आईफोन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए क्या करें?

इन दिनों आईफोन हाथ में होना एक स्टेटस सिंबल (status symbol) बन गया है। भारत में खास तौर से आईफोन के लिए जबरदस्त क्रेज है। लेकिन कई बार आईफोन ओवरहीटिंग करने लगता है। यदि आप भी आईफोन की ओवरहीटिंग की समस्या से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आईफोन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए क्या करें? आइए, शुरू करते हैं –

Contents show

आईफोन में ओवरहीटिंग क्या होती है? (What is overheating?)

दोस्तों, सबसे पहले जान लेते हैं कि आईफोन ओवरहीटिंग क्या होती है। यदि आईफोन निर्माण करने वाली कंपनी एप्पल (Apple) की मानें तो आईफोन (iPhone) को 0 डिग्री से लेकर 35 डिग्री के बीच के तापमान (temperature) में काम करने के लिए डिज़ाइन (design) किया गया है। यदि आईफोन इस तापमान की सीमा (temperature limit) को पार कर लेता है, तो यह ओवरहीट हो जाता है।

आईफोन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए क्या करें

आईफोन किन-किन स्थितियों में ओवरहीट होता है? (In which conditions iphones get overheat?)

दोस्तों, आइए अब जान लेते हैं कि आईफोन किन-किन स्थितियों में ओवरहीट होता है? यह स्थितियां इस प्रकार से हैं-

अत्यधिक गर्मी की स्थिति में:

दोस्तों, इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इससे आम आदमी तो परेशान है ही, लेकिन आपको बता दें कि गर्मी से मनुष्य ही नहीं, बल्कि इलेक्ट्रॉनिक आइटम (electronic itom) भी प्रभावित होते हैं। गर्मी के मौसम में लगातार इस्तेमाल से आईफोन तेजी से हीट होने लगता है।

सीधे धूप के संपर्क से :

दोस्तों, यदि आपका आईफोन सीधे धूप (direct sunlight) के संपर्क में रहता है तो ऐसे वह तेजी से ओवरहीटिंग (overheating) करता है। इससे फोन में तमाम तरह की परेशानियां खड़ी हो जाती हैं।

फोन अपडेट न होने से:

दोस्तों, ही कम लोगों को यह मालूम है कि यदि आईफोन को रेगुलर अपडेट (regular update) ना किया जाए तो यह भी फोन को ओवरहीट करने में एक बड़ी भूमिका निभाता है।

कवर लगाकर फोन चार्ज करने से:

बहुत से लोग फोन को सुरक्षित रखने के लिए उस पर कवर चढ़ा लेते हैं, लेकिन इससे गर्मी के मौसम में आईफोन चार्ज (iPhone charge) करते समय वह तेजी से ओवरहीट यानी गर्म होने लगता है।

चार्जिंग पर लगाकर फोन चलाने से :

यदि आप चार्जिंग पर लगाकर फोन चलाते हैं तो यह खतरनाक है। दरअसल, इससे आपका फोन बहुत तेजी से हीट करता है। बहुत से लोग इसे नॉर्मल (normal) समझते हैं, लेकिन ये ऐसा नहीं होता।

फोन के लगातार इस्तेमाल से :

दोस्तों, यह एक बहुत कॉमन दिक्कत है। बहुत से यूजर कभी फोन पर बात करते हैं तो उसके बाद गेम (game) खेलने लगते हैं। इस प्रकार फोन के लगातार इस्तेमाल से फोन बहुत तेजी से गर्म होता है।

ओवरहीटिंग से आईफोन को क्या क्या नुकसान होता है? (What problems an iphone face due to overheating?)

दोस्तों, आपको बता दें कि ओवरहीट होने से डिवाइस में कई तरह की परेशानियां आने लगती हैं। आईफोन की ओवरहीटिंग की समस्या से डिवाइस को नुकसान पहुंच सकता है। आइए, नजर में जान लेते हैं कि ओवरहीटिंग की वजह से आईफोन को क्या नुकसान होता है –

  • ओवरहीटिंग की वजह से बैटरी लाइफ (battery life) कम हो सकती है।
  • बैटरी (battery) फूलने की समस्या आ सकती है, जिससे डिस्प्ले खराब हो सकती है।
  • आईफोन की चार्जिंग (charging) भी रुक जाती है।
  • मदर बोर्ड (mother board) में शॉर्ट सर्किट (short circuit) हो सकता है।

आईफोन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए क्या करें? (What to do to keep phone safe from overheat?)

दोस्तों, आइए अब वे सुझाव (suggestion) जान लेते हैं, जिन्हें अपना कर हम अपने फोन को ओवरहीट होने से बचा सकते हैं। ये इस प्रकार से हैं-

बैटरी हेल्थ देखकर उसे चेंज कर लें :

दोस्तों, आईफोन में आपको आपकी बैटरी हेल्थ (battery health) दिखती है। यदि यह लगभग 70-80 प्रतिशत से नीचे आ जाए तो तुरंत फोन की बैटरी बदल लें। यह आपके आईफोन को ओवरहीटिंग से बचाएगी।

बैटरी को पूरा चार्ज ना करें पहले ही हटा ले :

दोस्तों, यदि आप अपने फोन को सौ फीसदी चार्ज करने के चक्कर में रहते हैं तो ऐसा न करें। इसे चार्जिंग (charging) से पहले ही हटा लें। इसके साथ ही यह भी याद रखें कि बैटरी (battery) को पूरा खत्म होने से पहले ही चार्ज करें। बहुत से लोगों को यह आदत होती है कि वे बैटरी चार्ज निल (nil) होने तक फोन को चलाते ही रहते हैं।

फोन को कवर निकाल कर चार्ज करें :

यदि फोन चार्ज (charge) कर रहे हैं तो इससे पहले अपने फोन के कवर (phone’s cover) को हटा लें। इससे फोन ओवरहीटिंग (phone overheating) नहीं करेगा।

कम सिग्नल वाले क्षेत्र में Airplane Mode ऑन करें :

दोस्तों, यदि आप कम सिग्नल वाले क्षेत्र में हों तो iPhone में एयरप्लेन मोड ऑन (Airplane Mode on) कर लें। इससे आपको अपने आईफोन को ओवरहीटिंग से बचाने में सहायता मिलेगी।

अपने आईफोन को रेगुलर अपडेट करें :

दोस्तों, यदि आप अपने आइफोन को ओवरहीट होने से बचाना चाहते हैं तो अपने iPhone को रेगुलर अपडेट (regular update) करते रहें। आपको बता दें कि Apple अपने iOS के हर नए वर्जन (new version) में अपडेट (update) करता रहता है।

अपने आईफोन को धूप और गर्मी से बचाएं :

दोस्तों, अपने आईफोन को ओवरहीट से बचाने के लिए आपको सबसे पहले अपने आईफोन को धूप की सीधी रोशनी से दूर रखना होगा। फोन को गर्मी से बचाने का भी यत्न करें। घर में ऐसी जगह रखें, जहां सनलाइट (sunlight) डायरेक्ट न पड़े।

अपने आईफोन को गाड़ी में न छोड़ें :

दोस्तों, आपने बहुत से लोगों को देखा होगा जो किसी काम के लिए जाते हैं तो कार में ही फोन छोड़ कर चले जाते हैं। दरअसल, इन दिनों गर्मी की वजह से कार तेजी से गर्म होती है। ऐसे में आईफोन (iPhone) तेजी से डैमेज (damage) हो जाता है।

अपने iPhone को लगातार न चलाएं :

दोस्तों, अपने एप्पल iPhone को लगातार न चलाएं। उसे थोड़ा आराम अवश्य दें। वैसे तो आपको हर मौसम में इस सलाह को ध्यान में रखना चाहिए। लेकिन गर्मी के मौसम (hot weather) में खास तौर पर फोन को लगातार चलाने से बचें।

फोन के बैकग्राउंड में एप्स ना चलाएं :

यदि आपके आईफोन के बैकग्राउंड (background) में एप्स (apps) चलते रहते हैं तो उन्हें बंद कर दें। इस प्रकार आप अपने आईफोन को ओवरहीटिंग (overthinking) से बचा सकते हैं।

भारत में कितने लोग आईफोन इस्तेमाल करते हैं? (How much people in India use iPhone?)

दोस्तों, आपको बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में एप्पल के आईफोन के करीब 6 मिलियन यूजर्स (users) हैं। यदि वर्ष 2023 तक के आंकड़ों की बात की जाए तो हमारे भारतीय बाजार (Indian market) में आईफोन की हिस्सेदारी 4.4% से बढ़कर 5.5% प्रतिशत पहुंच चुकी थी।

दोस्तों, आईफोन के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि अपने आकर्षक डिजाइन (attractive design) एवं विश्वसनीय सॉफ़्टवेयर (credential software) के चलते भारत में आईफोन युवा वर्ग का पसंदीदा फोन डिवाइस (device) है। इसके पीछे का आधार आप इस बात से समझ सकते हैं कि आईफोन इस्तेमाल करने वाले 44.7% यूजर 25 साल से लेकर 34 वर्ष तक की आयु वर्ग के हैं।

दोस्तों, आईफोन के लिए क्रेज का यह आलम है कि युवा उसे येन केन प्रकारेण खरीदना चाहते हैं। बहुत से युवा अपनी पहली कमाई आईफोन खरीदने के लिए खर्च करते हैं, वहीं, बहुत से युवाओं के किडनी (kidney) बेचकर भी आईफोन खरीदने का मामला प्रकाश में आया है। आईफोन से जुड़ी एक और बात बता दें कि आईफोन यूजर (iPhone users) तेजी से इस फोन के अपग्रेडेड वर्जन (upgraded version) भी बदलते हैं।

FaQ

आईफोन की ओवरहीटिंग से क्या अर्थ है?

जब आईफोन का तापमान उसके लिए निर्धारित तापमान की लिमिट पार कर लेता है तो इसे ओवरहीटिंग पुकारा जाता है।

आईफोन किन-किन स्थितियों में ओवरहीट हो सकता है?

इन स्थितियों के बारे में हमने आपको ऊपर पोस्ट में विस्तार से बताया है। आप वहां से देख सकते हैं।

क्या फोन अपडेट करने का भी ओवरहीटिंग से कोई कनेक्शन है?

जी हां, ओवरहीटिंग से बचने के लिए फोन को रेगुलर अपडेट किया जाए।

क्या गर्मी में भी फोन ओवरहीटिंग कर सकता है?

जी हां। गर्मी और धूप के सीधे संपर्क में आने से फोन ओवरहीटिंग कर सकता है।

ओवरहीटिंग के क्या-क्या नुकसान हैं?

ओवरहीटिंग की वजह से फोन की बैटरी खराब हो सकती है। मदरबोर्ड में शॉर्ट सर्किट हो सकता है। और भी कई नुकसान हो सकते हैं।

आईफोन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए क्या करें?

इसके टिप्स हमने आपको ऊपर पोस्ट में बताए हैं। आप वहां से देख सकते हैं।

भारत में सबसे अधिक किस उम्र के युवा आईफोन इस्तेमाल करते हैं?

भारत में सबसे अधिक 25 साल से लेकर 34 साल की उम्र तक के यूजर्स आईफोन इस्तेमाल करते हैं।

दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको जानकारी दी कि अपने आईफोन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए क्या करें? उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आप इसी प्रकार की और भी जानकारीपरक पोस्ट हमसे चाहते हैं तो उसके लिए हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके बता सकते हैं। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment