व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज से जुड़ा नया फीचर क्या है? व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज भेजने से पहले उसे रिकॉर्ड एवं प्रीव्यू कैसे करें?

हम सभी के लिए अपने जीवन में मोबाइल फोन की बेहद अहमियत है। इन दिनों मोबाइल फोन केवल फोन न रहकर एक छोटा-मोटा ऑफिस बन गया है। व्हाट्सएप ने लोगों की जिंदगी को बेहद आसान कर दिया है। इसके जरिए फोटो, वीडियो, ईमेल यहां तक कि लोकेशन साझा करने और पेमेंट करने जैसे काम चुटकियों में अंजाम दिए जा रहे हैं।

व्हाट्सएप अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए रोज नए फीचर्स लॉन्च कर रहा है। अब उसने ऑडियो मैसेज से जुड़ा एक नया फीचर लॉन्च किया है। व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज से जुड़ा नया फीचर क्या है?व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज भेजने से पहले उसे रिकॉर्ड एवं प्रीव्यू कैसे करें? व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट के लिए वॉइस मैसेज कैसे रिकॉर्ड और साझा करें? जैसे तमाम सवालों के जवाब आज हम आपको इस पोस्ट में देंगे। आइए, शुरू करते हैं –

Contents show

व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज से जुड़ा नया फीचर क्या है? (What is the new feature on WhatsApp related to voice message?)

दोस्तों, आपको बता दें कि अब आप अपने वॉइस मैसेज को भेजने से पहले उसका ड्राफ्ट (draft) तैयार कर सकते हैं। वॉइस मैसेज को रिकॉर्ड (record) करके उसे प्रीव्यू (preview) कर सकते हैं। कोई गलती लगे तो डिलीट (delete) कर सकते हैं। कुल मिलाकर इस फीचर से उन लोगों को बहुत सुविधा होगी जो अक्सर वॉइस मैसेज भेज कर पछताते हैं कि काश! उन्होंने send करने से पूर्व इस मैसेज को सुन लिया होता, ताकि इसमें बदलाव कर इसे दोबारा भेज सकते।

व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज से जुड़ा नया फीचर क्या है

व्हाट्सएप पर ऑडियो मैसेज भेजने से पहले उसे रिकॉर्ड एवं प्रीव्यू कैसे करें? (How to record and preview audio message before sending it?)

दोस्तों, आपको बता देते हैं कि आप व्हाट्सएप पर ऑडियो मैसेज भेजने से पहले उसे रिकॉर्ड एवं प्रीव्यू (record and preview) कैसे कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया (process) इस प्रकार से है –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप ओपन (WhatsApp open) करें।
  • अब सबसे पहले वह चैट (chat) खोलें, जिसे आप वॉइस मैसेज (voice message) भेजना चाहते हैं।
  • इसके पश्चात हैंड्स-फ़्री रिकॉर्डिंग (handsfree recording) के लिए टेक्स्ट फ़ील्ड के बगल में मौजूद माइक पर टैप करके ऊपर की ओर स्वाइप (swipe) करें।
  • अब जो वॉइस मैसेज आप भेजना चाहते हैं, उसको रिकार्ड (record) करें।
  • जब मैसेज रिकार्ड हो जाए तो मैसेज को भेजने से पहले उसका draft सुनने के लिए बीच में लाल गोले पर टैप करें।
  • इस प्रकार आप मैसेज की रिकॉर्डिंग को सुन लेंगे।
  • यदि आप इसे नहीं भेजना चाहते तो बाईं ओर यानी लेफ्ट में दिख रहे delete के आइकन पर क्लिक करें। मैसेज डिलीट (message delete) हो जाएगा।
  • यदि आपको मैसेज में कोई तब्दीली (change) नहीं करनी तो आप इसके दाएं और arrow के आइकन (icon) पर क्लिक (click) करके यह मैसेज भेज सकते हैं।

व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट के लिए वॉइस मैसेज कैसे रिकॉर्ड और साझा करें? (How one can record and share voice message for WhatsApp status update?)

दोस्तों, हममें से बहुत से लोग व्हाट्सएप पर स्टेटस साझा (WhatsApp status share) करते हैं। यह कभी फोटो (photo) होती है, कभी म्यूजिक (music) तो कभी वीडियो। अब हम आपको जानकारी देंगे कि यदि आप अपनी आवाज में मैसेज रिकॉर्ड कर उस वॉइस मैसेज को बतौर व्हाट्सएप स्टेटस (WhatsApp status) साझा करना चाहते हैं तो आप इसको कैसे रिकॉर्ड (record) और दूसरे लोगों के साथ व्हाट्सएप स्टेटस पर साझा यानी शेयर (share) कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन steps को follow करना होगा –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप ओपन (WhatsApp open) करें।
  • अब इसमें अपडेट्स (updates) टैब पर टैप करें।
  • इसके बाद आपको पेंसिल (pencil) का आइकन दिखाई देगा। इस पर टैप करें।
  • इसके पश्चात टेक्स्ट फ़ील्ड (text field) के बगल में दिख रहे माइक के आइकन (icon) पर टैप करके इसे दबाए रखें और बोलना शुरू करें।
  • वॉइस मैसेज रिकॉर्ड (voice message record) हो जाने के बाद माइक के आइकन से अपनी उंगली हटा लें।
  • यदि आप इस मैसेज को भेजने से पहले सुनना चाहते हैं तो बाईं तरफ दिख रहे ऑन के आइकन पर क्लिक कर दें।
  • यदि आप यह मैसेज अपने स्टेटस पर शेयर नहीं करना चाहते तो दाहिनी तरफ दिख रहे डिलीट (delete) के आइकन पर क्लिक कर दें। मैसेज यहां से डिलीट हो जाएगा।
  • यदि आपको यह मैसेज ठीक लगता है और आप इसे भेजना चाहते हैं तो दाहिनी तरफ देख रहे arrow के आइकन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आपका वॉइस स्टेटस अपडेट (voice status update) साझा हो जाएगा।
  • दोस्तों, एक बात और बता दें कि यदि आप चाहें तो इस स्टेटस को शेयर करने के बाद इसे undo भी कर सकते हैं। लेकिन ऐसा तभी कर सकेंगे, जबकि इसे किसी ने देखा न हो।

व्हाट्सएप स्टेटस पर शेयर करने के लिए कितनी अवधि का वॉइस मैसेज रिकार्ड किया जा सकता है? (How long message can be recorded to share as whatsapp status update?)

दोस्तों, यह एक महत्वपूर्ण जानकारी है। बहुत से लोगों को लगता है कि वह चाहे जितना बड़ा वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करके व्हाट्सएप स्टेटस के बतौर साझा कर लें, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है। आपको बता दें दोस्तों कि आप फिलहाल अधिक से अधिक केवल 30 सेकंड का वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करके व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में शेयर कर सकते हैं। अभी इससे अधिक अवधि का वॉइस मैसेज स्टेटस अपडेट (voice message status update) करने की सुविधा नहीं है।

व्हाट्सएप चैनल पर कितने मंथली एक्टिव यूजर्स हैं? (How much monthly active users are there of WhatsApp channel?)

दोस्तों, आपको बता दें कि व्हाट्सएप मैसेंजर सर्विस (WhatsApp Messenger service) का तो यूजर्स (users) बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करते ही हैं लेकिन व्हाट्सएप चैनल (WhatsApp channel) भी उनके द्वारा बड़ी संख्या में बनाए गए हैं और use किए जा रहे हैं। दोस्तों, यदि आपको न पता हो तो आपको बता दें कि सितंबर, 2024 में व्हाट्सएप द्वारा अपने यूजर्स के लिए व्हाट्सएप चैनल बनाने का फीचर (feature) लांच किया गया था।

शुरुआती दो महीने के भीतर यानी नवंबर, 2024 तक ही इससे 500 मिलियन से भी अधिक एक्टिव यूजर्स जुड़ चुके थे। आपको बता दें दोस्तों कि व्हाट्सएप चैनल मूल रूप से एकतरफा यानी वन साइडेड कम्युनिकेशन (one sided communication) का ही एक जरिया है। इसमें चैनल चलाने वाला/एडमिन (channel operator/admin) अपने followers को मैसेज कर सकता है।

आपको बता दें दोस्तों कि अपने व्हाट्सएप चैनल के जरिए संबंधित यूजर्स अपनी फोटो/वीडियो (photo/video) एवं स्टिकर (sticker) आदि के साथ ही पोल (poll) भी शेयर कर सकते हैं। इस पर फॉलोअर केवल इमोजी एवं रिएक्शन (emoji and reaction) के जरिए अपनी बात साझा कर सकते हैं।

कई क्रिएटर्स द्वारा अपने चैनल पर अपनी डेली लाइफ/ रुटीन (daily life /routine) को साझा किया जाता है। वहीं कई मीडिया कंपनियों (media companies) द्वारा अपने चैनल पर न्यूज कास्ट किया जाता है। इससे उनके यूजर्स हर समय नई नई खबरों, ताजा घटनाक्रम आदि से अपडेट रहते हैं।

क्या व्हाट्सएप मैसेंजर पर भी पोल का फीचर दिया गया है? (Is there poll feature also enable on WhatsApp messanger?)

दोस्तों, यहां लगे हाथों आपको यह भी बता दें कि व्हाट्सएप मैसेजिंग का इस्तेमाल करने वाले भी poll का फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके जरिए वे किसी भी सवाल को यूजर से पूछ सकते हैं। उसका जवाब हासिल कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें multiple answers को allow किया गया है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको यह steps follow करने होंगे –

  • सबसे पहले मोबाइल फोन में व्हाट्सएप ओपन करें।
  • अब चैट बॉक्स (chat box) में दिख रहे पिन (pin) के आइकन (icon) पर टैप करना होगा।
  • अब आपको सबसे नीचे poll का विकल्प (option) नजर आएगा। इस पर टैप (tap) कर दें।
  • इसके बाद आपके सामने create poll का फार्म खुल जाएगा।
  • यहां Ask question के आगे आपको वह सवाल लिखना होगा, जिसे आप पूछ्ना चाहते हैं।
  • इसके बाद आप जवाबों के विकल्प add कर सकते हैं।
  • आप चाहें तो multiple answers allow कर सकते हैं।
  • इसके पश्चात संबंधित यूजर को send कर दें।

व्हाट्सएप पर नया फीचर क्या लांच हुआ है?

अब आप वॉइस मैसेज भेजने से पहले उसका ड्राफ्ट तैयार कर सकते हैं। उसका प्रीव्यू कर सकते हैं। चाहे तो डिलीट भी कर सकते हैं।

व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज भेजने से पहले उसे रिकॉर्ड एवं प्रीव्यू कैसे कर सकते हैं?

इसकी पूरी प्रक्रिया की जानकारी हमने आपको ऊपर पोस्ट में दी है। आप वहां से देख सकते हैं।

क्या व्हाट्सएप के वॉइस मैसेज की हैंड्स फ्री रिकॉर्डिंग हो सकती है?

जी हां। इसके लिए टेक्स्ट फील्ड के बगल में दिख रहे माइक के आइकन पर टैप करके उसे ऊपर की ओर स्वाइप करना होगा।

व्हाट्सएप स्टेटस पर शेयर करने के लिए कितनी अवधि का वॉइस मैसेज रिकॉर्ड किया जा सकता है?

अभी व्हाट्सएप द्वारा केवल 30 सेकंड का वॉइस मैसेज ही स्टेटस पर शेयर करने के लिए रिकॉर्ड करने की सुविधा प्रदान की गई है।

क्या एक बार वॉइस मैसेज स्टेटस पर शेयर करने के बाद उसे undo भी किया जा सकता है?

जी हां, ऐसा किया जा सकता है।

दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको जानकारी दी कि व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज से जुड़ा नया फीचर क्या है? व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट के लिए वॉइस मैसेज कैसे रिकॉर्ड और साझा करें? उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट से आपको नई जानकारी मिली होगी। हम तक अपनी कोई भी राय पहुंचाने के लिए बेहिचक नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करें। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment