी (puducherry)-पुड्डुचेरी।
  • तमिलनाडु (Tamilnadu)-मदुरै, चेन्नई, कोयंबटूर, सलेम, त्रिचुरापल्ली, कन्याकुमारी, तंजौर, वेल्लोर।
  • तेलंगाना (Telangana)-हैदराबाद।
  • त्रिपुरा-अग्रतला।
  • आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)-विजयवाड़ा, विशाखापट्नम।
  • अरूणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)-ईटानगर।
  • असम (Assam)-गुवाहाटी।
  • पश्चिम बंगाल (West Bengal)-कोलकाता, सिलिगुड़ी।

नाटा कितनी भाषाओं में दिया जा सकता है? (In how many language NATA can be taken?)

दोस्तों, हमारे देश में जो परीक्षा व्यवस्था है उसमें आमतौर पर पेपर में सवाल अंग्रेजी और हिंदी (English and Hindi) दोनों ही भाषाओं में पूछे जाते हैं। यही व्यवस्था NATA के लिए भी लागू की गई है। इसमें भी अभ्यर्थी अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषाओं में सवालों के जवाब दे सकते हैं।

किसी इंटरनेशनल सिटी को टेस्ट सेंटर चुन सकता है? (Can a candidate select an international city as a test centre?)

दोस्तों, आपको बता दें कि फॉर्म भरते वक्त अभ्यर्थी को सेंटर के रूप में अपनी सिटी और सेशन चुनने का मौका मिलेगा। यद्यपि सेंटर अलॉट करने के संबंध में आखिरी निर्णय आयोजक संस्था का होगा। अब इंटरनेशनल सिटी (international City) को टेस्ट के लिए चुने वाले अभ्यर्थियों की बात कर लेते हैं। इंटरनेशनल सिटी में टेस्ट सेंटर का निर्धारण अभ्यर्थियों की संख्या पर निर्भर करेगा। दूसरे, कोई अभ्यर्थी किसी इंटरनेशनल सिटी को अपनी दूसरी और तीसरी च्वाइस (second and third choice) नहीं भर सकता।

क्या अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में अपनी ओरिजिनल फोटो आईडी दिखानी होगी? (Will the candidate have to show his original I’d in examination centre?)

दोस्तों, आपको बता दें कि परीक्षा तिथि से पूर्व अभ्यर्थी अपने अप्वाइंटमेंट कार्ड डाउनलोड (appointment card download) कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्हें परीक्षा केंद्र में अपने प्रवेश-पत्र के साथ ही अपनी एक ओरिजिनल फोटो आईडी (original photo id) लेकर जानी होगी। जैसे वे अपने साथ वोटर आईडी/आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी एक दस्तावेज ले जा सकेंगे। इसके बगैर वे एग्जाम नहीं दे सकेंगे।

अभ्यर्थी अपने साथ परीक्षा केंद्र में क्या सामग्री ले जा सकेंगे और क्या नहीं? (What material a candidate can carry in examination centre and what not?)

दोस्तों, आपको बता दें कि एक सामान्य परीक्षा की तरह नाटा में भी एक परीक्षार्थी अपने साथ साइंटिफिक कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, मोबाइल फोन, पेजर आदि नहीं ले जा सकेंगे। यद्यपि उन्हें अपने साथ पेंसिल इरेज़र, ड्राई कलर और स्केल, जो की 15 सेंटीमीटर तक हो सकता है, ले जाने की इजाजत होगी।

क्या नाटा को क्वालिफाई कर लेना किसी अच्छे आर्किटेक्चर कालेज/संस्थान में एडमिशन की गारंटी है? (Is qualifying NATA guarantee to admission in an architecture college/institute?)

दोस्तों, आपको बता दे कि बहुत सारे छात्र-छात्राओं को यह गलतफहमी होती है कि नाटा को क्वालिफाई करने से ही उनका किसी अच्छे कालेज या संस्थान में एडमिशन हो जाएगा। लेकिन दोस्तों यह बिल्कुल असत्य है। आपको बता दें कि यह एक क्वालिफाइंग एग्जाम यानी अर्हता परीक्षा है। इसे पास करना किसी अच्छे आर्किटेक्चर कॉलेज में प्रवेश के लिए जरूरी है, लेकिन इसके अतिरिक्त आपको संबंधित कालेज अथवा राज्य द्वारा संबंधित कालेज/संस्थान में प्रवेश के लिए निर्धारित नियम व शर्तें (rules/regulations) भी आवश्यक रूप से पूरी करनी होंगी।

क्या नाटा के लिए सीओए द्वारा कोई हेल्प डेस्क बनाई गई है? (Is there any help desk made by COA for NATA?)

दोस्तों, आपको बता दे कि जो भी अभ्यर्थी नाटा में शामिल होना चाहते हैं उनकी सहायता के लिए सीओए द्वारा एक हेल्प डेस्क (help desk) भी बनाई गई है। इस का ईमेल ऐड्रेस nataexam2024@gmail.com है। आपने इस ई-मेल पर भेजकर अपना सवाल पूछ सकते हैं। इसके अतिरिक्त यदि कोई अभ्यर्थी चाहे तो वह इसके आधिकारिक हेल्प डेस्क नंबर (official helpdesk number) 8045549467 पर कॉल करके भी नाटा (NATA) के बारे में अपने जिज्ञासा शांत कर सकता है। NATA की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nata.in नंबर भी इस टेस्ट के संबंध में सारे जानकारी उपलब्ध है।

पहले की अपेक्षा नाटा में क्या-क्या बदलाव हुए हैं? (Compareably what changes are there in NATA?)

दोस्तों, पहले की अपेक्षा नाटा में कुछ बदलाव किए गए हैं। बहुत हद तक इन बदलावों को अच्छा कहा जा सकता है। जैसे कि अब 10+1 शैक्षिक योग्यता वाले अभ्यर्थी भी नाटा दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त नाटा अब हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दिया जा सकता है। हालांकि, अब टेस्ट सेंटर पहले की अपेक्षा घट गए हैं। पहले 168 शहरों में सेंटर बनाए जाते थे। जो अब केवल 61 शहरों में बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त सबसे बड़ा बदलाव फीस (fee) को लेकर है। इस बार नाटा की फीस में कमी की गई है।

नाटा की फुल फॉर्म क्या है?

नाटा की फुल फॉर्म नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर है।

नाटा क्या है?

देश के विभिन्न कालेजों/संस्थानों में पांच वर्षीय बीआर्क डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए अर्हता को नाटा का आयोजन किया जाता है।

वर्ष 2024 में नाटा कब है?

इस वर्ष 6 अप्रैल, 2024 से नाटा की शुरुआत होगी। जुलाई तक प्रत्येक वीकेंड में टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।

नाटा ऑफलाइन होता है या ऑनलाइन?

नाटा का एक हिस्सा ऑफलाइन तथा एक ऑनलाइन सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है।

नाटा कितनी बार दिया जा सकता है?

किसी भी अभ्यर्थी द्वारा अधिकतम तीन बार नाटा दिया जा सकता है। यद्यपि एक बार टेस्ट देने के उपरांत उसे दूसरे और तीसरे प्रयास में शामिल होना आवश्यक नहीं है।

नाटा में कितने अंकों के कितने सवाल पूछे जाते हैं?

नाटा में 200 अंकों के सवाल पूछे जाते हैं।

नाटक के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स कितने निर्धारित किए गए हैं?

नाटा क्वालीफाई करने के लिए 200 में से न्यूनतम 70 अंक लाना आवश्यक है।

नाटा का आयोजन किसके द्वारा किया जाता है?

नाटा का आयोजन कौंसिल ऑफ आर्किटेक्चर यानी सीओए द्वारा किया जाता है।

नाटा में बैठने के लिए क्या शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है?

नाटा में बैठने के लिए अभ्यर्थी का फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स विषयों के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों संग 10+1 अथवा इन विषयों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

क्या 10+3 डिप्लोमा होल्डर भी नाटा में शामिल हो सकते हैं?

जी हां। 10+3 डिप्लोमा होल्डर भी नाटा में शामिल हो सकते हैं। लेकिन उनके पास एक विषय के रूप में मैथ्स यानी गणित होना आवश्यक है।

देश के कुल कितने शहरों में नाटा का आयोजन किया जाएगा?

हमारे देश भारत के कुल 61 शहरों में नाटा का आयोजन किया जाएगा।

नाटा के लिए रजिस्ट्रेशन को किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

इन सभी दस्तावेजों की सूची हमने आपको ऊपर पोस्ट में दी है। आप वहां से देख सकते हैं।

नाटा के लिए आवेदन की फीस कितनी निर्धारित की गई है?

इसका पूरा ब्योरा हमने आपको ऊपर पर पोस्ट में दिया है। आप वहां से देख सकते हैं।

क्या नाटा क्वालिफाई करने मात्र से किसी भी अच्छे कालेज में प्रवेश की गारंटी है?

जी नहीं, नाटा केवल अर्हता परीक्षा है। प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को संबंधित कालेज एवं राज्य द्वारा निर्धारित नियम-शर्तों को पूरा करना भी आवश्यक होगा।

यदि कोई अभ्यर्थी तीन बार नाटा देता है तो उसका कौन सा स्कोर मान्य होगा?

यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा तीन बार नाटा दिया जाता है तो उसका इन तीनों में से जो बेस्ट स्कोर होगा, वह वैलिड माना जाएगा।

नाटा कितनी भाषाओं में दिया जा सकता है?

नाटा दो भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में दिया जा सकता है।

नाटा के लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है?

नाटा के लिए आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी हमने आपको ऊपर पोस्ट में विस्तार से बताई है। आप वहां से देख सकते हैं।

क्या नाटा द्वारा अभ्यर्थियों की सहायता के लिए कोई हेल्प डेस्क भी बनाई गई है?

जी हां नाटा द्वारा अभ्यर्थियों की सहायता के लिए एक हेल्प डेस्क भी बनाई गई है। इसका ईमेल एड्रेस nataexam2024@gmail.com है। अभ्यर्थी सहायता के लिए आधिकारिक हेल्प डेस्क नंबर 8045549467 पर भी कॉल कर सकते हैं।

नाटा की आधिकारिक यानी ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस क्या है?

नाटा की आधिकारिक यानी ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस https://www.nata.in है।

दोस्तों, हमने आपको इस पोस्ट (post) में जानकारी दी कि नाटा क्या है? नाटा कब है? नाटा का सिलेबस, आवेदन प्रक्रिया, मार्किंग स्कीम आदि। उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी। इस पोस्ट के संबंध में अपना कोई भी सवाल अथवा सुझाव आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बाक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके भेज सकते हैं। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment