Hello friends , दोस्तों whatsapp का use आज कल इतना ज्यादा हो रहा है . की हम पूरा दिन whatsapp पर ही बिता रहे है . सुबह से शाम तक न जाने कितनी बार हम अपना whatsapp ओपन करते है . और हर massage को पढ़ते है . whatsapp की तो जैसे हमें लत लग गई हो . यदि एक दिन भी हम whatsapp किसी कारण नहीं ओपन करते है . तो हमे ऐसा लगता है जैसे हमारा कुछ छुट गया हो या खो गया हो . whatsapp के आप सभी feature use तो करते होंगे . और आप इससे कॉल्स भी करते होंगे . यदि आपने कभी ये सोचा हो की क्या हम whatsapp की कॉल्स को रिकार्ड कर सकते है . तो आज हम आपको बताने जा रहे है . की आप कैसे किसी Whatsapp Call को रिकार्ड कर सकते है .
दोस्तों whatsapp से हम सभी लोग massaging तो करते ही है . साथ में कभी जरूरत पड़ने पर कॉल्स भी कर लेते है . और अब whatsapp पर विडियो कॉल्स भी उपलब्ध हो गया है . और इसकी voice क्वालिटी भी अच्छी हो गई है . हम अपनी सभी बातो का ध्यान रखते है . हम अपनी कॉल्स को रिकार्ड भविष्य के लिए करके रखते है . ऐसे में यदि आप अपने Whatsapp Call को रिकार्ड करके रखना चाहते है . तो आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को follow करना होगा .
Whatsapp Call Recarding On एंड्राइड मोबाइल –
यदि आपके पास एंड्राइड मोबाइल है . और आप अपने whatsapp की कॉल्स को रिकार्ड करना चाहते है . तो आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को follow करना होगा –
Methode – 1
- आपको पहले की तरह google play स्टोर पर जाये और “Messenger Call Recorder app “ app को search करे .
- अब आप इस app को install कर ले . और इसे ओपन करे .
- जैसे ही आप app को ओपन करेंगे तो ये आपसे इस app को enable करने को कहेगा . आप इसे ENABLE NOW पर क्लीक करके एक्टिव करे .
- अब आपके whatsapp में कॉल रिकार्ड शुरू हो जाएगी . आप इसकी सेटिंग चेंज करने के लिए accessibility में Messenger Call Recorder app पर क्लीक करके कर सकते है .
Methode 2 –
आप अपने मोबाइल में दुसरे तरीके से भी Whatsapp Call को रिकार्ड कर सकते है .इसके लिए इन स्टेप्स को follow करे .
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में google play स्टोर ओपन कर और अब आपने play स्टोर में “automatic call recarder” search करे
- अब आपको आप इसे डाउनलोड करके इसे install कर ले .
- install करके आप इसे ओपन करे .
- अब आप जब भी whatsapp पर कॉल करे तब आप इस app को ओपन करके कॉल रिकार्ड स्टार्ट कर दे
- और जब आपकी बात खत्म हो जाये , तब आप इसे बंद कर दे
- इस तरह आप अपने मोबाइल में किसी भी Whatsapp Call को रिकार्ड कर सकते है .
IOS में Whatsapp Call रिकार्ड कैसे करे ?
IOS में अपने whatsapp की कॉल रिकार्ड करने के लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को follow करना होगा –
- अपने मोबाइल से Cydia ओपन करे .
- अब आपको BigBoss repo में Watusi search करे . और इसे install कर ले .
- Watusi app को install करने के बाद whatsapp की सेटिंग ओपन करे .
- यहाँ आपको एक नया option Watusi Preferences दिखाई देगा . आप इस पर क्लीक करके कॉल्स रेकार्डिंग को enable .
- अब आप जब भी कॉल करेंगे आपकी कॉल automatic रिकार्ड होने लगेगी .
तो दोस्तों आप इस तरह किसी भी Whatsapp Call को रिकार्ड कर सकते है . यदि आपको हमारा ये article अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ share करे .
आपने WhatsApp से जुडी बहुत उपयोगी जानकारी दी हैं । धन्यवाद ।
dhanyvad