Whatsapp App मैसेज मोबाइल के होमस्क्रीन पर कैसे Show कराये ?

WhatsApp का इस्तेमाल आज लगभग विश्व का हर इंटरनेट यूज कर रहा है । क्योंकि WhatsApp में बहुत ही अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं । लेकिन कुछ ऐसे फीचर है । जो Whatsapp App में उपलब्ध नहीं है । जैसे Facebook पर आपको मोबाइल स्क्रीन के हेड पर नोटिफिकेशन के रूप में मैसेज show हैं । वैसे Whatsapp App में नोटिफिकेशन के रूप में मोबाइल के हेड पर मैसेज show नहीं होते हैं । लेकिन यदि आप चाहते हैं कि आपके WhatsApp मैसेज आपके मोबाइल स्क्रीन पर मैसेज show हो तो यहां पर मैं आपको बताने जा रहा हूं। कि आप कैसे अपने मोबाइल स्क्रीन में WhatsApp के मैसेज हेड में show करा सकते हैं।

whatsapp app

Whatsapp App मैसेज मोबाइल के होमस्क्रीन पर कैसे Show कराये ?

दोस्तों WhatsApp अपने यूजर्स को यह फीचर पहले से नहीं देता है । जबकि अन्य सोशल मीडिया ऐप्स जैसे Facebook वगैरह में इस तरह का आपको फीचर्स मिल जाएगा। लेकिन यहां पर मैं आपको बताने जा रहा हूं। कि आप कैसे हैं Whatsapp App के मैसेज को अपने हेड पर show करा सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा ।

whatsapp app

  • सबसे पहले आपको एक थर्ड पार्टी ऐप्प की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आप अपने मोबाइल में Google Play Store ओपन करें।
  • यहां पर आपको Dashdow What App डालकर सर्च करके डाउनलोड कर लें ।
  • इसके बाद आप ऐप्प ओपन करके नोटिफिकेशंस को टर्न ऑन कर दें ।
  • सेट अप करने के बाद आपके सारे Whatsapp App मैसेज आपके डेशबोर्ड में स्क्रीन के हेड में show होंगे ।

इस तरह से आप किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल में अपने Whatsapp App मैसेज को ऐड में show करा सकते हैं। यदि  आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरुर करे । और यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हो तो आप कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करे ।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment