WhatsApp Chat को टॉप पर पिन कैसे करे ?

दोस्तों WhatsApp के बारे में आप सभी को तो सब कुछ पता है। इसके बारे में कुछ भी बताने की जरुरत नहीं है । WhatsApp एक ऐसा मैसेजिंग एप्प है जिस पर आज नेट चलाने वाले हर इंटरनेट यूजर का अकाउंट है । WhatsApp एक ऐसा अप्प है जहां पर नए नए फीचर्स ऐड होते रहते है। जिसके कारण WhatsApp को लोग ज्यादा पसंद करते हैं । इसी तरह अभी हाल के आए हुए अपडेट में WhatsApp में एक नया फीचर्स जुड़ गया है । whatsapp chatजिससे आप अपनी किसी भी WhatsApp Chat को पिन कर सकते हैं। यानी कि उस चैट को आप अपने WhatsApp डेशबोर्ड में टॉप पर रख सकते हैं।

इसे भी पढ़े –

WhatsApp Chat को पिन कैसे करें –

दोस्तों WhatsApp Chat को पिन करना बहुत ही आसान है। WhatsApp Chat को पिन करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके WhatsApp Chat को पिन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले यदि आपने अपने WhatsApp को अभी तक अपडेट नहीं किया है, तो इसे अपडेट कर ले।
    इसके बाद आप अपना WhatsApp ओपन करें। और उस चैट को सिलेक्ट करें । जिसे आप पिन करना चाहते हैं।
  • सेलेक्ट करने के लिए WhatsApp Chat को थोड़ी देर के लिए प्रेस करके रखें। जब यह सेलेक्ट हो जाएगा तब आपको नीचे दिखाई गई इमेज की तरह WhatsApp के सबसे ऊपर पिन करने का साइन दिखाई पड़ेगा। जिस पर क्लिक करके आप किसी भी चैट को पिन कर सकते है।

whatsapp chat

  • WhatsApp पर आप ज्यादा से ज्यादा तीन चैट को पिन कर सकते हैं । जिससे यह चैट मैसेज आने या ना आने पर भी टॉपर बनी रहेंगी। और जितने भी लेटेस्ट मैसेज आएंगे वह सभी इन पिन किए हुए चैट के नीचे दिखाई देंगी।

इस तरह आप किसी भी पसंदीदा WhatsApp Chat को पिन कर सकते हैं। और अपनी पसंदीदा और इम्पोटेंट चैट को अपने WhatsApp में टॉप में रख सकते हैं ।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]