​Whatsapp पर साधारण नंबर को इंटरनेशनल नंबर कैसे बनाये ?

आजकल आपको अपने बहुत से फ्रेंड के ​Whatsapp नंबर ,इंटरनेशनल नम्बर दिख रहे होंगे। जब कोई फ्रेंड आपको इंटरनेशनल नम्बर से मैसेज करता है । तो आप सोचते होंगे की वह इंटरनेशनल कहा से पा गया । कभी कभी आपका फ्रेंड आपसे फ्रेंक भी कर देता है कि वह कही विदेश में घूमने गया है।
जब उसकी हकीकत पता चलती है तो आप भी उसकी तरह अपना ​Whatsapp नम्बर को इंटरनेशनल नम्बर बनाने की सोचते होंगे । तो आप इस पोस्ट को रीड करके अपने नम्बर को इंटरनेशनल नम्बर बना सकते है।

whatsapp

​Whatsapp सिम्पल नम्बर को इंटरनेशनल नम्बर कैसे बनाये ?

किसी भी सिम्पल नम्बर को ​Whatsapp पर इंटरनेशनल नम्बर बनाने के लिए आप ये स्टेप्स फॉलो करें।

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से Primo App को डाउनलोड और इनस्टॉल करे

WHATSAPP

  • इसके बाद एप्प को ओपन करे और इसमें Sign Up करे ।
  • Sign Up करने के बाद आपको ऊपर लेफ्ट साइड में आपका अपना नंबर दिखाई देगा।
  • अब आप अपने ​Whatsapp को ओपन करे। और Setting > Account Setting > Change Number पर क्लिक करे।
  • अब आप पहले अपना पुराना नंबर भरे और बाद में जो नंबर आपको प्रिमो एप्प से मिला है । उसे भरे । और Done पर क्लिक करे ।

​Whatsapp

  • अब आपको नम्बर वेरिफिकेशन के लिए Call me पर क्लिक करना है । अब आपके पास Primo Apps में कॉल आएगी । इस कॉल में आपको 6 डिजिट का Verification Code बताया जाएगा इसे कंही लिख ले । और कॉल कट करके उसे ​Whatsapp में भरे ।

अब आपका व्हाट्सएप नम्बर बदल चुका है। आप किसी को मैसेज भेजकर चेक कर सकते है।

इसे भी पढ़े –

अब आपका व्हाट्सअप्प सिंपल नम्बर इंटरनेशनल नम्बर में बदल चुका है । आप चाहे तो अपने दोस्तों से फ्रेंक कर सकते है। और मजे ले सकते है। यही काम आप voxox अप्प का यूज़ करके भी कर सकते है।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]