व्हाट्सएप्प के बारे में किसी को कुछ भी बताने की जरूरत नही है। क्योंकि आज व्हाट्सएप्प इतना पॉपुलर अप्प बन चुका है। जिसको बच्चा बच्चा जनता है। लेकिन व्हाट्सएप्प की एक कमी है। जब से लांच हुआ है तब से अब तक एक ही थीम और कलर दे रखा है। जरा सा भी चेंज नही किया । जिससे एक ही कलर से बोरिंग महसूस होने लगती है।आपने अपने किसी फ्रेंड के मोबाइल में Whatsapp Pink या कलरफुल देखा होगा ।
यदि आप भी व्हाट्सएप्प के पुराने लुक से बोर हो चुके है। तो एक ऐसी ट्रिक है जिससे आप Whatsapp Pink या मनचाही थीम को व्हाट्सएप्प के लिए इंसटाल कर सकते है।
इसे भी पढ़े –
- खोए हुए Reliance Jio Sim को Online कैसे बंद करे ?
- अपने Naam Ringtone हिंदी में कैसे बनाये और डाउनलोड करे ?
- Android Phone के Gmail Contacts कहा Save होते है? और इन्हें कैसे Edit कर सकते है ?
- Top 5 Best Free Antivirus और Security Apps 2017
Whatsapp Pink या कलर फुल कैसे करे ?
Whatsapp Pink या कलरफुल करने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे –
- Whatsapp Pink या कलर फुल या थीम बदलने के लिए आपको सबसे पहले Parallel Space नाम का अप्प प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद अप्प ओपन करे ।
- अप्प ओपन करके स्टार्ट पर क्लिक करे और व्हाट्सएप्प सेलेक्ट करके ” Add to parallel Space ” पर क्लिक करे।
- अब आप न्यू व्हाट्सएप्प पर क्लिक करके लॉगइन करे।
- लॉगिन करने के बाद वापस प्ले स्टोर ओपन करे और यहां पर parallel Space Theme सर्च करे ।
- यहां पर कई तरह की थीम दिखाई देगी । आप अपने पसंद की कोई भी थीम इंसटाल कर ले।
- इंसटाल करने के बाद वापस व्हाट्सएप्प ओपन करे आपको व्हाट्सएप्प का नया कलर और लुक दिखाई देगा।
- आप चाहे तो इसी तरह किसी भी एप्लिकेशन जैसे फेसबुक का भी कलर और थीम बदल सकते है। और इस एप्प का यूज़ करके आप एक मोबाइल में मल्टीपल फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप्प वैगरह यूज़ कर सकते है।
यदि आपको जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।