आईसीसी T20 वर्ल्ड कप -2024 का पूरा शेड्यूल क्या है? वर्ल्ड कप कितने दिन तक चलेगा? इसमें कितनी टीमें हिस्सा लेंगी?

कहा जाता है कि भारत में दो ही चीजें बिकती हैं- पहली क्रिकेट और दूसरी क्राइम। यदि आप भी क्रिकेट के चाहने वाले हैं तो क्रिकेट के रोमांच में डूबने के लिए तैयार हो जाइए। जी हां, आपके लिए एक अच्छी बात यह है कि t20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी हो गया है। आपकी दूसरी अच्छी बात यह है कि यह पूरा शेड्यूल जानने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

आज इस पोस्ट में हम आपको इस शेड्यूल के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। आज इस पोस्ट में आप जानेंगे कि आईसीसी t20 वर्ल्ड कप-2024 का पूरा शेड्यूल क्या है? वर्ल्ड कप कितने दिन तक चलेगा? इसमें कितनी टीमें हिस्सा लेंगी? भारत का पाकिस्तान से मुकाबला किस दिन होगा?आदि। आइए शुरू करते हैं –

Contents show

T20 क्रिकेट क्या होता है? (What is T20 cricket?)

दोस्तों, आईसीसी t20 वर्ल्ड कप के बारे में बात करने से पहले यह जान लेते हैं कि T20 क्रिकेट क्या होता है? (What is T20 cricket?)। दोस्तों, आपको बता दें कि ट्वेंटी 20 कहें या टी-20, यह क्रिकेट के लोकप्रिय खेल का छोटा प्रारूप या फॉर्मेट है।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 का पूरा शेड्यूल क्या है

इसमें दोनों टीमों द्वारा अधिकतम 20 ओवर का खेल खेला जाता है। आपको बता दें दोस्तों कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales cricket board) यानी कि ईसीबी (ECB) द्वारा आज से करीब 21 वर्ष पूर्व सन् 2003 में इसे प्रोफेशनल तौर पर पहली बार इंटर काउंटी (inter county) के लिए पेश किया गया था। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि क्रिकेट के इस फॉर्मेट (format) की लोकप्रियता (popularity) के आगे टेस्ट क्रिकेट (test cricket) एवं वनडे इंटरनेशनल (one day international) का क्रेज कहीं कम हो गया है।

आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2024 कब से शुरू है? यह कितने दिन चलेगा? इसमें कितने मैच खेले जाएंगे? (When will ICC T20 World Cup begin? How many days the world cup will be played? How many matches will be there?)

दोस्तों, t-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए आपका इंतजार खत्म हो गया है। आपको बता दें कि आईसीसी t20 वर्ल्ड कप -2024 टूर्नामेंट एक जून 2024 से शुरू होने जा रहा है। इसका आगाज अमेरिका एवं कनाडा (America and Canada) के बीच मुकाबले से होगा। यह टूर्नामेंट कुल 29 दिन तक चलेगा। इसके अंतर्गत कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट का फॉर्मेट क्या रहेगा? (What will be the format of this tournament?)

दोस्तों आपको बता दें कि है टूर्नामेंट ग्रुप स्टेज (group stage), सुपर-8 (super-9) एवं नॉकआउट (knockout) फॉर्मेट (format) पर खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के इस फॉर्मेट में ग्रुप स्टेज (group stage) के मैच 1 जून से 18 जून तक खेले जाएंगे। हर ग्रुप से टॉप (top) की दो टीमें सुपर-8 में जगह बनाएंगी। इसके बाद चार टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जाएगा।

आपको बता दें दोस्तों कि इसके बाद 19 जून से 24 जून तक सुपर -8 के मुकाबले होंगे। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले (semi final matches) 26 जून को गुयाना (Guyana) एवं 27 जून को त्रिनिदाद (Trinidad) में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले (final match) के लिए 29 जून का दिन निर्धारित किया गया है। यह बारबाडोस (Barbados) में खेला जाएगा।

t20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल कितनी टीमें भाग लेंगी? (How many teams will you playing in this T20 World Cup 2024)

दोस्तों, यदि टीमों की संख्या के लिहाज से बात करें तो यह अभी तक का सबसे बड़ा t20 वर्ल्ड कप होगा। आपको बता दें कि इसमें रिकॉर्ड 20 टीमों द्वारा हिस्सा लिया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हुए t-20 वर्ल्ड कप 2022 में कुल 16 टीमों द्वारा शिरकत की गई थी। वर्तमान में प्रस्तावित t-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप (cricket world cup) में ये 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जो कि इस प्रकार से है-

  • भारत (India)
  • पाकिस्तान (Pakistan)
  • ऑस्ट्रेलिया (Australia)
  • न्यूजीलैंड (newzealand)
  • वेस्टइंडीज (Westindies)
  • दक्षिण अफ्रीका (south africa)
  • श्रीलंका (Sri Lanka)
  • इंग्लैंड (England)
  • नीदरलैंड (Netherlands) अफगानिस्तान (Afghanistan) आयरलैंड (Ireland)
  • कनाडा (Canada)
  • अमेरिका (America)
  • बांग्लादेश (Bangladesh)
  • नेपाल (Nepal)
  • स्कॉटलैंड (Scotland)
  • नामीबिया (Namibia)
  • युगांडा (euganda)
  • पापुआ न्यू गिनी (Papua New gini)
  • ओमान (Oman)

t20 वर्ल्ड कप में पहली बार कुछ टीमों की एंट्री किस बदले आधार पर हुई है? (On which changed basis teams got entry in T20 World Cup for the first time?)

दोस्तों, आपको बता दें कि आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका एवं वेस्टइंडीज मेजबान होने के नाते इस कप के लिए खेलने के हकदार बने हैं। वहीं, खास बात यह है कि पहली बार कुछ टीमों की एंट्री ग्लोबल क्वालीफायर (global qualifier) के आधार पर न होकर रीजनल क्वालिफिकेशन बेसिस (regional qualification basis) पर हुई है। इसमें अफ्रीका (africa), एशिया (Asia) और यूरोप (Europe) को दो क्वालिफिकेशन स्पॉट (qualification spot) दिए गए थे।

इसमें अमेरिका (America) व ईस्ट एशिया पेसिफिक रीजन (East Asia Pacific region) दोनों के लिए एक-एक स्पाट शामिल था। इस रूट (route) के जरिए क्वालीफाई करने वाली टीमों में आयरलैंड, कनाडा, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, युगांडा और नेपाल शुमार हैं। कनाडा, युगांडा और यूएसए ने पहली बार इसके लिए क्वालीफाई (qualify) किया है।

कुछ तो लगे हाथों आपको यह भी बता दे की जिंबॉब्वे (Zimbabwe) एक ऐसी टीम है, जो टेस्ट खेलने वाला देश होने के बावजूद भी इस आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई (qualify) नहीं कर सका है।

T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में टीमों को कितने ग्रुपों में बांटा जाएगा? (In how many groups the teams will be divided in the group stage of T20 World Cup 2024?)

दोस्तों, आपको बता दें कि t20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग ले रही इन कुल 20 टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए (Group A), ग्रुप बी (Group B), ग्रुप सी (Group C) और ग्रुप डी (Group D)। अब हम आपको बताते हैं कि किस ग्रुप में किन टीमों को रखा गया है-

ग्रुप एभारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका।
ग्रुप बी ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड नामीबिया, स्कॉटलैंड एवं ओमान। ग्रुप सी : वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डीदक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका बांग्लादेश, नेपाल, नीदरलैंड।

t20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में भारत के मैच किस-किस दिन होंगे? (In group stage of T20 World Cup what will be the India’s schedule?)

दोस्तों, आपको बता दें कि t20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में भारत को कुल चार मैच खेलने को मिलेंगे, जिनका ब्योरा इस प्रकार से है-

5 जूनभारत बनाम आयरलैंड।
9 जून भारत बनाम पाकिस्तान।
12 जूनभारत बनाम अमेरिका
15 जूनभारत बनाम कनाडा।

वर्ल्ड कप के मुकाबले किन स्टेडियम में खेले जाएंगे? (In Which stadiums the matches of world cup will be played?)

दोस्तों आपको बता दे की t20 वर्ल्ड कप के ये सभी मुकाबले कुल मिलाकर 9 स्टेडियमों में खेले जाएंगे। इनमें से 6 स्टेडियम वेस्टइंडीज में हैं, जबकि तीन अमेरिका में स्थित हैं। आपको यह जानकारी भी दे दें कि अमेरिका (America) एवं वेस्टइंडीज (westindies) इस वर्ल्ड कप के संयुक्त मेजबान (joint host) हैं। जिन स्टेडियमों में मुकाबले होंगे, वे इस प्रकार से हैं-

स्टेडियमलोकेशन क्षमता
केंसिंग्टन ओवलबारबाडोस28,000
ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमीत्रिनिदाद15,000
प्रोविडेंस स्टेडियमगुयाना20,000
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियमएंटीगुआ10,000
डेरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंडसेंट लूसिया15,000
अरनॉस वेल स्टेडियमसेंट विंसेंट18,000
सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क फ्लोरिडा40,000
आइसेनहोवर पार्कन्यूयॉर्क34,000
ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम टेक्सासडलास15,000

आईसीसी t20 वर्ल्ड कप -2024 का पूरा शेड्यूल क्या है? (What is the whole schedule of ICC T20 World Cup 2024?)

दोस्तों यह अब आपको बता देते हैं कि आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2024 का पूरा शेड्यूल क्या है? इसके जरिए आप जान सकेंगे की कौन सी टीम कहां और किस दिन अपना मैच खेलेगी। यह इस प्रकार से है-

  • 1 जून अमेरिका व कनाडा।
  • 2 जून वेस्टइंडीज व पापुआ न्यू गिनी।
  • 3 जून नामीबिया व ओमान।
  • 3 जून श्रीलंका एवं दक्षिण अफ्रीका।
  • 4 जून अफगानिस्तान एवं युगांडा।
  • 4 जून इंग्लैंड एवं स्कॉटलैंड।
  • 5 जून भारत एवं आयरलैंड।
  • 5 जून पापुआ न्यू गिनी एवं युगांडा।
  • 5 जून ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान।
  • 6 जून पाकिस्तान बनाम अमेरिका।
  • 6 जून नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड।
  • 7 जून कनाडा एवं आयरलैंड।
  • 7 जून न्यूजीलैंड एवं अफगानिस्तान
  • 7 जून श्रीलंका बनाम बांग्लादेश।
  • 8 जून दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड।
  • 8 जून ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड।
  • 8 जून वेस्टइंडीज और युगांडा।
  • 9 जून भारत और पाकिस्तान।
  • 9 जून ओमान और स्कॉटलैंड।
  • 10 जून दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश।
  • 11 जून पाकिस्तान बनाम कनाडा।
  • 11 जून श्रीलंका बनाम नेपाल।
  • 11 जून ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया।
  • 12 जून भारत और अमेरिका।
  • 12 जून वेस्ट इंडीज और न्यूजीलैंड।
  • 13 जून इंग्लैंड और ओमान।
  • 13 जून बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड।
  • 13 जून अफ़ग़ानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी।
  • 14 जून अमेरिका बनाम आयरलैंड।
  • 14 जून दक्षिण अफ्रीका बनाम नेपाल।
  • 14 जून न्यूजीलैंड और युगांडा।
  • 15 जून भारत और कनाडा।
  • 15 जून इंग्लैंड और नामीबिया।
  • 15 जून ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड।
  • 16 जून पाकिस्तान और आयरलैंड।
  • 16 जून बांग्लादेश और नेपाल।
  • 16 जून श्रीलंका और नीदरलैंड।
  • 17 जून न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी।
  • 17 जून वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान।

अभी तक कितने t20 वर्ल्ड कप खेले गए हैं? इसमें सबसे सफल कौन सी टीम रही है? (How many ICC T20 World Cup have been played till now? who has been the most successful team in the T20 World Cup?)

दोस्तों, आपको बता दें कि अभी तक आठ आईसीसी t20 वर्ल्ड कप हो चुके हैं। 2024 में होने वाला आईसीसी t20 वर्ल्ड कप इस प्रतियोगिता का नौवां एडिशन (edition) होगा। पहला वर्ल्ड कप 2007 में खेला गया था। कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की अगवाई में उस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम विजेता रही थी।

यदि t20 के अभी तक की सबसे सफल टीमों की बात की जाए तो वह और इंग्लैंड और वेस्टइंडीज है। इन दोनों ही टीमों ने दो-दो बार t20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम है। 2022 का t20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड (England) ने अपेक्षाकृत मजबूत मानी जा रही पाकिस्तान (Pakistan) की टीम को हराकर जीता था। वर्ल्ड कप के अभी तक हुए अलग-अलग एडिशन को जीतने वाली टीमों के नाम इस प्रकार हैं-

वर्ष चैंपियन
2007भारत (India)
2009 पाकिस्तान (Pakistan)
2010 इंग्लैंड (England)
2012 वेस्टइंडीज (West Indies)
2014श्रीलंका (Sri Lanka)
2016 वेस्टइंडीज (West Indies)
2021 ऑस्ट्रेलिया (Australia)
2022 इंग्लैंड (England)

t20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे अधिक रन किस क्रिकेटर ने बनाए हैं? (Who has made the highest runs in the history of T20 World Cup?)

दोस्तों, यदि आप यह जानने चलेंगे कि आईसीसी t20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाला क्रिकेटर कौन है? तो आपके सामने सिर्फ एक ही खिलाड़ी का नाम आएगा। वह हैं ‘किंग कोहली’ के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli)। दोस्तों, आपको बता दें कि विराट कोहली ने अभी तक कुल 5 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है।

उन्होंने 27 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल 1141 रन बनाए हैं। उनका औसत (average) 81.50 है, जो कि बेहद शानदार कहा जा सकता है। दोस्तों, एक नजर t20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों पर डाल लेते हैं। खास बात यह है कि टॉप 4 खिलाड़ियों में दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम शुमार हैं –

खिलाड़ीअवधिरन
विराट कोहली (भारत) 2012-2022 1141
महेला जयवर्धने (श्रीलंका) 2007-2014 1016
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) 2007-2021 965
रोहित शर्मा (भारत)2007-2022 963

t20 वर्ल्ड कप के इतिहास में किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक विकेट चटकाए हैं? (Which player has taken highest wickets in the history of T20 World Cup?)

दोस्तों, हमने आपको आईसीसी t20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर का नाम बताया। अब हम आपको बताएंगे कि t20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक विकेट किस खिलाड़ी ने चटकाए हैं। तो दोस्तों यह खिलाड़ी बांग्लादेश (Bangladesh) के स्पिनर (spinner) शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) हैं। उन्होंने 36 मैच खेलकर कुल 47 विकेट लिए हैं।

t20 वर्ल्ड कप के इतिहास में किस टीम ने सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया है? (Which team has highest score in the history of T20 World Cup?)

मित्रों, आइए लगे हाथों अब यह भी जान लेते हैं कि t20 वर्ल्ड कप के इतिहास (history) में किस टीम द्वारा सर्वोच्च स्कोर (highest score) खड़ा किया गया है? दोस्तों, यदि इतिहास पर नजर डालें तो वह टीम श्रीलंका (srilanka) थी, जिसने t20 वर्ल्ड कप के पहले ही एडिशन 2007 में कमाल किया था। उसने 14 सितंबर के दिन 6 विकेट पर 260 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। t20 वर्ल्ड कप के इतिहास का यह सबसे बड़ा स्कोर है। इसके अतिरिक्त t20 वर्ल्ड कप के जो बड़े स्कोर रहे हैं, वे इस प्रकार हैं-

टीम स्कोर वर्ष
श्रीलंका 260/6 2007
इंग्लैंड 230/8 2016
दक्षिण अफ्रीका229/4 2016
भारत 218/4 2007

t20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के किसने लगाए हैं? (Who has scored more sixes in the history of T20 World Cup?)

साथियों, आपको बता दें कि t20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के वेस्टइंडीज (West Indies) के क्रिस गेल (Chris Gayle) ने लगाए हैं। उन्होंने कुल 63 छक्के मारे हैं, जो अभी तक अनबीटन रिकॉर्ड (unbeaten record) है।

इसके बाद भारत के हिट मैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वे t20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक छक्के मारने वाले दूसरे प्लेयर हैं। उन्होंने कुल 35 छक्के मारे हैं। इसके बाद इंग्लैंड के बैट्समैन जोंस बटलर का नाम आता है। वे 33 छक्के लगाकर इस सूची में तीसरे पायदान पर हैं।

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को किस मुकाबले का शिद्दत से इंतजार है? (For Which match the Indian cricket lovers are waiting eagerly?)

साथियों, यह सच है कि हर क्रिकेट प्रेमी t20 वर्ल्ड कप 2024 का शिद्दत से इंतजार कर रहा है लेकिन यदि भारतीय खेल प्रेमियों की बात करें तो उन्हें क्रिकेट के मैदान पर सबसे ज्यादा भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के मुकाबले का इंतजार है। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए इंडिया का पाकिस्तान को हराना वर्ल्ड कप जीतने जैसा ही होता है।

यह आप इस मैच के दौरान माहौल को देखकर भी समझ सकते हैं। बता दें दोस्तों कि इन दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों भारत और पाकिस्तान के बीच t20 वर्ल्ड कप का हाई वोल्टेज मुकाबला (high voltage match) अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क (newyork) में खेला जाएगा।

इसके लिए 9 जून, 2024 का दिन तय है। यहां लगे हाथों आपको यह भी बता दें दोस्तों कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें एक-एक बार t20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। भारत ने शुरुआती सन् 2007 में खेले गए पहले वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। जबकि, पाकिस्तान की टीम सन् 2009 में t20 वर्ल्ड कप विजेता बनी थी.

आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2024 कब से शुरू हो रहा है?

आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2024 1 जून, 2024 से शुरू होगा।

आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल कितनी टीमें हिस्सा लेंगी?

आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीम में हिस्सा लेंगी।

आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2024 कितने दिन चलेगा और इस दौरान कितने मैच खेले जाएंगे?

आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2024 कुल 29 दिन खेला जाएगा। इस दौरान कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे।

आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी किसके द्वारा की जा रही है?

वेस्टइंडीज एवं अमेरिका आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2024 के संयुक्त मेजबान हैं।

t20 वर्ल्ड कप 2024 विश्व कप का कौन सा एडिशन है?

यह इसका आठवां एडिशन होगा।

t20 वर्ल्ड कप पहली बार कब खेला गया था?

t20 वर्ल्ड कप पहली बार 2007 में खेला गया था।

पहला t20 वर्ल्ड कप जीतकर कौन सी टीम विश्व विजेता बनी थी?

पहला t20 वर्ल्ड कप जीतकर भारतीय टीम विश्व विजेता बनी थी।

t20 वर्ल्ड कप में सबसे सफल कौन सी टीम रही है?

t20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड सबसे सफल टीमें रही हैं। उन्होंने यह ट्रॉफी दो-दो बार जीती है।

आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज किन टीमों के बीच मैच से होगा?

आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज अमेरिका एवं कनाडा की टीमों के बीच मैच से होगा।

आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अपना पहला मैच कब खेलेगी?

आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून 2024 को खेलेगी।

आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2024 किस फॉर्मेट पर खेला जाएगा?

इस टूर्नामेंट में पहले ग्रुप स्टेज के मुकाबले होंगे। हर ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो दो टीमें सुपर-8 में जाएंगी। इसमें टॉप पर रहने वाली चार टीमों के बीच सेमीफाइनल होंगे।

भारत और पाकिस्तान के बीच t20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला किस दिन होगा?

यह हाई वोल्टेज मुकाबला 9 जून, 2024 को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।

आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को किस ग्रुप में रखा गया है?

इस वर्ल्ड कप में भारत को उसके चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ ही ग्रुप ए में रखा गया है।

t20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में भारत को कितने मुकाबले खेलने को मिलेंगे?

इस वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में भारत को कुल चार मुकाबले खेलने को मिलेंगे।

आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला कब और कहां होगा?

आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून, 2024 को बारबाडोस में खेला जाएगा।

t20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन हैं?

t20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भारत के विराट कोहली हैं। उन्होंने 81.50 की औसत से 27 मैचों में कुल 1141 रन बनाए हैं।

t20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन हैं?

t20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बांग्लादेश के स्पिनर शाकिब अल हसन हैं। उन्होंने 36 मैचों में 47 विकेट लिए हैं।

t20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी कौन हैं?

t20 वर्ल्ड कप के इतिहास में, जबकि सबसे ज्यादा छक्के वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल द्वारा मारे गए हैं। उनके बल्ले से कुल 63 छक्के आए हैं।

भारत की ओर से अब तक t20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक छक्के किस खिलाड़ी द्वारा लगाए गए हैं?

भारत की ओर से अब तक t20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक छक्के रोहित शर्मा द्वारा लगाए गए हैं। उन्होंने कुल 35 छक्के मारे हैं।

वह कौन सी टीम है जो टेस्ट खेलने प्लेइंग देश होने के बावजूद इस बार t20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है?

जिंबॉब्वे की टीम टेस्ट प्लेयिंग देश होने के बावजूद इस बार t20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है।

क्या इस बार t20 वर्ल्ड कप के लिए टीमों का चयन ग्लोबल क्वालीफायर के आधार पर हुआ है?

इस बार t20 वर्ल्ड कप के लिए टीमों के चयन में रीजनल क्वालिफिकेशन को तवज्जो दी गई है।

t20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड किस टीम के नाम है?

t20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकार्ड श्रीलंका के नाम है। उसने 2007 के वर्ल्ड कप में 6 विकेट खोकर यह स्कोर बनाया था।

कौन सी टीमों ने पहली बार t20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है?

कनाडा, युगांडा और यूएसए की टीमों ने पहली बार t20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है।

दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको बताया कि आईसीसी t20 वर्ल्ड कप -2024 का पूरा शेड्यूल क्या है? वर्ल्ड कप कितने दिन तक चलेगा? इसमें कितनी टीमें हिस्सा लेंगी? भारत का पाकिस्तान से मुकाबला किस दिन होगा? उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी। इस पोस्ट को अपने ही जैसे अन्य क्रिकेट प्रेमियों के साथ शेयर करना ना भूलें। अपना कोई भी सवाल आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके भेज सकते हैं। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment