व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे? (WhatsApp par online hote hue offline kaise dikhe)

WhatsApp par online hote hue offline kaise dikhe:- एक समय था जब किसी के मोबाइल ही नही हुआ करता था और फिर धीरे धीरे मोबाइल आया। तब हम अलग अलग नेटवर्क की सिम से एक दूसरे को मैसेज भेजा करते थे। उस समय महीने के 100 मैसेज भी बहुत लगते थे और वो भी खत्म नही होते थे। लेकिन आज के समय में जब से इंटरनेट की क्रांति आई हैं और उसके ऊपर से सोशल मीडिया की भरमार तब से मैसेज भेजने का स्वरुप (WhatsApp par online kaise chupaye) ही बदल चुका हैं।

अब विरला ही होगा जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल नही करता होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि जिस किसी के पास भी मोबाइल हैं और यदि उसके मोबाइल में व्हाट्सएप इनस्टॉल हो सकता हैं तो अवश्य ही वह उसके मोबाइल में होगा। एक हज़ार में से दो या तीन लोग ही (WhatsApp par offline chat kaise kare) होंगे जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल नही करते होंगे और वो भी खासकर बड़े उम्र के व्यक्ति या जिनके पास ऐसे मोबाइल फोन की सुविधा ना हो।

तो ऐसे में बहुत से लोग यह भी जानना चाहते हैं कि आखिर किस तरीके से वे अपने व्हाट्सएप स्टेटस को या फिर खुद को ऑनलाइन रहते हुए भी ऑफलाइन रख सकते (WhatsApp par offline kaise dikhe) हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि हम जब भी ऑनलाइन आते हैं तो वह बाकि लोगों को भी शो होता हैं कि हम ऑनलाइन हैं और सभी से बातचीत करने के लिए तैयार हैं लेकिन ऐसा नही होता हैं।

तो ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन रहते हुए भी दूसरों को ऑफलाइन दिखे तो इसके लिए व्हाट्सएप ने अपने अंदर ही कई तरह की सुविधाएँ दी हुई हैं। आज हम आपके साथ वही (WhatsApp pe offline chat kaise kare) साँझा करेंगे ताकि आप जान सके कि आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी खुद को व्हाट्सएप रख सकते हैं।

व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे WhatsApp par online hote hue offline kaise dikhe

व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन दिखना (WhatsApp par online hote hue offline kaise dikhe)

तो आइए सबसे पहले मुख्य मुद्दे की बात की जाए जो हैं कि आखिरकार किस तरीके से आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन बने रह सकते हैं। तो इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताये गए कुछ चरणों का पालन करना होगा और उसके बाद ही आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन रहते हुए भी ऑफलाइन बने रह सकते हैं। आइए जानते हैं।

  • सबसे पहले तो आप अपने व्हाट्सएप को खोले और उस पर ऊपरी दाएं कोने में दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे WhatsApp par online hote hue offline kaise dikhe 1
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगी तो आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी जिसमें आपको आखिरी विकल्प “Setting” या “सेटिंग” का दिखाई देगा। आपको इसी सेटिंग पर क्लिक करना होगा।
व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे WhatsApp par online hote hue offline kaise dikhe 3
  • अब जैसे ही आप सेटिंग पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे तो आपके सामने एक सूची खुल जाएगी।
  • इसमें आपके नाम के ठीक नीचे “अकाउंट” या “Account” लिखा हुआ होगा। आपको इसी पर क्लिक करना हैं।
व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे (WhatsApp par online hote hue offline kaise dikhe)
  • जैसे ही आप अकाउंट पर क्लिक करेंगे तो आपको फिर से कई सारे विकल्प की सूची मिलेगी जिसमें आपको प्रथम विकल्प “प्राइवेसी” या “Privacy” का मिलेगा। आपको इसी विकल्प पर क्लिक करना होगा।
व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे
  • प्राइवेसी का अर्थ ही आपकी सुरक्षा से हैं अर्थात आप अपने बारे में क्या छुपाना चाहते हैं और क्या नही, यह सब कुछ आप इसी विकल्प में कर सकते हैं। फिर चाहे वह आपका ऑनलाइन रहते हुए ऑफलाइन रहना हो या फिर अपनी फोटो, स्टेटस या अन्य चीज़ को छुपाना।
  • अब आपको इसमें पहला ही विकल्प “Last Seen” या फिर “पिछली बार देखा गया” हुआ करके दिखाई देगा। आपको इसी विकल्प पर क्लिक करना होगा।
व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे 1
  • अब जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कई तरह के विकल्प आ जाएंगे। आप इनमे से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं।
  • यदि आप ऑनलाइन रहते हुए ऑफलाइन किसी को भी नही दिखाना चाहते हैं तो आप चिंतामुक्त होकर “Nobody” या “कोई नही” का चुनाव कर सकते हैं। अन्यथा आप इन विकल्प में किसी अन्य का चुनाव भी कर सकते हैं।

व्हाट्सएप पर ऑनलाइन रहते हुए ऑफलाइन विकल्प की सेटिंग

अब जैसा कि आपने ऊपर जाना कि आप कैसे व्हाट्सएप पर ऑनलाइन रहते हुए ऑफलाइन बने रहकर अपनी प्राइवेसी का चुनाव कर सकते हैं तो अब हम आपको उसी के बारे में विस्तार से बताएँगे। दरअसल ऊपर वाले चरणों का पालन करते हुए आपको अंत में चार विकल्प दिखाई दिए होंगे जिसमें हमने आपको Nobody का चुनाव करने को कह दिया था।

किंतु आपके मन में यह जिज्ञासा उठ रही होगी कि क्या किसी को अपना ऑनलाइन स्टेटस ना दिखाने के अलावा भी कोई और विकल्प हैं? जी हां, व्हाट्सएप आपको कई अन्य तरह के विकल्प भी प्रदान करता हैं जो आप अपना ऑनलाइन से ऑफलाइन होने में इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए एक एक करके इसके बारे में जाने।

  • Everyone या कोई भी

तो यह चार विकल्प में से पहला विकल्प होगा जिसका आप चुनाव कर सकते हैं। किंतु यदि आप इसका चुनाव करते हैं तो इसका मतलब भी जान लीजिए। इसका मतलब होता हैं कि दुनिया में वह हर व्यक्ति जिसके पास आपका व्हाट्सएप नंबर सेव हैं, उसे यह पता चल जाएगा कि आप जब ऑनलाइन आये और कब गए।

कहने का अर्थ यह हुआ कि इस विकल्प के जरिये आप दुनिया में रह रहे किसी भी ऐसे व्यक्ति को जिसके पास आपका नंबर सेव हैं, उसे अपनी ऑनलाइन व ऑफलाइन आने के बारे में अप्रत्यक्ष रूप से जानकारी दे रहे हैं। ज्यादातर इस विकल्प का इस्तेमाल तब किया जाता हैं जब हम अपने नंबर का इस्तेमाल ऑनलाइन सर्विस देने या कोई उत्पाद बेचने या व्यापार करने के लिए करते हैं।

  • My contacts या मेरे कॉन्टेक्ट्स

इस विकल्प का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता हैं और ज्यादातर सभी के व्हाट्सएप में इसी विकल्प को ही चुना गया होता हैं। तो इसका इस्तेमाल करने से पहले इसका अर्थ समझ लेंगे तो बेहतर होगा। इस विकल्प को चुनने का अर्थ हुआ कि जिस जिस व्यक्ति के नंबर आपके मोबाइल की संपर्क सूची में सेव हैं, केवल उन व्यक्तियों को ही आपके ऑनलाइन आने और ऑफलाइन जाने की जानकारी मिलेगी।

इसलिए यदि आपको किसी से कुछ छुपाने की आवश्यकता नहीं हैं या आप किसी को कुछ दिखाना नही चाहते हैं या फिर कोई आपके ऑनलाइन आने या ऑफलाइन जाने पर नज़र नहीं रखता हैं या फिर आपको इसका डर नही हैं तो आप चिंतामुक्त होकर इस विकल्प का चुनाव कर सकते हैं।

  • My contacts except या मेरे कॉन्टेक्ट्स लेकिन इन्हें छोड़कर

अब जैसा कि आपको कुछ कुछ यह विकल्प पढ़कर ही समझ आ गया होगा कि इसका क्या अर्थ हो सकता हैं लेकिन फिर भी हम इसे विस्तार से आपको समझा देते हैं। इसे हम एक उदाहरण देकर समझाएंगे ताकि आप इससे अच्छे से समझ सके। मान लीजिए आपकी संपर्क सूची में 2 से 3 ऐसे नंबर हैं जो आपके ऑनलाइन आने पर ही आपको परेशान करने लग जाते हैं और आपको ऐसे मैसेज करते हैं कि तुम तो ऑनलाइन रहते हुए भी जवाब नही देते हैं या फिर किसके साथ बिजी हो इत्यादि इत्यदि। तो ऐसे में आप इन बातों को सुनकर परेशान हो जाते होंगे।

तो यदि आप चाहते हैं कि आप जब ऑनलाइन आये या ऑफलाइन जाए तो यह सभी को पता तो चले लेकिन केवल उन्हीं दो तीन को ना पता चले तो आप इस विकल्प का चुनाव कर सकते हैं। इस विकल्प पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपकी संपर्क सूची खुल जाएगी। अब आपको उन उन संपर्कों को चुनना होगा जिन्हें आप अपना ऑनलाइन आना और ऑफलाइन जाना नही दिखाना चाहते हैं। बस हो गया काम, क्यों हैं ना आसान।

  • Nobody या कोई नही

अब इस विकल्प का अर्थ तो आप ऊपर जान ही चुके हैं। साथ ही आजकल इस विकल्प का इस्तेमाल भी तेजी के साथ बढ़ रहा हैं क्योंकि आजकल लोगों को अपनी प्राइवेसी की बहुत चिंता रहने लगी हैं। वे नही चाहते कि दुनिया को यह पता चले कि वे किस समय ऑनलाइन आते हैं, कितनी देर ऑनलाइन रहते हैं और कब ऑफलाइन जाते हैं। तो ऐसे में वे अपनी प्राइवेसी को ध्यान में रखकर इसके लिए इस विकल्प का चुनाव करते हैं।

तो यदि आप अपनी प्राइवेसी सेटिंग में Nobody विकल्प का चुनाव लास्ट सीन के रूप में करेंगे तो इसका अर्थ होता हैं कि दुनिया के किसी भी व्यक्ति को यह नही पता चलेगा कि आप जब ऑनलाइन आये थे और कब ऑफलाइन गए थे और कितनी देर तक ऑनलाइन रहे थे।

व्हाट्सएप पर ऑनलाइन रहकर ऑफलाइन रहने के नुकसान

अब जब आप यह जान चुके हैं कि आखिर किस तरह से आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन रहकर भी ऑफलाइन रह सकते हैं तो आपको साथ के साथ यह भी जानना चाहिए कि इससे आपको क्या क्या नुकसान हो सकते हैं। अब हमे कुछ सुविधा मिल रही हैं तो उसके बदले में कुछ देना भी पड़ेगा। ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि आप ऑनलाइन रहते हुए भी लोगों की नजरो में ऑफलाइन बने रहे तो फिर इसका उल्टा असर भी देखने को मिलेगा।

अब जैसे ही आप ऑनलाइन रहते हुए भी ऑफलाइन रहते हुए का विकल्प चुनेंगे अर्थात Nobody का चुनाव करेंगे तो इसका सीधा सा अर्थ होता हैं कि आपका ऑनलाइन रहना किसी को नही दिखाई देगा लेकिन इसके साथ आप भी अन्य लोगों के ऑनलाइन रहने की जानकारी नही पा पाएंगे। मतलब कि आपको भी यह नही पता चलेगा कि बाकि लोग कब ऑनलाइन आये, कितनी देर तक ऑनलाइन रहे और कब ऑफलाइन गए।

तो अब समझ में आया आपको इसका दुष्परिणाम। अब जब आप अपनी प्राइवेसी को छुपायेंगे तो बाकियों की प्राइवेसी भी आपसे अपने आप ही छुप जाएगी। तो यदि आपको इस विकल्प को चुनने के बाद बाकियों के ऑनलाइन स्टेटस या लास्ट सीन नही दिख रहे हैं या अचानक से सभी के लास्ट सीन दिखने बंद हो चुके हैं तो यह देखकर घबराये नही क्योंकि उन्होंने यह नही किया हैं। यह तो बस आपके द्वारा जो सेटिंग की गयी हैं उसी का ही एक परिणाम हैं।

ठीक इसी तरह यदि आप अपना ऑनलाइन स्टेटस कुछ लोगों से छुपाने के लिए उनका चुनाव करते हैं तो उन लोगों का भी ऑनलाइन स्टेटस या लास्ट सीन आपको नही दिखेगा जबकि बाकियों का दिखेगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप जिस जिस के लिए अपना ऑनलाइन स्टेटस या लास्ट सीन हाईड करेंगे तो उनका लास्ट सीन भी आपके लिए हाईड हो जाएगा। एक तरह से हर क्रिया की बराबर प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी।

व्हाट्सएप पॉप अप या हाई प्रायोरिटी नोटिफिकेशन का इस्तेमाल करना (WhatsApp par offline chat kaise kare)

तो अब यदि आप ऊपर का पार्ट पढ़कर चिंता में पढ़ गए हैं और यह चाहते हैं कि बाकियों का भी लास्ट सीन आपको दिखे तो इसके लिए व्हाट्सएप ने एक अलग तरह की सुविधा दी हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि अब आपको ऑनलाइन से ऑफलाइन जाने की जरुरत नही हैं और फिर भी आप लोगों से चैट कर सकते हैं और वो भी बिना ऑनलाइन आये।

सुनकर चौंक गए ना आप!! अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार यह कैसे संभव हैं? तो क्या आपने उस फीचर के बारे में सुना हैं जिसमें आपने व्हाट्सएप को खोले बिना ही पॉप अप के माध्यम से ही स्क्रॉल करके उसको रिप्लाई कर दिया हो। इस तरह से ना तो आपको व्हाट्सएप पर जाना होगा और ना ही ऑनलाइन आने की चिंता होगी। हो गया ना आसान काम। आइए जाने कैसे।

  • इसके लिए सबसे पहले ऊपर की ही भांति व्हाट्सएप के ऊपरी दाएं कोने में दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे 2
  • अब आप इस पर फिर से सेटिंग वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे 3
  • सेटिंग पर क्लिक करते ही आपके सामने कई सारे विकल्प आ जाएंगे जिसमें से आपको “नोटिफिकेशन” या “Notifications” पर क्लिक करना होगा।
व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे WhatsApp par online hote hue offline kaise dikhe 3
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कई तरह के विकल्प खुल जाएंगे।
  • अब आपको इसमें एक विकल्प मिलेगा “पॉपअप नोटिफिकेशन” या फिर “Popup Notification” जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे 4
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने फिर से चार विकल्प आएंगे। जिसमें पहले विकल्प का अर्थ होगा कभी भी पॉपअप नही दिखाना जिसे आपको क्लिक नही करना हैं।
  • इसमें दूसरे विकल्प का अर्थ होगा कि जब आपका मोबाइल चालू होगा या अनलॉक होगा तभी पॉपअप दिखाना, तीसरे विकल्प का अर्थ होगा जब स्क्रीन बंद होगी तब पॉपअप दिखाना और अंतिम विकल्प का अर्थ होगा स्क्रीन के बंद या चालू दोनों ही स्थिति में पॉपअप दिखाना।
  • तो यहाँ हम आपकी सुरक्षा की दृष्टि से आपको यह परामर्श देंगे कि आप इसमें से दूसरे विकल्प का चयन करें ताकि जब आपकी स्क्रीन खुली हुई हो तभी आपको पॉपअप दिखाई दे ताकि कोई इसका गलत इस्तेमाल ना कर सके।
  • इस पॉपअप फीचर की सहायता से आप व्हाट्सएप को खोले बिना ही पॉपअप के माध्यम से किसी के मैसेज का रिप्लाई दे सकते हैं।
  • हालाँकि व्हाट्सएप के द्वारा यह फीचर ज्यादातर मोबाइल में सपोर्ट करना बंद हो गया हैं लेकिन घबराये नही। इसके लिए व्हाट्सएप ने एक नया फीचर भी दिया हैं जो हैं हाई प्रायोरिटी वाला फीचर।
  • आपको जहाँ पर पॉपअप वाला विकल्प दिखाई दिया था यदि वह काम नही कर रहा हैं तो उसी के ठीक नीचे एक विकल्प छोड़कर आपको एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा “हाई प्रायोरिटी नोटिफिकेशन का इस्तेमाल करना” या फिर “Use high priority notifications”।
  • अब इसी के साथ आपको एक स्विच ऑन व ऑफ करने का एक बटन दिखाई दे रहा होगा। आपको बस इसी बटन को ऑन करना हैं।
  • अब आपके पास व्हाट्सएप पर जो भी मैसेज आएंगे वह आपको अपनी स्क्रीन के ऊपर नोटिफिकेशन में दिख जायेंगे और आप बिना व्हाट्सएप खोले उन्हें रिप्लाई दे सकते हैं और ऑफलाइन भी बने रह सकते हैं। हैं ना मजेदार।

व्हाट्सएप पर ऑनलाइन रहते हुए ऑफलाइन दिखना – Related FAQs

प्रश्न: ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे?

उत्तर: ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन दिखने के लिए व्हाट्सएप की प्राइवेसी में जाकर लास्ट सीन पर Nobody कर दे।

प्रश्न: ब्लॉक नंबर का लास्ट सीन कैसे देखे?

उत्तर: आप किसी भी स्थिति में ब्लॉक नंबर का लास्ट सीन नही देख सकते हैं।

प्रश्न: क्या मैं व्हाट्सएप पर ऑफलाइन दिखाई दे सकता हूं?

उत्तर: हां, आप व्हाट्सएप पर ऑफलाइन दिखाई दे सकते हैं बस इसके लिए आपको अपने लास्ट सीन को Nobody करना होगा।

प्रश्न: व्हाट्सएप ऑनलाइन टाइमिंग कैसे चेक करें

उत्तर: व्हाट्सएप ऑनलाइन टाइमिंग चेक करने के लिए आप किसी अन्य के व्हाट्सएप से उसे चेक कर सकते हैं।

तो यह थे कुछ विकल्प जिनकी सहायता से आप अपने आप को व्हाट्सएप पर ऑफलाइन रखने में मदद कर सकते हैं लेकिन साथ के साथ ऑनलाइन बने रहकर बाकियों से चैट भी कर सकते हैं। तो आगे से आप इन विकल्प का चुनाव तो करें लेकिन साथ के साथ सके दुष्परिणाम को भी ध्यान में रखे।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment