क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के मैच कब-कब और किससे हैं? इन्हें कहां देखें?

क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के मैच कब-कब और किससे हैं? इन्हें कहां देखें? | What is the schedule of India’s match in cricket world cup? Where to watch them? | क्रिकेट वर्ल्ड कप-2024 कब से शुरू है? | इस एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट वर्ल्ड कप में कौन-कौन सी टीमें हिस्सा लेंगी? | इस क्रिकेट वर्ल्ड कप में कौन से नियम बदले हुए होंगे? ||

एक कहावत है कि भारत में क्रिकेट और क्राइम खूब बिकता है। यह बात बहुत हद तक सही भी लगती है, क्योंकि भारत में लोग क्रिकेट के जबरदस्त दीवाने हैं। विदेश में मैच होते हैं तो भारतीय क्रिकेट फैन रात- रात भर जागकर मैच देखते हैं।

टीवी, वेबसाइट्स पर क्रिकेट शो चलते हैं, जिनकी संख्या लाखों में है। ऐसे में बात क्रिकेट वर्ल्ड कप की हो तो कहना ही क्या! जी हां क्रिकेट का खुमार इस खेल के शौकीनों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यदि आप भारतीय क्रिकेट टीम के फैन हैं, अपनी टीम को सपोर्ट करते हैं और वर्ल्ड कप देखने की तैयारी में हैं तो आज की यह पोस्ट खास आपके ही लिए है।

हम आपको बताएंगे कि क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के मैच कब-कब और किससे हैं? इन्हें कहां देखें? पूरी जानकारी के लिए आपको पोस्ट शुरू से अंत तक पढ़नी होगी। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्या है? (What is ICC cricket world cup?)

दोस्तों, क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़े अन्य पहलुओं पर बात करने से पहले आइए यह जान लेते हैं कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्या है? दोस्तों, आईसीसी (ICC) की फुल फॉर्म अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल (international cricket council) है।

क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के मैच कब-कब और किससे हैं इन्हें कहां देखें

आईसीसी वर्ल्ड कप एक ODI यानी एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (One day international) क्रिकेट टूर्नामेंट है। यह हर चार वर्ष में (सन् 1992 एवं 1999 को छोड़कर जब यह पांच वर्ष के अंतराल पर हुआ था) आयोजित किया जाता है। यह टूर्नामेंट पहली बार आज से करीब 48 वर्ष पूर्व सन् 1975 में इंग्लैंड (England) में आयोजित किया गया था।

किस देश ने सबसे अधिक बार क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जीता है? (Which country has won the maximum cricket World Cup title?)

दोस्तों, यदि आप जानना चाहते हैं कि अभी तक किस देश की क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बादशाहत रही है यानी कि अभी तक किस देश ने सबसे अधिक बार वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जीता है तो आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया वह देश है, जिसने सबसे अधिक बार वन डे इंटरनेशनल वर्ल्ड कप (one day international world cup) जीता है।

उसने कुल पांच बार यह खिताब अपने नाम किया है। वह 1987, 1999, 2003, 2007 व 2015 में विश्व चैंपियन रहा। यद्यपि क्रिकेट वर्ल्ड कप के शुरुआती दोनों संस्करण (editions) 1975 एवं 1979 वेस्टइंडीज ने अपने नाम किए थे, लेकिन वह अपनी लय बरकरार नहीं रख सका। और आज तो उसकी स्थिति नई नवेली टीमों से भी गई गुजरी हो गई है।

क्रिकेट वर्ल्ड कप-2024 कब से शुरू है? (When will the cricket world cup-2024 begin?)

दोस्तों, आपको जानकारी दे दें कि एक दिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप -2024 पांच अक्टूबर, 2024 से शुरू होगा। उद्घाटन मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi cricket stadium) में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs newzealand) के बीच खेला जाएगा।यह टूर्नामेंट पूरे 46 दिन तक चलेगा।

इस दौरान कुल 48 मैच खेले जाएंगे। दोस्तों, आपको बता दें कि इस विश्व कप के मुकाबले भारत के कुल 10 शहरों में होंगे जिनमें से 9 में भारतीय टीम खेलेगी। इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर, 2024 को खेला जाएगा। इससे पहले प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन प्रारूप (round robin format) में अन्य 9 टीमों से भिड़ेगी।

इसमें से टॉप (top) की चार टीमें नॉक-आउट (nock out) के लिए क्वालीफाई (qualify) करेंगी। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर, 2024 को मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (wankhede stadium) में खेला जाएगा, जबकि इसका दूसरा सेमीफाइनल अगले ही दिन 16 नवंबर को कोलकाता (kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden gardens) में खेला जाएगा।

दोस्तों, आपको बता दें कि विजेता टीम को वर्ल्ड कप चैंपियन ट्रॉफी (champion trophy) के साथ ही 33 करोड रुपए का नकद इनाम (cash prize) भी मिलेगा।

यह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट वर्ल्ड कप का कौन सा संस्करण होगा? (This will be which edition of cricket world cup tournament?)

दोस्तों, आपको बता दे कि अभी तक वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट वर्ल्ड कप के 12 संस्करण खेले जा चुके हैं। 13वां संस्करण 5 अक्टूबर, 2024 से शुरू हो रहा है। यह तो हम आपको बता ही चुके हैं कि यह टूर्नामेंट सर्वाधिक 5 बार ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने जीता है।

इसके अलावा भारत ने दो बार यह जीता है। सन् 1983 एवं सन् 2011 में। उसे वक्त भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान क्रमशः कपिल देव (Kapil Dev) एवं महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) थे। यदि अन्य देशों की बात करें तो पाकिस्तान (Pakistan), श्रीलंका (Srilanka) और इंग्लैंड (England) ने एक-एक बार इस वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट वर्ल्ड कप को अपने नाम किया है। इन्होंने क्रमशः 1992, 1996 व 2019 में वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियन (world cricket champion) बनने का गौरव हासिल किया।

इस एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट वर्ल्ड कप में कौन-कौन सी टीमें हिस्सा लेंगी? (Which teams will participate in one day international cricket world cup?)

दोस्तों, आइए अब एक नजर उन 10 टीमों पर डाल लेते हैं, जो इस वन डे इंटरनेशनल वर्ल्ड कप ट्राफी के लिए जोर आजमाइश करने को मैदान में उतरेंगी। ये इस प्रकार से हैं-

  • भारत (India)
  • पाकिस्तान (Pakistan)
  • आस्ट्रेलिया (Australia)
  • इंग्लैंड (England)
  • न्यूजीलैंड (Newzealand)
  • दक्षिण अफ्रीका (South Africa)
  • श्रीलंका (Srilanka)
  • बांग्लादेश (Bangladesh)
  • अफगानिस्तान (Afghanistan)
  • नीदरलैंड्स (Netherlands)

इस वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच कहां-कहां होंगे? (Where the matches of this one day international cricket World Cup will be played?)

दोस्तों, जैसा कि आप जान ही चुके हैं कि इस क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है और मैच अपने देश में ही खेले जाने हैं। ऐसे में बहुत से लोगों ने क्रिकेट स्टेडियम में जाकर ही मैच देखने के लिए टिकट भी खरीदकर रख लिए हैं। भारत में ये क्रिकेट मुकाबले इन स्थानों पर खेले जाएंगे –

  1. नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद।
  2. चेपक स्टेडियम, चेन्नई।
  3. एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला।
  4. ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता।
  5. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम, लखनऊ।
  6. फिरोजशाह कोटला स्टेडियम, नई दिल्ली।
  7. एमसीए स्टेडियम, पुणे
  8. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बंगलुरु
  9. वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई।
  10. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद।

क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के मुकाबला कब-कब और किससे हैं? (When and with whom India will play in this cricket world cup?)

दोस्तों, आपको जानकारी दे दे कि इस वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत कुल नौ मैच खेलेगा। यह मैच अलग-अलग जगह पर अलग-अलग स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत का इस वर्ल्ड कप में क्या शेड्यूल रहेगा? वह किस दिन, किसके खिलाफ? कहां मैच खेलेगा? इसकी जानकारी हम आपको देंगे, जो किस प्रकार से है-

तिथिमुकाबला स्थान
8 अक्टूबरभारत-आस्ट्रेलियाचेन्नई
11अक्टूबरभारत-अफगानिस्तानदिल्ली
14 अक्टूबरभारत -पाकिस्तानअहमदाबाद
19 अक्टूबर भारत -बांग्लादेश.पुणे
22 अक्टूबरभारत-न्यूजीलैंडधर्मशाला
29 अक्टूबरभारत-इंग्लैंडलखनऊ
02 नवंबरभारत-श्रीलंकामुंबई
05 नवंबर.भारत-दक्षिण अफ्रीकाकोलकाता
12 नवंबरभारत-नीदरलैंड्सबंगलुरु

(दोस्तों आपको बता दे कि भारत के यह सभी मुकाबले दिन में दोपहर दो बजे से खेले जाएंगे।)

क्या भारत पहली बार अकेले इस विश्व कप की मेजबानी कर रहा है? (Is India first time hosting this world cup?)

जी हां दोस्तों, आपको बता दें कि एक दिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप की भारत पहली बार अकेले मेजबानी कर रहा है। यद्यपि इससे पहले वह तीन दफा क्रमशः 1987, 1996 एवं 2011 में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त रूप से मेजबानी (joint hosting) कर चुका है।

दोस्तों, आपको जानकारी दे दें कि सन् 2007 के बाद टीम इंडिया हर बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल (semi final) में पहुंचने में कामयाब रही है। वहीं, सन् 2011 के बाद से मेजबान टीम (host team) ही वर्ल्ड चैंपियन (world champion) बन रही है। इस ट्रेंड (trend) को देखते हुए इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का पहला काफी भारी दिखाई दे रहा है।

इस क्रिकेट वर्ल्ड कप में कौन से नियम बदले हुए होंगे? (What rules have been changed in this cricket world cup?)

दोस्तों, कई ऐसी चीजें और नियम हैं, जो इस वर्ल्ड कप में बदले हुए होंगे। जैसे-इस बार बाउंड्री का साइज 70 मीटर से कम नहीं होगा। यह साइज इससे अधिक अवश्य हो सकता है। दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंटरनेशनल मैच (international match) में बाउंड्री की सबसे कम साइज 65 मीटर, जबकि अधिकतम साइज 85 मीटर तक होती है।

इसके अतिरिक्त इस विश्व कप में सॉफ्ट सिग्नल का नियम नहीं होगा। आपको बता दें कि इस वर्ष 2024 के जून महीने में ही इस नियम को समाप्त किया गया है। अब आप पूछेंगे कि यह सॉफ्ट सिग्नल क्या होता है? (what is soft signal)? तो दोस्तों, आपको बता दें कि सॉफ्ट सिग्नल गेंदबाजी छोर पर खड़े अंपायर की ओर से थर्ड अंपायर (third umpire) के लिए दिया गया एक विजुअल कम्युनिकेशन (visual communication) है। इसमें मैदानी अंपायर (field umpire) फैसला देता है। फिर उसके द्वारा दिए गए निर्णय पर थर्ड अंपायर का रिव्यू (review) आता है।

दो बार क्रिकेट वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी वह कौन सी टीम है जो इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं खेल रही है? (Which two times cricket world champion team is not participating in this world cup?)

दोस्तों, इस बार के क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में ऐसा पहली बार होगा कि विश्व कप के 48 साल के इतिहास में दो बार वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियन रह चुकी वेस्टइंडीज की टीम नहीं खेल रही होगी। दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक धक्के जैसा था, जब वेस्टइंडीज (west indies) की किसी वक्त बेहद मजबूत मानी जाने वाली क्रिकेट टीम इस बार वर्ल्ड कप (world cup) के लिए क्वालीफाई (qualify) तक नहीं कर सकी।

इस क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे कम और अधिक उम्र का खिलाड़ी कौन है? (Who is the youngest and oldest cricketer in this cricket world cup?)

दोस्तों, आइए अब आपको इस क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़ी एक रोचक जानकारी देते हैं और आपको बताते हैं कि इस वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र का और सबसे अधिक उम्र का खिलाड़ी कौन खेल रहा है। दोस्तों, सबसे कम उम्र के खिलाड़ी की बात करें तो इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान (Afghanistan) के बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद सबसे युवा खिलाड़ी होंगे। उनकी उम्र इस समय 18 साल, 275 दिन है। इसी प्रकार यदि वर्ल्ड कप में खेल रहे सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी की बात करें तो वह नीदरलैंड्स के ऑलराउंडर (all rounder) वैस्ली बारेसी हैं। उनकी उम्र इस समय 39 वर्ष, 155 दिन है।

इस क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले कहां देखें? (Where to watch the matches of this cricket world cup?)

दोस्तों, अब आते हैं सबसे जरूरी बात पर और आपको बताते हैं कि आप क्रिकेट वर्ल्ड कप (cricket world cup) के मुकाबले कहां देख सकते हैं। यदि आप अपने घर में बैठकर टीवी पर इन मुकाबलों का आनंद उठाना चाहते हैं तो आपको स्टार स्पोर्ट्स चैनल (star sports channel) ट्यून करना होगा। क्योंकि इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप के प्रसारण अधिकार यानी ब्रॉडकास्टिंग राइट्स (broadcasting rights) स्टार स्पोर्ट्स (star sports) को मिले हैं।

आप स्टार स्पोर्ट्स के सभी चैनलों जैसे – स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स एचडी (Star sports HD), स्टार स्पोर्ट्स हिंदी समेत तमाम भाषाओं के स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर यह मुकाबले देख सकेंगे। यदि आप अपने मोबाइल फोन पर इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग (live streaming) देखना चाहते हैं, तो यह आप डिज्नी प्लस हॉट स्टार (Disney plus hotstar) पर देख सकते हैं। इसके साथ एक अच्छी बात यह है कि आपको वर्ल्ड कप के मैच देखने के लिए डिज्नी प्लस हॉट स्टार का सब्सक्रिप्शन (subscription) खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी।

आप केवल डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप (Disney plus hotstar app) को अपने मोबाइल फोन (mobile phone) में डाउनलोड (download) करके इसके स्पोर्ट्स सेक्शन (sports section) में जाकर क्रिकेट वर्ल्ड कप के सभी मैचों का फ्री (free) में आनंद उठा सकते हैं। दोस्तों , यदि आप क्रिकेट वर्ल्ड कप के इन मुकाबलों की पुराने जमाने की तरह रेडियो (radio) पर कमेंट्री (commentry) सुनना चाहते हैं, तो उसकी भी पूरी व्यवस्था है।

इसके लिए आपको ऑल इंडिया रेडियो (all India radio) के डिजिटल चैनल (digital channel) इंडिया: प्रसार भारती (Prasar bharti) को ट्यून करना होगा। इसके अतिरिक्त आप आईसीसी (ICC) यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (international cricket council) के ऑफिशियल डिजिटल ऑडियो पार्टनर (official digital audio partner) डिजिटल 2 स्पोर्ट्स (Digital 2 Sports) पर भी इस क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबलों की कमेंट्री का लुत्फ उठा सकेंगे।

क्रिकेट वर्ल्ड कप- 2024 कब से शुरू होगा?

क्रिकेट वर्ल्ड कप- 2024 5 अक्टूबर, 2024 से शुरू होगा।

क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला किसके बीच है?

क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होना तय है।

वर्ल्ड कप का यह मुकाबला कहां खेला जाएगा?

वर्ल्ड कप का यह मुकाबला अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला कब है?

क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर, 2024 को होगा।

इस क्रिकेट वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में भारत किससे भिड़ेगा?

इस वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में भारत ऑस्ट्रेलिया की टीम से भिड़ेगा।

क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के कितने शहरों में मुकाबले होंगे?

इस क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के 10 शहरों में मुकाबले खेले जाएंगे।

क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले कहां देखने को मिलेंगे?

क्रिकेट इस वर्ल्ड कप सारे मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देखने को मिलेंगे।

क्या क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले मोबाइल फोन पर भी देखे जा सकेंगे?

जी हां, क्रिकेट फैंस अपने मोबाइल फोन पर disney plus hotstar app को डाउनलोड करके उसके स्पोर्ट्स सेक्शन में जाकर यह मैच देख सकेंगे।

इस क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच कब और कहां खेला जाएगा?

इस क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

दो बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी कौन सी टीम इस बार के क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है?

दो बार की वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियन रह चुकी वेस्टइंडीज की टीम इस बार के क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है।

क्या इस क्रिकेट वर्ल्ड कप सॉफ्ट सिग्नल का नियम लागू होगा?

जी नहीं इस क्रिकेट वर्ल्ड कप में वह नियम लागू नहीं होगा।

क्रिकेट फैंस इन मुकाबलों की रेडियो कमेंट्री कहां सुन सकेंगे?

इसकी जानकारी हमने आपको ऊपर पोस्ट में विस्तार से दी है। आप वहां से देख सकते हैं।

वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट वर्ल्ड कप पहली बार कब खेला गया?

यह विश्व कप पहली बार सन् 1975 में खेला गया था।

वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप अभी तक सबसे अधिक बार किस देश ने जीता है?

वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप अभी तक सबसे अधिक बार ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीता है।

भारत ने वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट वर्ल्ड कप अभी तक कितनी बार जीता है?

भारत में यह कप अभी तक दो बार जीता है। सन् 1983 में और सन् 2011 में।

दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको जानकारी दी कि भारत के मुकाबले कब-कब और किससे होंगे। साथ ही यह भी बताया कि आप ये मुकाबले कहां देख सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हुई होगी। यदि इसी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियों से भरी पोस्ट आप हमसे चाहते हैं तो उसके लिए हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके बता सकते हैं। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment